Email Address Kya Hota Hai – Email Address कैसे बनाए

Email Address को आज के दौर में हर एक व्यक्ति सर्च करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल अधिकतर नए फोन को शुरू करने के लिए भी किया जाता है अर्थात जिन लोगों ने नया फोन लिया होता है, वह लोग Email Address Kya Hota Hai को अधिक सर्च करते हैं। ताकि अपने नए फोन में ईमेल Email Address फ़ोन में प्ले स्टोर, यूट्यूब और सोशल मीडिया अकाउंट को एक्टिव कर सके। जिसके लिए इसकी आवश्यकता होती है। हालाँकि इसका उपयोग और भी बहुत है, जिसका उल्लेख हमने नीचे अपने इस आर्टिकल में किया है।

Email Address Kya Hota Hai

जब से डिजिटल युग की शुरुआत हुई है, तब से हर चीज या कहें पेपर वर्क भी डिजिटल के रूप में ही किया जा रहा है। आज के समय सोशल मीडिया पर भी डिजिटल प्लेटफार्म का बहुत ही इस्तेमाल हो रहा है। इसी को देखते हुए डिजिटल युग में किसी को लिखित संदेश को भी डिजिटल रूप में ही भेजा जा सकता है, जिसके लिए एक खास Email Address की जरूरत होती है।

आखिरकार Email Address Kya Hota Hai, ईमेल एड्रेस को कैसे बनाएं, ईमेल ऐड्रेस के फायदे क्या है? ईमेल एड्रेस के नुकसान क्या है? आज के अपने इस आर्टिकल में हम ईमेल ऐड्रेस से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी बातों को समझाने की कोशिश करेंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और ईमेल एड्रेस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें।

Email Address Kya Hota Hai

Email का मतलब ‘Electronic Mail‘ होता है, जिसका मतलब की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से किसी भी संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर डिजिटल रूप में भेजना यानी कि पेपर लेस। यह संदेश किसी भी व्यक्ति का पर्सनल लेटर हो सकता है या ऑफीशियली गवर्नमेंट लेटर या कॉरपोरेशन लेटर या फिर सिविल कंपनी का वर्क से रिलेटेड लेटर हो सकता है, जिसे डिजिटल रूप में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भेजा जाता है। उसे हम ईमेल कहकर संबोधित करते हैं।

अब हम बात करते हैं Email Address की तो इसका मतलब होता है, जिस एड्रेस के ऊपर हम संदेश भेजते हैं। उसे ईमेल एड्रेस कहकर संबोधित किया जाता है। यह ईमेल एड्रेस हर व्यक्ति का अपना अलग-अलग होता है, जो कि उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में विधमान होता है। ईमेल एड्रेस के बिना हम किसी भी संदेश को डिजिटल रूप में नहीं भेज सकते है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन इत्यादी प्रकार के डिवाइस में ईमेल एड्रेस का होना बहुत जरूरी है। तभी हम किसी को भी ईमेल के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं।

Email Address कहाँ बना सकते है

ईमेल एड्रेस को बनाना बहुत ही आसान होता है। इसे आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन इत्यादि प्रकार के डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए बना सकते हैं। ईमेल एड्रेस बनाना पूरी तरह से निशुल्क है। आज के समय बहुत सी वेबसाइट मौजूद है, जहां पर फ्री में ईमेल एड्रेस बनाया जा सकता है। ऐसी ही कुछ ईमेल सर्विस प्रोवाइड करवाने वाली वेबसाइट है, जिनके ऊपर आप अपनी Email Address या कहें ईमेल अकाउंट को बना सकते हैं, जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं

  • Gmail
  • Outlook
  • Yandex Mail
  • Protonmail
  • Zoho Mail
  • iCloud Mail
  • Yahoo Mail

यह सारी ईमेल सर्विस प्रोवाइड करवाने वाली वेबसाइट है, जहां पर आप अपने ईमेल अकाउंट को क्रिएट कर सकते हैं। आज सबसे अधिक Gmail सर्विस का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा है, जिसमें रोजाना की दर से लाखों की संख्या में लोग अपने अकाउंट को क्रिएट करते हैं। हम आपको अपने इस आर्टिकल में Gmail वेबसाइट के माध्यम से Email Address को कैसे क्रिएट करें? इसकी जानकारी नीचे डिटेल्स में बताएंगे

Email Address कैसे बनाए (Step By Step)

ईमेल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। हम आपको नीचे जी-मेल वेबसाइट के माध्यम से ईमेल अकाउंट या कहें ईमेल एड्रेस को जनरेट करके बताएगें। इसका संपूर्ण व्याख्यान हम नीचे विस्तार पूर्वक करेंगे। आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए, अपना ईमेल एड्रेस जनरेट कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार है-

  • ईमेल एड्रेस को जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको फोन में Chrome Browser या वेबसाइट ब्राउजर में जाकर Gmail लिखकर उसे सर्च करें।
  • अब आपकी स्क्रीन के ऊपर Gmail लिंक के ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे। Gmail जो की Google का ही है। जहाँ आपको Gmail के लिंक (https://mail.google.com) के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके स्क्रीन के ऊपर नया पेज खुल जाएगा। जहाँ पर आपको ‘Get Email’ या ‘Create An Account’ के ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Gmail अकाउंट बनाने के लिए एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियां जैसे कि आपका First Name और Last Name (Surname) को भरकर Next पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगले फॉर्म में आपको अपनी Birthdate और अपना Gender सेलेक्ट कर Next पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगले फॉर्म में Email का Username भरने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए आप चाहे तो अपने नाम का उपयोग कर सकते है लेकिन Username ऐसा होना चाहिए जो किसी ने नहीं लिया। ऐसे में आपको अपने नाम के साथ कुछ ऐसा जोड़ना है जो कोई न लिया हो, Next पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगले फॉर्म में Password और Confirm Password इत्यादी भरना होगा। पासवर्ड ऐसा बनाओ की आपको याद रहे। आपका पासवर्ड अधिकतम 8 डिजिट का होना चाहिए। जिसमें एक स्पेशल कैरक्टर, अंग्रेजी का शब्द और न्यूमेरिकल संख्या का इस्तेमाल होना अनिवार्य हैं। (उदाहरण के लिए:- Vikas@36)
  • ‘I Agree’ के विकल्प के ऊपर क्लिक करते ही आपका Gmail के तहत अकाउंट बन जाएगा।
  • अब आपको नीचे दिखाई दे रहे Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके स्क्रीन के ऊपर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको कुछ डिटेल्स को भरना होगा। जैसे की Phone Number, Recovery Email Address इत्यादी प्रकार की। अब आपको नीचे Next का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके स्क्रीन के ऊपर अगला पेज खुलकर आ जाएगा। जिस पेज के ऊपर कुछ Term & Conditions लिखा होगा। आपको इसे अच्छी तरह से पढ़ लेना है और अगर आप इससे सहमत हैं। तो नीचे ‘I Agree’ का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

Email Address फोन में कैसे पता करे

खुद का ईमेल एड्रेस जानने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से आप वेबसाइट में जाकर अपना खुद का ईमेल एड्रेस पता कर सकते हैं। जिसका संपूर्ण उल्लेख हम नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताएँगे –

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर वेबसाइट में जाना होगा। जहां पर आपको जीमेल लिंक या ईमेल सर्विस प्रोवाइड को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने स्क्रीन के ऊपर एक नया पेज खुल जाएगा।, जहां पर आपको ‘Sing In’ और ‘Create An Account’ के दो ऑप्शन दिखाई देगें। अब आपको इनमें से ‘Sing In’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद अब आपको राइट साइड में एक Logo दिखाई देगा। इस Logo में आप अंग्रेजी का एक शब्द देख सकते हैं, जिस नाम से आपने ईमेल अकाउंट को बनाया है।
  • अब आपको उस Logo के ऊपर क्लिक कर देना है, जहां से आपको आपका खुद का ईमेल एड्रेस स्क्रीन के ऊपर स्पष्ट दिखाई देगा।
  • अब आपको उस Logo के ऊपर क्लिक कर देना है, जहां से आपको आपका खुद का ईमेल एड्रेस स्क्रीन के ऊपर स्पष्ट दिखाई देगा।

Email Address बनाना क्यों जरूरी है

ईमेल एड्रेस का होना आज के दौर में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ईमेल एड्रेस के बिना आप किसी भी संदेश को पेपरलेस तरीके से नहीं भेज सकते है। ईमेल एड्रेस हर कंपनी के लिए और हर ऑफिशियल वर्क के लिए यहां तक की इंडिविजुअल पर्सन के लिए भी अहम रोल अदा करता है।

ईमेल एड्रेस होने से किसी को भी आप तुरंत संदेश को भेज सकते हैं या कंपनी से संबंधित किसी भी प्लान को दूसरी कंपनी के ऑफिस में पेपरलेस तरीके से पहुंचा सकते हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

ईमेल एड्रेस के माध्यम से कंपनी अपने क्लाइंट्स को पूरी जानकारी मुहैया करवा सकती है। इसीलिए समय के साथ-साथ आज के दौर में ईमेल ऐड्रेस होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि आज का दौर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का है। इसीलिए अगर आपको अपना संदेश डिजिटल माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना है, तो ईमेल ऐड्रेस अहम रोल अदा करता है।

Email Address बनाने के फायदे क्या है

ईमेल एड्रेस बनाने के बहुत से फायदे हैं। जिसका वर्णन हम नीचे विस्तार पूर्वक एक-एक करके करेंगे।

पहले के दौर में किसी भी संदेश को भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस या फाइल एवं खुद पर्सनल जाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर संदेश भेजा जाता था। लेकिन ईमेल एड्रेस के माध्यम से आप यह सारे संदेश कुछ ही सेकंड में बस एक ही क्लिक पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर यानी कि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में डिजिटल रूप में संदेश को भेज सकते हैं।

ईमेल एड्रेस के माध्यम से संदेश को भेजना बहुत ही आसान है। बस आपके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन इत्यादि प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होना चाहिए। एक बार आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ईमेल अकाउंट को बना लेते हैं, उसके बाद आप किसी को भी ईमेल के माध्यम से डिजिटल रूप में संदेश को तुरंत भेज सकते हैं।

ईमेल एड्रेस का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप जितने भी ईमेल के माध्यम से संदेश भेजते है, उसको आप चुटकियों में अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में Find Out कर सकते हैं। क्योंकि इसमें Search का ऑप्शन दिया गया है।

अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत ही अच्छी है, तो आप किसी भी जगह से कहीं पर भी बैठकर ईमेल के जरिये संदेश को भेज सकते हैं।

ईमेल एड्रेस की मदद से आप लेटर के रूप में, फोटो के रूप में या फिर फाइल के रूप में अटैच करके भी संदेश को ईमेल के जरिये भेज सकते हैं। यह इसका सबसे बड़ा फायदा है।

ईमेल एड्रेस का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आपके सभी संदेश पूर्ण रूप से सुरक्षित होते हैं। अगर आप अपने ईमेल एड्रेस को किसी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी लॉगिन करते हैं, तब आप वहां पर भी अपने ईमेल संदेश को देख सकते हैं।

Email Address बनाने के नुकसान क्या है

ईमेल एड्रेस को बनाने के जहां पर फायदे हैं, वहां पर नुकसान भी होते हैं। जिसको लेकर आपको थोड़ा सा सचेत रहना चाहिए। हम नीचे कुछ ऐसे ही नुकसान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

आपको अपने ईमेल अकाउंट पर निरंतर अपडेट रहना चाहिए। ताकि आप यह देख सके कि आपको किसने संदेश भेजा है और कब भेजा है। जिससे आपको हर संदेश को समय रहते पढ़ने और उसका उत्तर देने में किसी भी दिक्क़त का सामना ना करना पड़े

अगर आप समय-समय पर अपने ईमेल अकाउंट को नहीं खोलते हैं। तो उसमें बहुत से ईमेल इकट्ठे हो जाते हैं, जिससे आपको पढ़ने में दिक्कत आ सकती है।

कई बार ऐसी ईमेल आपके अकाउंट में आ जाती है, जिसको ओपन करने के बाद आपका फोन हैक हो सकता है। इसीलिए किसी भी ईमेल को खोलकर पढ़ने के बाद उसके लिंक के ऊपर क्लिक करने से बचे।

अनवांटेड ईमेल का उतर देने से भी बचें अर्थात ऐसी ईमेल जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है या आप उस ईमेल संदेश को भेजने वाले को नहीं जानते हैं, उसको रिप्लाई देने से बचें।

Email कैसे करते है

ईमेल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास खुद का ईमेल एड्रेस होना चाहिए और जिसको अपने ईमेल भेजनी है, उसका ईमेल एड्रेस होना बहुत जरूरी है। उसके बाद आप अपने ईमेल बॉक्स में जाकर ईमेल अकाउंट को लॉगिन करके ईमेल संदेश को भेज सकते हैं। जिसका उल्लेख हम नीचे करने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल हैंडसेट में Gmail एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद अब आपको इसमें अपने Gmail अकाउंट को लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन होने के बाद आपको स्क्रीन के ऊपर दाएं ओर ऊपर की तरफ अपने नाम का Logo दिखाई देगा अर्थात जिस नाम की अपने ईमेल आईडी बनाई है, उसके पहले अक्षर का Logo दिखाई देगा।
  • अब स्क्रीन के ऊपर नीचे की ओर दाएं तरफ आपको एक Compose का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको Compose के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Compose के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर आ जाएगा, जिसके ऊपर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। जैसे
  • From
  • To
  • Subject
  • Compose Email
  • From के ऑप्शन में आपका खुद का ईमेल एड्रेस होगा।
  • To के ऑप्शन में आपको उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस दर्ज करना है, जिसको अपने ईमेल भेजनी है।
  • Subject के ऑप्शन में आपको हेडिंग का नाम लिख देना है अर्थात आप किस विषय पर ईमेल संदेश को भेज रहे हैं, उसका शॉर्ट फॉर्म में हेडिंग डालना है।
  • Compose Email के ऑप्शन में आपको उस व्यक्ति को क्या संदेश भेजना है? उसको संक्षेप में लिख देना है।
  • इसके बाद अगर आप अपने संदेश के साथ कुछ फाइल या फोटो को अटैच करना चाहते हैं, तो वह भी कर सकते हैं।
  • अब ऊपर दाएं तरफ आपको त्रिभुज अकार का एक Logo दिखाई देगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भेजा गया संदेश दूसरे ईमेल एड्रेस पर तुरंत सेंड हो जाएगा।

Email Address Kya Hota Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में Email Address Kya Hota Hai, ईमेल एड्रेस को कैसे बनाएं, ईमेल ऐड्रेस के फायदे क्या है? ईमेल एड्रेस के नुकसान क्या है? इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई।

अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

Email Address का क्या मतलब होता है?

इसका मतलब होता है, जिस एड्रेस के ऊपर हम संदेश भेजते हैं। उसे ईमेल एड्रेस कहकर संबोधित किया जाता है। यह ईमेल एड्रेस हर व्यक्ति का अपना अलग-अलग होता है, जो कि उनके फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में विधमान होता है।

Gmail और Email में क्या अंतर है?

Gmail के द्वारा Email को बनाया जाता है। Gmail एक मेल बनाने का सॉफ्टवेयर है।

Email Address बनाना क्यों जरूरी है?

Email Address के बिना आप अपने फोन में Play Store, Social Media और अन्य जगहों का उपयोग नहीं कर सकते आपको एक ईमेल एड्रेस अनिवार्य होता है।