पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Packing Clip Making Business In Hindi

पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How To Start Packing Clip Making Business In Hindi) लागत, कच्चा माल, लाइसेंस और इसकी मार्केटिंग।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा बिजनेस जिसकी डिमांड बहुत अधिक है लेकिन कॉम्पिटिशन बहुत कम है। जिस तरह लोग सभी काम को डिजिटल करना पसंद कर रहे है उससे ऑनलाइन डिलिवरी का काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए इस बिजनेस का भविष्य आगे बहुत ही ज्यादा सुनहरा रहने वाला है क्योंकि जहां भी पैकेजिंग की बात आएगी वहां इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Packing Clip Making Business In Hindi

आज हम बात करने जा रहे है पैकिंग क्लिप की, जिसमें लागत कम है और मुनाफा प्रतिदिन कम से कम दो हजार है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इस बिजनेस को करने के लिए ना किसी कर्मचारी की आवश्यकता होगी और ना ही किसी दुकान की।

जी हां ये सारा बिजनेस बस मशीन पर और आपकी कार्यकुशलता और लगन पर आधारित है। चलिए जानते हैं पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? और लागत, कच्चा माल, लाइसेंस और इससे लाभ कितना मिलेगा?

Table of Contents

पैकिंग क्लिप का मार्केट में मांग

ये पैकेजिंग इंडस्ट्री में यूज होने वाला एक ऐसा प्रोडक्ट है जो एक बार इस्तेमाल होने के बाद डिस्पोजेबल होने वाला है इसलिए इसकी डिमांड बनी रहती है। जब भी पैकेजिंग की बात आती है तो पैकिंग क्लिप की आवश्यकता पड़ती है। इसकी खपत लगातार होती रहती है। इसलिए इसकी मांग मार्केट में बहुत ज्यादा होती है।

इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा भी कम देखने को मिलता है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि आप इंडिया में किसी भी जगह चले जाएं, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह एक ही प्रोडक्ट चलता है और इसकी मार्केट में मांग हमेशा बनी रहती है।

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए एक ही कच्चे माल का इस्तेमाल होता है। जो कि एक लोहे की शीड (स्क्रबर) होती है। इसी की सहायता से पैकिंग क्लिप बनाया जाता है। इसके अतरिक्त किसी और कच्चे माल की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए भी पैकिंग क्लिप बनाना आसान होता है
और इसका व्यवसाय कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस में कुल लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम एक लाख की आवश्यकता है। क्योंकि यदि आप सस्ती मशीन भी खरीदते हैं तो आपको एक लाख का बजट बनाकर चलना होगा और 15 से 20 हजार रॉ मैटेरियल में खर्च करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर आप कम से कम एक लाख से 50 हजार में इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं।
प्रति मशीन और प्रति व्यक्ति 25 हजार से लेकर 30 हजार तक हर महीने कमा सकते हैं वो भी महीने के 25 दिन और प्रति दिन के केवल 8 घंटे काम करके इससे अधिक कमाना है तो आप कोई कर्मचारी या परिवार का सदस्य रह सकते हैं जो 8, 8 घंटे की शिफ्ट कर सकें या फिर मशीनें बढ़ा सकते हैं।

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह

बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक बड़ी सी जगह दुकान या मैदान की आवश्यकता होगी जिससे एक साथ आप दो से ज्यादा मशीनें लगा सकें और 200 से ज्यादा कर्मचारी काम पर रख सकें। इससे प्रोडक्शन भी हाई होगा और कमाई भी अधिक होगी।

लेकिन अगर आप छोटे स्तर से इस पैकिंग क्लिप बनाने के व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होने वाली आप एक सामान्य कमरे में भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है। ध्यान दें आपका ये बिजनेस प्रोडक्शन पर आधारित हैं। जितना अधिक प्रोडक्शन उतना अधिक मुनाफा होगा।

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस के लिए मशीनरी

पैकिंग क्लिप बनाने के लिए दो मशीनों की आवश्यकता होती है। जिसकी मदद से इसके बनने का प्रोसेस पूरा होता है।

1) Shearing Machine: इसमें इस्तेमाल होने रॉ मैटेरियल लोहे की शीड (स्क्रबर) को इस मशीन की सहायता से पतले पतले पट्टी के आकार में काटा जाता है।

2) Clipping Machine: इस मशीन की सहायता से लोहे की शीड के पतले पट्टे को डाला जाता है। जिससे क्लिप बन कर तैयार होती है।

कहां से खरीदे: आप इन दोनो मशीनों को indiamart की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है। यहां से खरीदना काफी आसान है और वही से आपको इसका मूल्य भी मालूम हो जायेगा।

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस के लिए कुछ लाइसेंस की आवश्यकता होती है। आपको अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए उद्योग आधार में आवेदन करना होगा या MSME के अंतर्गत व्यापार को रजिस्टर कराना होगा और GST के लिए पंजीकरण कराना होगा।

पैकिंग क्लिप बनाने की प्रक्रिया

पैकिंग क्लिप बनाने पूरी प्रक्रिया दो मशीनों पे ही आधारित है। पहला Shearing Machine और दूसरा Clipping Machine. जिसकी मदद से पैकिंग क्लिप को बनाया जाता है। तो चलिए जानते है पैकिंग क्लिप बनाने की पूरी प्रक्रिया जो इस प्रकार है–

  • सबसे पहले रॉ मैटेरियल यानी लोहे की शीड (स्क्रबर) को पहले वाले मशीन Shearing Machine की सहायता से पतले पतले पट्टे के रूप में काटने होते है।
  • एक आकार के लंबे स्क्रबर को काटने के लिए पहले Shearing Machine में लगाया जाता है। जो इसे लंबे लंबे पतले पट्टे के आकार की कटिंग करती है।
  • अब इस पतले पट्टे को Clipping Machine की सहायता से क्लिप बनाने के लिए मशीन में लगाते है।
  • जब लोहे के शीड के पतले पट्टे को मशीन पे लगाते है तो यह मशीन सबसे पहले पट्टे की cutting करती है फिर moulding का काम करती है तब उसके बाद फिनिशिंग का काम करती है। इन तीन प्रक्रिया को करने के बाद ये प्रोडक्शन को तैयार करती है।
  • इस तरह पैकिंग क्लिप बनाया जाता है। इसका जितना प्रोडक्शन तैयार होगा लाभ भी उतना ज्यादा होता है। इसलिए इसका व्यवसाय अधिक मुनाफा अर्जित करने वाले व्यवसायों में से एक है।

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस में लाभ

ये बिजनेस मशीन पर चलने वाला है। यदि आप दिन के आठ घंटे और महीने के 25 घंटे काम करते हैं तो हर महीने पच्चीस हजार से लेकर तीस हजार तक आसानी से बना सकते हैं। मार्केट से रॉ मटेरियल आप 300 रुपये से लेकर 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ले सकते हैं।

पांच रुपए से छह रुपए आप रॉ मटीरियल के अलावा मान लें जिसमें मैनुफैक्चरिंग खर्च, बिजली खपत, मशीनों का मेंटेनेंस होती है। यदि कोई आदमी रखते हैं काम के लिए तो उसकी तनख़्वाह माल लाने और डिस्ट्रिब्यूटर तक ले जाने का किराया और यदि आप किसी दुकान को लेकर या जगह को किराए पर लेकर काम शुरू करते हैं तो उसका किराया आदि इस पांच से छह रुपए प्रतिकिलो में कैलकुलेट हो जाएगा।

यानी कि सारा कैलकुलेशन मिलाकर 37 से 38 रुपए प्रति किलो जो माल बनता है वो इंडिया के किसी भी मार्केट में आसानी से 42 से 45 रुपए में बिक जाता है यानी पर किलोग्राम के हिसाब से सात से आठ रुपए तक आपको नेट मार्जिन मिलता है। यदि आपने ये काम नया नया शुरू किया है और अभी सीख रहे हैं तो चार से पांच रुपए प्रति किलो का मार्जिन भी मान सकते हैं।

पैकिंग क्लिप बनाने के मशीन की उत्पादन क्षमता

पैकिंग क्लिप मशीन में प्रोडक्शन की कैपेसिटी रोजाना 200 किलो से लेकर 500 किलो तक है। अब ये आपके काम के घंटों और मशीन की स्पीड पर भी डिपेंड करता है कि आप प्रतिदिन कितना प्रोडक्शन करते हैं। सामान्यता आप आठ घंटे काम करते हैं और मशीन की स्पीड मीडियम रखते हैं तो आप कम से कम दो सौ किलो प्रोडक्शन प्रतिदिन कर सकते हैं।

इसी मशीन में यदि आप मशीन की स्पीड बढ़ाकर काम करते हैं तो आप कम से कम 500 किलो तक का प्रोडक्शन आराम से कर सकते हैं। अगर आपने मीडियम स्पीड में काम कर 200 किलो का प्रोडक्शन कर लिया तो इसमें पांच से छह रुपए प्रतिकिलो मार्जिन रखते हैं तो आप प्रतिदिन एक हजार से पंद्रह सौ आराम से कमा सकते हैं।

इस तरह से हर महीने आप 25 हजार से 30 हजार रुपये कम से कम कमा सकते हैं। वहीं यदि मशीन की स्पीड हाई रखते हैं और आठ घंटे से ज्यादा करते हैं तो 50 से 60 हजार रुपये प्रति महीना कमा सकते हैं।

ये आंकड़ा आपको एक मशीन के ऊपर और एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। यदि आपका पूरा परिवार इसमें लगता है या आप कर्मचारी लगाते हैं तो समझ लीजिए कि आप हर महीने कितना कमाएंगे?

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस में नुकसान

अगर बात करें नुकसान की तो कोरोना काल में इस बिजनेस को कोई नुकसान नहीं हुई और ना ही कभी होगी क्योंकि ये बिजनेस पैकिंग क्लिप बनाने में काम करता है तो फार्मा सेक्टर, फूड सेक्टर, ग्रॉसरी सेक्टर आदि ऐसे सेक्टर हैं जो आम आदमी के जीवन यापन के लिए आवश्यक हैं।

उन सभी को कभी भी हानि नहीं हुई है और जहां भी पैकेजिंग की बात आएगी तो पैकिंग क्लिप जरूरत पड़ती है। इसलिए इस पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस शुरू करना मुनाफे का सौदा है। इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है।

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग

पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग के लिए मैन्युफैक्चर कंपनी शुरू में आपकी सहायता करती है। जैसे कि आपने एक बार प्रोडक्ट तैयार कर लिया फिर आपने जहां से मशीन उठाई वहां कॉल किया कि माल तैयार है इसके लिए डिस्ट्रिब्यूटर कहां से लाएं? मैन्युफैक्चर कंपनी आपकी बात पैकेजिंग कंपनी से करवाती है।

एक बार आपने कॉन्टैक्ट बना लिया तो आप सीधे संपर्क करके अपना माल बेच सकते हैं। आप डिस्ट्रीब्यूटर्स स्वयं भी ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको कूरियर कंपनी, पैकेजिंग कंपनी आदि से संपर्क करना होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Conclusion

Packing Clip का व्यवसाय शुरू करना आपके लिए लाभप्रद साबित होगा। क्योंकि अगर प्रतिस्पर्धा की बात करें तो इस व्यवसाय में बहुत कम है। इस व्यवसाय में मंदी भी देखने को नहीं मिलता। कोरोना काल में बहुत से व्यवसाय को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन ये ऐसा बिजनेस है की इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती। इसके उत्पाद की मांग हमेशा बनी रहती है।

अगर लाभ की बात करें तो ये आप पर निर्भर करता है और प्रोडक्शन के निर्माण पर निर्भर करता है। यानी जितना ज्यादा माल का निर्माण होगा उतना ही ज्यादा आप इस पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस से लाभ अर्जित कर पाएंगे।

आशा करते है यह लेख पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें यह आपको जरूर पसंद आई होगी। इस वेबसाइट में हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है की आपके समक्ष ऐसे ही नई नई बिजनेस आइडिया लाया जा सके। नए बिजनेस आइडिया के लिए हमारे वेबसाइट पर जरूर visit करें।

पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें FAQs

Q. पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस में कमाई कितनी होती है?

Ans. आठ घंटे से ज्यादा करते हैं तो 50 से 60 हजार रुपये प्रति महीना कमा सकते हैं।

Q. पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस के लिए कितनी जगह की आवश्यकता पड़ती है?

Ans. अगर आप छोटे स्तर से इस पैकिंग क्लिप बनाने के व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होने वाली आप एक सामान्य कमरे में भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है।

Q. पैकिंग क्लिप बनाने के बिजनेस के लिए कितनी लागत की आवश्यकता पड़ती है?

Ans. आप कम से कम एक लाख से 50 हजार में इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं।