अगर आप भी जानना चाहते है की Happy New Year Ka Reply Kya De तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। हमने अपने इस आर्टिकल में New Year Ka Reply के बारे में लिखा है जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है, इसीलिए आर्टिकल पूरा पढ़े।
जैसा की हम सभी जानते है की नया साल हम सभी के जीवन में एक नई उम्मीद और हर्षोल्लास लाता है। हम इस अवसर पर बहुत ही खुश होते है और भारतवर्ष में हम इसे एक उत्सव की तरह मानते हैं। नए वर्ष का त्योहार अपने आप में बड़ा ही खास होता है क्योंकि ये किसी धर्म से जुड़ा नही बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला त्योहार होता है। New Year इस लिए भी खास होता है क्योंकि इसमें सभी एकजुट होकर इसको हर्षोल्लास के साथ मनाते है जो की हमारी एकता को भी बढ़ाता है।
New Year के लिए लोग रात को जश्न की तैयारी करते है जैसे की पार्टी, कोई मेला जैसा आयोजन कर New Year का Celebration करते है। रात में लोग आतिशबाजी करके, नए नए कपड़े और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर नए साल शुरुआत करते है तो वही कुछ लोग अपने अपने धर्म के भगवान की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करके इस नए साल की शुरुआत करते है।
New Year आते ही हम अपने परिवार जनों या मित्रो से इस नए साल की बधाईयां देते है। ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा की आपके फ्रेंड या आपका कोई खास आपको अगर Happy New Year कहता है तो बदले में रिप्लाई में क्या कहना होगा। तो आइए जानते है नीचे हमने कुछ Happy New Year Ka Reply Kya De के लिए कई तरीके बताए है जिसको आपको एक बार जरूर देखने चाहिए, आगे जरूर पढ़े।
Happy New Year Ka Reply Kya De In Hindi
1) साल जरूर बदल रहा है
लेकिन साथ नही
स्नेह सदा बना रहे……
आने वाले नए साल की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
आपको मेरी तरफ से हैप्पी न्यू ईयर
2) नववर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि-सामर्थ्य का कारक बने। यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना है। आपको भी हैप्पी न्यू ईयर!
3) आपको भी नए वर्ष की मेरी तरफ से ढेरों ढेर सारी शुभकामनाएं आपके जीवन में सुख समृद्धि एवं वैभव की प्राप्ति हो हैप्पी न्यू ईयर……
4) सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया
आप सभी को नूतनवर्ष की अशेष शुभकामनाएं..
ये साल आपके जीवन में हर्षोल्लास से परिपूर्ण हो, अच्छा स्वास्थ एवम खुशहाली लाएं, यही प्रभु श्री राम से कामना है…
हैप्पी न्यू ईयर
जय श्री राम..
5) आलू सड़े-सड़े
टमाटर सड़े-सड़े
हैप्पी न्यू ईयर आपको भी
रजाई में पड़े पड़े।
6) मै सुन्दर हरा बगीचा हूं,
तुम कांटो बाला जाल प्रिये,
मै नई आस का नया साल
तुम रिटर्न कोरोना काल प्रिये.!
.
आपको भी नया साल मंगलमय हो।
7) हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द हम आपके सहते हैं
कोई हम से पहले, विश न कर दे आपको..!
इस लिए सबसे पहले, हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं..!
.
आपकों भी हैप्पी न्यू ईयर
नए साल में नई उमंग के साथ Welcome
8) जय श्री कृष्णा प्रभु जी, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई आपको भी हैप्पी न्यू ईयर..भगवान आपको इससे भी ज्यादा ऊंचाई दें।
9) लम्हा लम्हा वक्त गुजर जाएगा
आज के बाद नया साल आ जाएगा,
इसलिए आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कह दूं
वरना बाजी कोई और मार जाएगा।
सेम टू यू हैप्पी न्यू ईयर
10) इस नए साल में जो भी पिछले साल की खुशी रह गई थी, वो सब आपको मिले..इसलिए न्यू ईयर की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं हैप्पी न्यू ईयर जय हिंद..!
11) फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
सेम टू यू हैप्पी न्यू इयर की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं..!
12) हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिलें,
जो आपका दिल चाहता है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका दिन मंगलमय हो..!
13) भूला कर बीते हुवे कल को,
दिल में बसाएंगे आने वाले पल को..!
आपको भी मेरी तरफ से सपरिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी न्यू ईयर
14) कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..!
15) हमारे आचार-विचार और व्यवहार से किसी को कभी कोई ठेस और तकलीफ पहुंचा हो , तो कृप्या क्षमा करेंगे साथ हीं आप जैसे महानुभावों का तहेदिल से शुक्रिया जिनकी वजह से हमें वर्ष भर मुस्कुराने का मौका मिला।
हैप्पी न्यू ईयर..!
Happy New Year Ka Reply Kya De In English
1) You Stole Mine
2) Likewise!
3) Back At You!
4) I Second That.
5) You Too.
6) Same To You
7) Same Applies To You!
8) Many Happy Returns!
9) To You As Well.
10) Wish You The Same.
11) Wishing You The Same.
12) I Wish The Same For You.
13) Ditto! Have a great One
Happy New Year Ka Reply Kya De निष्कर्ष:
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में Happy New Year Ka Reply Kya De In Hindi And English के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।