Digital Currency Kya Hai In Hindi, Digital Currency के उपयोग, Digital Currency का मतलब, Digital Currency के फायदे क्या है, Digital Currency के प्रकार
अब जैसा की हम सबको पता है की कैश इज किंग यानी की पैसा ही सब कुछ है। ऐसे में हमारे जेब में रहने वाला नोट फट सकता है, हमेशा कही गिरने का खतरा रहता है या फिर चोरी होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में Digital Currency को लॉन्च कर देने से इस तरह को आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सकता है। RBI द्वारा जल्द ही Digital Currency को हम सभी आम लोगो के लिए लॉन्च करने वाला है। जिसका उपयोग करके हम आसानी से कही भी कुछ भी खरीददारी या कैश ले सकते है।
साल 2016 में हुए नोटबंदी में आपने देखा ही होगा की लोगो को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जिनके पास पहले से कैश था उनको भी और जिनके पास कैश नही था उनको भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि Digital Currency उस समय ही लॉन्च कर दी गई होती तो शायद लोगो को किसी भी परेशानी का सामना करना ही नही पड़ता। आइए जानते है की Digital Currency Kya Hai, Digital Currency के उपयोग, फायदे और प्रकार के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते है, आगे जरूर पढ़े।
Digital Currency Kya Hai
Digital Currency वह वर्चुअल कैश है जिसे हम छू तो नही सकते लेकिन इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से ऑनलाइन कर सकते है। RBI द्वारा लॉन्च किया गया इस Digital Currency का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी है जिसे CBDC के नाम से भी जाना जाता है। 1 फरवरी, 2022 को भारत की वित्त मंत्री ने Digital Currency को शुरू करने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद से सभी लोग इस Digital Currency का उपयोग करने के लिए काफी उत्सुक भी है।
Digital Currency का उपयोग आप अपने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर द्वारा कर सकेंगे। इस Digital Currency के मदद से आप कोई भी लेन देन, पेमेंट या बिल भी जमा कर सकते है। Digital Currency का सबसे बड़ी ये है की अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तब भी आप इसका उपयोग कर सकेंगे और यहां तक की Digital Currency का उपयोग ऑफलाइन भी आप आसानी से कर सकेंगे। यह भी Digital Currency की सबसे बड़ी खूबी में से एक होगी।
Digital Currency के प्रकार
RBI द्वारा संचालित की गई Digital Currency यानी CBDC मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है जिसमे से पहले प्रकार का नाम है CBDC Holesale और दूसरे का नाम है CBDC Retail आदि। आइए आगे जानते है दोनो Currencies के बारे में विस्तार से, आगे जरूर पढ़े।
CBDC Holesale
CBDC Holesale वाली Digital Currency को अभी शुरू कर दिया गया है लेकिन इसका उपयोग केवल बड़ी वित्तीय संस्थान ही कर सकेंगे जैसे की बैंक, फाइनेंस कंपनिया और दूसरे बड़े सौदे करने संस्थान इत्यादि।
CBDC Retail
CBDC Retail वाली Digital Currency को अभी लॉन्च नही किया गया लेकिन इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जिसका उपयोग हम सभी आम लोगो द्वारा अपने रोजमर्रा के लेन देन करने में किया जा सकेगा।
Digital Currency के लिए चयनित बैंक
RBI द्वारा संचालित इस Digital Currency के लिए कुछ बैंको का चयन किया गया है। इन सभी चयनित बैंको द्वारा Digital Currency का उपयोग किया जा सकेगा। Digital Currency के लिए कुल 9 बैंको को अभी चयनित किया गया है। नीचे हमने उन सभी बैंको के नाम दिए है जो Digital Currency के लिए चयनित किया गया है, आप भी जरूर देखे।
- एसबीआई बैंक (SBI Bank)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
- यूनियन बैंक (Union Bank)
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak)
- यस बैंक (Yes Bank)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)
- एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank)
Digital Currency के फायदे (Benefits Of Digital Currency In Hindi)
- Digital Currency का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपका कैश को अपने जेब में लेकर नही जाना होगा।
- Digital Currency का सबसे बड़ा फायदा ये भी है की इसका उपयोग आप ऑफलाइन भी कर सकेंगे।
- Digital Currency पूरी तरह से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगी और पूरी तरह से सुरक्षित होगी।
- Digital Currency का उपयोग आप बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकते है।
- नोटबंदी और Covid-19 वायरस जैसी बड़ी समस्याओं से निपटने में Digital Currency काफी मददगार साबित होगा।
- Digital Currency के आ जाने से आपको बैंको के बाहर लाइनों में पैसे निकालने या डालने के लिए खड़ा नहीं रहना होगा।
- Digital Currency के होने से आपका जमा किया हुआ पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है, जिसे किसी चोरी या खो जाने का डर नहीं रहता।
Digital Currency के चार्ज व रेट
बहुत लोगो का यह भी सवाल मन आएगा की क्या Digital Currency को रुपए में या रुपए को Digital Currency में बदलने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज या रेट तय किया जाएगा। आपको हम बता दे की ऐसा बिल्कुल भी नही होगा, Digital Currency RBI द्वारा बनाई गई है 1 Digital Currency के लिए आपको 1 रुपए ही देने होंगे।
Digital Currency और Crypto Currency में अंतर
Digital Currency और Crypto Currency में बहुत ज्यादा अंतर है। RBI द्वारा संचालित Digital Currency पूरी तरह से सुरक्षित होगी और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। आपको बता दे की जिस भी देश में इस तरह के Currency जब उस देश के केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित की जाती है तो वो अपनेआप ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रहती हैं। अब जैसा की यह Digital Currency है तो यह आप घर बैठे किसी के भी खाते में भेज सकेंगे बिना कैश को हाथ में लिए और Digital Currency का समय के साथ कोई उतार चढ़ाव नही होगा।
अब जबकि Crypto Currency में हमेशा से ही सरकार द्वारा इसे बंद करने की अटकलें देखने को मिलती रहती है क्योंकि यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। Crypto Currency भी Digital Currency की तरह वर्चुअल होती है जिसे आप छू नहीं सकते। अब जबकि इस तरह के Currency सरकार के नियंत्रण में बिल्कुल भी नही होती। इस तरह के Currency कभी भी delisted होकर बंद हो सकती है और आपका लगाया हुआ पैसा डूब सकता हैं।
आपको बता दे की Crypto Currency में हमेशा ही उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है और ज्यादातर मामलों में इसमें अपनी धनराशि खोने का खतरा होता है। Digital Currency के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगाया गया है क्योंकि ये सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और वही Crypto Currency के लिए सरकार ने 30% का चार्ज लगाया है।
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल में Digital Currency Kya Hai, Digital Currency के उपयोग, फायदे और प्रकार के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।
FAQs
प्रश्न: Digital Currency का क्या मतलब है?
उत्तर: Digital Currency वह वर्चुअल कैश है जिसे हम छू तो नही सकते लेकिन इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से ऑनलाइन कर सकते है।
प्रश्न: CBDC का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: CBDC का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी है।
प्रश्न: CBDC कितने प्रकार की होती है?
उत्तर: CBDC दो प्रकार की होती है 1. CBDC होलसेल 2. CBDC रिटेल।