एलपीजी गैस एजेंसी कैसे ले या गैस एजेंसी प्राप्त कैसे करें (How To Apply LPG Gas Agency Dealership 2021 In Hindi) लागत, आवेदन, खर्च, लाभ ( LPG Gas Agency Dealership Application)
एक ज़माना था जब लोग घरों में चूल्हे जलाया करते थे। लोग चूल्हे में ही अपना खाना बनाया करते थे और धुएं की मार झेला करते थे। लेकिन अब वो ज़माना गया। अब हर घरों में एलपीजी गैस के माध्यम से खाना बनाया जाता है। ग्रामीण इलाको में भी अब एलपीजी गैस के द्वारा ही खाना बनाया जाता है।
अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के माध्यम से हर गरीब परिवार को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसी कारण से अब गैस सिलेंडर की खपत भारी मात्रा में हो रही है। अब चाहे ग्रामीण हो या शहरी इलाका एलपीजी गैस की मांग सभी जगह हो रही है और इसके अलावा गैस एजेंसी में भी अब इसका भार बढ़ता जा रहा है। अब कंपनिया भी गैस एजेंसियों की डीलरशिप देकर जगह जगह में जरूरतमंद इलाकों पर गैस एजेंसियों का निर्माण करवा रही है।
अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो एलपीजी गैस एजेंसी का डीलरशिप आपके लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हो सकता है। तो चलिए जानते है कि एलपीजी गैस एजेंसी कैसे ले (How To Apply LPG Gas Agency Dealership 2021 In Hindi) लागत, आवेदन, खर्च और इसमें होने लाभ की पूरी जानकारी आज हम इस लेख में देने जा रहे है। अतः इसे पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
एलपीजी गैस एजेंसी कैसे लें ( LPG Gas Agency Dealership 2021)
एलपीजी गैस आज हर घरों की जरूरत है। इसके बिना खाना बनाना बहुत मुश्किल का काम है। ऐसे में आप एलपीजी गैस एजेंसी का डीलरशिप लेकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। लेकिन इससे पहले आपको ये जानना होगा की एलपीजी गैस एजेंसी कैसे प्राप्त किया जाता है? इसकी प्रक्रिया बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है।
आपको इसके लिए इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिस भी एजेंसी का आपको डीलरशिप प्राप्त करना है । वहां आपको आवेदन करना होगा और फिर उसके बाद आपको गैस एजेंसी प्राप्त हो जायेगी। इसके लिए आपको कुछ शुक्ल भी देने होगे।
एलपीजी गैस एजेंसी के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- इस डीलरशिप को लेने के लिए एक निर्धारित उम्र 21 से 60 साल के बीच तक की )होनी चाहिए।
- अगर एजुकेशनल सर्टिफिकेट की बात करे तो कम से कम 10वी पास का सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए।
- अगर आप भारत के नागरिक है तभी आप गैस एजेंसी की डीलरशिप प्राप्त कर पाएंगे।
- महिला या पुरुष दोनों ही आवेदन के लिए योग्य है।
- आवेदन धारक के ऊपर कोई भी क्रिमनल केस रिकॉर्ड नही होना चाहिए।
- जो व्यक्ति इस गैस एजेंसी का डीलरशिप प्राप्त करना चाहता है उसका परिवार ऑयल एजेंसी या कंपनी में किसी प्रकार से कार्यरत ना हो।
- एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आपको गैस सिलेंडर को रखने के लिए एक गोदाम पहले से होना चाहिए।
एलपीजी गैस की एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन
गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहद आसान है। लेकिन उससे पहले आपको किस गैस एजेंसी से डीलरशिप लेना है यह तय करना बेहद जरूरी होता है। गैस एजेंसी में इंडियन गैस, एचपी गैस, भारत गैस इत्यादि में से किसी भी गैस एजेंसी का चयन कर इनका डीलरशिप बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है।
आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपको यह भी देखना जरूरी होता है कि कौन सी कंपनी आपको कितने में डीलरशिप प्रदान कर रही है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है–
- सबसे पहले आपको जिस कंपनी का डीलरशिप चाहिए उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
- फिर उसके बाद आपको वहां ईमेल आईडी, फोन नंबर डाल कर रजिस्टर करना होगा।
- अब उसी रजिस्टर नंबर या ईमेल में एक OTP आएगा जिसे डाल कर आपको वेरीफाई करना होता है।
- वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक उस बन जाता है और उस वेबसाइट में दर्ज हो जाता है।
- आपको आवेदन के लिए कुछ शुल्क भी जमा करना पड़ता है। जो आवेदन के दौरान ही आप कर सकते है।
एलपीजी गैस एजेंसी के लिए आवेदन शुल्क
गैस एजेंसी का डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपने जो आवेदन ऑनलाइन लागू किया था। वो अगर स्वीकारा जाता है या फिर नही स्वीकारा जा रहा है तो ऐसे में अपने जो राशि जमा की थी आवेदन के लिए वो वापस नहीं की जाएगी। गैस एजेन्सी डीलरशिप आवेदन के लिए अलग अलग वर्गो के लोगो के लिए अलग अलग राशि तय की गई है और साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में आवेदन की राशि अलग अलग ही तय की गई है।
शहरी इलाके में आवेदन राशि
जनरल वर्ग में आने वाले लोगो के लिए आवेदन राशि 10000 रुपए तय की गई है। ओबीसी वर्ग के लोगो को 5000 रुपए भुगतान करने होगे और एससी/एसटी वर्ग में आने वाले लोगो के लिए आवेदन राशि 3000 रुपए रखी गई है।
ग्रामीण इलाकों में आवेदन राशि
जनरल वर्ग में आने वाले लोगो के लिए आवेदन राशि 8000 रुपए तय की गई है। ओबीसी वर्ग के लोगो को 4000 रुपए भुगतान करने होगे और एससी/एसटी वर्ग में आने वाले लोगो के लिए आवेदन राशि 2500 रुपए रखी गई है।
एलपीजी गैस एजेंसी के लिए सिक्योरिटी डिपोजिट
गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवेदन करने के बाद जब आपका आवेदन स्वीकारा जाता है तो आपको कुछ दिनों के बाद जरूरी दस्तावेज और सिक्योरिटी डिपोजिट जमा करना पड़ता है। यह डिपोजिट दुबारा आपको लौटाया नही जायेगा। शहरी क्षेत्रों में गैस एजेंसी के लिए डीलरशिप लेने के लिए 5 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ता है और यही ग्रामीण क्षेत्रों की बात करे तो डीलरशिप के लिए 4 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है।
एलपीजी गैस एजेंसी प्राप्त करने से पहले कुछ जरूरी बातें
एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप प्राप्त करने हेतु आपको कुछ बातों का खास ध्यान देना चाहिए। जिससे आपको बिना कोई परेशानी के एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप आसानी से प्राप्त हो सके। उसके लिए आपको निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना चाहिए।
- इस डीलरशिप को लेने के लिए आपके पास 17 लाख की राशि होना अनिवार्य है।
- अगर आप चाहते है कि एक ही राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में एलपीजी गैस एजेंसी के लिए डीलरशिप प्राप्त करना तो आपको हर क्षेत्र के लिए अलग अलग आवेदन करना पड़ेगा और साथ ही अलग अलग राशि का भुगतान भी करना पड़ेगा।
- आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के लिए अपनी फोटो और हस्ताक्षर की फोटो की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आवेदक को चाहिए कि वह इसका इंतजाम पहले से ही कर ले।
- अंतिम तारीख से पहले आवेदन पत्र को सबमिट करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आवेदक, आवेदन पत्र को सेव करके रख सकता है।
- आवेदन करते समय आवेदन पत्र को पूरी तरह से चेक कर लेना चाहिए कि किसी प्रकार की कोई जानकारी अधूरी तो नही या फिर कोई गलती तो नही हुई।
एलपीजी गैस एजेंसी कैसे ले FAQs
Q. एलपीजी गैस एजेंसी को कैसे प्राप्त कर सकते है?
Ans. एलपीजी गैस एजेंसी को प्राप्त करने के लिए आपको इसकी डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा।
Q. एलपीजी गैस एजेंसी कौन ले सकता है?
Ans. 21 से 60 वर्ष के लोग इस डीलरशिप को प्राप्त कर सकते है और साथ की कम से कम 10वी पास होना अनिवार्य है।
इन्हें भी पढ़ें:
लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे