AITT CTS Kya Hai – आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, परीक्षा व तैयारी प्रक्रिया

AITT CTS Kya Hai, एआईटीटी सीटीएस क्या है, AITT CTS Exam Kya Hai, AITT CTS Full Form, AITT CTS Exam Process

AITT CTS Kya Hai - आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, परीक्षा व तैयारी प्रक्रिया

भारत में किसी भी नौकरी या प्रमाण पत्र को पाने के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा सरकारी संस्थाओं के द्वारा ही आयोजित करवाई जाती है। जिसमें सफल होने के बाद उन्हें एक प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम एक ऐसी ही परीक्षा से संबंधित जानकारी देंगे। जिसे भारत सरकार के श्रम मंत्रालय की ऐजंसी द्वारा आयोजित की जाती है। जिसको AITT के नाम से जाना जाता है। AITT EXAM क्या है, इसके साथ ही CTS क्या होता है? इसके बारे में भी थोड़ा विस्तार में बताएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें और “AITT CTS Kya Hai” के विषयों के बारे में जाने।

AITT CTS Kya Hai (AITT CTS Full Form)

AITT को समझने से पहले आपको CTS को समझना जरूरी है, कि आखिरकार CTS होता क्या है? CTS जिसे अंग्रेजी में “Craftsmen Training Scheme” और हिन्दी में “हस्तशिल्पी प्रशिक्षण योजना” कहते है।

इस स्कीम को डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग यानी कि DGT ने साल 1950 में इसकी शुरुआत की थी। इस स्कीम के अंतर्गत आईटीआई विद्यार्थियों को जितने भी प्रकार के प्रशिक्षकों की ट्रेनिंग दी जाती है, उन सबको CTS कहते हैं।

CTS के अंतर्गत ITI में प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षक द्वारा 8वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है। CTS में कोर्स परीक्षण को 7 महीने से लेकर 2 साल की समय सीमा के अंतर्गत पूरा करना होता है। जब सभी आईटीआई के विद्यार्थी CTS के तहत ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं। तब उन्हें एक एग्जाम देना होता है, जो की All India Trade Test यानी कि AITT कहलाता है।

अब हम आपको AITT के बारे में विस्तार से बताते है। भारत सरकार के कौशल विभाग और श्रम मंत्रालय के द्वारा एक गठन जिसे NCVT यानि की National Council for Vocational Training (राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद) कहते है। वह परीक्षा को आयोजित करती है, जिसे AITT (All India Trade Test) कहते है।

एक राष्ट्रीय स्तर परीक्षा होती है। जिसमें इंजीनियर और गैर इंजीनियरिंग ट्रेड वाले व्यावसायिक, जिन्होने ITI से विभिन्न ट्रेड के तहत ट्रेनिंग को प्राप्त किया होता है। उन सबको AITT की परीक्षा को देना होता है।

जिसके बाद उनके कौशल योग्यता का मूल्यांकन हो सके। इस परीक्षा के बाद जो विद्यार्थी या फिर उम्मीदवार सफल हो जाते है। जिसके बाद उन सभी सफल हुए उमीदवारों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें “नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट” (NTC) या “नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट” (NAC) दिया जाता है।

AITT CTS Exam के लिए पात्रता

AITT CTS एग्जाम के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित सभी मात्र मापदंडों को पूरा करना होगा। उसके बाद ही वह “ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट” के लिए पात्र माना जाएगा। जिसका उल्लेख हमने नीचे बताया है।

  • हर उम्मीदवार के आईटीआई ट्रेड के अनुसार ही पात्र मापदंडों को तय किया जाता है। जिसकी सभी जानकारी एग्जाम फॉर्म नोटिफिकेशन पर स्पष्ट रूप से लिखी होती है।
  • उम्मीदवार मूल रूप से भारत देश का स्थाई निवासी होना बहुत ही आवश्यक है।
  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त “National Council for Vocational Training (NCVT)” से “ITI” का प्रशिक्षण लिया होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार को अपना आईटीआई का कोर्स समय रहते ही पूरा करना होगा। इसके अलावा आईटीआई प्रशिक्षण के दौरान पूरी अटेंडट का होना बेहद ही जरूरी है।
  • AITT की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मेदवार को आईटीआई प्रशिक्षण ट्रेड के तहत उसमें पास होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार के पास आईटीआई ट्रेड से संबंधित सभी विषयों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ताकि वह इस परीक्षा के दौरान अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके।

AITT CTS Exam के लिए आवश्यक दस्तावेज

AITT CTS एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है। तभी वह इस परीक्षा को दे सकते हैं। जिसका उल्लेख हमने नीचे किया है।

  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र होना आवश्यक है।
  • आईटीआई संस्था से पास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • जाति से संबंधित प्रमाण पत्र
  • विकलांगता से संबंधित प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
  • उम्मीदवार का खुद के पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि

AITT CTS Exam की तैयारी कैसे करे

AITT CTS एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को हमारे द्वारा बताए गए। तरीके को फॉलो करके अपनी परीक्षा की पूरी तैयारी कर सकते हैं। जिसका उल्लेख हम नीचे विस्तारपूर्वक करने जा रहे हैं।

उम्मीदवार को सबसे पहले तो एक ऐसी योजना बनानी चाहिए। जिसके तहत वह इस एग्जाम को देना चाहते है। उसे संबधित एक लिस्ट तैयार करें। जैसे की कितना समय पढ़ना है? कितने समय लिखना है? क्या-क्या पढ़ना है? इन सब की एक लिस्ट अपने पाठ्यक्रम के अनुसार बना ले।

उम्मीदवार को अपने आईटीआई ट्रेड से संबंधित सभी विषयों की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए और उसे निरंतर रिवाइज करते रहना चाहिए। क्योंकि इस परीक्षा में आपकी आईटीआई ट्रेड से संबंधित सभी विषयों से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा देने से पहले आप AITT एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां पर कुछ पिछले प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं। उसके आधार पर भी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

आप अपने आसपास राज्य से संबंधित, सरकार से संबंधित, अपने आईटीआई विभाग से संबंधित, सभी चीजों को अपनी नॉलेज में लेकर और उन सभी घटनाओं पर हमेशा अपडेट रहे। ताकि आपको पता चला रहे की कब क्या हो रहा है?

आप पुराने पेपरों के आधार पर खुद अपना एक टेस्ट ले और देखें कि आप उसमें कितने मार्क्स प्राप्त करते हैं। इसके अलावा किन विषयों में आपकी पकड़ कमजोर है। ताकि आप उन सभी विषयों में अच्छे से पढ़े और अपनी समझ की शक्ति को बढ़ा सकें।

AITT CTS की परीक्षा कैसे होती है

AITT CTS एग्जाम की परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर ही लिया जाता है। जिसमें उम्मीदवारों को सुविधा होती है। वह अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा दे सकते है। इसके अलावा जो समय के साथ आधिकारिक गाइडलाइन होगी।

उम्मीदवारों को उसे फॉलो करना होगा। उसी हिसाब से AITT CTS परीक्षा के लिए आप अपने आवेदन पत्रों को जमा करवा सकते हैं। जिसके तहत का NCVT का नोटिफिकेशन निकला हो। उस नोटिफिकेशन को आप अच्छी तरह से पढ़े और उसी हिसाब से आप अपने एगजाम फॉर्म को सबमिट करें।

AITT CTS Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में AITT CTS Kya Hai, AITT CTS के लिए आवश्यक दस्तावेज, AITT CTS के लिए पात्रता, AITT CTS परीक्षा व तैयारी प्रक्रिया इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।