UP Free Laptop Yojana 2024: यूपी सरकार देगी छात्रों को फ्री लैपटॉप, आवेदन प्रकिया शुरू

आज के समय हर प्रदेश राज्य की सरकारें चाहती है कि उनके राज्य में विकास हो। चाहे फिर वह विकास आर्थिक रूप से जुडा हो या फिर कौशल विकास से जुडा हो। प्रत्येक राज्य की सरकारें अपने राज्य के लोगों की भलाई और उनकी आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए अक्सर नई-नई योजनाओं की घोषणाएं करती रहती है। इसी सिलसिले में एक और सरकारी योजना का नाम जुड़ गया है और वह नाम है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री लैपटॉप योजना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप योजना की शुरूवात की गयी है। आज हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री लैपटॉप योजना से संबधित सम्पूर्ण जानकारी अपने इस आर्टिकल में करने जा रहे है और यह भी बताएँगे की आप इस योजना के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है तथा इस योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
आखिरकार क्या है यूपी फ्री लैपटॉप योजना?
फ्री लैपटॉप योजना, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिसका मुख्य मकसद उत्तर प्रदेश राज्य में पढ़ने वाले 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों को फ्री लैपटॉप वितरण करना है। इस योजना के तहत 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 65% अंक हासिल करने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप दिया जाएगा।
फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उदेश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही ना छोड़नी पड़ जाए।
इस योजना के तहत छात्रों को फ्री में लैपटॉप वितरण किया जाएगा। ताकि वह इस फ्री लैपटॉप की मदद से तकनीकी कौशल का ज्ञान प्राप्त कर सके और नए-नए अवसर उत्पन्न कर सके।
जिन छात्रों ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 65% अंक हासिल किए हैं और वह अपनी आर्थिक तंगी के कारण लैपटॉप नहीं खरीद पा रहे है। उन सभी छात्रों को इस योजना के तहत फ्री में लैपटॉप दिया जायेगा, जिसके लिए वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
फ्री लैपटॉप योजना के लिए जरूरी पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए तथा एक स्टूडेंट होना चाहिए।
आवेदन करने वाले छात्रों के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 65% अंक हासिल होने चाहिए।
इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ही दिया जाएगा।
ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की पढ़ाई कार रहे छात्र एवं छात्राएं भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों की पारिवारिक आय सालाना 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
फ्री लैपटॉप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्टूडेंट का आधार कार्ड
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स
- शिक्षा संबधित प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि
फ्री लैपटॉप योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्रों को फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://upcmo.up.nic.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेग पर आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसेमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है। जैसे की नाम, पता, ईमेल आईडी, बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्राप्त किये गए अंक इत्यादि सभी जानकारी सही रूप से दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रसीद दिखाई देगी। जिसको आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लेना हैं।
- इस तरह से आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रही फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।