कार के सामान का बिज़नेस कैसे शुरू करें ( How To Start Car Accessories Business Plan 2021 In Hindi ) लाभ, आवश्यक जगह, लाइसेंस, मार्केटिंग।
( Car Accessories List In India )
आज के दौर में गाड़ियों की खरीदी का चलन बढ़ता जा रहा है। गाड़ी एक आम इंसान की जरूरत बन गई है। जिसके बिना कहीं आना जाना संभव सा लगता ही नहीं है। घर में कार होना भी बहुत जरूरी होता है। कार इमरजेंसी के वक्त बहुत काम आता है और साथ फैमली के साथ कही घूमना फिरना भी संभव हो पाता है है।
लेकिन जब भी कोई नई गाड़ी लेकर आता है तो उसके अंदर बहुत से एसेसरीज़ की जरूरत होती है। जैसे कार का साउंड सिस्टम, नंबर प्लेट, व्हील कवर, सीट कवर, स्टीकर, स्टेरिंग कवर, बंपर, डैशबोर्ड पर स्टाइलिश आइटम्स और ऐसे बहुत सारे आइटम्स इनके डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी कार के सामान का प्रोडक्शन कर करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं।
Car Accessories Business शुरू करना अब और भी लाभप्रद है क्योंकि इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कार के सामान का बिजनेस काफी मुनाफे वाला बिजनेस होगा। तो चलिए जानते है कार के सामान का बिज़नेस कैसे शुरू करें? लाभ, आवश्यक जगह, लाइसेंस, मार्केटिंग की पूर्ण जानकारी आज आपको देने जा रहे है।
कार के सामान का बिजनेस की मार्केट में मांग
कार लेना युवाओ की पहली पसंद बनती जा रही है। अगर जनसंख्या की बात करे तो भारत में युवाओं की संख्या और वर्गो से ज्यादा है। ऐसे में कार के सामान का मार्केट में ज्यादा डिमांड है और आए दिन इसकी मांग बढ़ते ही जा रही है। इसकी मांग के बढ़ने के कारण बड़ी बड़ी कंपनिया इसका प्रोडक्शन ज्यादा मात्रा में कर अधिक मुनाफा कमा रही है।
ऐसे में आप भी कार के सामान का व्यवसाय शुरू करके बहुत ज्यादा लाभ कमा सकते है। माना यह एक लघु व्यवसाय है लेकिन इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अगर आप इसका बिजनेस शुरू करते है तो आप इस व्यवसाय से मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
कार के सामान के व्यवसाय के लिए माल कहां से खरीदे?
कार के सामान के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा माल स्टोर करने की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि कस्टमर की डिमांड कुछ भी हो सकती है। अगर आप अपने शॉप में ज्यादा से ज्यादा आइटम्स रखेंगे तो इससे कस्टमर और आपका का रिश्ता अच्छा बन सकता है और जब भी उन्हें कार से संबंधित आइटम्स चाहिए होंगे। वो आपके ही शॉप से खरीदारी करेंगे।
आप इन Accessories को अपने ही सिटी के मार्केट से इसकी खरीदारी कर सकते है। जो की सस्ते रेट पे आपको अच्छा प्रॉफिट पर माल दे सकते है। आजकल Car Accessories मार्केट में आसानी से प्राप्त हो जाता है। क्योंकि की इसकी तेजी से बढ़ती मांग के कारण प्रोडक्शन ज्यादा होता है। जिसकी भारत में कोई कमी नही है।
कार के सामान की लिस्ट (Car Accessories List)
कार एसेसरीज आइटम की लिस्ट तो काफी लंबी है। यह एक किराने के सामन के लिस्ट के बराबर है। लेकिन अपने एरिया की डिमांड के हिसाब से कुछ आइटम रखना जरूरी है। जिसकी डिमांड उस एरिया में ज्यादा है। कुछ ऐसे भी डिमांड कस्टमर हमेशा करते रहते हैं जिसकी लिस्ट हमने नीचे दिया है।
Car Accessories List (कार के पार्ट्स)
- Foot Mats Carpet
- Foot Mats Rubber
- Mud Flaps
- Boot Mats
- Steering Cover
- Steering Cover Grip
- Steering Cover Grip
- Car Cover
- Seat Covers Twill
- Seat Covers Jaquard
- Seat Covers Biege
- Seat Covers Pu Mesh
- Seat Covers Pu Woodland
- Door Sill Plates
- Fog Lamps Front
- Osrvm (Lh)
- Remote Locking 2170 Cdl Lt
- Remote Locking 2170 Ncdl Ls.base
- Power Windows 2dr Automatic
- Power Windows 2dr Manual
- Power Windows Rear 2dr
- Power Windows 4dr Automatic
- Power Windows 4dr Manual
- Reverse Warning System
- Front Seat Net Organiser
- Rear Parcel Tray
- Rear Side Cups
- Rear Spoiler
- Roof Rails
- Chrome Hood Garnish
- Chrome Lamp Kit
- Chrome Door Handles
- Osrvm Cover
- Osrvm With Indicator With Paint
- Sun Filming
- Body Kit Scutting With Paint
- Reverse Horn
- Wheel Caps (4)
- Body Colored Bumpers
- Body Color Door Handles & Out Side Mirrors
- Side Moudling Beding
- Dashboard Wooden Trim
- Ever Glow
- Perfume
- Quick Shine
- Hanging
- Neck Rest Each
- Gear Lock
- Rear Mirror
- Exhaust Tip
कार के सामान के बिज़नेस में कुल लागत
कार के सामान के बिजनेस को शुरू करने के लिए निवेश कितना करना होगा? यह इस व्यवसाय पर निर्भर करता है। अगर आप इस व्यवसाय को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो ज्यादा लागत लगती है और अगर आप इसे छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो कम लागत में भी इसे शुरू किया जा सकता है। आप अपने हिसाब से इसका चयन कर सकते है।
Car Accessories Business की एक अच्छी शॉप शुरू करने के लिए 2 से 3 लाख रुपए खर्च करने होंगे। आप चाहें तो अपने बजट के हिसाब से निवेश कम या ज्यादा कर सकते हैं।
कार के सामान के बिज़नेस के लिए आवश्यक स्थान
कार के सामान के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 300 से 500 स्क्वायर फीट की जरूरत होती है। जिसमें आपकी शॉप और गोडाउन दोनों शामिल है। आप कार एसेसरीज बिजनेस को जितना उच्च स्तर पे शुरू करेंगे आपको उतना ज्यादा मुनाफा होगा। उसके लिए आपको 300 से 500 स्क्वायर फीट के स्थान के साथ अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए। इतने में आपका सारा सामान आ जायेगा।
कार के सामान के बिज़नेस के लिए लाइसेंस
किसी बिजनेस शुरू को करने के लिए कोई ना कोई लाइसेंस की जरूरत पड़ती ही है और वो बहुत जरूरी भी है। इस Car Accessories Business को शुरू करने के लिए आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना होगा और साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। जिससे की बिना रुकावट आपका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके।
कार के सामान के बिज़नेस में लाभ
कार के सामान का बिजनेस शुरू करना बहुत ज्यादा लाभप्रद है। ये और बिजनेस की अपेक्षा ज्यादा मार्जिन अर्जित कराने वाला व्यवसाय है। इस बिजनेस के अंदर 50 से 60% प्रतिशत ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
इस हिसाब से इस बिजनेस के अंदर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस में किसी तरह से घाटा नहीं होता है। क्योंकि माल बचने पर इसे जहां से लाया गया है उसे रिटर्न भी किया जा सकता है। यह व्यवसाय पूरी तरह से मुनाफा देने वाला व्यवसाय है।
कार के सामान के बिज़नेस की मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस के लिए मार्केटिंग का बढ़ा रोल है और इसकी जरूरत भी होती है। अगर आपके पास अच्छा बजट है तो Car Accessories Business Marketing के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाना जो कि सबसे ज्यादा अच्छा तरीका है।
आप अपने बिजनेस के लिए न्यूज पेपर में भी विज्ञापन छपवा सकते है। कलर पेपर पर बढ़िया सा पैपलेट छपवा कर आप अपने शॉप की मार्केटिंग कर सकते है। ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे आप मार्केटिंग कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
कार के सामान का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको सुनिश्चित होना होगा की जहां आप शॉप या दुकान खोल रहे हो वहां पर लोग कार चलाने वाले लोगो की संख्या अधिक है या नही? साथ ही आपको अपना शॉप सड़क से लगे हुए जगह पर ही खोलना चाहिए। जिससे कि आपकी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो और आपको मोटा मुनाफा अर्जित हो सकें।
इन्हें भी पढ़ें:
- पैकिंग क्लिप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Packing Clip Making Business In Hindi
- टोमेटो सॉस बनाने का व्यवसाय | Start Tomato Sauce/Ketchup Making Business In Hindi
- रस्क बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें । How To Start Rusk Toast Making Business
- लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे
कार के सामान का बिज़नेस कैसे शुरू करें FAQs
कार के पार्ट्स या एसेसरीज़ के व्यवसाय के लिए माल कहां से खरीदे?
आप इस बिजनेस के लिए माल अपने ही सिटी के मार्केट से सस्ते दामों में आसानी से खरीद सकते है।
Car Accessories List या कार से संबंधित आइटम्स की पूरी लिस्ट क्या है?
कार के सामान या एसेसरीज की लिस्ट बहुत लंबी है। लेकिन हमने इस लेख में कुछ सामानों की लिस्ट बनाई है जो अक्सर कस्टमर की डिमांड रहती है। यह लिस्ट आपको ऊपर मिल जायेगी।
Car Accessories Business में कितना लाभ हो सकता है?
इस बिजनेस में आपको 50 से 60% प्रतिशत ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।