रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Rangoli Business In Hindi) कच्चा माल, लाइसेंस, लागत, मार्केटिंग, लाभ।
रंग खुशियों की पहचान होती है। रंग जीवन में ढ़ेर सारी खुशियों लाते है। दिवाली, होली, नवरात्रि इत्यादि त्योहारों में रंगो का बखूबी इस्तेमाल होता है। इनके बिना होली या दिवाली फीकी लगती है। दिवाली में कई तरह की रंग बिरंगी रंगोलिया बनाते है। कुछ लोग हाथ से या जिन्हें रंगोली नही बनाने आती या फिर वो जल्दी काम को समाप्त करना चाहते है वो रेडिमेट रंगोली का इस्तेमाल करते है। जो पहले से ही बनी बनाई आती है।
रंगोली को हम अपने मुख्य द्वारा या फिर अपने मनपसन्द जगहों पर सजाते है। बाजार में ऐसे रेडिमेट रंगोलियो की बिक्री बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप भी कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो रंगोली का व्यवसाय आपके लिए बहुत लाभप्रद साबित हो सकता है। तो चलिए जानते है रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Rangoli Business In Hindi) कच्चा माल, लाइसेंस, लागत, मार्केटिंग और इससे कितना लाभ हो सकता है इसकी पूरी जानकारी आज हम इस लेख में देने जा रहे है। अतः इसे अंतिम तक अवश्य पढ़े।
रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Rangoli Business In Hindi)
रंगोली का बिजनेस अब तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि अब इस व्यवसाय को बड़े बड़े व्यवसायी भी इस रंगोली के व्यवसाय को बड़े पैमाने में शुरू कर दिया है और लाखों रुपए इस रंगोली के व्यवसाय से कमा रहे है। लोग अब ज्यादातर रेडिमेट रंगोली ही खरीदते है।
ऐसे में आप बाजार से सादी या सफेद रंगोली खरीद कर उसमें अपने हिसाब से रंगो का मिश्रण बना कर एक आकर्षक और सुंदर रंगोली बना सकते है और अच्छे दामों में इन्हें बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। आपको यह व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक चीज़ों की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है–
- मार्केट रिसर्च
- कच्चा माल
- लागत
- पैकिंग
रंगोली के व्यवसाय का मार्केट रिसर्च
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि जिसका हम व्यवसाय करने जा रहे वहां पर क्या इसकी डिमांड है या नही? आपको एक छोटा सर्वे करना चाहिए कि रंगोली लोगो को बनाना या रंगोली में कोई रुचि है भी या नहीं। आप वहां पर मार्केट का निरीक्षण भी कर सकते है। लोगो को पसंद नापसंद को जानना बेहद जरूरी होता है तभी इस व्यवसाय से आप मोटा मुनाफा कमा पाएंगे और अपने बिजनेस को एक अलग स्तर पे ले जा पाएंगे।
रंगोली के व्यवसाय के लिए कच्चा माल
इस व्यवसाय में आपको कच्चा माल के तौर पे हर तरह के रंग और सादी या सफेद रंग की बनी रंगोली की जरूरत पड़ती है और इसके अलावा आप रंगोली में जो मिक्स कलर भरा जाता है उसके लिए आपको एक छोटी मशीन की जरूरत पड़ेगी। यह एक रंगोली मिक्सिंग मशीन होता है। इन कच्चे मालों के द्वारा आप रंगोली के बनाने की प्रक्रिया को आसानी से पूरी कर पाएंगे।
रंगोली के व्यवसाय के लिए आवश्यक स्थान
रंगोली के व्यवसाय के लिए कोई आवश्यक जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे आप घर से भी शुरू कर सकते है। चाहे तो आप इसके लिए एक दुकान भी खोल सकते है। दुकान का चयन आप मार्केट वाली जगह पर ही करे। वहां आपका प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा में बिकेगा और आप ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
रंगोली को बनाने की पूरी प्रक्रिया
रंगोली को बनाने के हमें सबसे पहले सादी या सफेद बनी हुई रंगोली में अपने मुताबिक या डिज़ाइन के हिसाब से उसमे रंग भर देते है और इस तरह आकर्षक और सुंदर रंगोली तैयार हो जाती है। सादी या सफेद बनी रंगोली को आप कई प्रकार के डिजाइन से बनी रंगोली को भी खरीद सकते है।
मार्केट में आपको कई तरह के डिजाइन वाले सादी या सफेद बनी रंगोली आपको आसानी से प्राप्त हो जाती है। उसके मदद से आप कई तरह के डिजाइन वाले आकर्षक और सुंदर रंगोली बना सकते है। जिन्हे मार्केट में बेच कर आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।
रंगोली के व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसमें निवेश की आवश्यकता तो पड़ती ही है। ऐसे में अगर बात करें रंगोली के व्यवसाय में लगने वाले कुल लागत की तो इस व्यवसाय में कुल लागत 5 से 10 तक का खर्च आता है। इसमें कच्चा माल और अन्य सामग्री का खर्च शामिल है। आप इसे अपने घर से बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते है।
रंगोली के व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण
इस व्यवसाय में अगर लाइसेंस और पंजीकरण की बात करें तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। यह घर से ही प्रारंभ किया जाने वाला व्यवसाय है। इसमें कोई सरकारी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो बहुत कम पढ़ा लिखा हो तो वो भी इस व्यवसाय को बड़े पैमाने में शुरू करके मोटा मुनाफा कमा सकता है।
इन्हें भी जाने:
Tata 1mg Franchise व्यवसाय कैसे शुरू करें
पेपर कप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
बांस के बोतल का व्यवसाय कैसे शुरू करें
रंगोली के व्यवसाय में होने वाला लाभ या कमाई
रंगोली के व्यवसाय में अगर इसमें होने प्रॉफिट की बात करें तो आप इस व्यवसाय से बहुत ज्यादा मुनाफा अर्जित कर सकते है। अगर साधारण की बात करे तो एक रंगोली को बनाने में 4 से 5 रुपए का खर्च आता है। जिन्हे मार्केट में 100 से 200 रुपए तक बेचा जा सकता है। अगर आप इसकी डिजाइन और खूबसूरती पर थोड़ा खर्च करे तो कम से कम यह 300 से 500 तक का बेचा जा सकता है।
रंगोली की व्यवसाय में माल की पैकेजिंग
रंगोली की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ आपको इसकी पैकेजिंग पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसकी पैकेजिंग सुंदर और आकर्षक होनी चाहिए। अगर आपकी रंगोली की पैकेजिंग सुंदर और आकर्षक होगी तो कस्टमर आपकी रंगोली ज्यादा खरीदेगे। क्योंकि कस्टमर का ध्यान पैकेजिंग पर होता है। इसलिए आपको इसके पैकेजिंग की सुंदरीकरण पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
रंगोली के व्यवसाय के लिए मार्केटिंग
किसी भी तरह के व्यवसाय को बढ़ाने और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपको अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करनी पड़ती है। इस व्यवसाय की मार्केटिंग आप अपने आस पास के घरों में अपने प्रोडक्ट का सैंपल दिखा के कर सकते है। या फिर आप सोशल मीडिया में भी इसकी मार्केटिंग कर सकते है।
उसके लिए आप सोशल मीडिया में रंगोली कैसे बनाई जाती है इस पर एक वीडियो बना कर या लाइव आ कर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है और साथ ही अपना कॉन्टेक्ट डिटेल्स जरूरी वहां दे ताकि कस्टमर आपसे संपर्क कर सकें। इन तरीकों को अपना कर आप ज्यादा मुनाफा इस व्यवसाय में कमा सकते है।
इन्हें भी जाने:
मिट्टी के बर्तन बनाने के व्यवसाय शुरू करे
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi
रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें FAQs
Q. रंगोली बनाने के व्यवसाय में कितना खर्च आता है?
Ans. इस व्यवसाय में लगभग 5 से 10 तक का खर्च आ सकता है।
Q. रंगोली के व्यवसाय में महीने का कितना कमाया जा सकता है?
Ans. इस व्यवसाय में एक रंगोली को 100 से 200 रुपए में बेचा जा सकता है। लेकिन महीने की कमाई आपके प्रोडक्ट के बिक्री के ऊपर निर्भर करता है।
Q. रंगोली बनाने के व्यवसाय में कौन सी लाइसेंस की जरूरत होती है?
Ans. इस व्यवसाय में किसी भी लाइसेंस की जरूरत नही होती है।