DRDO CEPTAM Kya Hai – DRDO CEPTAM Salary, DRDO CEPTAM Recruitment

DRDO CEPTAM Kya Hai, DRDO CEPTAM Syllabus, DRDO CEPTAM Salary, DRDO CEPTAM Recruitment 2022, DRDO CEPTAM भर्ती 2022, डीरडीओ सीइपटीएम क्या है

जिन छात्रों को या योग्य उम्मीदवार जो 10वी और 12वी पास है और नौकरी करना चाहता है, उसके लिए सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका आया है। डीआरडीओ रिसर्च और डेवलपमेंट DRDO CEPTAM 10 Admin & Allied  के कई पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 1061 पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इनके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है DRDO CEPTAM Kya Hai, DRDO CEPTAM Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

DRDO CEPTAM Kya Hai

DRDO CEPTAM Kya Hai

डीआरडीओ रिसर्च और डेवलपमेंट CEPTAM पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है। CEPTAM तकनीकी, सरकारी तौर पे निचले दर्जे के प्राइमरी या प्राथमिक सुपरवाइजर या सहायक अथवा कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा करवाता है। अभी DRDO CEPTAM 10 Admin & Allied  Recruitment 2022 के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

इसके तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड I, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन पर कुल 1061 रिक्त पदों पर भर्तियां होगी। फिलहाल अभी जानकारी के लिए बता दे कि आवेदन प्रक्रिया शुरू नही हुई है। लेकिन आवेदन प्रक्रिया के लिए 7 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

DRDO CEPTAM का फुल फॉर्म (DRDO CEPTAM Full Form)

अभी तक आपने जाना DRDO CEPTAM Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर DRDO CEPTAM का full form क्या होगा? DRDO CEPTAM का फुल फॉर्म Defence Research and Development Organisation (DRDO) और Centre for Personnel Talent Management (CEPTAM) होता है और वही हिंदी में DRDO CEPTAM का पूरा नाम रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (CEPTAM) होता है।

DRDO CEPTAM 10 Admin & Allied  Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)

Organization NameDRDO CEPTAM
Post NameAdmin & Allied
Total Vacancies1061 posts
Apply Date7 November 2022
Last Date to Apply7 December 2022
Application ModeOnline
No. of Test Cities42 cities (Approx)
Official Websitehttps://www.drdo.gov.in

DRDO CEPTAM 10 के लिए Vacancy Detail

CEPTAM 10 A & A भर्ती 2022 रिक्ति विवरण

पोस्ट नामरिक्ति
स्टेनोग्राफर ग्रेड- I215
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- (जेटीओ)33
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II123
प्रशासनिक असिस्टेंट250
प्रशासनिक असिस्टेंट (हिंदी)12
स्टोर असिस्टेंट134
स्टोर असिस्टेंट (हिंदी)4
सुरक्षा सहायक41
वाहन ऑपरेटर145
फायर इंजन ड्राइवर18
फायरमैन86

DRDO CEPTAM 10 के लिए आयु सीमा ( Age Limit)

DRDO CEPTAM 10 के लिए आयु सीमा Admin & Allied के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष का होना चाहिए और इसके साथ साथ बात करे जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1 के पदों के लिए आवेदन हेतु अधिकतम आयु 30 साल के लिए रखी गई है। इसके अतरिक्त आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है।

DRDO CEPTAM 10 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस को 100 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

DRDO CEPTAM 10 के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

DRDO CEPTAM 10 Admin & Allied  Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता भिन्न भिन्न पदों के लिए भिन्न भिन्न है। हमने नीचे सारणी की मदद से आपको समझने का प्रयास किया है। जो निम्न है:–

Post NameQualification
Stenographer Grade-IGraduate + Steno + Typing
Junior Translation Officer (JTO)PG in Hindi/ English
Stenographer Grade-II12th Pass + Steno + Typing
Admin. Assistant12th Pass + English Typing
Admin. Assistant (Hindi)12th Pass + Hindi Typing
Store Assistant12th Pass + English Typing
Store Assistant (Hindi)12th Pass + Hindi Typing
Security Assistant12th Pass + Physical
Fire Engine Driver10th Pass + LMV & HMV License
Vehicle Operator10th Pass + LMV & HMV License + 3 Yrs. Exp.
Fireman10th Pass + Physical

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 : कितनी मिलेगी सैलरी

स्टेनोग्राफर ग्रेड- I लेवल 6रु. 35400 से रु 112400
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- (जेटीओ)लेवल 6रु. 35400 से रु 112400
स्टेनोग्राफर ग्रेड- IIलेवल 4रु. 25500 से 81100
प्रशासनिक सहायक ‘ए’लेवल 2रु. 19900 से रु 63200
स्टोर असिस्टेंट ‘ए’लेवल 2रु. 19900 से रु 63200
सुरक्षा सहायक ‘ए’लेवल 2रु. 19900 से रु 63200
वाहन ऑपरेटर ‘एलेवल 2रु. 19900 से रु 63200
फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’ लेवल 2रु. 19900 से रु 63200
फायरमैनलेवल 2रु. 19900 से रु 63200

DRDO CEPTAM के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

DRDO CEPTAM के लिए चयन प्रक्रिया तीन लेवल पर होती है। यानी इसकी चयन प्रक्रिया टियर- I, II और III के आधार पर होगी। आपको बता दे कि टियर I में  कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे। टियर II ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट आदि होगा और टियर III में डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

NEET SS क्या है
Tod Kya Hai – Agneepath Yojana
ITBP Head Constable Kya Hai
UPLDB Maitri Kya Hota Hai
SSC Selection Post X Kya Hai
UPSC CDS Kya Hota Hai

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में DRDO CEPTAM Kya Hai, DRDO CEPTAM Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: DRDO CEPTAM क्या है?

उत्तर: डीआरडीओ रिसर्च और डेवलपमेंट CEPTAM पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है।

प्रश्न: DRDO CEPTAM का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: DRDO CEPTAM का फुल फॉर्म Defence Research and Development Organisation (DRDO) और Centre for Personnel Talent Management (CEPTAM) होता है।

प्रश्न: DRDO CEPTAM की कितनी सैलरी होती है?

उत्तर: DRDO CEPTAM में सैलरी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी तय की गयी है। सैलरी यहाँ से चेक करे:- DRDO CEPTAM Salary