ITBP Head Constable Kya Hai | ITBP Recruitment 2022 | ITBP Head Constable Syllabus In Hindi | ITBP Head Constable In Hindi | ITBP Head Constable Salary
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) के द्वारा हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पद के लिए भर्तियां निकाली गई है। इसके तहत 248 पदों पर भर्तियां निकाली जा चुकी हैं। वैसे तो अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। कुछ दिनों में इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और इसमें आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 08 जून 2022 को आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2022 तक दी गई है।
तो चलिए जानते है ITBP Head Constable Kya Hai पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।
ITBP Head Constable Kya Hai
यह एक भर्ती है जिसके तहत हेड कांस्टेबल (HC) इस वेकेंसी की सहायता से 248 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।
ITBP Kya Hai
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एक अर्ध सैनिक बल है। भारत, चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमा को सुरक्षा प्रदान करने हेतु इस बल का गठन किया गया है। अतः इस बल को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल यानी ITBP कहा जाता है।
ITBP Full Form
ITBP का फुल फॉर्म Indo Tibetan Border Police Force है और हिंदी में इसका पूरा नाम भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल है।
ITBP Head Constable Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)
Organization Name | Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) |
Post Name | Head Constable (Combatant Ministerial), Direct Entry, LDCE |
Total Vacancies | 248 Post |
Starting Date | 08 June 2022 |
Last Date to Apply | 07 July 2022 |
Last Date Fees Payment | 07 July 2022 |
Application Mode | Online |
Official Website | https://recruitment.itbpolice.nic.in |
ITBP Head Constable के लिए Vacancy Detail
Post Name | Number of Post |
---|---|
Head Constable/CM (Direct Entry) (Male) | 135 |
Head Constable/CM (Direct Entry) (Female) | 23 |
Head Constable/CM (Limited Departmental Competitive Exam) | 90 |
Total Post | 248 |
ITBP Head Constable के लिए आयु सीमा ( Age Limit)
ITBP Head Constable के लिए आयु सीमा हेड कॉन्स्टेबल Direct Entry के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष का होना चाहिए और हेड कॉन्स्टेबल LDCE के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 साल की होनी चाहिए। इमसें उम्मीदवारों की आयु गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर होगी। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है।
ITBP Head Constable के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)
इस परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल एवं ओबीसी को 100 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।
ITBP Head Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। तभी उम्मीदवार ITBP Head Constable के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ साथ उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की अच्छी खासी स्पीड होना चाहिए और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड भी होनी चाहिए।
ITBP Head Constable Bharti 2022 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
- PET / PST
- Written Exam
- Skill Test
- Medical Exam
ITBP Head Constable Exam Pattern
Questions: 100
Marks: 100
Subject:
- General Arithmetic
- General Knowledge
- General English
- Theoretical Knowledge of Computer
ITBP Head Constable Syllabus In Hindi
1. General English | Sentence Rearrangement. Tenses. Articles. Fill in the Blanks. Comprehension. Unseen Passages. Synonyms. Verb. Error Correction. Antonyms. Subject-Verb Agreement. Vocabulary. Adverb. Grammar. Idioms & Phrases. |
2. General Arithmetic | Simplification Decimals Fractions L.C.M H.C.F Ratio & Proportion Percentage Average Profit & Loss Discount Simple & Compound Interest Mensuration Time & Work Time & Distance Tables & Graphs |
3. Computer Knowledge | Basics of computer Internet Usage Website Surfing MS Office Typing History of Computer Uses of Computer Computer Tools |
4. General knowledge | Inventions in the World Sports Basic Computer Indian History Indian Economy Indian Parliament Indian Politics Famous Days & Dates Famous Books & Authors Botany Chemistry Geography Physics Zoology Environment Indian Culture |
ITBP Head Constable Salary
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में हेड कांस्टेबल के लिए प्रतिमाह सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मिलते है।
ITBP Head Constable के लिए ऑनलाइन आवेदन
वैसे तो अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। कुछ दिनों में इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और इसमें आवेदन के इच्छुक और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जैसे ही हम इसकी जानकारी मिलेगी हम इस लेख के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को अपडेट कर देंगे।
इसे भी पढ़े: India Post GDS Kya Hai | पात्रता, आयु सीमा, आवेदन
इन्हें भी पढ़ें: UPSC CDS Kya Hota Hai
इन्हें भी पढ़ें: SSC Selection Post X Kya Hai
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में ITBP Head Constable Kya Hai, आवेदन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।
FAQs
प्रश्न: ITBP Head Constable क्या है?
उत्तर: यह एक भर्ती है जिसके तहत हेड कांस्टेबल (HC) इस वेकेंसी की सहायता से 248 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।
प्रश्न: ITBP Head Constable भर्ती में कौन कौन से विषय से प्रश्न पूछे जायेगे?
उत्तर: इस भर्ती के लिए कुल चार विषयों से प्रश्न किए जायेंगे। सामान्य अंकगणित, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न।
प्रश्न: ITBP Head Constable के लिए कितना वेतन मिलता है?
उत्तर: हेड कांस्टेबल के लिए प्रतिमाह सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मिलते है।