माडा योजना क्या है – माडा योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र व उद्देश्य

अगर आप भी जानना चाहते है की माडा योजना क्या है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज हम अपने इस आर्टिकल से आपको इस माडा योजना से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। भारतीय केंद्र सरकार और राज्य सरकारें हमेशा से ही लोगो के हित के लिए नए नए योजनाओं को लाकर देश के मौजूदा System को पहले से और भी बेहतरीन करने का प्रयास करती रहती है। यह योजनाएं केंद्रीय व राज्य स्तरीय दोनो तरह की हो सकती है।

अभी हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई माडा योजना की बात काफी की जा रही है और यह अभी बहुत से लोगो द्वारा पूछा जा रहा है की आखिर यह माडा योजना क्या है। तो चलिए जानते है की माडा योजना क्या है, माडा योजना के लाभ, इसके अंतर्गत कितने जिले आते है और इसके उद्देश्य के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते है, आगे जरूर पढ़े।

माडा योजना क्या है - माडा योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र व उद्देश्य

माडा योजना क्या है

राजस्थान राज्य में माडा योजना की शुरुआत साल 1978-1979 को हुआ था। जनजातीय उपयोजना क्षेत्र से बाहर इस योजना में ऐसी बिखरी बस्तियों को शामिल किया गया है जिनकी कुल आबादी लगभग 10,000 या उससे अधिक हो और जिसमे 50% से ज्यादा जनजाति निवास करती हो। ऐसी बस्तियों को माडा पॉकेट्स भी कहा गया है।

माडा योजना के अंतर्गत राजस्थान के कुल 18 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें 3258 ग्राम सम्मिलित है। 2011 में हुए जनगणना के अनुसार शामिल किए गए क्षेत्र की कुल जनसंख्या 29.67 लाख है, जिसमें से जनजाति जनसंख्या 15.89 लाख है जो कि इस क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 50 प्रतिशत से ज्यादा है।

माडा योजना का फुल फॉर्म (Full Form Of MADA)

माडा योजना जो की इसका एक संक्षिप्त नाम है। इस योजना का पूरा नाम परिवर्तित क्षेत्र विकास उपागमन है और वही अंग्रेजी में इसे Modified Area Development Approach यानी संक्षिप्त में MADA कहते है। जो की राजस्थान राज्य के कुछ जिलों में शुरू की गई है।

माडा योजना के विकास कार्यक्रम

माडा योजना के अंतर्गत माडा जनजातियों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने वाले तथा सामूहिक विकास के कार्यक्रम हाथ में लिए जाते है। इस योजना के अंतर्गत जनजातियों के लिए काफी अच्छे विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जैसे की

  • अच्छी शिक्षा की व्यवस्था कराना।
  • लघु सिंचाई की व्यवस्था कराना।
  • स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराना।
  • अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना।
  • फल देने वाले पौधों का वितरण आदि।

ये सारे लाभकारी विकास कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत किए जाते है।

माडा योजना के अंतर्गत आने वाले जिले

अब जैसा की हमने आपको ऊपर ही बताया की माडा योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के कुल 18 जिले इसमें शामिल किए है। चलिए अब जानते है बारी बारी से उनके नाम व जनसंख्या के बारे में विस्तार से, आगे जरूर देखे।

जिलाग्रामो की संख्याअनु. जनजाति जनसंख्या
अलवर219124863
धौलपुर6840211
भीलवाड़ा20572436
बूंदी252112770
चित्तौड़गढ़ एवम प्रतापगढ़21946283
जयपुर एवम दौसा771440325
झालवाड़24175673
कोटा एवम बारां317113890
पाली54201
सवाईमाधोपुर एवम करौली576423092
सिरोही109073
टोंक24690419
उदयपुर एवम राजसमंद12935649

माडा योजना के उद्देश्य

माडा योजना का प्रमुख उद्देश्य यह है की माडा जनजातियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना। माडा जनजातियों की आर्थिक स्थिति को इसी क्षेत्र के गैर जनजातियों के बराबर लेकर आने में इन जनजातियों की मदद करना। इस योजना के इन उद्देश्य की पूर्ति के लिए राजस्थान सरकार को केंद्र सरकार से काफी अच्छी मदद भी पहुचाई जाती है।

माडा योजना क्या है निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में माडा योजना क्या है, माडा योजना के लाभ, इसके अंतर्गत कितने जिले आते है और इसके उद्देश्य के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: माडा क्षेत्र का क्या मतलब है?

उत्तर: माडा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के समूह को माडा क्षेत्र कहते है, जिसमे कई तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाता है।

प्रश्न: माडा (MADA) का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: MADA का फुल फॉर्म Modified Area Development Approach।

प्रश्न: माडा (MADA) योजना किस राज्य से संबंधित है?

उत्तर: माडा (MADA) योजना भारत के राज्य राजस्थान से संबंधित है।

1 thought on “माडा योजना क्या है – माडा योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र व उद्देश्य”

Comments are closed.