आज हम एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे है जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है और इस बिजनेस का नाम है डोम स्टीकर बनाने का बिजनेस। जिसकी शुरुआत कर के कुल लागत से डबल मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आपको नही पता की आखिर ये डोम स्टीकर क्या है? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देते कि डोम स्टीकर आकर्षक, 3डी और उभरी हुई चमकदार स्टीकर के रूप में होता है।
इस डोम स्टीकर को केमिकल से बनाया जाता है। जो इलेक्ट्रानिक उपकरणों, वाहनों (बाइक, कार इत्यादि), प्लास्टिक से बने सामान इत्यादि जैसे वस्तुओं में इस डोम स्टीकर का प्रयोग किया जाता है। यदि आप किसी ऐसे ही बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है।
तो चलिए जानते है डोम स्टीकर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, उपकरण, मार्केटिंग और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस की मार्केट में मांग (Demand)
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस की शुरुआत करना आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। क्योंकि इसकी मार्केट में मांग बहुत ज्यादा है। साधे स्टीकर को आकर्षक, 3डी और उभरी हुई चमकदार स्टीकर के रूप में परिवर्तित करके इसका निर्माण किया जाता है। डोम स्टीकर की वजह से ग्राहक को प्रोडक्ट ज्यादा अच्छा क्वालिटी वाला लगता है यानी डोम स्टीकर प्रोडक्ट के वैल्यू को बढ़ा देता है।
डोम स्टीकर की डिमांड मार्केट में पहले से ज्यादा बढ़ गया है। इसकी मांग हमेशा बनी रहती है और कभी भी कम नहीं होती है। इसलिए डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस की शुरुआत करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है? जिसे हम आगे बताने जा रहे है।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material)
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल की आवश्यकता पड़ती है और डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए मुख्य रूप से डोम एपॉक्सी रेजिन और हार्डनेर, इसके साथ साथ कंपनी का लोगो या लेबल की प्रिंटिंग की आवश्यकता पड़ती है। इसमें बाकी का काम हाथो से किया जाता है। इसमें किसी तरह के मशीन की कोई आवश्यकता नहीं होती है। अब मार्केट में डोम स्टीकर बनाने की मशीन (Dome Sticker Making Machine) का प्रयोग कर डोम स्टीकर का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन मशीन का उपयोग करना ये लगने वाले लागत को और बढ़ा देगा।
स्टीकर को विनाइल में प्रिंट करवाना होता है और यह किसी भी प्रिंटिंग करने वाले के यहां आसानी से करवाया जा सकता है। यानी उसका डिजाइन, साइज सब कुछ विनाइल प्रिंटिंग वाले कर के दे देते है। डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल आप अपने ऑर्डर के हिसाब से मांगा सकते है।
डोम स्टीकर बनाने के लिए कुछ जरूरी उपकरण (Equipment)
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए किन किन कच्चा माल का प्रयोग किया जाता है इसकी जानकारी तो आपको हो गई लेकिन कच्चा माल को बनाने में कुछ उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। जिसकी जानकारी भी आपको होना चाहिए। इन उपकरणों के बिना आपके लिए डोम स्टीकर बनाना थोड़ा कठिन होगा। डोम स्टीकर बनाने के लिए कुछ जरूरी उपकरण जो निम्नलिखित है–
- डोम एपॉक्सी रेजिन और हार्डनेर (Dome Epoxy Resin And Hardner)
- लेवलर टूल (Leveler Tool)
- प्लास्टिक सेविंग मशीन ऑयल बोतल 100 एमएल (Plastic sewing machine oil bottle 100ml)
- टिशू टेप (Tissue Tape)
- इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल वेट मशीन (Electronic Digital Weight Machine)
डोम स्टीकर बनाने के लिए उपकरण और कच्चे माल की कीमत
डोम एपॉक्सी रेजिन और हार्डनेर – 400 से 1000 रुपए तक
लेवलर टूल – 200 से 500 रुपए तक
प्लास्टिक सेविंग मशीन ऑयल बोतल 100 एमएल – 50 से 100 रुपए तक
टिशू टेप – 100 से 200 रुपए तक
इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल वेट मशीन – 200 से 300 रुपए तक
विनाइल स्टीकर की प्रिंटिंग खर्च – 500 से 2000 रुपए तक (आवश्यकतानुसार)
कुल खर्च = 2000 से 3300 रुपए तक
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए उपकरण और कच्चा माल कहां से खरीदे?
इस बिजनेस के लिए आप उपकरण और कच्चा माल ऑनलाइन खरीद सकते है। गूगल में आपको बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट मिल जायेगे जहां आप बहुत आसानी से उसे ऑर्डर कर सकते है। डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए मशीन आप Indiamart, Amazon इत्यादि बड़े वेबसाइटों से ऑनलाइन मंगवा सकते है।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक स्थान (Area Space)
इस बिजनेस के लिए किसी आवश्यक जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि इस बिजनेस को घर से प्रारंभ किया जा सकता है। इस व्यवसाय के लिए बस घर जितना ही जगह चाहिए होता है। जहां आप कच्चा माल, और तैयार माल को रख सके और सुखा सके। आप घर से ही इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है। जिसके लिए 1,2 लोगो को आप अपने साथ इस डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में रख सकते है या आप स्वयं अपने परिवार के साथ मिलकर भी डोम स्टीकर को आसानी से बना सकते है।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें।
इस व्यवसाय में अगर बात करे लाइसेंस की तो इस डोम स्टीकर बनाने के व्यवसाय में किसी भी लाइसेंस की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि यह व्यवसाय पूरी तरह से घर से शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुद का शॉप खोलना चाहते है तो आपको अपने दुकान का पंजीकरण करवाना होगा। इसके साथ ही अपने व्यवसाय को आप बिना किसी रुकावट के शुरू कर पाएंगे।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में कुल लागत (Investment Cost)
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में अगर लगने वाले कुल लागत की बात करें तो यह बिजनेस पूरी तरह ग्राहक के ऑर्डर पर निर्भर करता है। आप ऑर्डर के हिसाब से ही विनाइल प्रिंटेड स्टीकर को लेकर डोम स्टीकर बना सकते है। Dome Sticker Making Business में मुख्य रूप से कच्चा माल यानी डोम एपॉक्सी रेजिन और हार्डनेर के मिश्रण की आवश्यकता होती है और साथ ही विनाइल प्रिंटेड स्टीकर की, जिसमें इनके मिश्रण को डाल के बनाया जाता है।
इन दोनो का ही खर्च आपको इस बिजनेस में करना होता है और बाकी जो उपकरण होते है उन्हें एक बार के लागत की आवश्यकता होती है। डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में कुल लागत 2 से 3.5 हजार की लगती है। इस बिजनेस में कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा होता है।
डोम स्टीकर बनाने की प्रक्रिया
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए किसी भी खास प्रशिक्षण की जरूरत नही होती है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन रोज के अभ्यास से आप इसका उत्पादन अच्छी तरह कर सकते है। इसको हाथों से बनाया जाता है, इस बिजनेस में मशीन की कोई जरूरत नहीं होती है। तो चलिए जानते है डोम स्टीकर बनाने की पूरी प्रक्रिया जो कुछ इस तरह होता है–
- सबसे पहले विनाइल पर प्रिंट किए हुए स्टीकर के शीट को उल्टा कर लेते है।
- अब इस शीट के सभी कॉर्नर पर टिशू टेप से एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर तक चिपका देते है। अब बीच में भी एक बार टिशू टेप लगा दिया जाता है।
- अब शीट पे लगे टिशू टेप के ऊपर का कागज़ हटा दिया जाता है। जिससे की शीट को अच्छी तरह चिपकाया जा सके।
- अब एक समतल जगह में यानी एक बेंच या मेज़ पर इसे अच्छी तरह चिपकाया जाता है। लेकिन उससे पहले लेवलर टूल से मेज़ या बेंच की समतलता को अच्छी तरह मेजर कर लिया जाता है कि बेंच या मेज़ पूरी तरह से समतल या उसका फर्श पूरी तरह से बराबर है या नहीं।
- शीट को कुछ इस तरह से चिपकाया जाता है कि मेज़ या बेंच में कोई हवा शेष ना रह जाएं।
- चिपकाने के बाद अब विनाइल के ऊपरी हिस्से के कागज को हटा दिया जाता है। जिससे की कंपनी की लोगो या स्टीकर की कटिंग उभरी हुई दिखाई दे।
- अब डोम एपॉक्सी रेजिन और हार्डनेर का मिश्रण बनाया जाता है। जिसका अनुपात 1:1 का होता है यानी 50 ग्राम रेजिन और 50 ग्राम हार्डनेर।
- वेट मशीन की सहायता से दोनो बराबर अनुपात एक प्लास्टिक गिलास में ले लिया जाता है। अब इसे 5 मिनट तक अच्छे से मिला लिया जाता है।
- अब ऑयल बोतल में डोम एपॉक्सी के मिश्रण को अच्छी प्रकार से भर लेते है।
- भरने के बाद अब ऑयल बोतल की सहायता से एक एक कर के सभी स्टीकर्स में उसके कटिंग की हुए स्थान तक अच्छे से इस मिश्रण को थोड़ा थोड़ा कर के भर दिया जाता है।
- अब इसे सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है। यह कम से कम एक दिन तक रखने में पूरी तरह अच्छे से सुख जाता है। यह पूरी तरह आपके रूम टेंपरेचर पर निर्भर करता है। यदि मौसम सर्दी का है तो यह एक से ज्यादा दिन सूखने में ले सकता है।
- सूखने के बाद डोम स्टीकर पूरी तरह तैयार हो जाता है। अब इसे आप अच्छे दामों में सेल कर सकते है।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में लाभ (Profit Margin)
Dome Sticker की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस से आपको लाभ आपके उत्पादन और उत्पादन के ऑर्डर पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें, जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।
बात करे मुनाफे कि तो एक स्टीकर अगर 3 बाई 1 का है तो इसे बनाने का कुल खर्च 4.5 रुपए पड़ जाता है। अगर इसे आप बेचेंगे तो आप 9 या 10 तक आसानी से बेच सकते है। अगर आपकी डोम स्टीकर की साइज इससे ज्यादा है तो आपका खर्च थोड़ा बढ़ सकता है क्योंकि इसमें रेजिन और हार्डनेर से तैयार किए गए मिश्रण को ज्यादा मात्रा में डाला जाता है। आप बड़े साइज के डोम स्टीकर को ज्यादा दामों में अपने प्रॉफिट या मार्केट रेट के हिसाब से बेच सकते है।
अगर आप कंपनी के कहे अनुसार हजार डोम स्टीकर का ऑर्डर एक दिन के लिए लेकर आते है तो हजार डोम स्टीकर को आप बहुत आसानी से 2, 3 घंटों के भीतर बना सकते है। तो आप एक दिन में 1000 × 4.5 = 4500 रुपए का प्रॉफिट आसानी से इस डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस से कमा सकते है। जितना ज्यादा डोम स्टीकर का साइज होगा उतना ज्यादा मुनाफा आप इससे कमा सकते है।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing)
प्रोडक्ट बनने के बाद अपने प्रोडक्ट को कहां बेचें और इसकी मार्केटिंग कैसे करें यह समस्या हर व्यवसायी को होती है। डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में कंपनी आपसे खुद कॉन्टेक्ट भी कर सकती है। डोम स्टीकर का ऑर्डर देने वाली कंपनी को आप आसानी से अच्छा मार्जिन लगाकर बेच सकते है। आप अपने बनाए डोम स्टीकर का अच्छा कलेक्शन डायरी में एकत्र कर सकते और डेमो के रूप में आप किसी भी कंपनी या मार्केटिंग के उद्देश्य से किसी को भी अपना काम दिखा सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक या सॉफ्टवेयर, फर्नीचर की दुकान में आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। इसके अलावा आप अपनी खुद की शॉप खोल कर अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कर सकते है। इसके साथ साथ आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइटों में अपने प्रोडक्ट को अच्छे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते है। वहां पर अपने व्यवसाय का विज्ञापन द्वारा प्रचार कर सकते है। जिससे आपका प्रोडक्ट जिसको चाहिए वो आपसे संपर्क कर आपसे प्रोडक्ट का ऑर्डर प्राप्त कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:–
मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi
डोम स्टीकर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs
Q. डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में कितना लागत लगता है?
Ans. इस व्यवसाय में कुल लागत 2 से 3.5 हजार रुपए लग सकते है।
Q. डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस से कितना लाभ मिल सकता है?
Ans. आप एक दिन में 1000 × 4.5 = 4500 रुपए का प्रॉफिट आसानी से इस डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस से कमा सकते है।
Q. डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस के लिए कौन कौन सी लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है?
Ans. डोम स्टीकर बनाने के व्यवसाय में किसी भी लाइसेंस की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि यह व्यवसाय पूरी तरह से घर से शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुद का शॉप खोलना चाहते है तो आपको अपने दुकान का पंजीकरण करवाना होगा।