आज हम एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे है जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है और इस बिजनेस का नाम है पीवीसी पाइप बेंडिंग का बिजनेस। जिसकी शुरुआत कर के कुल लागत से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। यदि आप PVC Pipe की मैन्युफैक्चरिंग करने का बिजनेस शुरू करना चाहते है और साथ में PVC Pipe Bending Business भी करना चाहते है तो कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी। लेकिन हम यहां कम लागत में पीवीसी पाइप बैंडिंग का बिजनेस कैसे शुरू इस विषय में आज चर्चा करेंगे।
तो चलिए जानते है पीवीसी पाइप बेंडिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, उपकरण, मार्केटिंग और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस का मार्केट में मांग (Demand)
बेंड पीवीसी पाइप के बिजनेस की बात करे तो इस बिजनेस की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है यानी जब तक नलसाजी और विद्युत अनुप्रयोगों में फिटिंग-शमन का काम रहेगा तब तक बेंड पीवीसी पाइप की जरूरत और मांग रहने वाली है। इसके अलावा एग्रीकल्चरल में खेती के लिए ग्रीनहाउस, फर्नीचर, दैनिक जीवन की गतिविधियों में, खिलौने, खेल, कला, प्रशीतन प्रणाली इत्यादि विभिन्न कार्यों में इसका उपयोग होता है।
ऐसे में बेंड पीवीसी पाइप की डिमांड मार्केट में पहले से ज्यादा बढ़ गया है। इसकी मांग हमेशा बनी रहती है और कभी भी कम नहीं होती है। इसलिए पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस की शुरुआत करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है? जिसे हम आगे बताने जा रहे है।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material)
पीवीसी पाइप बेंडिंग या पीवीसी पाइप को बेंड करने के लिए कच्चा माल की आवश्यकता पड़ती है और पीवीसी पाइप बेंडिंग के लिए मुख्य रूप से 25 mm की पीवीसी पाइप की आवश्यकता पड़ती है। इसमें बाकी का काम मशीन करती है यानी उसको बेंड, हीटिंग, सॉकेट और कटिंग करना ये सभी मशीन के द्वारा ही होता है। पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए कच्चा माल यानी पीवीसी पाइप आप अपने आवश्यकता के हिसाब से मांगा सकते है।
कच्चा माल कहां से खरीदें: पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह (Area Space)
इस बिजनेस के लिए किसी आवश्यक जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि इस बिजनेस को घर से प्रारंभ किया जा सकता है। इस व्यवसाय के लिए बस घर जितना ही जगह चाहिए होता है। जहां आप कच्चा माल, और तैयार माल को रख सके। आप घर से ही इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है। जिसके लिए 2 से 4 लोगो को आप अपने साथ इस पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस में रख सकते है या आप स्वयं अपने परिवार के साथ मिलकर भी बेंड पीवीसी पाइप को आसानी से बना सकते है।
अगर आप बिजनेस बड़े स्तर पर करना सोच रहे है तो आप इससे ज्यादा स्थान की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए आपको कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। जिससे की वो अपने अपने कार्य को कर सके और पीवीसी पाइप की बैंडिंग प्रक्रिया में सहयोग कर सके।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए मैनपॉवर (Manpower)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए कम से कम 3 से 4 मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी व्यवसाय के लिए मैनपॉवर, व्यवसाय के उत्पादन और मशीनरी पर पूरी तरह निर्भर करता है। ऐसे ही पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए मशीन का संचालन, उसकी सफाई और पैकिंग के लिए वर्कर की आवश्यकता होती है।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए मशीनरी और उपकरण (Machinery And Equipment)
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए मशीनों और उपकरणों की जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस में आप पीवीसी पाइप बैंडिंग मैनुअल मशीन (PVC Pipe Bending Machine Manual) का उपयोग भी कर सकते है। जिसके लिए आपको 18/5 का पीवीसी पाइप बेंडिंग हीटर मशीन (PVC Pipe Bending Heater) जिससे पीवीसी पाइप को बेंड और 18/4 का पीवीसी पाइप सॉकेट हीटर मशीन जिससे पीवीसी पाइप के मुंह को गर्म कर के सॉकेट बनाने वाले डाई से पाइप का सॉकेट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पाइप को काटने के लिए पीवीसी पाइप कटर मशीन की भी आवश्यकता होती है। इसके अलावा कुछ उपकरण या PVC Pipe Bending Tool की भी आवश्यकता पड़ सकती है। उपकरणों में सिलिकान रबर या PVC Pipe Bending Rubber, बेंडिंग डाई या PVC Pipe Bending Spring की आवश्यकता पड़ती है। इस मशीन से प्रोडक्ट तैयार करने के लिए कम से कम 2 से 3 मैन पावर की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन यह मशीन और आपके व्यवसाय के आवश्यकता पर निर्भर करता है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ती है लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है या किस स्तर के मशीन से आप इस व्यवसाय को करना चाहते है। क्योंकि यह मशीन फूली, सेमी और मैनुअल तीनों तरह की बाजार में उपलब्ध है। आप इनमें से किसी एक का चयन अपने बजट क्षमता के अनुसार कर सकते है। पीवीसी पाइप बेंड करने के लिए मैनुअल मशीन और उपकरण जो निम्नलिखित है:–
- 18/5 का पीवीसी पाइप हीटर मशीन (बेंड करने के लिए)
- 18/4 का पीवीसी पाइप सॉकेट हीटर मशीन
- पीवीसी पाइप कटर मशीन
- डाई (सॉकेट का आकार देने के लिए)
- सिलिकान रबर
- इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल
- बैंडिंग डाई
कहां से खरीदे: पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए मशीन और उपकरण आप ऑनलाइन खरीद सकते है। आप पीवीसी पाइप बेंड के लिए मशीन और उपकरण का पूरा किट (PVC Pipe Bending Kit) भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Indiamart, Alibaba इत्यादि जैसे वेबसाइटों से आसानी से खरीद सकते है। जिसमें जीएसटी और ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग से लगता है।
पीवीसी पाइप बेंडिंग की पूरी प्रक्रिया (Process)
PVC Pipe Bending Business या पीवीसी पाइप बेंडिंग के व्यवसाय में इसे बनाने के लिए किसी भी थोड़ा प्रशिक्षण की जरूरत होती है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन रोज के अभ्यास से आप इसका उत्पादन अच्छी तरह कर सकते है। इसको बनाने की प्रक्रिया मशीनों पे आधारित होता है। तो चलिए जानते है पीवीसी पाइप बेंडिंग की पूरी प्रक्रिया जो कुछ इस तरह होता है–
- सबसे पहले 10 फीट के पीवीसी पाइप को कटर मशीन की सहायता से 8 इंच के टुकड़े में काट लिया जाता है।
- अब कटे हुए पाइप को हीटर मशीन में एक एक कर के सभी टुकड़ों को डाल देते है और उन पाइपों को अच्छी तरह गर्म कर लेते है।
- गर्म पाइपों के अंदर सिलिकान रबर पाइप को डाल कर बैंडिंग डाई की मदद से पाइप को बेंड कर लेते है और उसे ठंडे पानी में डाल देते है।
- बेंड होने के बाद सिलिकान रबर पाइप बाहर निकाल लिया जाता है।
- बेंड हुए पाइपों के मुंह को सॉकेट हीटर मशीन में अच्छी तरह मशीनों में बने छेदों में गर्म करने के लिए लगा देते है।
- अब पाइपों के मुंह में डाई की मदद से सॉकेट बना लिया जाता है।
- इस तरह पीवीसी पाइप को बेंड किया जाता है।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)
इस व्यवसाय में अगर बात करे लाइसेंस की तो इस पीवीसी पाइप बेंडिंग के व्यवसाय में किसी भी लाइसेंस की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि यह व्यवसाय पूरी तरह से घर से शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुद का शॉप खोलना चाहते है या इलेक्ट्रिक सामग्रियों के साथ इस पीवीसी पाइप बेंड को भी बेचना चाहते है तो आपको अपने दुकान का पंजीकरण करवाना होगा। इसके साथ ही अपने व्यवसाय को आप बिना किसी रुकावट के शुरू कर पाएंगे।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस में लगने वाला कुल लागत (Total Investment)
पीवीसी पाइप बेंडिंग के व्यवसाय में अगर लगने वाले कुल लागत की बात करें तो यह व्यवसाय पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना व्यवसाय किस स्तर से शुरू करना चाहते है। यदि आप आप व्यवसाय छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है यानी आप मैनुअल पीवीसी पाइप बेंडिंग में उपयोग होने वाले मशीनों का इस्तेमाल करते है तो इस व्यवसाय में कुल लागत 30 से 40 हजार रुपए लग सकते है। जिसमें कच्चा माल, मैन पावर, बिजली खर्च, कारखाने के किराए का खर्च और पीवीसी पाइप बेंडिंग के लिए मशीनों का खर्च शामिल है।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के व्यवसाय से होने वाला लाभ या कमाई (Profit Margin)
Bend PVC Pipe की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। पीवीसी पाइप बेंडिंग के व्यवसाय से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें। जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए। पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस में आप 5 से 6 हजार रुपए रोज कमा सकते है। बस आपको अपने उत्पादन की बढ़ोतरी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing)
प्रोडक्ट बनने के बाद अपने प्रोडक्ट को कहां बेचें और इसकी मार्केटिंग कैसे करें यह समस्या हर व्यवसायी को होती है। पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस में हम पीवीसी पाइप बनाने वालो को या पीवीसी पाइप का बिजनेस करने वालो को अपनी बनाई बेंड पीवीसी पाइप को आसानी से अच्छा मार्जिन लगाकर बेच सकते है। हार्डवेयर या इलेक्ट्रिकल की दुकान में हम अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। इसके अलावा हम अपनी खुद की शॉप खोल कर अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कर सकते है।
इसके साथ साथ आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइटों में अपने प्रोडक्ट को अच्छे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते है। वहां पर अपने व्यवसाय का विज्ञापन द्वारा प्रचार कर सकते है। जिससे आपका प्रोडक्ट जिसको चाहिए वो आपसे संपर्क कर आपसे प्रोडक्ट का ऑर्डर प्राप्त कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:–
मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi
पीवीसी पाइप बेंडिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs
Q. पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस में कितना लागत लगता है?
Ans. पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस में कुल लागत 30 से 40 हजार रुपए लग सकते है।
Q. पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस से कितना लाभ मिल सकता है?
Ans. पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस में आप 5 से 6 हजार रुपए रोज कमा सकते है।
Q. पीवीसी पाइप बेंडिंग के बिजनेस के लिए कौन कौन सी लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है?
Ans. पीवीसी पाइप बेंडिंग के व्यवसाय में किसी भी लाइसेंस की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि यह व्यवसाय पूरी तरह से घर से शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुद का शॉप खोलना चाहते है तो आपको अपने दुकान का पंजीकरण करवाना होगा।