“लीना मणिमेकलाई” का जीवन परिचय: आइये जाने कौन है Leena Manimekalai Biography In Hindi

“लीना मणिमेकलाई” का जीवन परिचय: बॉलीवुड हो या कोई और कभी न कभी कुछ न कुछ विवाद सामने आते रहते है ऐसे में अब तमिल मूवी काली का एक पोस्टर पोस्ट करने वाली फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई का लोगो द्वारा काफी विरोध किया जा रहा है, और तभी से लोगो को इनके बारे में जानने की इच्छा हो रही है की आखिर लीना मणिमेकलाई कौन है। आज हम अपने इस लेख में लीना मणिमेकलाई कौन है और क्यों है विवादो में इनके आने वाली मूवी काली का पोस्टर। तो चलिए जानते है Leena Manimekalai Biography in Hindi की पूरी जानकारी।

“लीना मणिमेकलाई” का जीवन परिचय: आइये जाने कौन है Leena Manimekalai Biography In Hindi

काली मूवी की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई का जीवन परिचय

Leena Manimekalai Biography in HindiLeena Manimekalai
✔️ पूरानामलीना मणिमेकलाई
✔️ पिताजी का नाम(ज्ञात नहीं)
✔️ माताजी का नाम(ज्ञात नहीं)
✔️ जन्म स्थान-श्रीविल्लीपुत्तूर, तमिलनाडु, भारत
✔️ जन्म तिथि-1983
✔️ आयु(ज्ञात नहीं)
✔️ विश्वविद्यालयमदुरई कमरजर विश्वविद्यालय
✔️ राष्ट्रीयताभारतीय
✔️ शैक्षिक योग्यताएमएफए फिल्म्स, यॉर्क यूनिवर्सिटी से जीएफएडी स्कॉलर,
लंदन के SOAS विश्वविद्यालय से दृश्य नृवंशविज्ञान
✔️ पति का नाम(ज्ञात नहीं)
✔️ पसंदीदा फिल्मेंBattle Of Algeirs, Life is Beautiful, Cinema Paradiso, Four Seasons, August Sun, Piravi, Bhumika, Charulata, Muthal Mariyathai, Iruvar, Thanneer Thanneer और भी बहुत कुछ
✔️ पसंदीदा किताबेंMother, Hundred years of Solitude, Crime and Punishment, Anna Kereina, Gorilla
✔️ पसंदीदा संगीतइलियाराजा, भीमसेन जोशी, मॉरिसन, रहमान, बर्मन, और सूची लंबी है
✔️ बच्चे(ज्ञात नहीं)
✔️ पेशानिर्माता, निर्देशक, लेखक, पटकथा लेखक, कवि, फिल्म निर्माता

लीना मणिमेकलाई का शुरुआती जीवन | Leena Manimekalai Biography in Hindi

लीना मणिमेकलाई को शुरू से ही सामाजिक न्याय कार्यों में बड़ी ही रुचि है और उसके इर्द गिर्द ही वह अपनी कविताएं और फिल्मे करती है। लीना मणिमेकलाई कई तरह के न्याय जैसे की जाती, वैश्वीकरण, लिंग, नारीवाद, स्वदेशी को अधिकार और LGBTQ जीवन पर बनाए गए फिक्शन डॉक्यूमेंट्री पर इन्हे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।

लीना मणिमेकलाई की प्रारंभिक शिक्षा

Leena Manimekalai Biography in Hindi: श्रीविल्लीपुत्तूर की रहने वाली लीना ने पांच अलग-अलग काव्य संकलन और कई फिल्मों को अब तक लिख चुकी है। अगर इसकी शिक्षा की बात करे तो लीना ने 1995 में होली क्रॉस कॉन्वेंट में अपना हाई स्कूल और मदुरै कामराजर विश्वविद्यालय, तमिलनाडु में अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की है। उन्होंने सितंबर 2011 से लंदन विश्वविद्यालय में चार्ल्स वालेस विजिटिंग स्कॉलर रही। लीना मार्च 2013 से अप्रैल 2013 तक शिकागो विश्वविद्यालय में एक कलाकार के रूप में भी कार्यरत रही।

लीना वर्तमान में ‘लीना मणिमेकलाई प्रोडक्शंस’ नामक एक प्रोडक्शन हाउस की मालिक हैं। 2003 में, लीना ने 45 मिनट की लंबी डॉक्यूमेंट्री ‘मथम्मा’ का निर्देशन किया। यह डॉक्यूमेंट्री चेन्नई के अरोकोणम के पास मंगट्टुचेरी में एक बच्ची को देवता को समर्पित किया जाता है जो की ऐसी प्रथा को दर्शाती है। आगे भी बहुत सी डॉक्यूमेंट्री फिल्में है जिनका निर्देशन लीना मणिमेकलाई ने की है।

लीना मणिमेकलाई का परिवारिक परिचय

लीना मणिमेकलाई का पारिवारिक जीवन के बारे अभी कोई खास जानकारी मौजूदा तौर पर नहीं बताई गई है। सोशल मीडिया में भी इन्होंने कभी अपने पारिवारिक जीवन जैसे की इनके पिता का नाम, माता का नाम या अपने शादीशुदा जीवन के बारे कोई खास जानकारी नहीं दी हैं। जैसे ही इनके पारिवारिक जीवन से जुड़ी कुछ भी बाते पता चलती है तो हम यह समय समय पर अपडेट देते रहेंगे।

लीना मणिमेकलाई की फिल्में और सक्रियता

Leena Manimekalai Biography in Hindi: लीना मणिमेकलाई ने अपनी फिल्म करियर की साल शुरुआत साल 2002 में एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री मूवी मथम्मा से की। वह हमेशा से ही कही हो रहे गलत प्रथाओं पर डॉक्यूमेंट्री मूवी बनाती रहती है, मथममा उनमें से एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो की लड़कियों को देवता को समर्पित करने के बारे में था।

उनकी पहली फीचर मूवी सेंगदल जिसे पूरी तरह से साल 2011 तक रिलीज करने के लिए तैयार कर लिया गया था, लेकिन इसके रिलीज करने को रोक लगा दिया था क्योंकि इसमें दो देशों के सरकारों के बारे अपशब्द कहा गया था, फिर बाद में इस मूवी के लिए मुकदमा लड़कर इसके बिना किसी सीन को काटे रिलीज किया गया।

लीना मणिमेकलाई को क्या पुरस्कार और उपलब्धियां मिली

सालपुरस्कारउपलब्धियां
2004यूरोप मूवी फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए सिल्वर ट्रॉफी
2005– पेरिस और नॉर्वे में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री Independent Diaspora Festivals
– मीडिया में संघर्ष समाधान के लिए यूरोपीय संघ फैलोशिप
2006एशियाई फिल्म समारोह, मलेशिया में अंतर्राष्ट्रीय जूरी
2007प्रतिरोध के सर्वश्रेष्ठ सिनेमा के लिए जूरी पुरस्कार जॉन अब्राहम राष्ट्रीय पुरस्कार
2008कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप एंड फेलोशिप प्लान, बर्ड्स आई व्यू फिल्म फेस्टिवल, लंदन
2011सर्वश्रेष्ठ एशियाई महिला सिनेमा (टोक्यो) के लिए एनएडब्ल्यूएफएफ पुरस्कार – सेंगदल

काली मूवी की पोस्टर पोस्ट करते ही लीना मणिमेकलाई क्यों आयी विवादों में

अभी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की की मूवी ब्रह्मास्त्र पर धार्मिक आस्था पर आहत पहुंचाने का विवाद शुरू हुआ था की एक और विवाद तमिल मूवी काली से सामने आया। दरअसल तमिल मूवी काली का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर इसके डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई द्वारा डाला गया, बस इसके बाद से ही यह लोगो द्वारा विवादो में आ गया और सोशल मीडिया में भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणि मेकलाई को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म के इस पोस्टर में मां काली के रूप में एक महिला सिगरेट पीते हुए नजर आई है और एक हाथ में त्रिशूल तथा दूसरे हाथ में LGBTQ समुदाय का एक झंडा लिए हुए दिखाया गया हैं। लोग इसे काली मां का सीधे तौर पर अपमान बता रहे है। अभी डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है की उन्होंने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे क्या स्टोरी है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में आज हम अपने इस लेख में लीना मणिमेकलाई कौन है और क्यों है विवादो में इनके आने वाली मूवी काली का पोस्टर के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।