CISF Tradesman Kya Hai – Syllabus, Salary और Recruitment

CISF Tradesman Kya Hai, CISF Tradesman Full Form In Hindi, CISF Constable Tradesman Salary, CISF Constable Tradesman, CISF Constable Tradesman Recruitment 2022, सीआईएसएफ ट्रेड्समैन क्या है

जिन छात्रों को या योग्य उम्मीदवार जो 10वी पास है और नौकरी करना चाहता है, उसके लिए सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका आया है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन (CISF Constable Tradesman Recruitment 2022) के कई पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 787 पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इनके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है CISF Tradesman Kya Hai, CISF Tradesman Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

CISF Tradesman Kya Hai

CISF Tradesman Kya Hai

सीआईएसएफ (CISF) में कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है। अभी CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के लिए कुक, टेलर, मोची, नाई, धोबी, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर आदि 787 रिक्त पद हैं। लेकिन आवेदन प्रक्रिया के लिए 21 नवंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

CISF Tradesman Full Form In Hindi

अभी तक आपने जाना CISF Tradesman Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर CISF Tradesman का full form क्या होगा? CISF Tradesman का फुल फॉर्म Central Industrial Security Force (CISF) Tradesman और वही हिंदी में CISF Tradesman का पूरा नाम सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) शिल्पकार (Tradesman) है।

इसे भी पढ़े: UPPCL Assistant Accountant Kya Hai, Salary

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)

Organization NameCentral Industrial Security Force (CISF)
Post NameConstable (Tradesman)
Advt No.CISF Tradesman Bharti 2022
Vacancies787 Posts
SalaryRs. 21700- 69100
Job LocationAll India
Date to Apply21/11/2022
Last Date to Apply20/12/2022
Mode of ApplyOnline
CategoryCISF Recruitment 2022
Official Websitecisfrectt.in

CISF Tradesman के लिए आयु सीमा

CISF Tradesman के पदो के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल तय किया गया है और न्यूनतम आयु सीमा 18 साल के लिए तय की गई है। यह आयु सीमा की गणना 1 अगस्‍त 2022 के आधार पर की जायेगी। आपको बता दे कि इसमें आरक्षित वर्गो की आयु सीमा में छूट दिया गया है। यानी एससी, एसटी को आयु सीमा में 5 साल के लिए और ओबीसी को तीन साल का छूट देने का प्रावधान है।

CISF Tradesman के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

CISF Tradesman की परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल ,ओबीसी, ईडब्लूएस को 100 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

CISF Tradesman Vacancy Details

कांस्टेबल कुक
कांस्टेबल मोची
कांस्टेबल दर्जी
कांस्टेबल नाई
कांस्टेबल वॉशर मेन
कांस्टेबल स्वीपर
कांस्टेबल पेंटर
कांस्टेबल मेसन
कांस्टेबल प्लम्बर
कांस्टेबल मलिक
कांस्टेबल वेल्डर
Total = 787 Posts

CISF Tradesman के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

CISF Constable Tradesman भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी पास होना चाहिए।
  • आवेदक को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

CISF Tradesman की Salary

CISF Tradesman के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। CISF Tradesman Salary के लिए हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए से 69,100 रुपए महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

CISF Tradesman के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

CISF Tradesman के योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एक शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यानी इस परीक्षा में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। इसके साथ साथ ट्रेड टेस्ट, रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दे कि लिखित परीक्षा 100 नंबर के होंगे। जिसकी समय सीमा 2 घंटे की होगी। इस लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना को पढ़ सकते है।

CISF Tradesman के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
  • अब इसके होम पेज में जाकर रजिस्टर के लिए New Registration पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर फॉर्म खुलने के बाद इसमें पूछी जाने वाली सारी जानकारी को अच्छे भर ले और सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • अब रजिस्ट्रेशन की मदद से लॉगिन करे और अब APPLY PART पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। जिसमे आपको ONSTABLE/TRADESMAN-2022 पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद पूछे गए details को आवेदन फॉर्म में अच्छी प्रकार भर देना होगा।
  • आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद SAVE & PREVIEW पर क्लिक कर ले।
  • क्लिक करने के बाद यदि भरी गई डिटेल के सहमत है तो सबमिट पर क्लिक करे।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करके पेमेंट स्लिप सेव कर ले।
  • आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना या डाउनलोड करना ना भूले।

CISF Tradesman Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में CISF Tradesman Kya Hai, CISF Tradesman Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs:

प्रश्न: CISF Tradesman क्या है?

उत्तर: सीआईएसएफ (CISF) में कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है।

प्रश्न: CISF Tradesman में महीने का सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए से 69,100 रुपए महीने तक दिए जाने का प्रावधान है।

प्रश्न: CISF Tradesman का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) शिल्पकार (Tradesman)