पेच बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How To Start Screw Making Business In Hindi), कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग, लाभ (Invesment Cost, Raw Material, Area Space, Process, License, Machinery, Profit, Marketing)
भारत एक विकासशील देश है। इसमें कोई दो राय नहीं है तो ऐसे में इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे जैसे डेप्लोमेंट हो रहा है वैसे वैसे पेच की डिमांड भी भारत में बढ़ती जा रही है। पेच किसी भी पार्ट को जोड़ने यानी फिट करने के काम आता है। इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फर्नीचर इत्यादि के पार्ट को एक दूसरे से जोड़ने के लिए पेच का इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है जिसको कर आप बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सके तो पेच का व्यवसाय शुरू करना आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि पेच की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। यदि आप इसका उद्योग शुरू करते है तो सरकार भी आपकी मदद करती है।
इस व्यवसाय के लिए सरकार कई तरह के लोन भी आपको उपलब्ध कराती है। अगर आपके पास फेनेंशियल की कुछ कमी है तो आप सरकार से लोन प्राप्त कर पेच बनाने का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते है।
तो चलिए जानते है पेच बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग और और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।
पेच बनाने के व्यवसाय का मार्केट में मांग (Demand)
जैसे जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ती जा रही है वैसे वैसे पेच की मांग भी बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हो या फिर फर्नीचर के किसी पार्ट को एक दूसरे से जोड़ना हो पेच के बिना इन्हें जोड़ा मुमकिन नहीं है। इसलिए भी इसका बिजनेस मार्केट भारत में बहुत बड़ा है। अगर देखा जाए तो पेच बनाने का व्यवसाय आज के दौर में भी कम ही देखने को मिलता है और इसका कंपीटीशन भी कम देखने को मिलता है। ऐसे में आप पेच बनाने का व्यवसाय शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते है।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल (Raw Material)
पेच बनाने के व्यवसाय में मुख्य रूप से स्टेनलेस स्टील वायर के रोल की आवश्यकता होती है। जिसके हिसाब से 1 किलो की कीमत 42 रुपए है। आपके शहर में इसका दाम अलग भी हो सकता है। इसके अलावा भी कुछ सामग्री की जरूरत होती है। जैसे कि लुब्रिकेंट ऑयल, स्टेनलेस स्टील क्लीनर केमिकल, वुड क्रश, प्लास्टिक बॉक्सेस की जरूरत पड़ती है।
कच्चा माल (Raw Material)
- स्टेनलेस स्टील वायर के रोल
- लुब्रिकेंट ऑयल
- स्टेनलेस स्टील क्लीनर केमिकल
- वुड क्रश
- प्लास्टिक बॉक्सेस
कच्चा माल कहां से खरीदें: पेच बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी (Machinery)
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए आपको कई तरह के मशीनरी की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी भी व्यवसाय के विकास के लिए या उससे निर्मित उत्पादन की बिक्री और उसकी अच्छी गुणवत्ता के लिए मशीनों का अहम हिस्सा होता है। पेच बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक मशीनरी जो इस प्रकार है–
- ड्राईवॉल स्क्रू मेकिंग मशीन ( Drywall Screw Making Machine)
- रोल थ्रेडिंग मशीन (Roll Threading Machine)
- स्क्रू पॉलिशिंग ड्रम (Screw Polishing Drum)
- कटर ग्राइंडर (Cutter Grinder)
- अन्य उपकरण और हैंड टूल्स (Other Equipment And Hand Tools)
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनों की कीमत (Cost Of Machinery)
ड्राईवॉल स्क्रू मेकिंग मशीन या हेडर मशीन से स्टेनलेस स्टील वायर को पेच का रूप देने का काम करती है। इस मशीन से आप 3/4 इंच या 2 इंच के साइज का पेच आसानी से बना सकते है। अगर मशीन की उत्पादन क्षमता की बात करे तो यह मशीन 90 से 110 पीस प्रति मिनट का उत्पादन कर सकती है। ड्राईवॉल स्क्रू मेकिंग मशीन या हेडर मशीन ( Drywall Screw Making Machine) की कीमत 4.7 लाख रुपए तक पड़ सकती है।
रोल थ्रेडिंग मशीन (Roll Threading Machine) जो पेच की चूड़ी बनाने का कार्य करती है। रोल थ्रेडिंग मशीन की कीमत 3.7 लाख रुपए तक हो सकती है।
स्क्रू पॉलिशिंग ड्रम (Screw Polishing Drum) की सहायता से पेच की पॉलिशिंग की जाती है। स्क्रू पॉलिशिंग ड्रम की कीमत 90 हजार रुपए तक हो सकती है।
कटर ग्राइंडर (Cutter Grinder) की सहायता से पेच के निचले सिरे को डिमांड के अनुसार पतला या नुकीला बनाया जाता है। कटर ग्राइंडर की कीमत 35 हजार रुपए तक हो सकती है।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए इन सब के अतरिक्त अन्य उपकरण और हैंड टूल्स की आवश्यकता पड़ती हैं। अन्य उपकरण और हैंड टूल्स की कीमत 2 से 3.5 हजार रुपए तक हो सकती है।
हम आपको पहले ही बता देते है की इसमें मशीन के ट्रांसपोर्टेशन खर्च, जीएसटी और पैकिंग खर्च को जोड़ा नही गया है। पेच बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनों की कुल कीमत हमने यहां और अच्छी प्रकार आपको समझाने के लिए सारणी में मशीनों के नाम, उनकी कीमत और कुल कीमत को अच्छी तरह से दर्शाया है जो इस प्रकार है–
मशीनरी | कीमत |
ड्राईवॉल स्क्रू मेकिंग मशीन | 4.5 लाख रुपए |
रोल थ्रेडिंग मशीन | 3.7 लाख रुपए |
स्क्रू पॉलिशिंग ड्रम | 90 हजार रुपए |
कटर ग्राइंडर | 35 हजार रुपए |
अन्य उपकरण और हैंड टूल्स | 2 से 3.5 हजार रुपए |
कहां से खरीदे: पेच बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनें आप ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Indiamart, Alibaba इत्यादि जैसे वेबसाइटों से आसानी से खरीद सकते है। जिसमें जीएसटी और ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग से लगता है।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह (Area Space)
अगर हम बात करे पेच बनाने के व्यवसाय के लिए जगह की तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपको 1800 से 2000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें आपका कच्चा माल स्टोरेज, उत्पादन के लिए पर्याप्त जगह, मशीनरी के लिए जगह, एडमिनिस्टर एरिया और तैयार माल के लिए आवश्यक जगह शामिल है। पेच बनाने के व्यवसाय के लिए थोड़ा विशेष कौशल की जरूरत नही पड़ती है। जिससे की आपका प्रोडक्ट आसानी से बनाया जा सकता है।
अगर आप बिजनेस बड़े स्तर पर करना सोच रहे है तो आप इससे ज्यादा स्थान की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए आपको कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। जिससे की वो अपने अपने कार्य को कर सके और पेच निर्माण में सहयोग कर सके।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए मैनपॉवर (Manpower)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। पेच बनाने के व्यवसाय के लिए कम से कम 5 से 7 मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी व्यवसाय के लिए मैनपॉवर, व्यवसाय के उत्पादन और मशीनरी पर पूरी तरह निर्भर करता है। ऐसे ही पेच बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनों के संचालन, उसकी सफाई और पैकिंग के लिए वर्कर की आवश्यकता होती है।
इस व्यवसाय के लिए 2 से 3 स्किल्ड, 1 से 2 सेमी स्किल्ड, 1 मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और 1 सुपरवाइजर की आवश्यकता पड़ती है। आप अपने व्यवसाय के आवश्यकतानुसार या उत्पादन के अनुसार आप मैनपॉवर बढ़ा अथवा घटा सकते है।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Electricity)
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए अगर इलेक्ट्रिसिटी की बात करे तो इस व्यवसाय के लिए आपको 15 से 18 किलो वाट यूनिट बिजली की आवश्यकता पड़ती है। इस व्यवसाय में खास कर के मशीनों के लिए बिजली की आवश्यकता होती हैं। आपको इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले बिजली खर्च को भी कुल लागत में सम्मिलित करना होगा और इसका आकलन करके ही आपको अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस (License)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें।
- पेच बनाने के व्यवसाय के लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण उद्योग ऑफिस में करवाना होगा।
- इसके साथ ही GST के अंतर्गत भी आपको पंजीकरण करवाना होगा।
- पेच बनाने के व्यवसाय के लिए कुछ जरूरी डिक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो है पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड इत्यादि।
- इसके अलावा आपको चीफ इंसपेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज (सीआईएफ) या फैक्ट्री लाइसेंस भी लेने होते है।
- इसके साथ साथ आपको इस व्यवसाय के लिए वजन और माप की लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है जिसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इस व्यवसाय के लिए आपको राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी होगी।
पेच बनाने के व्यवसाय में लगने वाले कुल लागत (Investment Cost)
अगर बात करे पेच बनाने के व्यवसाय में लगने वाले कुल लागत की तो इस व्यवसाय में लगभग 20 से 25 लाख रुपए लगाने की लागत लगती है। जिसमें बिजली आपूर्ति, पानी आपूर्ति, अन्य का खर्च 2.5 लाख का आता है। इसके अलावा इस व्यवसाय के लिए प्लांट और मशीनरी खर्च 12 लाख रुपए तक आ सकता है। इस व्यवसाय की मार्केटिंग और प्रोमोशन करने की बेहद आवश्यकता होती है। जिसका खर्च 10 से 20 हजार आ सकता है।
पेच बनाने के व्यवसाय के कम से कम आपको 2 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल रखना होगा। जिससे की बीच में किसी तरह की समस्या का समाधान किया जा सके। इसके अतरिक्त आपको माल को लोड करके अपने ग्राहकों तक सप्लाई करने की आवश्यकता होगी, उसके लिए आप ई लोडर ले सकते है। जिसका खर्च 1.5 रुपए तक आ सकता है। पेच बनाने के व्यवसाय के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स और लाइसेंस बनवाना भी पड़ता है जिसका खर्च कम से कम 50 हजार रुपए तक आता है।
पेच बनाने की पूरी प्रक्रिया (Process)
Screw Making Business या पेच बनाने के व्यवसाय में इसे बनाने के लिए थोड़ी प्रशिक्षण की जरूरत होती है। शुरूवात में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन रोज के अभ्यास से आप इसका उत्पादन अच्छी तरह कर सकते है। इसको बनाने की प्रक्रिया मशीनों पे आधारित होता है। तो चलिए जानते है पेच बनाने की पूरी प्रक्रिया जो कुछ इस तरह होता है–
- सबसे पहली स्टेनलेस स्टील वायर के रोल को ड्राईवॉल स्क्रू मेकिंग मशीन या हेडर मशीन के रोल स्टैंड पर अच्छे से फिट कर लिया जाता है।
- अब इस वायर के आगे के खुले सिरे को ड्राईवॉल स्क्रू मेकिंग मशीन में डाल दिया जाता है।
- अब यह मशीन रोलर अरेंजमेंट की सहायता से वायर को सीधा करते हुए आवश्यकतानुसार काट देती है। फिर इस मशीन द्वारा इस काटे हुए वायर को पेच का रूप दिया जाता है। यानी इसमें लगे डाई और पंचिंग ब्लॉक की सहायता से इसके सिर का हिस्सा बनाया जाता है। चाहे तो इसका हेड बनाने के लिए आप लेथ मशीन का इस्तेमाल भी कर सकते है।
- इसके बाद अब इसे थ्रेडिंग मशीन की सहायता से इसकी थ्रेडिंग की जाती है। यानी पेच की चूड़ी इस थ्रेडिंग मशीन से आवश्यकतानुसार बनाई जाती है।
- इसके बाद कटर ग्राइंडर मशीन की सहायता से पेच के निचले सिरे को आवश्यकतानुसार पतला या नुकीला किया जाता है।
- इस प्रक्रिया के बाद पेच की धुलाई और सफाई की प्रक्रिया की जाती है। इसके लिए स्क्रू पॉलिशिंग ड्रम में इन पेचों की क्लीनर केमिकल से क्लीनिंग की जाती है।
- अब इन तैयार पेचों की पैकेजिंग की जाती है। इसके लिए प्लास्टिक बॉक्सेस में इन्हें अच्छे से पैक कर मार्केट में भेज दिया जाता है।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए लोन (Loan)
अगर आप इस पेच बनाने के व्यवसाय को लोन ले कर शुरू करना चाहते है तो सरकार ने खास कर उधमियों के लिए कई तरह की लोन योजनाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ आपको इस पर सब्सिडी भी मिलती है। पेच बनाने के व्यवसाय के लिए सरकार दो तरह के लोन आपको मुहैया कराती है। पहला मुद्रा लोन और दूसरा पीएमईजीपी लोन। आप इन दोनो लोन को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
लेकिन इन दोनो लोन को प्राप्त करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स बेहद जरूरी होते है। जिसका आपके पास होना महत्वपूर्ण होता है। जैसे कि आपका आखरी 3 साल का आरटीआर, आखरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और इसके अलावा आप जो व्यवसाय शुरू करना चाहते है उसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी आपको देना होगा। तभी आप इन ऋण का लाभ उठा पाएंगे।
पेच बनाने के व्यवसाय से होने वाला लाभ या कमाई (Profit Margin)
पेच की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। पेच बनाने के व्यवसाय से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें। जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।
पेच बनाने के व्यवसाय में आपको 10 से 12 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त हो सकती है। बस आपको अपने उत्पादन की बढ़ोतरी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
पेच बनाने के व्यवसाय के लिए मार्केटिंग (Marketing)
किसी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए या ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर पेच बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग की बात करे तो आप लोकल दुकानों में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हो। इसके साथ साथ आप होलसेलर्स और इस प्रोडक्ट से सम्बन्धित शॉप रिटेलर को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो। होलसेलर्स और डिस्टीब्यूटर को अपना प्रोडक्ट पहले ज्यादा मार्जिन में सेल करे। जैसे जैसे आपके रोज के ग्राहक हो जाए वैसे ही आप सही दामों में अपने प्रोडक्ट को बेचे।
इससे भी आपको ज्यादा मात्रा में सेल आएगी और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप चाहे तो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भी बेच सकते हो जैसे कि Amazon, flipkart इत्यादि वेबसाइटों में भी बड़े पैमाने में बेच सकते है। आप चाहे तो B2B platforms जैसे Alibaba, Indiamart, Trendindia ऑनलाइन वेबसाइट में भी अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक (मेटा), इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप इत्यादि की मदद से भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते है और मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
इन्हें भी जाने:
मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi
पेच बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे FAQs
Q. पेच बनाने के व्यवसाय के मशीन की कीमत कितनी है?
Ans. ड्राईवॉल स्क्रू मेकिंग मशीन या हेडर मशीन ( Drywall Screw Making Machine) की कीमत 4.7 लाख रुपए तक पड़ सकती है।
Q. पेच बनाने के व्यवसाय से कितना लाभ मिल सकता है?
Ans. पेच बनाने के व्यवसाय में आपको 10 से 12 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त हो सकती है।
Q. पेच बनाने के व्यवसाय में कितना खर्च लगता है?
Ans. कुल लागत लगभग 20 से 25 लाख रुपए तक लग सकती है।