जन समर्थ क्या है | जन समर्थ पोर्टल के लाभ 2022

जन समर्थ क्या है | जन समर्थ ऑनलाइन 2022 | जन समर्थ पोर्टल के क्या क्या फायदे है | Pm Modi Jan Samarth Portal | Pm Modi Jan Samarth 2022 | जन समर्थ पोर्टल ऑनलाइन आवेदन 2022

सरकार के द्वारा कई योजनाओं और ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की जाती है जिससे कि आम लोगो का जीवन और भी आसान हो सके। सरकार हर क्षेत्र और हर वर्ग के लोगो के हित के लिए अनुदान और एक उचित राशि, उनकी जरूरत के हिसाब से प्रदान करती है। जिससे वो आत्मनिर्भर बन सके और सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दे सके। आज हम एक ऐसे ही पोर्टल की बात करने जा रहे जो आम लोगो के जीवन को और भी आसान कर सकता है। जी हां इस पोर्टल का नाम जन समर्थ पोर्टल है। अब आपके मन में एक विचार आ रहा होगा कि आखिर ये जन समर्थ क्या है जिसको सरकार लांच करने वाली है।

तो चलिए जानते है कि जन समर्थ क्या है, जन समर्थ से लाभ और यह कब लांच होगी इसकी पूरी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे। अतः इसे अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।

जन समर्थ क्या है ( What Is Jan Samarth In Hindi )

जन समर्थ क्या है | जन समर्थ पोर्टल के लाभ 2022

जन समर्थ एक डिजिटल पोर्टल है जहां 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं एक ही जगह प्राप्त की जा सकेगी। जिसकी शुरुआत केन्द्र सरकार के द्वारा की गई है। आपको बता दे कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और अलग अलग सरकारी पोर्टल में लॉगिन करने की समस्या से निजात पाने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। जिस पोर्टल का नाम जन समर्थ है।

इस पोर्टल के माध्यम से जो व्यक्ति लोन लेना चाहता है वो अपनी पात्रता की जांच आसानी से कर सकता है कि वो लोन लेने के लिए एलिजिबल है या नहीं? पात्र होने की स्थिति में ही आप इस पोर्टल में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लोन के लिए डिजिटल अनुमति भी प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने के बाद आप आसानी से अपने लोन के स्टेटस की सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

जन समर्थ पोर्टल का संक्षिप्त विवरण ( Jan Samarth Portal In Hindi )

पोर्टल का पूरा नामजन समर्थ पोर्टल
लांच तिथि6 जून 2022
शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यएक ही जगह पर क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजना
लाभलोन के लिए अब अलग अलग पोर्टल में नही जाना होगा
साल2022
आधिकारिक पोर्टलhttps://www.jansamarth.in/

जन समर्थ पोर्टल में मौजूद योजनाएं और कैटेगरी

अगर बात करे योजनाओं कि तो जन समर्थ पोर्टल में 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। जिसमें लोन के लिए चार कैटेगरी बनाई गई है जिसके तहत इन 13 सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोन लिया जा सकता है। इसके साथ साथ केंद्र सरकार ‘न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन’ के आधार पर इस पोर्टल पर अलग अलग कई मंत्रालय के साथ काम कर रही है। जन समर्थ पोर्टल में मौजूद योजनाएं और कैटेगरी के नाम जो निम्नलिखित है:–

शिक्षा ऋण (Education Loan) के अंतर्गत शामिल की गई योजनाएं:

  • केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी (Central Sector Interest Subsidy) (CSIS)
  • पढ़ो परदेश (Padho Pardesh)
  • डॉ अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना (Dr. Ambedkar Central Sector Scheme)

कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर ऋण (Agri Infrastructure Loan) के अंतर्गत शामिल की गई योजनाएं:

  • कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (Agri Clinics And Agri Business Centres Scheme) (ACABC)
  • कृषि मार्केटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर (Agricultural Marketing Infrastructure) (AMI)
  • कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (Agriculture Infrastructure Fund) (AIF)

व्यावसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loan) के अंतर्गत शामिल की गई योजनाएं:

  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme) (PMEGP)
  • बुनकर मुद्रा योजना (Weaver Mudra Scheme) (WMS)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojna) (PMMY)
  • प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मानिर्भर निधि योजना (Pradhan Mantri Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi Scheme) (PM SVANidhi)
  • हाथ से मैला उठाने वालों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers) (SRMS)
  • स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand Up India Scheme) (StandUpIndia)

आजीविका ऋण (Livelihood Loan) के अंतर्गत शामिल की गई योजनाएं:

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission), (DAY NRLM)

जन समर्थ पोर्टल के उद्देश्य (Jan Samarth Portal Purpose)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 6 जून 2022 को जन समर्थ पोर्टल को लांच किया गया था। जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य यही है कि इस पोर्टल के द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेना काफी आसान हो जाएगा। इससे जो लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति को अलग अलग वेबसाइटों में रजिस्टर या लॉगिन करने के झंझट से भी राहत मिलेगी। इस पोर्टल के माध्यम से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता पड़ती है। इस पोर्टल से 13 सरकारी योजनाओं के द्वारा लोन दिए जायेगे। इसमें 4 कैटेगरी शामिल है जिसमें इन 13 सरकारी योजनाओ के माध्यम से लोन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

जन समर्थ पोर्टल के लाभ (Jan Samarth Portal Benefits)

जन समर्थ पोर्टल के कई लाभ है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। जो निम्न है:–

  • लोन के लिए अब अलग अलग पोर्टल में नही जाना होगा। लोन से संबंधित सरकारी योजनाएं एक ही पोर्टल में होगी।
  • आपको अलग अलग सरकारी पोर्टल में लॉगिन करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
  • अब ऋण की मंजूरी के लिए 20 से 25 दिन का लंबा समय नहीं लगेगा। सरकारी बैंकों की तरफ से जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से 59 मिनट में मंजूरी दी जाएगी।
  • लोन के लिए 4 कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें 13 सरकारी योजनाओ को शामिल किया गया है। जिसमें आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं भी जुड़ चुकी हैं।
  • इस पोर्टल से लाभार्थी, लोन दाता, वित्तीय संस्थान, सेंट्रल या राज्य सरकार से जुड़े मंत्रालय, नोडल एजेंसी और फैसिलिटेटर्स भी जुड़े हुए है।
  • जन समर्थ पोर्टल में लोन न मिलने की स्थिति में आप ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते है।
  • लोन की प्रक्रिया और उसकी स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

जन समर्थ पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

लोन लेने के लिए कई आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। अगर लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आपको इन आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी जो निम्नलिखित है:–

  • वोटर आईडी
  • पैनकार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

जन समर्थ पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन

लोन लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को प्रधानमंत्री जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डिजिटल मंजूरी मिलने के बाद ही आप लोन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। जन समर्थ पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन के लिए हमने कुछ स्टेप्स दिए है जिन्हे फॉलो कर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है जो नीचे इस प्रकार है:–

  • सबसे पहले आपको जन समर्थ के आधिकारिक पोर्टल पर आ जाना है।
  • अब आपको ऊपर दिए Register के बटन पर क्लिक कर के Register की प्रक्रिया पूर्ण कर लेना है। इस पोर्टल में Register की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद इसमें Login हो जाना है।
  • अब आपके सामने लोन लेने के लिए 4 कैटेगरी दिखाई देगी। 4 कैटेगरी में शिक्षा ऋण (Education Loan), कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर ऋण (Agri Infrastructure Loan), व्यावसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loan), आजीविका ऋण (Livelihood Loan) है।
  • अब आपको इन 4 कैटेगरी के लोन में से किसी एक कैटेगरी के लोन का चयन, अपने जरूरत के हिसाब से कर लेना है।
  • किसी एक कैटेगरी के चयन करने के बाद, जिस लोन का आपने चयन किया है उसके लिए सबसे पहले पात्रता यानी एलिजब्लिटी की जांच होती है। उसके लिए आपसे लोन से जुड़े कुछ सवाल पूछे जायेगे। जिसका जवाब देकर आप अपनी पात्रता की जांच आसानी से कर सकते है।
  • जैसे ही आप पात्रता की जांच के लिए Calculate Eligibility पर क्लिक करते है तो यदि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है तो आपके सामने Congratulations! वाला पेज खुल जाता है और वो सरकारी योजना आ जायेगी जिसके तहत आपको लोन दिया जाना है। इस तरह अपनी पात्रता की भी जांच की जाती है। यदि आप लोन के लिए एलिजिबल नही है तो Not Found का पेज खुलेगा।
  • अब आपको Proceed पर क्लिक कर देना है। लेकिन proceed पर क्लिक करने से पहले आपको अगर कुछ भी बदलाव या एडिट करना है तो आप कर सकते है।
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद अब आपके पास एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमें आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना है और फॉर्म को अच्छी तरह भर लेना है।
  • फॉर्म को भरने के बाद आपके सामने एक बार फिर से Congratulations वाला पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको लोन के लिए डिजिटल अप्रूवल यानी डिजिटल अनुमति प्राप्त हो जाएगी।
  • अब आपने जो भी बैंक अकाउंट दिया होगा उसमे लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

जन समर्थ पोर्टल में आवेदन का स्टेटस कैसे पता करें

इस पोर्टल में लोन लेना किसी भी लोन इच्छुक व्यक्ति के लिए बहुत ही आसान है जैसा की आपने ऊपर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे देखा होगा। लोन के लिए किए गए आवेदन की स्थिति यानी स्टेटस और अभी तक आवेदन किस चरण तक कहां पहुंचा, ये सबकी जानकारी के आप आसानी से देख सकते है। आवेदन का स्टेटस पता करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे जो नीच कुछ इस प्रकार से है:–

सबसे पहले आपको जन समर्थ के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।

  • अगर आप यहां पहले से register है तो आपको यहां लॉगिन हो जाना है।
  • अब लोन के लिए किए गए आवेदन का स्टेटस देखने के लिए आपको My Application टैब पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति यानी स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

जन समर्थ पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत कैसे करे (Grievance Redressal)

इस पोर्टल में लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता होती है। डिजिटल अनुमति के बाद ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट की जाएगी। लोन ना मिलने पर या किसी तरह की असुविधा के लिए आप यहां शिकायत कर सकते है। तीन वर्किंग दिनों में आपके शिकायत का निपटारा हो जायेगा। आप दो तरीकों से जन समर्थ पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

पहला तरीका यह है कि आप ईमेल या मोबाइल नंबर से किसी तरह की हुई असुविधा या अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है। दूसरा तरीका यह है कि या तो आप फॉर्म को भर के अपने शिकायत को व्यक्त कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको जन समर्थ के आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज के मेनू में जाना होगा। वहां आपको Grievance का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब Grievance पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक पेज खुल कर आ जायेगा जिसमें ईमेल और मोबाइल नंबर दिया गया। जिससे संपर्क कर के आप अपनी असुविधा और शिकायत का निपटारा करवा सकते है।
  • या फिर आप फॉर्म को भर के अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते है।

लोन लेने वाले लोगो के लिए

ईमेल: grievance@jansamarth.in
मोबाइल नंबर: +9179690-76111

बैंकरों के लिए

Bank.support@jansamarth.in
+917969076111

इसे भी पढ़े: एट्रोसिटी एक्ट क्या है | Atrocity Act In Hindi

इसे भी पढ़े: आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन

इसे भी पढ़े: UPLDB Maitri Kya Hota Hai

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में जन समर्थ क्या है, जन समर्थ से लाभ और यह कब लांच होगी इसके बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: जन समर्थ पोर्टल क्या है?

उत्तर: जन समर्थ एक डिजिटल पोर्टल है जहां 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं एक ही जगह प्राप्त की जा सकेगी।

प्रश्न: जन समर्थ पोर्टल के क्या लाभ है?

उत्तर: लोन के लिए अब अलग अलग पोर्टल में नही जाना होगा। लोन से संबंधित सरकारी योजनाएं एक ही पोर्टल में होगी।

प्रश्न: जन समर्थ पोर्टल में कितनी योजनाएं शामिल की गई है?

उत्तर: लोन के लिए 4 कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें 13 सरकारी योजनाओ को शामिल किया गया है।