गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं | Check Vehicle Owner Name And Address By Number 2021

सड़क पर जब कभी कोई हादसा होता है या फिर कोई जानबूझ कर अपने गाड़ी से किसी को टक्कर मार कर चला जाता है तो इस तरह के हादसे के समय गाड़ी के नंबर को देख कर उस गाड़ी के मालिक का पता लगाया जाता है। जिससे की अपराधी को उस घटना के लिए कड़ी से कड़ी सजा दिया जा सके। सड़क पर ऐसे हादसे हमेशा देखने को मिल जाता है।

आपके सामने भी ऐसी ही कई घटनाएं घटित होती होगी अगर आप अपराधिक या एक्सीडेंट हुए गाड़ी का नंबर नोट कर लें तो ऐसे में उस गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे?

तो आज हम इसी लेख गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं (How To Check Vehicle Owner Name By Number 2021) की पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे है। इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं (How To Check Vehicle Owner Name By Number 2021)

Gadi ke number se malik ka pata लगाना बेहद आसान है। हम आपको इसके दो तरीकों के बारे में बताएंगे जो निम्नलिखित है–

Mobile App से पता लगाएं गाड़ी के नंबर का मालिक कौन है?
Website से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगाएं?

आप mParivahan के एप से और mParivahan की वेबसाइट से आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम और उसका पूरा पता निकाल सकते है।

App से पता लगाएं गाड़ी के नंबर का मालिक कौन है?

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में mParivahan App को install करना होगा। उसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां से mParivahan App सर्च कर उसे इंस्टाल कर लेना होगा।
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं
  • अब आपको एप को ओपन कर लेना होगा। अब आपको ऊपर ही RC और DL का ऑप्शन दिख रहा होगा। इनमे से आपको RC सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको गाड़ी का नंबर डालना होगा और सर्च आइकन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च आइकन पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है। जिसमें गाड़ी की सारी जानकारी यानी गाड़ी के ओनर का नाम मतलब उसके मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, Vehicle Class, Vehicle Age इत्यादि सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।
  • इस तरह आप गाड़ी के नंबर के द्वारा ऑनलाइन mParivahan के एप के माध्यम से गाड़ी के मालिक का पता और नाम दोनो को बेहद आसानी से जान सकते है।

Website से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगाएं?

  • सबसे पहले आपको सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट vahan.nic.in पर जाना होगा।
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल को एक अकाउंट बना लेना होगा।
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं
  • फिर उसके आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको जिस गाड़ी के मालिक का नाम पता मालूम करना है उसके गाड़ी का नंबर आपको डालना होगा। फिर वेरिफिकेशन कोड डाल कर Vahan Serch पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज हो जायेगा जिसमें गाड़ी की पूरी जानकारी दी होती है।

इस तरीके से आप वेबसाइट के माध्यम से भी गाड़ी के मालिक का नाम और पता उसके गाड़ी के नंबर से पता लगा सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं Conclusion

आज हमने इस लेख गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं (How To Check Vehicle Owner Name By Number 2021) के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल एप और वेबसाइट दोनो तरीकों से इसकी पूरी जानकारी आपको दी।

उम्मीद है आज का लेख आपको अवश्य पसंद आया है। इस लेख को सोशल मीडिया में जरूर से साझा करे ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके। ऐसे ही लेटेस्ट और नॉलेजबल लेख की जानकारी हम इस वेबसाइट के माध्यम से लाते रहते है।