Biomass Briquettes Manufacturing Process, Biomass Briquettes Manufactures, Biomass Briquettes Machine Price, Biomass Briquettes Demand In India, बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें, Biomass Briquettes Raw Material, Biomass Briquettes Business Plan In India
आज हम एक ऐसे बिजनेस की बात करने जा रहे है जिसकी मार्केट में मांग बहुत ही ज्यादा है और इस बिजनेस को आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है। तो हम बात कर रहे है बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के बारे में, जिसका बिजनेस शुरू करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते है। इस बिजनेस की खास बात यह भी है की इस बिजनेस को बहुत ही कम लोग कर रहे है।
ऐसे में अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत अपने लोकल एरिया में करते है तो आपको इस बिजनेस से बहुत ज्यादा मुनाफा होगा। यदि आप बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस की शुरुआत कम लागत में शुरू करना चाहते है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत घर से भी कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
तो चलिए जानते है बायोमास ब्रिकेट्स क्या है, बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (How To Start Biomass Briquettes Business), कच्चा माल, कुल लागत, लाइसेंस और पंजीकरण, मशीनरी, आवश्यक जगह, मार्केटिंग और इससे होने वाले प्रॉफिट के बारे में पूरी जानकारी आज इस लेख में हम देने जा रहे है। अतः आप इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।
बायोमास ब्रिकेट्स क्या है? (What Is Biomass Briquettes?)
बायोमास ब्रिकेट्स को जैवसंहति इष्टिकाएँ भी कहा जाता है। बायोमास ब्रिकेट्स को कोयले का सब्सटीट्यूट यानी कोयले की जगह पर इसका उपयोग किया जाता है। बायोमास ब्रिकेट्स एक तरह का जैव ईंधन है जो एग्रीकल्चर वेस्ट या कृषि कचरा और इंडस्ट्री के वेस्ट मैटेरियल से तैयार किया जाता है। इसलिए इसे बायो कोल और व्हाइट कोल के नाम से भी जाना जाता है। इसका उपयोग (Biomass Briquettes Uses) इसलिए भी किया जाता है क्योंकि इससे प्रदूषण कम होता है और कोयले के मुकाबले सस्ते दामों में आसानी से प्राप्त हो जाते है।
जहां कोयले से वातावरण प्रदूषित होता है वही बायोमास ब्रिकेट्स के इस्तेमाल से वातावरण शुद्ध रहता है और इससे वातावरण को कोई हानि नहीं होती है। इसका व्यवसाय खास कर के इसलिए भी किया जा रहा है की यह उपयोग कोयले की जगह अब ज्यादा मात्रा में किया जा रहा है और यह कोयले के मुकाबले सस्ता भी है। और एक बात यह है कि इस बिजनेस से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस बिजनेस में कंपीटीशन भी कम है।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस की मांग (Biomass Briquettes Demand)
अगर बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस की बात करे तो इस बिजनेस की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है। इस व्यवसाय में अच्छी बात ये है की इसमें आपको कंपीटीशन कम देखने को मिलेगा और बायोमास ब्रिकेट्स की मांग बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। लकड़ी या कोयले की जगह इस बायोमास ब्रिकेट्स को जलाया जाता है जिससे की प्रदूषण कम होता है।
ईट बनाने के लिए बड़े बड़े चिमनियों में इनकी आवश्यकता होती है। चिमनियों में इनके ब्रिकेट्स को डाल कर ईंटो को पकाया जाता है। इसके अतरिक्त भी बहुत सी जगहों में इनकी जरूरत और मांग है। इसलिए बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का बिजनेस अच्छा मुनाफा कमाने वाला प्रॉफिटेबल बिजनेस है।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Biomass Briquettes Raw Material)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए रॉ मैटेरियल यानी कच्चा माल की आवश्यकता पड़ती ही है। अगर बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चे माल की बात करे तो इस व्यवसाय में कई प्रकार के कच्चे माल का इस्तेमाल होता है। बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल यानी एग्रीकल्चर वेस्ट जैसे कि नारियल के खोल, मूंगफली के छिलके, सूखे पत्ते, लकड़ी, डंठल, सोयाबीन, पराली, जूट अपशिष्ट, शाखा, पाम फल के छिलके, कपास डंठल और इंडस्ट्री के वेस्ट मैटेरियल इत्यादि होते है।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक स्थान (Area Space)
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता पड़ती है। जहां आप अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर सके और साथ ही अपने तैयार माल और कच्चा माल यानी एग्रीकल्चर वेस्ट जिनको भारी मात्रा में रख सके। यदि आपका अपना जमीन नहीं है तो आप इसे रेंट पे भी ले सकते हो और अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हो।
इस बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए 1500 से 3000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ती हैं। इस व्यवसाय में आपके मशीन और प्रोडक्ट यानी बायोमास ब्रिकेट्स के डिमांड के अनुसार कम से कम 4 से 5 मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपके पास लागत कम है और आप इसे घर से शुरू करना चाहते है तो आप मैनुअल मशीन से कम प्रोडक्शन से भी घर से काम शुरू कर सकते है।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery)
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय के लिए आपको कई तरह के मशीनरी की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी भी व्यवसाय के विकास के लिए या उससे निर्मित उत्पादन की बिक्री और उसकी अच्छी गुणवत्ता के लिए मशीनों का अहम योगदान होता है। बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए मशीनरी जो निम्नलिखित है:-
मैनुअल मशीन (Manual Machine)
- मैनुअली ऑपरेटेड ब्रिकेट्स मशीन (Manually Operated Briquettes Machine)
सेमी और फूली ऑटोमैटिक मशीन (Semi And Fully Automatic Machine)
- बायोमास क्रशर मशीन (Biomass Crusher Machine)
- बायोमास ब्रिकेट्स प्रेस मशीन या बायोमास ब्रिकेट्स मेकिंग मशीन (Biomass Briquettes Making Machine)
- बायोमास ड्रायर मशीन (Biomass Dryer Machine)
अगर आप मैनुअल, सेमी या फूली ऑटोमैटिक इनमे से किसी भी मशीनों का उपयोग करना चाहते है तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है या किस स्तर के मशीन से आप इस व्यवसाय को करना चाहते है। क्योंकि बायोमास ब्रिकेट्स मेकिंग मशीन मैनुअल, सेमी ऑटोमैटिक, फुल ऑटोमैटिक तीनों तरह की मशीन बाजार में उपलब्ध है।
मशीन कहां से खरीदें: बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (License And Registration)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें।
इस व्यवसाय को अगर आप घर से मैनुअल मशीन के द्वारा शुरू करना चाहते है तो इस बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय में किसी भी लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि यह व्यवसाय पूरी तरह से घर से शुरू किया जा सकता है और यह मैनुअल मशीन हैंड ऑपरेटर होता है।
अगर आप बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का बिजनेस सेमी या फूली ऑटोमैटिक संचालित करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने फैक्ट्री का पंजीकरण करवाना होगा और साथ ही जीएसटी के पंजीकरण के साथ साथ उद्योग आधार लाइसेंस की भी जरूरत होगी। इसके अतरिक्त प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी भी लेनी होती है। जिससे की आप अपने व्यवसाय को बिना किसी रुकावट के शुरू कर पाएंगे।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय में कुल लागत (Investment Cost)
अगर बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय में होने वाले कुल खर्च की बात करें तो मशीनों के अलावा भी इसमें कई तरह खर्च शामिल है। अगर आप मैनुअली ऑपरेटेड ब्रिकेट्स मशीन के साथ अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इस मशीन के द्वारा आप घर से भी इस बिजनेस की शुरुआत कम लागत (Low Investment) में आसानी से कर सकते है।
अगर आप सेमी या फूली ऑटोमैटिक मशीनों के साथ एक फैक्ट्री के जैसा बिजनेस स्थापित करना चाहते है तो आपके पास अच्छा खासा लागत होना चाहिए। तभी आप बायोमास ब्रिकेट्स की फैक्ट्री की शुरुआत कर सकते है और इससे मोटा मुनाफा कमा सकते है। इसके साथ ही जैसे कि कच्चा माल में होने वाला खर्च, कर्मचारी में खर्च, मार्केटिंग खर्च इसके अलावा भी बहुत सी चीज़ों में लागत लगती है। इन सब खर्च को मिला कर लगभग 30 से 50 लाख का खर्च बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस में आता है।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने की प्रक्रिया (Biomass Briquettes Manufacturing Process)
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है यह व्यवसाय पूरी तरह मशीन और कुछ सहयोगियों की सहायता पे आधारित है। इसे बनाना बेहद आसान है। इसको बनाने के लिए किसी स्किल या कला की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप मैनुअल मशीन का इस्तेमाल करते है तो आप इसे घर वालो की मदद से भी बना सकते है। तो चलिए जानते है बायोमास ब्रिकेट्स बनाने की प्रक्रिया जो निम्न है:-
सेमी या फूली मशीन से बायोमास ब्रिकेट्स बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले वेस्ट मैटेरियल या कच्चा माल यानी प्लास्टिक को छोड़ कर जो भी जलाने वाले कचरे होते है उन्हे एकत्र किया जाता है।
- एकत्र वेस्ट मैटेरियल में 10 से 15 प्रतिशत नमी होना चाहिए। अगर वेस्ट मैटेरियल में ज्यादा ही नमी है तो आपको अपने कच्चे माल को सुखाने के लिए बायोमास ड्रायर मशीन (Biomass Dryer Machine) की आवश्यकता पड़ती है। इसे सुखाने के बाद ही आप इसे भूसा बना सकते है।
- अगर कच्चा माल का साइज 25 mm से ज्यादा होता है तो बायोमास क्रशर या ग्राइंडर की सहायता से इसे छोटा या भूसा बना दिया जाता है। यदि कच्चा का साइज 25 mm से कम होता है तो क्रशर मशीन की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- अब तैयार कच्चे माल के भूसे को बायोमास ब्रिकेट्स मेकिंग मशीन (Biomass Briquettes Making Machine) में डाल दिया जाता है और साथ ही पानी का कनेक्शन भी देना होता है। मशीन के अंदर पानी और भूसे के मिश्रण को विशेष तापमान में दबाव देकर बायोमास ब्रिकेट्स का निर्माण किया जाता है। जिससे की बायोमास ब्रिकेट्स बन कर तैयार हो जाती है।
मैनुअल मशीन से बायोमास ब्रिकेट्स बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले वेस्ट मैटेरियल को एकत्र कर लिया जाता है और उसको अच्छी तरह साफ कर दिया जाता है।
- अब इस वेस्ट मैटेरियल में पानी डाल कर इसको नमी कर दिया जाता है।
- अब मैनुअली ऑपरेटेड ब्रिकेट्स मशीन (Manually Operated Briquettes Machine) ऊपरी सिरे से इस वेस्ट मैटेरियल यानी कच्चा माल को हाथो से दबाव डालकर इसमें लगे हैंडल को गोल गोल घुमाया जाता है। तो यह दूसरे सिरे से ब्रिकेट्स बनाना शुरू कर देता है। इस तरह मैनुअल मशीन में बायोमास ब्रिकेट्स बनाया जाता है।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस से लाभ (Profite)
बायोमास ब्रिकेट्स की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें, जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।
इस बिजनेस में अगर लागत की बात करे तो बहुत कम है क्योंकि कच्चा माल बहुत कम दाम में प्राप्त हो जाता है। जिससे कि बायोमास ब्रिकेट्स का निर्माण बहुत सस्ते में हो जाता है। ऐसे में 1 किलो बायोमास ब्रिकेट्स में 3 से 4 रुपए का प्रॉफिट होता है।
अगर आप सेमी या फूली ऑटोमैटिक मशीन से 1 टन यानी 1000 किलो बायोमास ब्रिकेट्स का प्रोडक्शन करते हो तो आप 3 से 4 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हो। यह मशीन पूरे दिन में 8 घंटे तक चलती है यानी आप 8 टन तक इस मशीन से प्रोडक्शन कर मोटा मुनाफा कमा सकते हो।
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing)
किसी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए या ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग की बात करे तो आप इन इंडस्ट्रियों में जैसे कि ईट बनाने वाली भट्टी, केमिकल प्लांट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, पेपर मिल, दूध और डेयरी प्लांट, रबर इंडस्ट्री, लेदर इंडस्ट्री, टेक्सटाइल मिल्स, वेजिटेबल्स प्लांट, रबर इंडस्ट्री, डाइंग हाउस, इत्यादि में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हो। इसके साथ साथ आप होलसेलर्स को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो।
आप चाहे तो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भी बेच सकते हो जैसे कि Amazon, Alibaba, Indiamart, Trendindia जैसे ऑनलाइन वेबसाइट में भी अपनी प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक (मेटा), इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप इत्यादि की मदद से भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते है और मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
Video Source: Kamao Aur Kamane Do
इन्हें भी जाने:
मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs
Q. बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस में कितना लागत लगता है?
Ans. इस बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के व्यवसाय में लगभग 30 से 50 लाख रुपए का खर्च आता है।
Q. बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस से कितना लाभ मिल सकता है?
Ans. यदि आप प्रत्येक दिन 1 टन यानी 1000 किलो बायोमास ब्रिकेट्स का ही प्रोडक्शन करते हो तो आप 3 से 4 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हो।
Q. बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए कौन कौन सी मशीन की जरूरत पड़ती हैं?
Ans. इस व्यवसाय के लिए बायोमास क्रशर मशीन (Biomass Crusher Machine), बायोमास ब्रिकेट्स प्रेस मशीन या बायोमास ब्रिकेट्स मेकिंग मशीन (Biomass Briquettes Making Machine), बायोमास ड्रायर मशीन (Biomass Dryer Machine) की भी आवश्यकता पड़ सकती है।