डीबीटीएल फंड क्या है | डीबीटीएल फंड के क्या लाभ है

डीबीटीएल फंड क्या है | DBTL Full Form | डीबीटीएल योजना क्या है | डीबीटीएल फंड के फायदे | डीबीटीएल फंड आवेदन

सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत आम लोगो के सामाजिक और आर्थिक कल्याण हेतु करती है। ताकि उनके जीवन को और भी बेहतर और आसान बनाया जा सके। सरकार ये योजनाएं या फंड नागरिकों के कल्याण और उनकी आर्थिक समस्याओं को दूर करने के साथ साथ उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है। आपको बता दे कि सरकार डिजिटल इंडिया को ज्यादा बढ़ावा दे रही है। इसके लिए वह डिजिटलाइजेशन पर ज्यादा ध्यान दे रही है। ताकि भ्रष्टाचार और दलालों पर अंकुश लगा सके।

ऐसे ही एक फंड या योजना की बात करे जिसकी शुरुआत सरकार ने कर दिया है, जिसका नाम डीबीटीएल फंड है। सरकार ने इसकी शुरुआत भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाने और नागरिकों को डिजिटलाइजेशन की और ले जाने की कोशिश की है और इस डीबीटीएल फंड का यह भी उद्देश्य है की आम लोगो की आर्थिक सहायता फंड या राशि के रूप में कर सके।

डीबीटीएल फंड क्या है

डीबीटीएल फंड क्या है  डीबीटीएल फंड के क्या लाभ है

डीबीटीएल फंड को भारत सरकार द्वारा 1 जून 2013 को लांच किया गया था। इसकी शुरूआत केवल 291 राज्यों में ही की गई थी। लेकिन इसके संशोधन के बाद इसे 2014 में पुनः लॉन्च किया गया था। फिर बाद में 2 जनवरी, 2015 को देश के अन्य राज्यों में भी आरंभ किया गया। डीबीटीएल फंड या डीबीटीएल योजना को पहल योजना भी कहा जाता है।

डीबीटीएल फंड एक ऐसा फंड है जिसके तहत गैस उपभोक्ताओं को एलपीजी से जुड़ी सब्सिडी को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा सके। यानी डीबीटीएल योजना या पहल योजना के माध्यम से गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे की एलपीजी गैस का इस्तेमाल करने को और भी बढ़ावा मिल सके और लोगो को आर्थिक सहायता हेतु राशि प्रदान की जा सके। डीबीटीएल फंड को पहल योजना, डीबीटीएल योजना के नाम से भी जानते है।

डीबीटीएल का फुल फॉर्म (DBTL Full Form In Hindi)

डीबीटीएल का फुल फॉर्म Direct Benefit Transfer for LPG (DBTL) होता है। DBTL का Full form हिन्दी में ‘एलपीजी के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ होता है।

डीबीटीएल फंड का संछिप्त विवरण (DBTL Fund In Hindi)

पूरा नाम डीबीटीएल फंड या डीबीटीएल योजना
वर्तमान नाम पहल योजना
शुरू की गई भारत सरकार द्वारा
लॉन्च तिथि 1 जून 2013
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान करना
टोल फ्री नंबर 1800-2333-555
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpetroleum.nic.in

डीबीटीएल फंड के लाभ (DBTL Fund Benifits)

डीबीटीएल फंड के कुछ लाभ है जो इस प्रकार निम्नलिखित है:–

  • गैस उपभोक्ताओं को एलपीजी से जुड़ी सब्सिडी को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जायेगे।
  • गैस की पहली बुकिंग पर वन टाइम एडवांस पेमेंट यानी 568 रुपये देने होते है।
  • इस फंड या योजना के तहत जब कोई उपभोक्ता पहली बार एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करता है तो उसे उसी तारीख की बुकिंग के अनुसार ही सब्सिडी मिलनी शुरू होती है।
  • गैस उपभोक्ताओं को 2 किलो के 12 सिलेंडर या 5 किलो के 34 सिलेंडर की रीफिल के लिए उचित राशि यानी सब्सिडी दी जाएगी।
  • यदि कोई उपभोक्ता डीबीटीएल योजना के तहत मार्केट के रेट के हिसाब से सिलेंडर खरीदता है तो उसे भी सब्सिडी दी जाएगी।

डीबीटीएल फंड के लिए आवश्यक दस्तावेज

डीबीटीएल फंड के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जो निम्नलिखित है:–

  • आधार कार्ड
  • रेसिडेंट प्रूफ
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

डीबीटीएल फंड (पहल योजना) के लिए आवेदन प्रक्रिया

डीबीटीएल फंड के द्वारा सीधे बैंक में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। डीबीटीएल फंड (पहल योजना) के लिए आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप्स जिन्हे फॉलो कर आप इस योजना का लाभ ले सकते है जो निम्नलिखित है:–

  • सर्वप्रथम आपको डीबीटीएल फंड (पहल योजना) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। अब आपको Downloads का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको Downloads के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के तत्पचात अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको Unified PAHAL Joining Form के सामने हिंदी और इंग्लिश में से किसी एक का चयन कर लेना है।
  • अब आपके आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे आवेदन फॉर्म होगा जो कि पीडीएफ फाइल में होगा।
  • अब इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको भर देना है और साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज भी अटैच कर देना है।
  • अब इस फॉर्म को एजेंसी संचालक को दे देना होगा। इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होती है।

इसे भी पढ़े: जन समर्थ क्या है | जन समर्थ पोर्टल के लाभ 2022

इसे भी पढ़े: एट्रोसिटी एक्ट क्या है

इसे भी पढ़े:आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन

निष्कर्ष:

आज हमने इस लेख में जन समर्थ क्या है, जन समर्थ से लाभ और यह कब लांच होगी इसके बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: डीबीटीएल फंड का मतलब क्या होता है?

उत्तर: इस फंड के तहत गैस उपभोक्ताओं को एलपीजी से जुड़ी सब्सिडी को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा सके।

प्रश्न: डीबीटीएल का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर: डीबीटीएल का फुल फॉर्म Direct Benefit Transfer for LPG (DBTL) होता है।

प्रश्न: डीबीटीएल फंड का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर की खरीद पर डीबीटीएल फंड के तहत सब्सिडी को सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जायेगा। जिससे आम लोगो को आर्थिक राशि प्रदान की जा सके।