नवाचारी शिक्षा क्या है – इसके उद्देश्य, पाठ्यक्रम और लाभ

दोस्तो आज के दौर में जब से डिजिटल दुनिया के समक्ष रूबरू हुई है। इसी को देखते हुए हर क्षेत्र में एक नया जनसैलाब या कहें नया दौर शुरू हो गया है। हर तरफ नवीकरण मतलब नई-नई तकनीकी युग को अपनाया जा रहा है। ऐसे ही शिक्षा नवाचारी मतलब शिक्षा में भी नवीकरण कर के नई-नई तकनीकों को अपनाया जा रहा है।

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आप को नवाचारी शिक्षा क्या है, नवाचारी शिक्षा क्या है, नवाचारी शिक्षा का उद्देश्य, नवाचारी शिक्षा में पाठ्यक्रम, नवाचारी शिक्षा का उद्देश्य, नवाचारी शिक्षा का लाभ इत्यादि विषयों पर विस्तारपूर्वक समझाने की कोशिश करेंगे। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और नवाचारी शिक्षा से संबंधित विषयों पर नजर डालें।

नवाचारी शिक्षा क्या है (Innovative Education In Hindi)

नवाचारी शिक्षा का मतलब नवाचारी = नव + आचार और शिक्षा है। इसमें सबसे पहले नवाचारी शब्द को जानना होगा। नव शब्द का मतलब नवीकरण से होता है। आचार शब्द का मतलब व्यवहार या शिष्टाचार से होता है।

नवाचारी शब्द का मतलब नवीकरण करना है अर्थात नई-नई युक्तियों, नई-नई चीजों, नए-नए अविष्कारों या कहें आधुनिकरण को अपनाने को ही हम नवाचारी शिक्षा से संबोधित कर सकते हैं।

नवाचारी शिक्षा की सही व्याख्या करें तो शिक्षा के क्षेत्र में नया क्या कर सकते है? जैसे कि शिक्षा प्रणाली में बदलाव, अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों में बदलाव, तकनीकी के क्षेत्र में बदलाव। इन सब बदलाव को हम नवाचारी शिक्षा से संबंधित करते हैं।

नवाचारी शिक्षा में नवाचार क्या है (Innovative In Innovative Education)

शिक्षा में नवाचार का मतलब शिक्षा प्रणाली में बदलाव करना होता है। जैसे कि आप पुराने पाठ्यक्रम शिक्षा से संबंधित विषयों को देखें और आज की शिक्षा प्रणाली पद्धति को देखें, तों इन सब में जमीन और आसमान का अंतर है।

इसी अंतर को हम बदलाव या नवाचार शिक्षा कहते हैं। शिक्षा के क्षेत्र बिंदुओं में नई प्रणाली या पद्धति को जोड़ने वाली तकनीकी को शिक्षा नवाचार कहते हैं। जैसे कि तथ्य, सिद्धांतों और तकनीकी से संबंधित विषय में बदलाव करना।

शिक्षा नवाचार का सिद्धांत का अर्थ यह है कि शिक्षा पाठ्यक्रम की पद्धति में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुचारू रूप से समाधान करना और उन्हें नई तकनीकी के तहत लाना। इन सब शिक्षा में आवश्यकता अनुसार ही बदलाव करना। इसे हम नवाचारी शिक्षा में नवाचार कह सकते हैं।

नवाचारी शिक्षा में पाठ्यक्रम (Course In Innovative Education)

नवाचारी शिक्षा में पाठ्यक्रम को समझे तो इसके अंदर नए-नए विचार लेकर आना, यही नवाचारी शिक्षा में पाठ्यक्रम है। अर्थात शिक्षा नवाचार में पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पाठ्यक्रम को बहुत ही सरल और उपयोगी बनाना है। ताकि बच्चे इस पाठ्यक्रम के माध्यम से एक अच्छी जीवनशैली पद्धति को प्राप्त कर सके।

  • निरंतर बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव करते रहना चाहिए।
  • जैसे कि रचनात्मक, रुचिकर, क्रियात्मक, आधुनिकात्मक, उपयोगी शिक्षा और सर्वांगीण विकास से ही बच्चों का विकास होना संभव है।
  • नवाचारी शिक्षा में पाठ्यक्रम से ही बच्चों का सकारात्मक और आदर्शवादी विकास होना संभव है।
  • नवाचारी शिक्षा के पाठ्यक्रम में छात्रों में सीखने की जिज्ञासा को जरूर जोड़ना चाहिए। इसके साथ ही विद्यालय या संस्थानों में शिक्षक और छात्र के बीच बातचीत होना आवश्यक होना चाहिए।
  • नवाचारी शिक्षा से पाठ्यक्रम की रूपरेखा को एक नए संदर्भ में संशोधन करके लाया जा सकता है।
  • नवाचारी शिक्षा से शिक्षा विधि, शिक्षा सूत्र और शिक्षण पद्धति में समय समय पर बदलाव किया जा सकता है।
  • अलग-अलग प्रकार की शिक्षा सहायक सामग्रियों का इस्तेमाल करके शिक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।
  • नवाचारी शिक्षा से प्राथमिक स्तर पर शिक्षा विधि को छोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में महत्व देना है।

नवाचारी शिक्षा का उद्देश्य (Objective Of Innovative Education)

  • नवाचारी शिक्षा का मूल उद्देश्य शिक्षा पाठ्यक्रम को बेहतर करना है।
  • बच्चों के मानसिक और मनोवैज्ञानिक विकास के लिए शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता है।
  • समाज में बदलाव लाने के लिए और लोगों के आर्थिक विकास के लिए शिक्षा में नवाचार को लाना जरूरी है।
  • विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े और शिक्षक के सकारात्मक व्यवहार लाने के लिए हमें निरंतर शिक्षा में नवाचार की जरूरत के अनुसार बदलाव करते रहना चाहिए।
  • शिक्षा के क्षेत्र में आ रही जितनी भी प्रकार की समस्याएं हैं या शिक्षा पाठ्यक्रम में सुधार करने के लिए और शिक्षा को अच्छी ऊंचाई पर ले जाने के लिए हमें नवाचार की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए हमें शिक्षा में नवाचार या कहें समय समय पर बदलाव करना जरूरी है।

नवाचारी शिक्षा के लाभ (Benefits Of Innovative Education)

नवाचारी शिक्षा के लाभ कुछ बिंदुओं के माध्यम से निम्नलिखित समझाने का प्रयत्न करेंगे। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है–

  • शिक्षा में बदलाव करने से बच्चों को नया सीखने को मिलेगा।
  • संप्रदायिकता सद्भाव को बढ़ाने के लिए शिक्षा नवीकरण की जरूरत है।
  • नवाचारी शिक्षा से तकनीकी के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।
  • नवाचारी शिक्षा से बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टि से और औद्योगिक दृष्टि से नये नये तरीकों को समझने और सीखने के लिए स्कूलों में लाया जा सकता है।
  • शिक्षा में नवीकरण करने से बच्चों का विकास किया जा सकता है। उनके सोचने और समझने की शक्ति को बढ़ाया जा सकता है और उनके आचार और व्यवहार में भी बदलाव करके उन्हें एक सशक्त पद्धति का आचरण सिखाया जा सकता है।

नवाचारी शिक्षा में नवाचार के प्रकार (Types Of Innovation In Innovative Education)

नवाचारी शिक्षा में नवाचार के निम्नलिखित प्रकार के बारे में हमने नीचे बताया है–

तकनीकी के क्षेत्र में नवाचार (Innovation In Technology)

तकनीकी के क्षेत्र में भी नवाचार लाने से उत्पादकों की वृद्धि होगी और नए-नए उपादान बनकर सामने आएंगे। अगर हमें तकनीकी क्षेत्र में नवाचार लाना है तो विश्वविद्यालय और स्कूलों से ही इसकी शुरुआत करनी चाहिए। यहां पर हमें तकनीकी से संबंधित विषयों को जोड़ना चाहिए। जिससे बच्चे पढ़कर तकनीकी के क्षेत्र में नया-नया सीख सकते हैं।

रणनीति और संरचनात्मक नवाचार (Strategy And Structural Innovation)

रणनीति और संरचनात्मक नवाचार से अभिप्राय है की किसी भी क्षेत्र में नई रणनीतियों को बनाना और उसकी संरचना करना। जैसे कि बजट प्रणाली, इनाम प्रणाली उपकरण, निरंतर प्रणाली में परिवर्तन लाना इत्यादि।

उत्पाद नवाचार (Product Innovation)

उत्पादक नवाचार का मतलब है कि ऐसे डिजाइन को तैयार करना जिससे हम व्यापार के क्षेत्र में उत्पादों को बढ़ा सकते हैं। नए उत्पादों को का अविष्कार कर सकते हैं। उनको अलग-अलग सांचे में डालकर नई रूपलेखा दे सकते हैं। जिसके तहत बाजारों में हिस्सेदारी को बढ़ावा देना यह सब उत्पाद नवाचार के तहत ही हो सकता है।

नवाचारी शिक्षा क्या है निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में नवाचारी शिक्षा क्या है, नवाचारी शिक्षा क्या है, नवाचारी शिक्षा का उद्देश्य, नवाचारी शिक्षा में पाठ्यक्रम, नवाचारी शिक्षा का उद्देश्य, नवाचारी शिक्षा का लाभ इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: नवाचारी शिक्षा क्या होता है?

उत्तर: शिक्षा प्रणाली में बदलाव, अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों में बदलाव, तकनीकी के क्षेत्र में बदलाव इत्यादि इन सब बदलाव को हम नवाचारी शिक्षा कहते है।

प्रश्न: नवाचारी शिक्षा का पाठ्यक्रम कैसा होता है?

उत्तर: निरंतर बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव करते रहना चाहिए। जैसे कि रचनात्मक, रुचिकर, क्रियात्मक, आधुनिकात्मक, उपयोगी शिक्षा और सर्वांगीण विकास से ही बच्चों का विकास होना संभव है।

प्रश्न: नवाचारी शिक्षा के लाभ क्या है?

उत्तर: छात्रों के शिक्षा में बदलाव, सोचने और समझने की शक्ति को बढ़ाना, संप्रदायिकता सद्भाव को बढ़ाने इत्यादि लाभ नवाचारी शिक्षा से है।

1 thought on “नवाचारी शिक्षा क्या है – इसके उद्देश्य, पाठ्यक्रम और लाभ”

Comments are closed.