KVS Vacancy Kya Hai – KVS Kya Hai, KVS Recruitment 2024

KVS Vacancy Kya Hai, KVS Ka Full Form, KVS Kya Hai, KVS  PRT Syllabus, KVS Vacancy 2024, KVS Official Website, KVS Recruitment 2024, केवीएस क्या है, KVS Vacancy 2024

जो छात्र सरकारी नौकरी को प्राप्त करना चाहते है उनके पास एक सुनहरा मौका है। KVS ने टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के कई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी है। इसके तहत कुल 13404 खाली पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इनके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है KVS Vacancy Kya Hai, KVS Ka Full Form, KVS Vacancy PGT Syllabus, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

KVS Vacancy Kya Hai

KVS Vacancy Kya Hai

यह एक भर्ती है जिसके तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए इस वेकेंसी की सहायता से 13404 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन केवीएस (KVS) की Offcial Website द्वारा जारी कर दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। टीचिंग के लिए 11 हजार 744 वैकेंसी प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और संगीत शिक्षक, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए है और बाकी की भर्ती नॉन टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों के लिए है।

यानी इस भर्ती के तहत असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती होगी। KVS Recruitment 2022 के लिए आवेदन आप 5 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

KVS का Full Form

अभी तक आपने जाना KVS Vacancy Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर KVS का full form क्या होगा? KVS का फुल फॉर्म Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) और वही हिंदी में KVS का पूरा नाम केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) है।

KVS Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)

Recruitment OrganizationKendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
Post NameTeaching and Non-Teaching Posts
Advt No.KVS Recruitment 2022
Vacancies13404
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationAll India
Last Date to ApplyDecember 26, 2022
Mode of ApplyOnline
CategoryKVS Vacancy 2022
Official Websitekvsangathan.gov.in

KVS के लिए Vacancy Detail

  • टीचिंग स्टाफ पदों पर वैकेंसी
Post NameVacancy
प्राइमरी टीचर6414
टीजीटी3176
पीजीटी1409
प्राइमरी टीचर म्यूजिक303
वाइस प्रिंसिपल203
प्रिंसिपल239
Total Vacancy11744
  • नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर वैकेंसी
Post NameVacancy
असिस्टेंट कमिश्नर52
स्टेनोग्राफर ग्रेड II54
लाइब्रेरियन355
फाइनेंस ऑफिसर6
असिस्टेंट इंजीनियर2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर156
सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट322
जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट702
Total Vacancy1649

KVS Vacancy के लिए आयु सीमा ( Age Limit)

KVS Vacancy के लिए आयु सीमा प्रत्येक वर्ग के लिए अलग अलग रखी गई है। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है। पीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष की रखी गई है। वही टीजीटी और लाइब्रेरियन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष की रखी गई है और पीआरटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष की रखी गई है।

KVS Vacancy के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग को 1000 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

KVS Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

KVS भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग रखी गई है। जो निम्नलिखित है:–

KVS Vacancy Syllabus

KVS Vacancy के लिए अगर सिलेबस की बात करे तो इसमें सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी, जो 150 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगा, जो कि दो भागों में पूछे जायेंगे।

KVS PGT Syllabus

Part-IGeneral English10 Marks
General Hindi10 Marks
Part-IIGK and Current Affairs10 Marks
Reasoning10 Marks
Computer10 Marks
Pedagogy20 Marks
Concerned Subject80 Marks

KVS TGT Syllabus

Part-IGeneral English10 Marks
General Hindi10 Marks
Part-IIGK and Current Affairs40 Marks
Reasoning40 Marks
Computer10 Marks
Pedagogy40 Marks

KVS PRT Syllabus

Part-IGeneral English10 Marks
General Hindi10 Marks
Part-IIGK and Current Affairs10 Marks
Reasoning10 Marks
Computer10 Marks
Pedagogy20 Marks
Concerned Subject80 Marks

KVS Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

KVS Recruitment 2022 के योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट देना होगा। इसके पूरा होने के बाद एक इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत में प्रारंभिक पोस्टिंग पर कही भी भेजा जा सकता है।

KVS Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब इसमें रजिस्टर के लिए रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर फॉर्म खुलने के बाद इसमें पूछी जाने वाली सारी जानकारी को अच्छे भर ले और सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करके पेमेंट स्लिप सेव कर ले।
  • आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना या डाउनलोड करना ना भूले।

इन्हें भी पढ़े:

KVS Vacancy Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में KVS Vacancy Kya Hai, KVS Ka Full Form, KVS Vacancy PGT Syllabus, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: KVS Vacancy क्या है?

उत्तर: यह एक भर्ती है जिसके तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए इस वेकेंसी की सहायता से 13404 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

प्रश्न: KVS Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

उत्तर: KVS Recruitment 2022 के योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट देना होगा। इसके पूरा होने के बाद एक इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।

प्रश्न: KVS का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: KVS का फुल फॉर्म Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) और वही हिंदी में KVS का पूरा नाम केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) है।