किसी भी त्यौहार या पार्टी के लिए घर को सजाने के लिए हम कई तरह की शॉपिंग करते है। खास कर के दीपावली के दिनों में हम अपने घरों को दूसरों से ज्यादा सुंदर दिखाने के लिए अपने घर को बहुत अच्छी तरह से सजाते है। हमें घर को सजाने के लिए सजावटी सामान की खास जरूरत होती है। जिसकी मदद से हम अपने घर को ज्यादा सुंदर तरीके से सजा पाते है।
सजावटी सामान खास कर हाथ के बने होते है और यह घर को काफी आकर्षक और सुंदर बनाते है। सजावटी सामान की बिक्री बहुत ज्यादा होती है और मार्केट में इसकी डिमांड सदैव बनी भी रहती है। ऐसे में अगर आप भी कम निवेश में कोई लघु व्यवसाय करना चाहते है तो सजावटी सामान बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
आज हम इस लेख में इसी Business Ideas की पूरी जानकारी देने जा रहे है कि सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? लागत, कच्चा माल और इससे लाभ कितना होगा? How To Start Decoration Items Making Business In Hindi.
सजावटी सामान की मार्केट में मांग ( Demand In Market )
सजावटी सामान की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है क्योंकि किसी पार्टी या त्यौहार खास कर के दीपावली में लोग अपने घरों को सजावटी सामान की मदद से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाते है। जिससे की मार्केट में Decoration Items की मांग ज्यादा बढ़ जाती है। लोग इन चीजों की मार्केटिंग ऑनलाइन भी करते है।
लोग अलग अलग तरीके की सजावट के सामान को खरीदना पसंद करते है। ऐसे में मार्केट में इन सब आइटम्स की आवश्यकता ज्यादा बढ़ जाती है। इनकी बिक्री कभी कम नहीं होती है। अगर आप इस सजावटी सामान बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है ये आपके लिए मुनाफे का सौदा होगा।
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material)
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस के लिए कई तरीकों की चीज़ों की जरूरत पड़ती है। सजावटी सामान बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल जैसे- कई तरीकों के रंग बिरंगे पेपर, तार, काटने के लिए चाकू या ब्लेड, तार, गोंद, मोती, जरी, इत्यादि अलग अलग चीज़ों की आवश्यकता होती है।
जिसे आप स्थानीय बाजार से आसानी से खरीद सकते है और इन चीजों की मदद से सुंदर और आकर्षक सजावटी सामान बना सकते है। आप चाहे तो इन्हें ऑनलाइन भी मांगा सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक स्थान
सजावटी सामान बनाने के व्यवसाय के लिए किसी खास तरह के स्थान की आवश्यकता नहीं है। यह बिजनेस कम जगह में भी ही सकता है और इतने ही जगह में पर्याप्त उत्पादन किया जा सकता है। सजावटी सामान बनाने के व्यवसाय को आप घर में भी कर सकते हो क्योंकि ये कम निवेश में किया जाने वाला लघु व्यवसाय है।
अपने उत्पाद की बिक्री को बढ़ाने के लिए आप अपना एक स्टोर खोल सकते है लेकिन यह सुनिश्चित करना ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप इस बिजनेस के लिए जहां स्टोर खोल रहे है वहां मार्केट है या नही। अगर आप इस बिजनेस के लिए एक दुकान खोल रहे है तो यह मार्केट के पास होना जरूरी है तभी आपके सामान की बिक्री ज्यादा होने की संभावना बढ़ेगी।
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस के लिए कुल लागत
सजावटी सामान बनाने के व्यवसाय में अगर लागत की बात करें तो इसमें बस रॉ मैटेरियल का खर्च आता है। क्योंकि आप इस व्यवसाय को घर में आसानी से कर सकते है। जिससे किसी स्थान के खर्च की लागत बचती है। सजावटी सामान बनाने के बिजनेस के लिए कुल लागत 7 से 11 हजार तक आ सकती है।
हमने पहले ही बताया था कि ये कम निवेश में किया जाने वाला लघु व्यवसाय है। अतः इस बिजनेस में ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस
इस बिजनेस में किसी लाइसेंस या पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि ये एक तरह से लघु व्यवसाय है और साथ की घर से किया जाने वाला व्यवसाय है तो इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।
लेकिन अगर आप अपने बिजनेस की बिक्री को बढ़ाने के लिए स्टोर खोलते है तो इसके लिए आपको नगर निकाय से अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए आवेदन करना पड़ सकता है।
सजावटी सामान बनाने का प्रोसेस
आप अपने बिजनेस के लिए सजावट की बहुत सी चीजे बना सकते है। सजावटी सामान न केवल आकर्षक बल्कि सुंदर भी लगते है। सजावटी सामान जैसे- पेपर के बने फुल, झालर, तोरण, सजावटी दीए, इत्यादि आप बना सकते है। सजावटी सामान बनाने के लिए आप यूट्यूब या गूगल की मदद ले सकते है।
YouTube में बहुत से वीडियो मिल जायेगी जहां नए नए सजावटी सामान को बनाने के तरीके बताए जाते है। वहां से आप इसके बनाने के प्रोसेस को सीख सकते है और नए नए सजावटी सामान बना कर बेच सकते है।
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस में लाभ
जिस तरह सजावटी सामान की मांग मार्केट बढ़ रही है। इससे जुड़े व्यवसायी अच्छा मुनाफा कमा रहे है। सजावटी सामान बनाने के लिए कच्चा माल और आइटम्स को बनाने में जो मेहनत लगता है। उसे आप जोड़ कर अपने ग्राहकों को अपने तय किए गए दाम में आसानी से बेच सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
आपको अपने आइटम्स को नई, सुंदर और आकर्षक बनाने में ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जिससे आपके प्रोडक्ट्स को लोग ज्यादा पसंद करे और ज्यादा खरीदने की कोशिश करे। इससे आपको ज्यादा लाभ या मुनाफा मिलेगा।
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस में हानि
इस बिजनेस में हानि आपके समान के गुणवत्ता पर निर्भर करता है। क्योंकि अगर आपका सामान आकर्षक नहीं है यानी आपके प्रोडक्ट्स की डिजाइन लुभावनी नही हुई या लोगो को ज्यादा पसंद आई तो आपके समान की बिक्री कम होगी।
रही प्रोडक्ट की बात तो आपको इसके सुंदरीकरण और गुणवत्ता पे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। ये कोई सड़ने या गलने वाली चीज नही है इसलिए इसमें कोई खास हानि की संभावना नहीं होती है।
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग
त्योहारों और पार्टियों में हम अपने घर को बेहद सुंदर सजाते है। खास कर के दिवाली जैसे त्योहारों में हम अपने घर को सजावटी सामानो की मदद से अच्छी तरह से सजाते है। उसके लिए हम बाजार से इन सामानों की शॉपिंग करते है और खास कर त्योहारों में इसकी बिक्री तेज हो जाती है। ऐसे में आप अपने सजावटी सामान की बिक्री को बढ़ाने के लिए पैमप्लेट्स छपवा कर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते है।
आप सोशल मीडिया की मदद से भी अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कर सकते है। यहां पर अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना काफी आसान है। आप सोशल मीडिया में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दे सकते है जिससे की लोग जब भी आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहे तो वो आप से संपर्क कर सके। इस तरह आप अपने प्रोडक्ट्स का ऑर्डर भी ले सकते है और इस सजावटी सामान बनाने के बिजनेस से मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- टोमेटो सॉस बनाने का व्यवसाय | Start Tomato Sauce/Ketchup Making Business In Hindi
- रस्क बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें । How To Start Rusk Toast Making Business
- लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ( FAQs)
सजावटी सामान बनाने के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें?
सजावटी सामान के लिए कच्चा माल आप आपने स्थानीय बाजार से खरीद सकते है।
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस में कितना निवेश करना होता है?
इसमें बस कच्चा माल का खर्च आता है। इस बिजनेस में कुल लागत 7 से 11 हजार का हो सकता है।
सजावटी सामान बनाने के बिजनेस में कौन कौन से लाइसेंस की जरूरत है?
इसमें किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपका स्टोर है तो आपको इसके लिए नगर निकाय को इस बात की जानकारी देनी होगी।