DCCHG Kya Hai | DCCHG Kya Hota Hai Bank Of Baroda

Dcchg Kya Hai | Dcchg Meaning In Hindi | Dcchg Kya Hai In Bank Of Baroda | Dcchg Full Form In Hindi | Dcchg Ka Matlab Kya Hai

क्या आपको को भी मैसेज आया की आपके खाते से कुछ पैसे कट गए है DCCHG के लिए और अब आपको जानना है की आखिर ये DCCHG क्या है क्यों आपके बैंक से इसके लिए पैसे काटे गए है। आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, आज हम इसी बात पर चर्चा करने वाले है की आखिर ये DCCHG होता क्या है Bank Of Baroda का जिसके लिए चार्जेस काटे जा रहे है। चलिए जानते है पूरी बात विस्तार से।

DCCHG Ka Full Form Kya Hai ( Dcchg Full Form In Hindi )

सबसे पहले दोस्तो आपको ये बता देते है की Dcchg का फुल फॉर्म क्या होता है तो Dcchg का फुल फॉर्म Debit Card Charge यानी डेबिट कार्ड शुल्क होता है। अब आगे जानते है ये होता क्या है।

DCCHG Kya Hai

DCCHG Kya Hai | DCCHG Kya Hota Hai Bank Of Baroda

जैसा की आप जान ही चुके होंगे DCCHG के फुल फॉर्म से ही की ये आप जो डेबिट कार्ड यूज कर रहे है बस उसी का एनुअल यानी सालाना शुल्क है जो बैंक आपसे लेता है डेबिट कार्ड का उपयोग करने के लिए। बात यह ध्यान देने वाली ये है की चाहे आप डेबिट कार्ड का यूज कर रहे हो या नहीं अगर आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड है तो आपके बैंक से ये सालाना चार्ज कटेंगे ही कटेंगे।

DCCHG Ko Kaise Roke

अगर आप डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे है और आप चाहते है की ये dcchg चार्ज भी न कटे तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर डेबिट कार्ड सरेंडर का application देकर इसे बंद करवाना होगा जिससे डेबिट कार्ड की सुविधा आपके बैंक से हट जाए और आपका जो सालाना चार्ज लग रहा था वो भी नही लगेगा।

DCCHG Ke Alag Alag Charges Bhi Ho Sakte Hai

ये जरूरी नहीं की सबका dcchg के द्वारा पैसा एक जैसा ही कटे। पैसा कटना निर्भर करता है की आपने कौन सा डेबिट कार्ड बनवाया है। क्योंकि डेबिट कार्ड भी कई प्रकार के होते है और उसी हिसाब से पैसे भी सालाना अलग अलग प्रकार के लिए अलग कटता है। हालाकि बैंक पहले एक साल के लिए डेबिट कार्ड निशुल्क ही प्रदान करता है और 1 साल के बाद शुल्क लेना शुरू कर देता है। आइए देखें एक झलक..

Debit Card के प्रकारशुल्क
रुपे प्‍लैटिनम (गैर पर्सनलाईज/पर्सनलाईज)रु.250 + रु 45 GST = 295 rupees
विजा प्‍लैटिनम (गैर पर्सनलाईज/पर्सनलाईज)रु.250 + रु 45 GST = 295 rupees
मास्‍टर कार्ड प्‍लैटिनम (पर्सनलाईज)रु.250 + रु 45 GST = 295 rupees
विजा क्‍लासिक (गैर पर्सनलाईज/पर्सनलाईज)रु.150/ + रु. 27 GST =177 Rupees
मास्‍टर कार्ड क्‍लासिक (पर्सनलाईज)रु.150/ + रु. 27 GST =177 Rupees
रुपे पीएमजेडीवाई (Rupay PMJDY)शुल्‍क में छूट प्राप्‍त

इन्हें भी पढ़ें:

Neftinward Kya Hai
जन समर्थ क्या है
Fastag Recharge कैसे करे
ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें
CIBIL Score Kya Hai

निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में Dcchg Kya Hai, Dcchg Full Form In Hindi के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: Dcchg Ka Matlab Kya Hai?

उत्तर: Dcchg का मतलब आपके डेबिट कार्ड के लिए सालाना शुल्क है जो आपके बैंक से अपने आप ही कटता है।

प्रश्न: Dcchg Ka Full Form Hindi Mein Kya Hota Hai?

उत्तर: Dcchg का हिंदी में फुल फॉर्म होता है डेबिट कार्ड शुल्क।

प्रश्न: Dcchg का बिना डेबिट कार्ड उसे किए भी चार्ज कटेगा?

उत्तर: जी हा, अगर आप डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे लेकिन अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो चार्ज कटेगा।

5 thoughts on “DCCHG Kya Hai | DCCHG Kya Hota Hai Bank Of Baroda”

Comments are closed.