KCC Kya Hai – KCC के फायदे, आवेदन प्रक्रिया

KCC Kya Hai, KCC Full Name, केसीसी क्या है, KCC In Hindi, Eligibility Criteria For KCC, आवेदन प्रक्रिया, केसीसी लोन की जानकारी, KCC से कितना लोन मिलता है,Advantages Of KCC, केसीसी ऋण वसूली प्रक्रिया, केसीसी ऋण ब्याज दर

भारत के किसानों को अपनी अच्छी फसल के लिए बरसात के मौसम यानी मानसून पर निर्भर होना पड़ता है। यदि समय पर बारिश ना हो तो किसानों को अपनी फसल फिर से लगानी होती है। इससे उन्हे बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ता है। यदि ऐसी परिस्थिति में साहूकार के यहां कुछ रुपए कर्ज के तौर पर लेते है तो साहूकार मनमानी ब्याज दर यानी उच्च ब्याज पर कर्ज देता है। इससे उनका वित्तीय बोझ और भी ज्यादा हो जाता है।

ऐसी स्थिति को समझते हुए भारत सरकार ने KCC की स्थापना की है। तो चलिए जानते है कि ये KCC Kya Hai, KCC का पूरा नाम, इसका उद्देश्य क्या है, कितना लोन मिलेगा, इसके लिए पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है। अतः यह लेख पूरी जानकारी के लिए अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।

KCC Kya Hai

KCC Kya Hai (केसीसी क्या है)

केसीसी (KCC) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई की एक योजना है। यह एक प्रकार का डेबिट कार्ड होता है जिसकी शुरुआत 1998 में की गई थीं। KCC बैंकों द्वारा आयोजित किया जाता है। KCC के माध्यम से किसानों को खेती से सबंधित वस्तुएं जैसे कि खाद, बीज, कीटनाशक, फार्मर टूल्स इत्यादि को आसानी से खरीदने हेतु उन्हे कर्ज मिलता है। केसीसी (KCC) की सहायता से किसान 4% के ब्याज दर पर तीन लाख तक कर्ज आसानी से ले सकते हैं।

यानी KCC के माध्यम से किसानों को लोन लेना काफी  आसान हो गया है। साहूकार के मनमानी ब्याज से भी किसानों को राहत मिलेगी। KCC से अपने कर्ज को प्राप्त करने लिए कई बैंक इसकी सुविधा उपलब्ध करवाते है। यह बैंक कम ब्याज में अच्छा कर्ज मुहैया करवाते है। KCC के माध्यम से किसान समय पर ऋण सहायता प्राप्त करता है। साथ ही केसीसी (KCC) की समय सीमा पांच साल के लिए होती है।

KCC का पूरा नाम (KCC Full Form)

KCC के माध्यम से किसान अपने कर्ज को सस्ते ब्याज पर आसानी से ले सकते है। केसीसी (KCC) का पूरा नाम ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ होता है और यह अंग्रेजी में KCC को Kisan Credit Card कहते है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की वेलिडिटी पांच साल के लिए होती है।

KCC का मुख्य उद्देश्य (Main Objective Of KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एक ऐसा कार्ड है जो किसानों को खेती से सबंधित वस्तुओं की खरीद पर लोन उपलब्ध करवाता है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की शुरुआत 1998 में की गई थीं। KCC का मुख्य उद्देश्य यह है साहूकार या उधारकर्ता अपने मनमानी अर्थात उच्च ब्याज दर पर किसानों को लोन ना दे। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के द्वारा मिलने वाला कर्ज 2 प्रतिशत तक सस्ता देना है। बस यही है कि किसान जो भी लोन लेते है वो निर्धारित समय सीमा पर चुका दे।

KCC से कितना लोन मिलता है (How Much Loan Is Available From KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से किसानों को उचित ब्याज दर पर 5 साल के लिए ऋण देने जाने का प्रावधान है। आपको बता दे की इस किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है। कुछ नियम है इसके जिसके आधार पर 3 लाख तक का लोन किसानों को प्राप्त हो सकते है। यानी कि किसानों को 1.60 लाख रुपये का लोन बिना किसी गारंटी की दी जाती है और वही 1.60 लाख रुपये का लोन या उससे अधिक का लोन किसी गारंटी पर दी जा सकती है।

KCC के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria For KCC)

  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए किसान की उम्र कम से कम 18 वर्ष की और अधिकतम 75 वर्ष की होनी चाहिए।
  • यदि किसान की उम्र 60 से अधिक है और वह किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से लोन लेना चाहता है तो उसे एक को-एप्लीकेंट की आवश्यकता पड़ेगी। को-एप्लीकेंट का मतलब यह होता है घर का या परिवार का  के सदस्य को को-एप्लीकेंट बनाया जा सकता है।
  • इसके साथ साथ जब किसान फॉर्म को अच्छी तरह भर देता है तो पूरा निर्णय बैंक कर्मचारी ही करता है कि आप इसके पात्र या योग्य है या नही।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है या इसके पात्र होगा जो खेतीहर किसान, पशुपालन और मछलीपालन जैसे व्यवसाय से संबंध रखता है।
  • यदि कोई किसान पशुपालन और मछलीपालन जैसे व्यवसाय के तहत लोन लेना चाहता है तो उसे 2 लाख का कर्ज आसानी से मिल सकता है।
  • यदि किसी किसान के पास स्वयं की भूमि है जिसमे वो खेती करता है तो भी उसे लोन मिल जायेगा और अगर किसी और की भूमि में खेती करता है तो भी वो इसका लाभ आसानी से ले सकता है।

KCC बनाने वाले बैंकों के नाम

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) प्राप्त करने के लिए बैंक की आवश्यकता होती है। KCC की सुविधा कई बैंक उपलब्ध करवाते है। नीचे हमने कुछ बैंक के नाम दिए है जहां से KCC आसानी से बनावाएं जा सकते हैं। जो निम्न है:–

  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • को-ऑपरेटिव बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

KCC के लिए आवेदन (Application for KCC)

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा जो KCC का फॉर्म होता है।
  • अब इस फॉर्म में अपनी जमीन की जानकारी के साथ साथ पूरे फसल की जानकारी भी देनी होगी।
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसी और भी बैंक में बनवाया है? इसकी जानकारी भी आपको देनी होगी।
  • अब आपके सामने बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म होगा। जिसे आप अच्छे से भर दे।
  • अब इन दोनो फॉर्म को वहां जमा कर दे जिस बैंक में KCC के माध्यम से लोन प्राप्त करना है।
  • जमा करने के बाद आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी का सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के बाद ही आपको लोन प्राप्त हो सकता है।

KCC के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर का आईडी कार्ड
  • जमीन के जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

KCC के फायदे (Advantages Of KCC)

  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के यह फायदे है कि किसान अपने खेत से संबंधित किसी भी चीज की खरीदारी कर सकते है।
  • अब लोन के लिए अपने भूमि को बंधक में रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 1.6 लाख रुपए तक के लोन में किसी प्रकार के चीजों को बंधक के रूप रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • किसान अपने खेत के लिए लोन बिना किसी सिक्योरिटी के आसानी से ले सकते है।
  • यदि कोई किसान डेयरी से भी संबंध रखता है तो भी उसे लोन मिल सकता है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार KCC खाताधारकों को डेबिट कार्ड फ्री में दिया जाता है।
  • प्राकृतिक आपदा या किसी फसल में कीटों के वजह से होने वाले नुकसान का बीमा कवर भी मिलता है।
  • बीमा कवर आपके इच्छा पर निर्भर करता है। आप करवाएं या ना करवाएं ये पूरी तरह आपके इच्छा पर निर्भर करता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए अलग अलग बैंको का ब्याज दर अलग अलग हो सकता है। लेकिन देखा जाए तो 9 से 11 प्रतिशत तक हो सकता है।
  • यादि कोई किसान 3 लाख रुपए तक लोन लेता है तो सालाना 2 प्रतिशत तक ब्याज में छूट मिलेगी।
  • यादि किसान जल्दी जल्दी लोन चुकता करता है तो ऐसे में उसे 3 प्रतिशत तक ब्याज में छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़े:

PCTS Card Kya Hota Hai
ABHA Card Kya Hai
Parivar Card Kya Hai
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन

KCC Kya Hai निष्कर्ष:

आज हमने इस लेख में KCC Kya Hai, KCC का पूरा नाम, इसका उद्देश्य क्या है, कितना लोन मिलेगा, इसके लिए पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है? के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs;

प्रश्न: केसीसी क्या है?

उत्तर: केसीसी (KCC) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई की एक योजना है। यह एक प्रकार का डेबिट कार्ड होता है जिसकी शुरुआत 1998 में की गई थीं। KCC बैंकों द्वारा आयोजित किया जाता है।

प्रश्न: केसीसी का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: केसीसी (KCC) का पूरा नाम ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ होता है और यह अंग्रेजी में KCC को Kisan Credit Card कहते है।

प्रश्न: केसीसी से कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है।

प्रश्न: केसीसी की सुविधा किन बैंको में मिलती है?

उत्तर: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इत्यादि।