Dokodemo Kya Hai – Dokodemo से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों जब से इंटरनेट ने हमारी जिंदगी में कदम रखा है तब से हर चीज हमारे लिए आसान हो गई है। हम अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से किसी भी काम को इंटरनेट के माध्यम से चुटकियों में कर लेते हैं। जैसे बैंक के काम, ऑफिस के काम, शापिंग, शेयर मार्केट इत्यादी के काम हो। आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग इंटरनेट पर ही अपना समय व्यतीत करते हैं तो मैं आपसे कहूँ कि एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप इंटरनेट पर समय बिताते हुए पैसा भी कमा सकते है तो आप थोड़ा सा हैरान तो जरूर हो जाएंगे।

लेकिन ये सच है दोस्तो, आज हम आपके लिए एक ऐसी ही वेबसाइट लेकर आए है जिस वेबसाइट में लॉगिन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह एप्लीकेशन आपको बहुत से पुरस्कार भी देती है। इस वेबसाइट का नाम डोकोडेमो है। तो आज हम आपको डोकोडेमो से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। Dokodemo Kya Hai, Dokodemo का इस्तेमाल कैसे करें, Dokodemo से पैसे कैसे कमाए, इन सब की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से संक्षिप्त रूप में वर्णन करेंगे। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और डोकोडेमो के माध्यम से अच्छा खासे पैसा कमाएं।

Dokodemo Kya Hai - Dokodemo से पैसे कैसे कमाए

Dokodemo Kya Hai (Dokodemo In Hindi)

डोकोडेमो एक ई-कॉमर्स कंपनी है जो एक ऑनलाइन प्लेटफार्म की वेबसाइट है जहाँ पर आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते है। इसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी जों एक जपान निर्मित कंपनी है। वर्ष 2005 में डोकोडेमो वेबसाइट को लांच किया गया। इसके बाद वर्ष 2006 में आकर विश्वस्तरीय डोकोडेमो की वेबसाइट को लांच किया गया था।

जिसपर आप पूरे विश्व में कहीं से भी इस वेबसाइट के माध्यम से आप सामान खरीद सकते थे। वर्ष 2008 में इस कंपनी ने अपनी पहली सेवा एक मोबाइल शॉपिंग एप्लीकेशन से की। इसके बाद इस कंपनी ने अपना पहला वाल्ट पेमेंट चेक आउट करने के लिए एप्लिकेशन के साथ जुड़ाव किया। जिसमें एक PayPal भी है।

जिससे डोकोडेमो को एक मुख्य धारा के साथ जोड़ा गया और व्यापारियों और ग्राहकों को एक पेमेंट भुगतान का अतिरिक्त ऑप्शन मिल गया। साल 2019 फरवरी में अपनी वेबसाइट का दायरा बढ़ाते हुए उसे डबल किया और अफिलेट मार्केटिंग की शुरुआत की जिसके संदर्भ में एक एप्लीकेशन लॉन्च किया गया था।

Dokodemo का उद्देश्य (Dokodemo’s Purpose)

डोकोडेमो ई-कॉमर्स कंपनी का उदेश्य व्यवसाय को बढ़ावा देना है। इस इ-कॉमर्स कंपनी का मकसद व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच तालमेल बिठाना है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप समान खरीद सकते हैं। जिससे आपको कम दामों में अच्छा सामान मिल सके और उस समान को खरीदने के बाद कंपनी की तरफ से आपको पुरस्कार भी दिया जाएगा।

कंपनी छोटे स्टोरो और दुकानदारों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया है जिसके माध्यम से भी कोई भी व्यक्ति अपने समान को बेच सकते हैं। इस तरह कंपनी अपने उत्पादकों की संख्या बढ़ाकर विभिन्न-विभिन्न देशों में अपनी शाखाएं खोलती जा रही है। अभी तक इस कंपनी के साथ 10 लाख से ऊपर कस्टमर जुड़ चुके हैं जो इस कंपनी के उत्पादकों को खरीदते और बेचते हैं।

Dokodemo की शाखाएं (Branches of Dokodemo)

डोकॉडेमो ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने व्यापार का विस्तार करते हुए अपनी शाखाओं को निम्नलिखित देशों में खुला है। इसी को देखते हुए आने वाले समय में और भी बहुत से देश है जहां पर अपनी शाखा खोलने जा रही है जैसे कि–

  • वर्ष 2014 दिसंबर के महीने में डोकॉडेमो कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनी का विस्तार करते हुए अपनी पहली शाखा दक्षिण पूर्व एशिया में खोली।
  • वर्ष 2022 जुलाई के महीने में डोकॉडेमो ई-कॉमर्स कंपनी ने अपनी एक ओर शाखा की स्थापना सैन फ्रैंसिस्को में की और अमेरिका में आईपीओ को रेडी किया।
  • वर्ष 2022 नवंबर के महीने में डोकॉडेमो कंपनी ने यूके में अपनी एक ओर अतिरिक्त शाखा की स्थापना की। इसके साथ ही दिसंबर वर्ष 2022 में सिंगापुर देश में भी एक कार्यालय की स्थापना कर दी।
  • अब अपने कार्यालय का और विस्तार करते हुए वर्ष 2023 जनवरी में आस्ट्रेलिया में एक शाखा को खोलने जा रही है।
  • वर्ष 2023 मार्च में दक्षिण अफ्रीका और वर्ष 2023 जून में ब्राजील में एक और डोकोडेमो की शाखा खोलने जा रहा है।
  • डोकोडेमो ई-कॉमर्स कंपनी का मेन मोटोव नैस्डेक स्टॉक मार्केट में जाना है। इसके संदर्भ में वर्ष 2023 सितंबर तक प्लानिंग की जा रही है।

Dokodemo एप्लीकेशन कब लांच हुई (Dokodemo Launched)

डोकोडेमो ई-कॉमर्स कंपनी ने वेबसाइट के माध्यम से समान को बेचना शुरू किया था। जिससे वर्ष 2019 में आकर इन्होंने एक डोकोडेमो एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी वस्तु को खरीद भी सकते हैं और बैच भी सकते हैं। डोकोडेमो एप्लीकेशन आने के बाद व्यापारियों के लिए ऑनलाइन स्टोर खोलने का एक माध्यम सा बन गया।

जिसमें उन्हें समान बेचना और भी सरल हो गया। यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सामान खरीदने के बदले में डिस्काउंट भी देती है और अगर आप उनके सामान को किसी दूसरे को खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं। तो उस स्थिति में यह एप्लीकेशन आपको कमीशन के तौर पर पैसा भी देती है।

इस एप्लीकेशन से व्यापारियों और ग्राहकों के बीच एक जोरदार संबंध बना है। अभी तक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने वालों की संख्या 10 लाख यूजर से ऊपर है। जो कि इस कंपनी के लिए एक अच्छा संकेत है। आप डोकोडेमो एप्लीकेशन को प्ले स्टोर में जाकर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Dokodemo से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Dokodemo)

डोकोडेमो कंपनी की वेबसाइट और एप्लीकेशन के साथ जोड़कर आप काम करते हुए शॉपिंग करते हुए या समान को बेचते हुए या फिर खरीदते हुए पैसे को अर्जित bhu कर सकते हैं। इसके बारे में हम आपको नीचे कुछ निम्नलिखित विस्तार में जानकारी देंगे–

  • डोकोडेमो कंपनी के माध्यम से अगर आप किसी भी उत्पाद की खरीदा री करते है तो उसके बदले में कंपनी आपको डिस्काउंट भी देती है।
  • अगर आप डोकोडेमो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उस एप्लीकेशन में पैसे को उत्पादन के माध्यम से इन्वेस्ट करते है तो आपको इसके बदले में पुरस्कृत भी किया जाता है।
  • डोकोडेमो एप्लीकेशन को रेफर कोड करके भी आप पैसा कमा सकते हैं।
  • डोकोडेमो कंपनी की एप्लीकेशन में आप टीम वर्क बनाकर मतलब लोगों को जोड़कर उन्हें डोकोडेमो एप्लीकेशन के फायदे बताकर, उन तक उत्पादकों को पहुंचा कर भी पैसा कमा सकते हैं।
  • डोकोडेमो कंपनी के साथ जुड़ने पर कंपनी आपको एक अमाउंट देती है और वर्तमान में आपके किए काम के अनुसार आपको अच्छा कमीशन भी दिया जाता है।

Disclaimer – यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। SnapHindi.Com इस तरह के सामग्री को कभी भी बढ़ावा नही देता है। Dokodemo एप्लीकेशन का प्रयोग अपने जोखिम में ही करे। हम इसके आर्थिक नुकसान या होने वाले ठगी के जिम्मेदार या उत्तरदायी नही होंगे। इस तरह के विचारों का समर्थन हम कभी भी नहीं करते है। इस लेख में बताए गए किसी तरह के विचारों, घोषणाओं और घोषणाओं के संबंध में बताई गई जानकारी के लिए SnapHindi.Com किसी भी तरह से जिम्मेदार और उत्तरदायी नहीं होगा।

Dokodemo Kya Hai निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में Dokodemo Kya Hai, Dokodemo का इस्तेमाल कैसे करें, Dokodemo से पैसे कैसे कमाए इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: डोकोडेमो का अर्थ क्या है?

उत्तर: डोकोडेमो एक ई-कॉमर्स कंपनी है जो एक ऑनलाइन प्लेटफार्म की वेबसाइट है जहाँ पर आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते है। इसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी जों एक जपान निर्मित कंपनी है।

प्रश्न: डोकोडेमो एप्लीकेशन को कब लांच किया गया था?

उत्तर: वर्ष 2019 में डोकोडेमो एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था।

प्रश्न: डोकोडेमो का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: डोकोडेमो ई-कॉमर्स कंपनी का उदेश्य व्यवसाय को बढ़ावा देना है। इस इ-कॉमर्स कंपनी का मकसद व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच तालमेल बिठाना है।

23 thoughts on “Dokodemo Kya Hai – Dokodemo से पैसे कैसे कमाए”

  1. कितना रुपए से शुरुआत करना अच्छा होगा।

  2. इसमें कोई पैसा नहीं आ रहा है कम्पनी withdwal नही दे रही हैं लोगों ने काफी पैसा लगा डाला है मेरे साथ के 200 से 300 लोगों बर्बाद हो गए हैं किसी का पैसा नहीं आ रहा हैं

Comments are closed.