Anchor Package Kya Hai – इसके अंतर्गत आने वाले चरण और कैसे पत्रकारिता होती है

दोस्तों जब भी न्यूज़ चैनल पर कोई भी खबर आती है। तो उसका मूलाधार सूचना, वीडियो, प्रिंट और फोटो होती है। उस खबर को पूर्ण रूप से साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करना। जिसमें उन्हें चरणबद्ध तरीके से दिखाया जाता है। जब से डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल न्यूज़ चैनलों में किया जाने लगा है। तब से हर न्यूज़ को प्रस्तुत करने का एक अलग ही तरीका अपना कर उसे साक्ष्यों के तहत और कितनी भी दूर की न्यूज़ हो उसे चुटकियों में टेलीविजन के ऊपर प्रसारण कर दिया जाता है।

लेकिन आपने कभी सोचा है कि एक न्यूज़ को प्रसारण करने के पीछे कितने चरणबद्ध तरीके से काम किया जाता है। तो आज हम आपके सामने एक ऐसे ही न्यूज़ प्रसारण से संबंधित न्यूज चरण की बात करेंगे। जिसे हम एंकर पैकेज कहते हैं। Anchor Package Kya Hai, एंकर पैकेज के अंदर क्या-क्या आता है, इन सब से संबंधित जानकारियों को अपने इस आर्टिकल में संक्षिप्त रूप से साझा करेंगे और आपको एंकर पैकेज के बारे में समझाने की पूरी कोशिश करेंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Anchor Package Kya Hai

Anchor Package Kya Hai

एंकर पैकेज शब्द का अर्थ है खबर से संबंधित पूरी जानकारी को एक के बाद एक लाइन में लगाकर तथ्यों के साथ पेश करना। यहां पर एंकर का मतलब जो किसी भी विशेष खबर को “कवर” करता है। उसे हम एंकर कहते हैं। पैकेज का मतलब उस खबर से संबंधित सभी तथ्यों को साथ लेकर एक न्यूज़ को बनाकर पैकेज के माध्यम से सबूतों के आधार पर पेश करना उसे हम पैकेज कहते हैं।

जैसे कि मान लीजिये किसी जगह पर कोई घटना हो गई।
तब एंकर जोकि एक न्यूज़ को कवर करने वाला पत्रकार होता है, वह उस घटनास्थल पर उस घटना के कुछ फोटो लेकर, फिर वहां पर आसपास के लोगों से बात करता है, यानी उनकी बाइट लेता है। फिर वहां के माहौल को देखते हुए ग्राफिक चित्र को तैयार करता है और तब सभी चीजों को जोड़ते हुए टेलीविजन के माध्यम से उन्हें प्रसारण करता है।

यह सब चीजें टेलीविजन के ऊपर किसी भी न्यूज़ चैनल का एंकर हैंडल करता है। तब हम उसे एंकर पैकेज कहते हैं। मतलब वह न्यूज़ को पूरी तरह से पैकेज बनाकर टेलीविजन के माध्यम से प्रसारण करता है। उसे हम एंकर पैकेज कह सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

Anchor Package के अंतगर्त क्या-क्या आता है

एंकर पैकेज के अंतगर्त घटनास्थल से संबंधित जानकारियों का विवरण आता है। जिसके बारे में हमने नीचे डिटेल्स में बताया है–

  • घटनास्थल से फोन के द्वारा सूचना मिलना
  • घटनास्थल के चित्र
  • घटनास्थल पर कथिन साक्ष्य से से बातचीत करना
  • घटना के कारणों का पता लगाना
  • घटना के ऊपर रिपोर्ट बनाना
  • घटना के ऊपर हेडिंग न्यूज़ में लिखना
  • घटनास्थल का लाइव टेलीकास्ट

Anchor Package के चरण

जब न्यूज़ चैनलों पर कोई भी न्यूज़ प्रसारण होती है। तब उसे एक एंकर पैकेज के तहत दिखाया जाता है अर्थात उसके कुछ चरण होते हैं। जिसके द्वारा वह एंकर पैकिंग बनता है। उन चरणों का हम नीचे उल्लेख करेंगे। जिसको हम अपनी भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे–

ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News)

इस चरण के तहत सबसे पहले दर्शकों के सामने किसी भी घटनास्थल के जानकारी सुनिश्चित करके उसे हेडलाइट या फ्लैश न्यूज के माध्यम से दी जाती है। ताकि लोग उस घटनास्थल के बारे में कम शब्दों में हेड लाइट को पढ़ सके या उस पूरी घटना का शॉट न्यूज़ यानी हेड लाइन के द्वारा प्रसार करना पहला चरण होता है।

डायरेक्टली न्यूज (Directly News)

इस तरह के चरण में जब न्यूज़ उनके पास फोन के माध्यम से आ जाती है। तब वह एंकर घटनास्थल के बारे में जानकारी मुहैया कराता है। कि किस जगह पर कौन सी घटना हुई है और वहां पर क्या-क्या हानियां हो गई है। इन सब से जुड़ी हुई जानकारियों को न्यूज़ एंकर दर्शकों को बताता है। जब तक उस घटना की कोई वीडियो या फोटो ना आए। तब तक वह ब्रेकिंग न्यूज़ चलाता है।

फोन इन वे (Phone In Way)

फोन के माध्यम से मौजूदा स्तर पर रिपोर्टिंग कर रहे रिपोटर से एंकर फोन के माध्यम से बातचीत करता है और अपने दर्शकों को वह बातचीत को सुनाता है। जिससे यह पता चलता है कि मौजूदा स्थल पर क्या हो रहा है? वह फोन के माध्यम से बातचीत और जानकारियों को एकत्रित करता है और साथ-साथ अपने दर्शकों को भी बताता रहता है।

विजुअल रिपोर्ट्स (Visual Reports)

इस तरह की रिपोर्ट में जब घटनास्थल के कुछ वीडियो और फोटोज एंकर के पास आ जाते हैं। तब न्यूज़ एंकर उसके आधार पर एक कहानी को लिखता है या कहें इस घटनास्थल के न्यूज़ को लिखता है और उसे प्रत्यक्ष रूप में दर्शकों के सामने फोटो और वीडियो के साथ प्रस्तुत करता है।

लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast)

इस तरह की खबर में घटनास्थल पर पहुंचकर सबको लाइव टेलीकास्ट दिखाते हैं और उस घटना के संदर्भ में जानकारियों को एकत्रित कर दर्शकों के सामने लाते हैं और साथ ही साथ वहां पर मौजूद साक्ष्य या कहें जिन्होंने घटना को होते हुए दिखा है। उनसे बातचीत भी करते हैं। यह सब खबर को न्यूज़ एंकर टेलीविजन की मदद से दर्शकों के सामने लाइव टेलीकास्ट करते हुए न्यूज़ को बनाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

Anchor Package Kya Hai निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में Anchor Package Kya Hai, एंकर पैकेज के अंदर क्या-क्या आता है, इन सब से संबंधित जानकारियों इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: Anchor Package क्या होता है?

उत्तर: एंकर पैकेज शब्द का अर्थ है खबर से संबंधित पूरी जानकारी को एक के बाद एक लाइन में लगाकर तथ्यों के साथ पेश करना है।

प्रश्न: Anchor Package पत्रकारिता कैसे होती है?

उत्तर: घटनास्थल से फोन के द्वारा सूचना मिलना, चित्र, घटनास्थल पर कथिन साक्ष्य से से बातचीत करना, कारणों का पता लगाना, रिपोर्ट बनाना, लाइव टेलीकास्ट इत्यादि।

प्रश्न: Anchor Package कौन कौन से चरण है?

उत्तर: इसके चरण ब्रेकिंग न्यूज, डायरेक्टली न्यूज, विजुअल रिपोर्ट्स, लाइव टेलीकास्ट इत्यादि।

प्रश्न: Anchor Package कौन कौन से चरण है?