Neftinward Kya Hai – NEFT Inward का क्या मतलब होता है

Neftinward Full Form In Hindi, Neftinward Kya Hai, Neftinward In Hindi, Neftinward Ka Kya Matlab Hota Hai

आज के समय में Internet banking में मनी ट्रांसफर करने के लिए NEFT, RTGS और IMPS का उपयोग करना बड़ा लोकप्रिय हो चुका है। ऐसे में इसी से जुड़ा एक शब्द Neftinward है, जो की बहुत से लोगो को पता ही नही है की Neftinward Kya Hai, आखिर इसका क्या मतलब है। आज हम आपके इसी कन्फ्यूजन को क्लियर करने के लिए ये आर्टिकल में उन सभी जानकारियों को आपके सामने प्रस्तुत किया है जिससे आपको इसमें बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाए, आगे जरूर पढ़े।

Neftinward Kya Hai

NEFT क्या है (What Is NEFT)

NEFT एक नेशन वाइड (Nation-wide) पेमेंट सिस्टम है। जिसकी सहायता से घर बैठे, बिना बैंक में जाए इलेक्ट्रोनिकली, एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से अपने पैसे को सुरक्षित ट्रांसपर किया जा सकता है। NEFT का पूरा नाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Fund Transfer) होता है। अर्थात् हिंदी में इसका पूरा नाम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण है।

NEFT में कई ट्रांजेक्शंस का एक सेट तैयार किया जाता है। जिसे बैच कहते है। NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सर्विस में ट्रांजेक्शंस को batch-wise निष्पादित किया जाता है। आपको बता दे कि NEFT सर्विस नवंबर 2005 में शूरू किया गया था। NEFT फण्ड ट्रान्सफर सिस्टम को आरबीआई के माध्यम से चलाया जाता है। NEFT की प्रक्रिया बहुत ही सहज, आसान और लगने वाले समय को बचाता है। इसी कारण यह सर्विस बहुत लोकप्रिय है।

NEFT सर्विस दूसरे सर्विसेज यानी RTGS और IMPS से बिलकुल अलग सा है। RTGS और IMPS में पैसे को भेजे गए बैंक में तुरंत ट्रांसपर हो जाते है और यही NEFT में बैंक के द्वारा भेजा गया पैसा अपने निर्धारित समय सीमा में ही दूसरे तक पैसा मिल पाता है। NEFT के माध्यम से transfer की जाने वाली राशि पर कोई Upper या Lower Limit नहीं होती है। NEFT की मदद से Fund Transfer करने के लिए अपने Internet Banking या Mobile Banking में Login कर सकते हैं और निम्नलिखित का उपयोग करके Fund भेज सकते हैं:–

• Name of the beneficiary
• Account Number
• IFSC Code

Neftinward Kya Hai (Neftinward Full Form In Hindi)

अकसर लोगो को मेसेज में लिख कर आता है Neftinward तो ऐसे में कुछ लोगो ये पता नही होता की आखिर ये Neftinward क्या है। आपको बता से की Neftinward का फुल फॉर्म होता है National Electronics Fund Transfer Inward यानी हिंदी में इसका मतलब राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण आवक होता है। NEFT द्वारा जब पैसा हमारे बैंक में आता है तो हमे एक मैसेज आता है जिसमे लिखा होता की पैसा कहा से आपके पास आया। जिसमे Neftinward लिखा होता है जिसका मतलब होता है कि किसी के द्वारा आपके बैंक में NEFT के जरिए पैसा भेजा गया है।

NEFT से पैसे का लेन देन कैसे करे पूरी प्रक्रिया (Transfer Money Full Process)

NEFT यानी नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसपर करने का आसन तरीका है। NEFT में ट्रांसफर पैसे की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है। NEFT से पैसे का लेन देन करने के लिए कुछ निम्नलिखित तत्व है जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए:–

  • NEFT के लिए आपके बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।
  • नेट बैंकिंग करने के लिए आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है।
  • जिस अकाउंट में आप पैसा भेजना चाहते है उस बैंक अकाउंट का सारा इनफॉर्मेशन या डिटेल्स अपने अकाउंट में डालना या जोड़ना होता है। अपने अकाउंट में डिटेल्स जोड़ने के लिए अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और जिस ब्रांच में उसका अकाउंट है, उसका IFSC कोड अच्छी प्रकार डाल लेना होता है।
  • अब बैंक के तरफ से मिलने वाले अनुमति यानी अप्रूवल का इंतजार करना होता है।
  • अप्रूवल मिलने के बाद पैसों का ट्रांसपर हो जाता है।
  • NEFT के द्वारा पैसे का लेन देन करने पर कुछ शुल्क या चार्ज भी लगता है। हर बैंको में पैसे के ट्रांसपर पर टैक्स देना अनिवार्य होता है। बैंको द्वारा लिए गए टैक्स के अतिरिक्त लगने वाला चार्ज 2.50 रुपये से 25 रुपये तक हो सकता है।

NEFT के फायदे (Benifits)

पैसों के ट्रांसपर के लिए NEFT method का उपयोग करना बहुत ही आसान है और इसके बहुत से फायदे भी है जो निम्न है:–

  • Individual, Corporation इत्यादि एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से अपने पैसे को सुरक्षित ट्रांसपर कर सकते है।
  • NEFT से पैसे का लेन देन की प्रक्रिया घर बैठे कर सकते है, इसके लिए बैंक जाने आवश्यकता नहीं होती है।
  • नेट बैंकिंग का उपयोग कर Fund Transfer कही से भी और किसी भी समय किया जा सकता है।
  • यह बहुत ही सुरक्षित है। इसमें किसी भी तरीके के फ्रॉड व चोरी होने की संभावना बहुत ही कम है।
  • यह सहज और सरल मैथड है। एक मिनट के समय के ही भीतर पैसे ट्रांसपर की प्रक्रिया को किया जा सकता है।
  • ट्रांजेक्शन की पुष्टि ईमेल और SMS के द्वारा आसानी से मोबाइल के माध्यम से देखी जा सकती है।
  • इस प्रक्रिया में शुल्क बहुत ही कम लिया जाता है।
  • NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सर्विस में प्रत्येक बैच एक घंटे का होता है।

NEFT Transactions का समय (Transaction Timings)

पहले के समय में NEFT द्वारा transactions करने से पहले आपका इसके transactions timings का जानना बेहद जरूरी था। क्योंकि NEFT में 24×7 की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इसमें टाइमिंग कुछ घंटों के लिए फिक्स की गई थी। NEFT में transaction timing सुबह 8am से लेकर रात के 7pm तक होता था और शनिवार को 8am से लेकर 1pm तक ही transactions NEFT द्वारा कर सकते है।

लेकिन अब NEFT द्वारा teansactions की timings में सुधार करते हुए इसे 365 दिन 24 घंटे के लिए उपलब्ध कर दिया गया। जिससे लोग जब चाहे तब इससे transactions कर सकते है।

यह तक की सभी तरह की छुट्टियों में भी कोई टाइमिंग में बदलाव नहीं किया गया है, छुट्टियों में भी चौबीसों घंटे transactions कर सकते है।

NEFT के फीस और चार्जेस (Fees And Charges)

NEFT के द्वारा यदि आपके बैंक में पैसे भेजे जाते है तो ऐसे में आपको पैसे recieve करने में एक रुपए भी देने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर आपको NEFT के द्वारा किसी और के पास पैसे भेजने है तो आपको कुछ चार्जेस देने होते है। ये चार्जेस अमाउंट के हिसाब से अलग अलग होते है यानी जितने ज्यादा पैसे होंगे चार्जेस उतने अधिक लग सकते है। नीचे हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ चार्जेस को दिया है, वहा से आपको कुछ आइडिया लग जाएगा की कितने पैसे के कितने चार्जेस लगेंगे।

Transaction AmountNEFT Sender Charges
Rs 10000 तकRs 2.50 + GST
Rs 10000 से ऊपर और up to Rs 1 lakh तकRs 5 + GST
Rs 1 lakh से ऊपर और up to Rs 2 lakh तकRs 15 + GST
Rs 2 lakh से ऊपर और up to Rs 5 lakh तकRs 25 + GST
Rs 5 lakh से ऊपर और up to Rs 10 lakh तकRs 25 + GST

इन्हें भी पढ़ें:

DCCHG Kya Hai
जन समर्थ क्या है
Fastag Recharge कैसे करे
ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें
CIBIL Score Kya Hai

Neftinward Kya Hai निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में Neftinward Kya Hai के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: NEFTinward क्या है?

उत्तर: जिसका मतलब होता है कि किसी के द्वारा आपके बैंक में NEFT के जरिए पैसा भेजा गया है।

प्रश्न: NEFT कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

उत्तर: NEFT के माध्यम से कम से कम 1 रुपये का ट्रांसपर कर सकते है। जबकि अधिकतम लिमिट का निर्धारण हर बैंक में अलग अलग होता है।

प्रश्न: NEFT का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: NEFT का पूरा नाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Fund Transfer) होता है। अर्थात् हिंदी में इसका पूरा नाम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण है।

प्रश्न: NEFT payment में कितना समय लगता है?

उत्तर: बेनिफिसरी के अकाउंट में पैसे पहुचने में औसतन 3 घंटे का टाइम लगता है। कभी कभी इससे ज्यादा भी टाइम लग जाता है।

प्रश्न: NEFT कितना सुरक्षित है?

उत्तर: यह बहुत ही सुरक्षित है। इसमें किसी भी तरीके के फ्रॉड व चोरी होने की संभावना बहुत ही कम है।

5 thoughts on “Neftinward Kya Hai – NEFT Inward का क्या मतलब होता है”

  1. Neftinward ઇસકા મતલબ તો ઠીક હે લેકિન મેરે ખાતે મે પેસા કિસને ભેજા

Comments are closed.