Dab Ka SI Matrak Kya Hai | दाब का S.I. पद्धति में क्या मात्रक है | Dab Ka Matrak Kya Hai | वायुमंडलीय दाब का एसआई मात्रक क्या है
जैसा की आपको पता ही होगा की कोई न कोई competitive एग्जाम कभी न कभी आयोजित होते रहते है। ऐसे में इन परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के प्रश्नों के साथ साथ कुछ फिजिक्स से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न पूछ लिए जाते है। आज हम आपके लिए ऐसे ही फिजिक्स से जुड़े एक प्रश्न को लेकर आए है Dab Ka SI Matrak Kya Hai का मतलब आपको अपने इस आर्टिकल से समझाने जा रहे है। चलिए जानते है की Dab Ka SI Matrak Kya Hai और दाब का सूत्र क्या है, आगे पढ़ते रहे।
दाब क्या है (What Is Pressure)
किसी सतह के प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाला लम्बवत् बल दाब कहलाता है। अगर हम आपको विस्तार में समझाए तो, यदि सतह के क्षेत्रफल में कोई बदलाव ना करते हुए बल की मात्रा में वृद्धि एवं कमी की जाए तो सतह पर लगने वाले दाब में भी वृद्धि एवं कमी होगी। अगर हम इसे उल्टे तरीके से करे यानी की बल में बिना कोई बदलाव करते हुए बस सतह के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी की जाए तो सतह पर लगने वाले दाब में कमी होगी तथा इसी तरह अगर क्षेत्रफल में कमी की जाए तो सतह पर लगने वाले दाब में बढ़ोतरी होगी।
Dab Ka SI Matrak Kya Hai (दाब का S.I. मात्रक क्या है)
इसकी इकाई ‘न्यूटन प्रति वर्ग मीटर’ होती है। दाब की और भी कई इकाइयाँ हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे दाब एक अदिश राशि है इसका SI मात्रक पास्कल अथवा न्यूटन/मीटर2 है।
यानी 1 पास्कल = 1 न्यूटन/वर्ग मीटर।
किसी सतह पर लगने वाला दाब, उस सतह पर लगने वाला लम्बवत् बल के अनुक्रमानुपाती तथा सतह क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
दाब के प्रकार (Types of Pressure)
आपको बता से की दाब के मुख्य रूप से केवल चार प्रकार ही होते है, जो की निम्न है :–
- गेज़ दाब (Gauge Pressure)
- अवकलन दाब (Differential Pressure)
- वायुमण्डलीय दाब (Atmospheric Pressure)
- परम दाब (Absolute Pressure)
वायुमंडलीय दाब का SI मात्रक क्या है
वायुमंडलीयदाब वह दाब होता है जो पृथ्वी के वायुमंडल में किसी भी सतह की एक इकाई पर उससे ऊपर की हवा के वजन द्वारा लगाया गया बल है।
अगर दूसरे वाक्यों में बताया जाए तो वायुमंडलीय दाब वह दाब होता है, जो पारे के 76 सेमी. लंबे कॉलम के भार के बराबर होता है. वायुमंडलीय दाब का S.I. मात्रक बार होता है।
1 बार = 10^5 N/m^2
पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर वायुमंडलीय दाब कम होता जाता है, और वही नीचे आने पर वायुमंडलीय दाब ज्यादा हो जाता है लेकिन फिर भी हमे इसका एहसास नहीं होता।
वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है। वायुमंडलीय दाब की सहायता से बहुत ही उपयोगी जानकारी भी हासिल की जाती है जैसे मौसम संबंधी जानकारी का पूर्वानुमान लगाया जाता है।
वायुमंडलीय दाब मापने वाले बैरोमीटर का पाठ्यांक जब अचानक नीचे होता है, तो आंधी आने की संभावना, यदि धीरे-धीरे नीचे जाता है है, तो बारिश होने की संभावना और यदि धीरे-धीरे ऊपर जाता है, तो दिन साफ होने की संभावना व्यक्त की जाती है।
दाब के सूत्र
सामान्य सूत्र:- P = F/A
गणित में सूत्र:- P = dF/dA
विमीय सूत्र:- [M L−1 T−2] होता है
दैनिक जीवन में दाब के अनुप्रयोग
अभी आपने दाब के बारे में, इसके मात्रक और इसके प्रकार के बारे में जानकारी ली। आइए अब जानते है दाब के कुछ असली जीवन में अनुप्रयोग जिससे आपको और भी आसानी होगी दाब को समझने में चलिए देखते है,
- हम जब चलते है तो हमारे शरीर का दाब जमीन पर ज्यादा पड़ता है क्योंकि हमारे शरीर का पूरा भार एक पैर पर होता है और अगर वही हम दोनो पैर पर खड़े हो जाए तो चलने एक अपेक्षा खड़े होने का दाब भूमि पर कम लगेगा।
- आपने कभी न कभी स्कूल जाते बच्चो के बैग को जरूर देखा हो बैग में लगे पट्टिया काफी चौड़े बनाए जाते है ऐसा इसलिए क्योंकि बैग की पट्टियों को चौड़ा करने से इसका पृष्ठिय क्षेत्रफल अधिक हो जाता है जिससे बैग का बच्चो पर दाब काम पड़ता है।
- नुकीली सिरे वाले वस्तु जैसे कोई कील जिसका एक सिरा नुकीला होने के वजह से पृष्ठीय क्षेत्रफल काफी कम होने की वजह से दाब बहुत जाता बढ़ जाता है और जिससे वह आसानी से किसी भी दीवार या लड़की में प्रवेश कर जाता है।
- किसी रेतीले एवम दलदली जगहों पर जाने के लिए चौड़े टायरों वाली गाड़ियों की व्यवस्था की जाती है क्योंकि चौड़ा टायर होने से पृष्ठिय क्षेत्रफल ज्यादा होने के वजह से दाब काम हो जाता है और इस तरह की गाड़ियां आसानी से बिना धसे आगे बढ़ जाती है।
दाब के वैकल्पिक प्रश्न
What Is The SI Unit Of Pressure?
- Newton Per Meter (N/m)
- Pascal (Pa)
- Newton Meter (Nm)
- Newton (N)
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में दाब का S.I. पद्धति में क्या मात्रक के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।
इन्हें भी पढ़ें:
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
SSC Selection Post X Kya Hai
UPSC CDS Kya Hota Hai
FAQs
प्रश्न: दाब का S.I. पद्धति मात्रक क्या है?
उत्तर: पास्कल
प्रश्न: दाब कितने प्रकार के होते है?
उत्तर: दाब चार प्रकार के होते है…
गेज़ दाब (Gauge Pressure)
अवकलन दाब (Differential Pressure)
वायुमण्डलीय दाब (Atmospheric Pressure)
परम दाब (Absolute Pressure)
प्रश्न: वायुमंडलीय दाब का SI मात्रक क्या है?
उत्तर: बार (bar)