Balvatika Kya Hai – बालवाटिका के कार्य, लाभ व उद्देश्य

Balvatika Kya Hai, बालवाटीका के उद्देश्य, बालवाटीका के कार्य, बालवाटीका से क्या लाभ है, Balvatika प्रोग्राम क्या है

किसी भी समाज या किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी भाग है। बेहतर तथा सही समय पर दी गई शिक्षा का भी ज्यादा महत्व है। खासकर छोटे बच्चे जिनके 85% दिमाग का विकास 5 से 6 साल के बीच ही हो जाता है, जो की किसी भी बच्चे के समग्र विकास का महत्वपूर्ण वर्ष होता है।

ऐसे में यदि बच्चो के इन्ही समयकाल में कुछ ऐसी शिक्षा व्यवस्था बना दी जाए, जिससे बच्चे खेलने के साथ साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त कर ले उनके मस्तिष्क का विकास बड़े ही अच्छे तरीके से होगा। Balvatika भी इसी से संबंधित है।

तो चलिए जानते है की आखिर Balvatika Kya Hai, बालवाटिका के कार्य, लाभ व उद्देश्य के बारे में विस्तार से, आगे जरूर पढ़े।

Balvatika Kya Hai (What Is Balvatika)

Balvatika Kya Hai - बालवाटिका के कार्य, लाभ व उद्देश्य

Balvatika एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमे प्राइमरी क्लास से पहले बच्चो को एक साल तक प्रारंभिक मस्तिष्क तथा बाल विकास हेतु नीव रखने का कार्य किया जाता है। जिसमे तरह तरह के खेल को खेलकर पढ़ने, लिखने तथा संख्याओं को समझ की शिक्षा दी जाती है।

Balvatika में बच्चों के प्रारंभिक वर्षों में उनकी उचित देखभाल की जाती है और उनके मस्तिष्क की उत्तेजना को भी विकसित किया जाता है, जिससे बच्चों में और भी क्रिएटिविटी आए और बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छे से तैयार हो सके।

Balvatika अब सरकारी स्कूलों में भी उपलब्ध होंगे

जैसा की आपको पता लग ही गया होगा की Balvatika का क्या महत्व है बाल विकास को मद्देनजर रखते हुए। यही कारण है की अब नई शिक्षा नीति के अनुसार राज्य सरकारें भी अपने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में Balvatika जो की एक साल का होता है, उपलब्ध करा रही है। जिसमे प्राइमरी क्लास से पहले के बच्चे हिस्सा ले सके ताकि उनके प्रारंभिक मस्तिष्क विकास अच्छे से किया जा सके। शुरू के दो साल बच्चे आंगनवाड़ी में रहेंगे, उसके बाद इनको एक साल के लिए Balvatika में डाला जाएगा।

Balvatika के कार्य

अगर Balvatika के प्रमुख कार्य का बात करे तो इसका प्रमुख कार्य बच्चों को प्राइमरी क्लास से पहले उनके प्रारंभिक वर्षों में उचित देखभाल और मस्तिष्क की उत्तेजना बढ़ाने में मदद करना है। जिससे जब बच्चें प्राइमरी क्लास में अपना दाखिला कराए तो उन्हे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और वह स्कूलों के वातावरण में अच्छे से अपने आप को ढाल सके।

Balvatika में खेल खेल में ही बच्चो को पढ़ने, लिखने तथा संख्याओं की सही समझ के बारे में सिखाया जाता है और बच्चे इसको अच्छे से सीखते भी क्योंकि यह सभी एक खेल की तरह आयोजित किया जाता है।

Balvatika के लाभ

Balvatika कार्यक्रम के बच्चो के शिक्षा के आधार पर ढेरो लाभ है। Balvatika में दाखिल होने से बच्चो में बड़ा ही सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। जैसे की उन्हे सीधे प्राइमरी क्लास में डालने से उनका जो माइंडसेट है, वो अभी घर में खेलने वाला ही होता है। तो ऐसे में कुछ बच्चे शुरू के प्राइमरी क्लास के 1-2 साल तो कुछ समझ ही नहीं पाते और समय भी बीत जाता है। ऐसे में इन बच्चो का मस्तिष्क भी सही से विकसित नहीं हो पाता। Balvatika के आ जाने से बच्चे प्राइमरी कक्षाओं में अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर पाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।

Balvatika के उद्देश्य

Balvatika कार्यक्रम का उद्देश्य काफी सकारात्मक तथा उपयोगी है। इसमें बच्चो के बाल विकास तथा प्रारंभिक शिक्षा संबंधी गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जाता है। नीचे हमने Balvatika के कुछ प्रमुख उद्देश्य दिए है, जरूर पढ़े।

  • संचार, भाषा, प्रारंभिक साक्षरता और संख्यात्मकता का विकास।
  • शारीरिक और गतिशील विकास
  • ज्ञान संबंधी विकास
  • शारीरिक और गतिशीलता विकास
  • सांस्कृतिक और कलात्मक विकास
  • सामाजिक-भावनात्मक नैतिक विकास

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में Balvatika Kya Hai, बालवाटिका के कार्य, लाभ व उद्देश्य के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: बालवाटीका प्रोग्राम क्या होता है?

उत्तर: Balvatika एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे प्राइमरी क्लास से पहले बच्चो को एक साल तक प्रारंभिक मस्तिष्क तथा बाल विकास हेतु नीव रखने का कार्य किया जाता है।

प्रश्न: बालवाटीका किसके लिए है?

उत्तर: बालवाटीका प्राइमरी क्लास से पहले के बच्चों के लिए है।

प्रश्न: बालवाटीका कितने समय तक होती है?

उत्तर: बालवाटीका प्रोग्राम एक साल के लिए होता है जिसमे बच्चो के मस्तिष्क विकास पर जोर दिया जाता है।

2 thoughts on “Balvatika Kya Hai – बालवाटिका के कार्य, लाभ व उद्देश्य”

  1. बाल वाटिका में किस उम्र के बच्चों का नामांकन प्रेरणा पोर्टल पर करना है
    कृपया मार्गदर्शन करें

Comments are closed.