आज हम बात करेंगे instagram love shayari की Instagram account आज के दौर में लगभग सभी लोग ने create किया हुआ है। Instagram में लोग ज्यादातर फोटो और वीडियो ही अपलोड करते है और उनके insta I’d में अच्छे खासे फॉलोवर्स भी होते है। अगर आप अपने पोस्ट्स पे photos के साथ shayari को कैप्शन या फोटो पे shayari लिख के पोस्ट करे तो आपके followers के increase होने के चांसेस और बढ़ जाते है।
यह आपके पोस्ट को ज्यादा attractive बना देता है जिससे फॉलोअर्स बढ़ने की उम्मीद ज्यादा हो जाती है और लोग ऐसे पोस्टों पे कॉमेंट्स भी ज्यादा करते है जिसे engagement और reach भी बढ़ती है। अगर engagement और reach की बात करें तो यह सबसे ज्यादा रील को अपलोड करने में ज्यादा increase होते है और साथ साथ ही आपके फॉलोअर्स भी बढ़ते रहते है।
अगर आप रील में इमेज वाली वीडियो बना के अपलोड करते है जो इमेज में शायरी टेक्स्ट होती है और इस वीडियो कोई खूबसूरत सा गाना एड कर दिया जाता है तो उस रील के वायरल होने के चांसेस और ज्यादा बढ़ जाते है। आज कल इस तरह के रील का ज्यादा चलन है। लोग कुछ कुछ ना क्रिएटिविटी करते रहते जिससे कि उनके वीडियो के वायरल होने की संभावना ज्यादा बढ़ सकें।
हमने ऐसे ही 60+ Instagram Love Shayari को आपके साथ शेयर किया है जो कुछ आपके instagram post के reach को boost करेगा।
60+ instagram love shayari
राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्या
आगे आगे देखिए होता है क्या ।
– मीर तक़ी मीर
तुम दिवाली के अगले दिन का ख़ालीपन हो ।
– आयुष्मान खुराना
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के ।
– फ़रहत एहसास
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ ।
– अहमद फ़राज़
और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया ।
– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
– बशीर बद्र
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता ।
– बशीर बद्र
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है ।
– हसरत मोहानी
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए ।
– बशीर बद्र
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ ।
– अहमद फ़राज़
और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया ।
– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की ।
– बशीर बद्र
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता ।
– बशीर बद्र
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है ।
– हसरत मोहानी
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के ।
– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ ।
– अहमद फ़राज़
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
– बासिर सुल्तान काज़मी
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में ।
– जौन एलिया
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी ।
– अहमद फ़राज़
आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
– गुलज़ार
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया ।
– शकील बदायुनी
वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा ।
– परवीन शाकिर
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं ।
– जिगर मुरादाबादी
अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो ।
– मुनव्वर राना
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला ।
– बशीर बद्र
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तेरी याद थी अब याद आया ।
– नासिर काज़मी
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता ।
– ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है ।
– अमीर मीनाई
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ ।
– साहिर लुधियानवी
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं ।
– जौन एलिया
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो
हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली ।
– बशीर बद्र
हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की ।
– फ़िराक़ गोरखपुरी
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
– साहिर लुधियानवी
उस को जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ
अब क्या कहें ये क़िस्सा पुराना बहुत हुआ ।
– अहमद फ़राज़
आज देखा है तुझ को देर के बाद
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं
– नासिर काज़मी
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया ।
– साहिर लुधियानवी
मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए ।
– कृष्ण बिहारी नूर
तन्हाइयाँ तुम्हारा पता पूछती रहीं
शब-भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया ।
पलट कर फिर यहीं पर ये आ जाएगा
बेरूख़ी का यादों पर असर होता नहीं ।
मैंने करवट बदल कर देखा है
याद तुम उस तरफ भी आते हो ।
जो तुम्हे प्राप्त है
वही तुम्हारे लिए पर्याप्त है ।
तुम ने देखें होंगे हजारों ख़्वाब
मैने तो बस तुम्हें देखा है ।
बस इतना करीब रहो
कि बात भी ना हो तो दूरी ना लगे ।
अल्फाजों के दीवाने तो बहुत मिलेंगे दोस्त,
तलाश उसकी करना जो ख़ामोशी पढ़ ले ।
कोई और तुम्हें ना मांगे,
ये भी दुआ मांगते है हम ।
खैरियत पूछने वाले बहुत मिलेंगे
तलाश उसकी करों जो ख्याल भी रखे ।
नाराजगियां तो हिस्सा है रिश्तों की
मना लो या खुद मान जाओं ।
अगर दूरियों से फ़र्क ना पड़े
तो समझ लेना बहुत नज़दीक हो तुम ।
वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है
जो शुरू दोस्ती से होती है ।
हजारों जताने वाले से
एक निभाने वाला बेहतर है ।
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे ही मांगा है
जहां लोग खुशियां मांगते है ।
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे ।
डाल कर अपने क़िरदार पर पर्दा
हर शख्स कह रहा है ज़माना खराब है ।
रूठने का मज़ा ही तब है
जब प्यार से कोई मनाने वाला हो ।
ज़रूरी नहीं सब मुकम्मल हो
कुछ रिश्ते अधूरे भी खुबसूरत होते है ।
ना पूछो तो लाख शिकवे है
पूछो तो कोई बात नही ।
ढ़ेर सारी तस्वीरें तो नही तेरे साथ पर
मैने हर ख़्वाब में तुझे ही देखा है ।
थक गए सबकी परवाह करते करते
बहुत सुकून सा है जब से लापरवाह हुए है ।
इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब
मुड़ कर देखोगे तो मोहब्बत मानी जाएगी ।
सब कुछ बदल गया जिंदगी में
बस तुम्हें देखने की आदत आज भी है ।
मिलने की उम्मीद तो नही तुमसे
लेकिन कैसे कह दूं इंतजार नही ।
जरूरी नहीं सब मुकम्मल हो
कुछ रिश्ते अधूरे भी खुबसूरत लगते है ।
टूटा तारा सबकी दुआ कबूल करता है
क्योंकि उसे टूटने का दर्द पता होता है ।
जहां दिल भर जाते है
वहां बहाने मिल जाते है ।
कितना रोया था तेरे खातिर
अब सोचूं तो हंसी आती है ।
इन्हें भी पढ़ें:
20+ Unique Instagram Vip Bio (Girls & Boys)
43+ Instagram Shayari | Instagram Attitude Shayari
Instagram Love Shayari conclusion
आशा करते है यह लेख Instagram Love Shayari आपको काफी पसंद आई होगी। अगर आपको भी शायरी पढ़ने या लिखने का शौक है तो आप इसे सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें। जिससे की यह लेख ज्यादा से ज्यादा लोगो के समक्ष पहुंच सकें।
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट कर अपनी बात कह सकते है। हम आपके किसी भी सवाल के जवाब देने के लिए तत्पर है।