CSBC Prohibition Kya Hai – Syllabus, Salary और Recruitment

CSBC Prohibition Kya Hai, CSBC Prohibition Full Form In Hindi, CSBC Prohibition Constable Salary, CSBC Prohibition Constable, CSBC Prohibition Recruitment 2022, सीएसबीसी प्रोहिबिशन क्या है

बिहार के युवा जो पुलिस की नौकरी करना चाहता है, उसके लिए सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका आया है। सीएसबीसी प्रोहिबिशन कांस्टेबल (CSBC Prohibition Constable Recruitment 2022) के कई पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 689 पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इनके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है CSBC Prohibition Kya Hai, CSBC Prohibition Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

CSBC Prohibition Kya Hai

CSBC Prohibition Kya Hai

सीएसबीसी (CSBC) में मद्यनिषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है। अभी CSBC Prohibition Constable Recruitment 2022 के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल (Prohibition Constable) के लिए 689 रिक्त पद हैं। लेकिन आवेदन प्रक्रिया के लिए 14 नवंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

CSBC Prohibition Full Form In Hindi

अभी तक आपने जाना CSBC Prohibition Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर CSBC Prohibition का full form क्या होगा? CSBC Prohibition का फुल फॉर्म Central Selection Board of Constable (CSBC) Prohibition और वही हिंदी में CSBC Prohibition का पूरा नाम केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) मद्यनिषेध (Prohibition) है।

इसे भी पढ़े: CISF Tradesman Kya Hai, Salary

CSBC Prohibition Constable Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)

OrganizationCentral Selection Board of Constable (CSBC)
PostsProhibition Constable
Vacancies689
Advt No.02/2022
CategoryGovt Job
Registration begins14th November 2022
Last Date To Apply14th December 2022
Apply ModeOnline
Official Websitewww.csbc.bih.nic.in

CSBC Prohibition के लिए आयु सीमा

CSBC Prohibition के पदो के लिए अधिकतम आयु सीमा सामान्य के लिए 25 साल, ओबीसी, ईबीसी के लिए 27 साल और एससी, एसटी के लिए 30 साल तक तय किया गया है और न्यूनतम आयु सीमा 18 साल के लिए सभी वर्गो के लिए तय की गई है। यह आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जायेगी। आपको बता दे कि इसमें आरक्षित वर्गो की आयु सीमा में छूट दिया गया है। यानी एससी, एसटी को आयु सीमा में 5 साल के लिए और ओबीसी को तीन साल का छूट देने का प्रावधान है।

CSBC Prohibition के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

CSBC Prohibition की परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी को 675 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को 180 रुपए देने की आवश्यकता पड़ती है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

CSBC Prohibition Vacancy Details

श्रेणीपद
सामान्य272
ईडब्ल्यूएस68
अनुसूचित जाति114
एसटी07
ईबीसी124
बीसी83
बीसी-महिला21

CSBC Prohibition के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

CISF Constable Tradesman भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वी पास होना चाहिए।
  • आवेदक को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

CSBC Prohibition के लिए शारीरिक योग्यता ( Physical Fitness)

परीक्षापुरुषों के लिएमहिला के लिए
दौड़1.6 किमी में 6 मिनटदौड़ 1 किमी पांच मिनट
गोला फेक16 पाउंड गोला न्यूनतम 16 फीट12 पाउंड गोला न्यूनतम 12 फीट
हाई जंपन्यूनतम 4 फीट, 3 बार मेंन्यूनतम 3 फीट, 3 बार में

CSBC Prohibition की Salary

CSBC Prohibition के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। CSBC Prohibition Salary के लिए हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए से 53,000 रुपए महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

CSBC Prohibition के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

CSBC Prohibition के योग्य उम्मीदवारों के चयन का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप इस परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना को पढ़ सकते है।

CSBC Prohibition के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब इसमें रजिस्टर के लिए रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर फॉर्म खुलने के बाद इसमें पूछी जाने वाली सारी जानकारी को अच्छे भर ले और सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करके पेमेंट स्लिप सेव कर ले।
  • आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना या डाउनलोड करना ना भूले।

CSBC Prohibition Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में CSBC Prohibition Kya Hai, CSBC Prohibition Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: CSBC Prohibition क्या है?

उत्तर: सीएसबीसी (CSBC) में मद्यनिषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है।

प्रश्न: CSBC Prohibition में महीने का सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए से 53,000 रुपए महीने तक दिए जाने का प्रावधान है।

प्रश्न: CSBC Prohibition का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) मद्यनिषेध (Prohibition) है।