मोप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | Mop Making Business 2021 In Hindi

मोप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

मोप या पोछा बनाने का व्यवसाय (Mop Making Business Plan In Hindi) कच्चा माल, मशीनरी, लाइसेंस, लाभ और कुल लागत (Raw Material, Machinery, License, Profit and Investment)

जैसे जैसे हमारे देश में विकास हो रहा, देश प्रगति की ओर बढ़ रही है। वैसे ही कई चीज़ों में समय के साथ उसमे भी बदलाव होता जा रहा है। आज से जो चीज़े हम 10 साल पहले पहनते या इस्तेमाल करते थे उसका अब अपग्रेडेड वर्जन आ चुका है, चीजे पहले से कई ज्यादा बदल गई है।

आज हम बात करने वाले है आधुनिक पोछा के बारे में। जी हां आधुनिक पोछा जिसे मोप भी कहा जाता है। समय बदलने के साथ साथ अब पोछा भी आधुनिक हो गया है। मोप से हम आसानी से अपने घरों के फर्श को साफ़ कर और स्वच्छ कर सकते है। घरों के फर्शो पे कई तरह के बैक्टीरिया और गंदगी होती है। मोप या पोछे से इसे आसानी से साफ किया जा सकता है।

बस इसी कारण इन दिनों मार्केट में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अब मोप हर घर की जरूरत है क्यों कि ये किसी भी कोने की सफाई अच्छी तरह से कर लेता है।
इसलिए भी आने वाले दिनों में इसकी खपत ज्यादा होने वाली है। ऐसे में अगर आप कम लागत में कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो मोप बनाने का व्यवसाय आपके लिए बहुत ही लाभप्रद साबित होगा।

तो चलिए जानते है मोप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Mop Making Business Plan In Hindi) कच्चा माल, मशीनरी, लाइसेंस, लाभ और इसमें लगने वाले कुल लागत की जानकारी जो आज हम इस लेख में देने जा रहे है।

Table of Contents

पोछा या मोप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

मोप या आधुनिक पोछा की बात करें तो यह घर के फर्शो को साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है। मोप बनाने का व्यवसाय शुरू करना, आपके लिए मोटा मुनाफा कमाने का एक बहुत अच्छा अवसर साबित हो सकता है। यह कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाले व्यवसायों में से एक है। मोप बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीज़ों की जरूरत पड़ती है जो निम्न है–

  • कच्चा माल
  • आवश्यक जगह
  • लागत (Investment)
  • मार्केटिंग

मोप बनाने के व्यवसाय का मार्केट में मांग (Demand)

अब बदलती दुनिया के साथ साथ चीज़े भी पहले से कितनी ज्यादा बदल गई है। इसी तरह घरों के फर्शों को साफ करने वाला पोछा भी आधुनिक पोछा हो गया है। जिसकी मांग अब बढ़ती ही जा रही है। यही कारण भी है कि मोप या पोछा बनाने का व्यवसाय अब व्यवसायी बढ़ चढ़ कर रहे है। इसकी बढ़ती मांग के कारण ही मोप की खपत दुनिया भर में बहुत ज्यादा हो रही है।

अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित होगा। इसकी बिक्री मार्केट में हमेशा बनी रहती है और कभी कम नहीं होती है। मोप बनाने के व्यवसाय शुरू कर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।

मोप बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल (Mop Making Raw Material)

किसी भी व्यवसाय के लिए कच्चा माल अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस व्यवसाय में जो भी कच्चा माल का इस्तेमाल होता है वो निम्नलिखत है–

  • व्हाइट या कलर यार्न (धागों का बंडल)
  • क्लैंप और लॉक
  • स्टिक ( लकड़ी या मेटल)
  • पैकिंग मैटेरियल

कहां से खरीदे: मोप बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। आप Indiamart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

मोप बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह

मोप बनाने के व्यवसाय के लिए किसी खास जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं। यह बिजनेस या इसके मैन्युफैक्चरिंग का काम आप घर से ही कर सकते है। एक घर जितने जगह में भी इस बिजनेस को किया जा सकता है। अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो कच्चा माल और मशीन के रखने की जगह भी घर जितने जगह में हो सकती है।

लेकिन अगर इस व्यवसाय को आप बड़े पैमाने में करना चाहते है तो आपको कच्चा माल रखने के लिए गोदाम और ऑटोमैटिक मशीनों को रखने अथवा मैन्युफैक्चरिंग का काम करने के ज्यादा जगह की आवश्यकता होती है। यह बिजनेस पूरी तरह आप पर और आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर अपना बिजनेस को प्रारम्भ करना चाहते है।

इन्हें भी पढ़ें:

मोप बनाने के व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत (Invesment)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाले लागत की आवश्यकता पड़ती है। अगर हम बात करे मोप बनाने के व्यवसाय में लगने वाले कुल लागत कि तो इस बिजनेस में बहुत ही कम लागत में इस व्यवसाय को आसानी से शुरू किया जा सकता है। एक मोप या आधुनिक पोछा को बनाने का में 29 से 35 रुपए खर्च लग सकता है। जिसमें केवल कच्चा माल शामिल है।

इसके अलावा हम बात करें इस व्यवसाय में इस्तेमाल होने वाले मशीन की तो मोप मेकिंग मशीन की कीमत (Mop Making Machine Price) लगभग 6000 से 7000 के बीच पड़ती है। ऐसे में इस व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत 10000 तक लग सकता है।

मोप बनाने की पूरी प्रक्रिया (Mop Making Full Process)

मोप बनाने के लिए किसी विशेष परीक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं। इसे बनाना बेहद आसान होता है। यार्न या धागों का बंडल बनाने के लिए मशीन की जरूरत हो सकती है। इसे आप अपने हाथों से भी एक साइज का काट कर बना सकते है। लेकिन इस यार्न या धागों का बंडल आप मार्केट से भी खरीद सकते है या फिर आप ऑनलाइन भी इसे मंगवा सकते है। तो चलिए जानते है मोप या पोछा बनाने की पूरी प्रक्रिया जो इस प्रकार है–

  • सबसे पहले जो हमारा कच्चा माल होता है यार्न या धागों का बंडल उसमें जो बीच में रस्सी बंधी होती है उसपे लॉक को अच्छे से फिट कर उसपर क्लैम्प के दोनों छेदों के सामने अच्छे से अटैच कर लेते है।
  • अब उसे मोप मेकिंग मशीन की सहायता से यार्न या धागों के बंडल को उस क्लैम्प और लॉक में अच्छी तरह परमानेंट लॉक करना होता है।
  • अब जो हमने लॉक और क्लैम्प को धागों के बंडल को अटैच कर दिया था उसे अब हम मोप मेकिंग मशीन में दिए मोल्ड में फिट कर देते है। मोल्ड को कुछ इस तरह फिट करते है की मोल्ड में दिए छेद क्लैम्प के छेद के बराबर में हो।
  • अब मशीन के ऊपरी सिरे को लॉक के हिस्से के ठीक बराबर रखना होता है। अब Mop Making Machine में दिए हैंडल से उसे दबा देते है। जिससे की यार्न या धागों का बंडल पूरी तरह से उसमे फिट या परमानेंट लॉक हो जाएं।
  • पूरी तरह से परमानेंट लॉक होने के बाद क्लैम्प की चूड़ी में स्टिक को अच्छी तरह घुमा के फिट कर लेते है।
  • अब पैकिंग मैटेरियल की सहायता से मोप या पोछा की अच्छे से पैकिंग कर देते है और अब ये बिकने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है।

मोप बनाने के व्यवसाय के लिए जरूरी लाइसेंस और पंजीकरण (License and Registration)

मोप बनाने के व्यवसाय के लिए किसी भी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह व्यवसाय घर से (Mop Making At Home) शुरू किया जा सकता है। अगर आप इसकी शॉप खोलते है तो आपको अपने व्यवसाय के लिए जीएसटी नंबर और दुकान का पंजीकरण करवाना होता है। इसके अतरिक्त किसी और लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है।

मोप बनाने के व्यवसाय में होने वाला लाभ या कमाई (Profit)

मोप या आधुनिक पोछा जो अब लगभग सभी घरों में इसका उपयोग होता है। आने वाले दिनों में इसकी मांग बहुत ज्यादा होने वाली है। अगर देखे तो मोप का बाजार में रिटेल प्राइस 80 से 90 रुपए प्रत्येक मोप का होता है और आपका एक मोप बनाने में कुल खर्च बस 29 से 35 रुपए का पड़ता है। यानी इसमें बस कच्चे माल की कीमत (Mop Making Raw Material Price) ही शामिल होती है। ऐसे में अगर आपने इसे 40 से 45 रुपए में होलसेल में बेच दिया।

और यदि आप रोज 500 से 600 मोप रोजाना बनाते है तो इस हिसाब से आप इस मोप बनाने के व्यवसाय में रोज का 5500 से 6000 रुपए प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते है। यदि आप अभी नए है इस व्यवसाय में तो यदि आप 100 से 150 मोप भी अगर बेच देते है तो भी आप 1100 से 1600 रुपए रोज का कमा सकते है।

मोप या पोछा की पैकिंग (Packing)

मोप बनाने की पूरी प्रक्रिया के बाद अब आती है इसकी पैकिंग की। आपके द्वारा बनाए गए मोप की ज्यादा से ज्यादा बिक्री के लिए इसकी पैकिंग में आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसकी पैकिंग करना बहुत ही आसान है। इसकी पैकिंग करने के लिए सबसे पहले पैकिंग मैटेरियल या ब्रांडिंग प्लास्टिक से मोप को पूरी तरह कवर कर देते है। फिर उसके बाद खुले वाले सिरे को स्टेप्लर या सेलो टेप की सहायता से इसे बंद कर देते है। इस तरह मोप की पैकिंग की जाती है।

इसके साथ साथ पैकिंग प्लास्टिक पर आप अपनी स्टीकर या डिजाइन बनवा सकते है। जिससे आपकी आपके द्वारा बनाई गई मोप और ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगे।

मोप बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग (Marketing)

मोप बनाने और पैकिंग के बाद यह पूरी तरह मार्केट में बिकने को तैयार हो जाती है। लेकिन इसकी अधिक से अधिक बिक्री या खपत के लिए आपको इसकी मार्केटिंग करनी होगी। मोप बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग के लिए आपको प्लास्टिक से बनी चीज़ों की दुकान, किराना स्टोर, बर्तन की दुकान पर जा कर अपने प्रोडक्ट का सैंपल दिखा सकते है। इसके अलावा सुपर मार्केट, मेगा मार्केट में आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।

मोप बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग अलग अलग जगहों में की जा सकती है। इसके साथ साथ आप ऑनलाइन वेबसाइटों में अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है। आप इसे होलसेल में भी बेच कर मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।

इन्हें भी जाने:

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi

मोप या पोंछा बनाने के व्यवसाय से जुड़े कुछ सवाल (Mop Making Business FAQs):

Q. मोप बनाने के व्यवसाय में कितने रुपए की लागत लगती है?

Ans. इस व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत 10000 तक लग सकता है।

Q. मोप बनाने के व्यवसाय में कितनी कमाई हो सकती है?

Ans. इस मोप बनाने के व्यवसाय में रोज का 5500 से 6000 रुपए प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते है।

Q. मोप बनाने के व्यवसाय में कौन सी लाइसेंस की आवश्यकता होती है?

Ans. यह घर से किया जाने वाला व्यवसाय है। अतः इसमें लाइसेंस की कोई खास आवश्यकता नहीं है।