अंकिति बोस का जीवन परिचय: नेट वर्थ, बॉयफ्रेंड, आयु, कैरियर की पूरी जानकारी

अंकिति बोस का जीवन परिचय | अंकिति बोस की जीवनी | अंकिति बोस बायोग्राफी | अंकिति बोस कौन है | Ankiti Bose Age | Ankiti Bose Net Worth | Ankiti Bose Family Background | Ankiti Bose Jeevan Parichay

सिंगापुर फैशन स्टार्टअप जिलिंगो की फाउंडर और सीईओ अंकिति बोस को वित्तीय अनियमितताओं (Financial Irregularities) की शिकायतों की वजह से उन्हे निकाल दिया गया। इस फैसले पर नाराजी जताते हुए अंकीति ने कहा कि इस उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई करेगी और साथ ही  30 वर्षीय अंकिति बोस ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि कोई गुमनाम व्हिसल ब्लोअर की शिकायत के आधार पर मुझे 51 दिनों के लिए निकल दिया गया था और आज बताया गया कि मुझे मेरी नियुक्ति को अन्य बातों के साथ आज्ञा न मानने के आधार पर समाप्त कर दिया गया।

हाल में ही भारतपे के को-फाउंडर पहले रह चुके अशनीर ग्रोवर का विवाद भी कुछ इसी तरह का था जो काफी चर्चित रहा। अशनीर और उनकी पत्नी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे और बाद में दोनो को अपने अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा था। अगर आप अंकीति बोस के जीवन के बारे में और कुछ जानना चाहते है तो आपको अंकीति बोस का जीवन परिचय अवश्य पढ़ना चाहिए।

आज इस लेख में हम अंकिति बोस की जीवनी या बायोग्राफी, अंकिति बोस का जीवन परिचय के बारे में पूरा जानेंगे। अंकिति के जीवनी के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।

अंकिति बोस का जीवन परिचय (Ankiti Bose in Hindi)

अंकिति बोस का जीवन परिचय: नेट वर्थ, बॉयफ्रेंड, आयु, कैरियर की पूरी जानकारी
नाम –अंकिति बोस
उपनाम (Nickname) – अज्ञात
पेशा – एंटरप्रेन्योर, भारतीय व्यवसायी महिला, ज़िलिंगो में सह-संस्थापक (Founder) और सीईओ
आयु – 30 वर्ष (2022 में)
जन्म – 1992
धर्म (Religion) – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र
वर्तमान जन्म स्थान – डुओ टॉवर, 3 फ्रेजर एसटी, सिंगापुर
स्कूल – पोदार स्कूल, मुंबई
शैक्षिक योग्यता – अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक
विश्वविद्यालय – सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
अंकिति बोस का जीवन परिचय

अंकिति बोस की बायोग्राफी

अंकिती का जन्म 1992 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा मुंबई के पोदार स्कूल से की। मुंबई में स्नातक की पढ़ाई के लिए अर्थशास्त्र और गणित से सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की। फैशन के तरफ अंकिति की दिलचस्पी ज्यादा थी। इन्होंने इस स्टार्ट पर कुछ लोगो के साथ मिलकर काम किया और महज कुछ ही साल में एक  ऑनलाइन ई-कॉमर्स फैशन वेबसाइट का निर्माण किया। जो ई-कॉमर्स फैशन जीलिंगो के नाम से जाना जाता है। जिसकी शुरुआत 2014 में हुई। अंकिति उस समय बस  23 साल की थीं। आज के समय में अंकिती बोस ई-कॉमर्स फैशन वेबसाइट ज़िलिंगो की सह-संस्थापक और सीईओ हैं। वह लगभग 1 बिलियन डॉलर के मूल्य के साथ एशिया में स्टार्टअप चलाने वाली पहली एशियाई महिला हैं।

अंकिति बोस का परिवार (Ankiti Bose Family Background)

माता अज्ञात
पिता अज्ञात
भाईअज्ञात
बहनअज्ञात
बॉयफ्रेंडअज्ञात
अंकिति बोस का जीवन परिचय

अंकिति बोस के कैरियर की शुरुआत

अंकिति कॉलेज पूरा करने के बाद बैंगलोर आ गई। जहां पर उन्होंने मैकिन्से एंड कंपनी में 2012 से 2014 तक एक प्रबंधन सलाहकार के रूप में काम किया। इसके बाद में सिकोइया कैपिटल में एक निवेश विश्लेषक के रूप में काम किया। एक बार अंकिति अपने साथियों के साथ बैंकॉक छुट्टिया मनाने गई थीं। वहां वो चतुचक मार्केट पर गई हुई थी और वहां पर उन्होंने देखा की लोगो का फैशन की तरफ कितना आकर्षण है। मार्केट में बिक रहे प्रोडक्ट ऑनलाइन नही बिक रहे थे। अंकिती ने सोचा ये सामान ऑनलाइन बेचा जा सकते है। इसकी शुरुआत वो कर सकती है।

कुछ दिन बाद अंकिती एक पार्टी में गई हुई थी जहां उनकी मुलाकात ध्रुव कपूर से हुई। ध्रुव कपूर बैंगलोर में गेमिंग स्टूडियो कीवी इंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करते थे। ध्रुव भी अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे। अंकिती और ध्रुव ने मिलकर अपना बिजनेस शुरू करने फैसला लिया। इसलिए दोनो ने अपनी अपनी जॉब छोड़ दी और दोनो ने जो भी कमाया था उसका निवेश किया और निवेशकों से राशि इक्कठा कर के 2015 में अपनी खुद की कंपनी ‘ज़िलिंगो’ की शुरुआत की। महज चार में साउथ ईस्ट एशिया का फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जीलिंगो को एक नए मुकाम पर पहुंचा। इस समय 2022 के अनुसार अंकिति बोस की आयु (Ankiti Bose Age) 30 वर्ष हो चुकी है।

अंकिति बोस इस कंपनी की फाउंडर के साथ साथ सीईओ भी हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जीलिंगो की शुरुआत 2014 में हुई थी। जीलिंगो का हेड ऑफिस सिंगापुर में है और इसका तकनीकी कार्यालय बैंगलोर में है। जहां पर ध्रुव कपूर इसके को-फाउंडर है।

अंकिति बोस का लुक (Ankiti Bose Look)

लंबाई – 5 फुट 5 इंच
आंखों का रंग –काला
बालों का रंग – काला
चेहरे का रंग – गोरा
अंकिति बोस का जीवन परिचय

अंकिति बोस को मिली उपलब्धि

साउथ ईस्ट एशिया का फैशन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जीलिंगो कंपनी की कामयाबी के पीछे अंकिति बोस का हाथ है। 2018 में, जीलिंगो की सीईओ और फाउंडर अंकिति बोस और जीलिंगो के को-फाउंडर ध्रुव कपूर को प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ में 30 साल से कम उम्र के बिजनेस में सबसे प्रभावशाली युवाओं की सूची में नाम दर्ज किया था। इसके साथ 2019 में ब्लूमबर्ग 50 के साथ फॉर्च्यून के 40 में 40 साल से कम उम्र के बिजनेस में सबसे प्रभावशाली युवाओं के रूप में अंकित किया गया।

फैशन स्टार्टअप जीलिंगो की वैल्यू फिलहाल Ankiti Bose Net Worth 970 मिलियन डॉलर है। अंकिति की कंपनी जीलिंगो, यूनिकॉर्न स्टेट्स पाने के बहुत ही नजदीक है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि 1 अरब डॉलर की कंपनी को ही यूनिकॉर्न स्टेट्स प्राप्त होता है।

अंकिति बोस का नेट वर्थ (Ankiti Bose Personal Net Worth)

2019 में साउथ ईस्ट एशिया का फैशन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जीलिंगो कंपनी का नेट वर्थ 970 मिलियन डॉलर था।

अंकिति बोस का सोशल मीडिया (Social Media)

Ankiti Bose Facebook
https://www.facebook.com/ankiti

Ankiti Bose Instagram –
https://www.instagram.com/ankitibose/

Ankiti Bose Twitter –
https://twitter.com/ankitib

Ankiti Bose LinkedIn –
https://www.linkedin.com/in/ankiti-bose-a125b916/

FAQs

प्रश्न: अंकिति बोस कौन है?

उत्तर: सिंगापुर फैशन स्टार्टअप जिलिंगो की फाउंडर और सीईओ है।

प्रश्न: अंकिति बोस का नेट वर्थ कितना है?

उत्तर: 2019 में साउथ ईस्ट एशिया का फैशन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जीलिंगो कंपनी का नेट वर्थ 970 मिलियन डॉलर था।

प्रश्न: अंकिति बोस की राष्ट्रीयता क्या है?

उत्तर: अंकिति बोस की राष्ट्रीयता (Ankiti Bose Nationally) भारतीय है।

प्रश्न: अंकिति बोस की आयु कितनी है?

उत्तर: अंकिति बोस की आयु (Ankiti Bose Age) 30 वर्ष है। अंकिति बोस का जन्म 1992 में हुआ था।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख के माध्यम से अंकिति बोस का जीवन परिचय, परिवार, जन्म, नेट वर्थ, कैरियर की शुरुआत के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दी गई। उम्मीद करते है यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तो और परिवार के संग साझा करना ना भूले और अधिक जानकारी के लिए ऐसे ही पोस्ट आप हमारी वेबसाइट में आसानी से पढ़ सकते है।