Nach Mand Reg Charges Kya Hai – एक्टिवेट कैसे करे, फायदे और नुकसान

दोस्तों जब से डिजिटल मार्केट या कहें डिजिटल प्लेटफार्म आया है। तब से किसी भी काम को ऑनलाइन के माध्यम से करना बहुत ही आसान सा हो गया है। ऐसे ही बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए जितने भी प्रकार के काम होते हैं। उन्हें भी हम ऑनलाइन ही किये जाते हैं।।चाहे वह डाक्यूमेंट्स से संबंधित हो या फिर पैसों को ट्रांसफर करने से संबंधित हो या आपके ऑनलाइन किस्त का लेने देने से संबंधित हो।

आज हम अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे ही ऑनलाइन या ऑफलाइन सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे हम नाच मैंडेट के नाम से जानते हैं। नाच मैंडेट क्या होता है? Nach Mand Reg चार्जेस क्या है? नाच मैंडेट के नुकसान और फायदे क्या है? इन सब की जानकारी अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार पूर्वक देंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंतर जरूर पढ़े और नाच मैंडेट से संबंधित जानकारी को प्राप्त करें।

Nach Mand Reg Charges Kya Hai

Nach Mand Reg Charges Kya Hai

दोस्तों Nach Mandate बैंकिंग सिस्टम की एक ऐसी प्रणाली होती है। जिसके माध्यम से किसी भी तरह का आपके के द्वारा किया जाने वाला भुगतान तय सीमा पर आटोमेटिकली आपके अकाउंट से कट हो जाता है। उसे हम नाच मैंडेट कहते हैं। NACH को अंग्रेजी में “National Automated Clearing House” कहते है।वर्ष 2017 मार्च के महीने में NPCI के द्वारा NACH को लॉन्च किया गया था।

NACH के आने के बाद बैंक से आपके अकाउंट से किसी भी लोन की किस्त या आपके इंश्योरेंस से संबंधित किस्त ऑटोमेटिकली एक निश्चित तारीख पर आकर कट जाती है। अगर उस स्थिति में आपके अकाउंट में भुगतान करने लायक किस्त का पैसा ना हो तो आपको कुछ चार्जेस भी लगाए जा सकते है। NACH भी अन्य बैंकिंग टूल की भांति एक सुरक्षित पैसे को ट्रांसफर करने वाला सिस्टम है। जिसे आज के दौर में अत्यधिक बैंकिंग सेक्टर के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है।

Nach Mandate कैसे काम करता है

दोस्तों Nach Mandate एक ऐसा सिस्टम है। जैसे कि अगर आपने एक बार Nach साइन कर लिया। तो उसके बाद आपके बैंक खाते से आप की किस्त का भुगतान ऑटोमेटिकली होता रहेगा। इससे बैंक को बार-बार आपसे अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है। यह सारा सिस्टम ऑटोमेटिकली ही प्रोसीड करता है।

Nach Mand को एक्टिवेट कैसे करे

आप Nach Mandate को दो तरह से एक्टिव कर सकते हैं। एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। जिसके बारे में हम नीचे विस्तारपूर्वक आपको बताएंगे।

Nach Mandate Online एक्टिवेट करे

दोस्तों अगर आप भी Nach Mandate सिस्टम को एक्टिव करना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आधार कार्ड संख्या और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से Nach Mand ऑप्शन पर जाकर अपने Nach Mandate को Valid करवा सकते हैं।

Nach Mandate Offline एक्टिवेट करे

दोस्तों किस्त का भुगतान करने के लिए अगर आप Nach Mandate सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आपको ऑफलाइन जाकर Nach Mandate के फॉर्म को फिल्प करके उसे साइन करना होता है और उस पर कितनी किस्त आपको करवानी है। उससे संबंधित जानकारी भरकर बैंक को दे देनी होती है। इस तरह आप ऑफलाइन के माध्यम से भी Nach Mandate सिस्टम एक्टिव करवा सकते हैं।

Nach Mandate RTN चार्ज

दोस्तों जब भी आप Nach Mandate को साइन करते हैं। जिसकी मदद से आपके खाते से ऑटोमेटिकली किस्त का भुगतान तय सीमा पर होता है। जिसके लिए नाच मैंडेट फॉर्म भरवाया जाता है। ताकि आपको इसकी सुविधा दी जा सके। लेकिन आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना होता है कि अगर उस तारीख के दिन आपके खाते में भुगतान करने योग्य किस्त का पैसा नहीं है। तो उस स्थिति में बाउंस चार्जेस शुल्क होते है जो बैंक आपके खाते से पेनल्टी के तौर पर काटता है।

यह शुल्क 500 रुपये और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ काटा जाता है। इसके साथ ही जितनी बार आपके खाते में बाउंस होगा। उतनी बार यह चार्जेस बैंक के माध्यम से आपके खाते से कट जाएंगे। अगर आप इन शुल्क चार्जेस से बचना चाहते हैं। तो समय निर्धारित की गई तारीख से पहले अपने खाते में डिडक्शन होने वाले किस्त को रखें।

Nach Mandate एक्टिव होने में समय

दोस्तों जब भी आप Nach Mandate के फॉर्म को ऑफलाइन या ऑनलाइन फिल्प करते हैं। या फिर इसको एक्टिवेट करवाते है। तो उसके बाद बैंक की तरफ से नाच मैंडेट सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक 15 दिन का समय लगता है।

जब एक बार भी नाच मैंडेट सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है। उसके बाद बैंक आपके खाते से पहली डिटेक्शन को कट कर देता है। इस तरह आपका नाच मैंडेट सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और आपके द्वारा दिये जाने वाली किस्त का भुगतान हर महीने एक निश्चित तारीख पर आकर ऑटोमेटिकली ही आपके अकाउंट से किस्त का डिडक्शन होना शुरू हो जाता है।

E-Mandated रजिस्ट्रेशन के चार्जेस

दोस्तो E-Mandated चार्जेस आरबीआई की तरफ से पूरी तरह से निशुल्क होता है। इसका किसी भी तरह का कोई भी चार्जेस नहीं लिए जाते है। लेकिन कई बार ट्रांसैक्शन चार्जेस लग जाते हैं। जो कि 0.25 पैसे या फिर 1 रुपये तक हो सकता है। लेकिन बाद में इसे रिटर्न भी कर दिया जाता है।

Nach Mandate के फायदे

नाच मैंडेट को कुछ फायदे हैं। जिसे हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक बताएंगे।

अगर आप एक बार नाच मैंडेट फॉर्म को फिल्प कर लेते हैं और उसके साथ साइन कर लेते हैं। तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आपने किसी लोन की किस्त को देना है या कहें लोन की किस्त को भरना है। तो आपके अकाउंट से तय समय पर ही उस किस्त को काट लिया जाएगा। जिससे आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी।

ऐसे ही अगर किसी इंश्योरेंस का पैसा आपके अकाउंट में आना है। तो इस नाच मैंडेट सिस्टम के माध्यम से समय-समय पर आपके खाते में पैसा आता रहेगा।
इस सिस्टम का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि वर्तमान में अगर आपने किसी भी प्रकार का कोई भी लोन लेना होगा। तो आपको बहुत ही आसानी से लोन मिल जाएगा। क्योकिं इस प्रकिया को CIBIL को सपोर्ट मिलता है।

Nach Mandate के नुकसान

नाच मैंडेट के कुछ नुकसान भी है। जिनके ऊपर आपको खासतौर पर ध्यान देना है। जिसके बारे में हमने निचे बताया है जो इस प्रकार है।

  • एक बार नाच मैंडेट साइन करने के बाद आप उसे कैंसिल नहीं करवा सकते है। जब तक आपकी किस्त का भुगतान पूरा नहीं हो जाता।
  • नाच मैंडेट का एक नुकसान यह भी है कि निश्चित तारीख पर अगर आपके बैंक खाते में किस्त को भुगतान करने के लिए पैसा ना हो तो उस स्थिति में आपको नाच बाउंस के तौर पर अतिरिक्त शुल्क चार्ज भी देना पड़ता हैं। जो बैंक आपके खाते से काट लेता है।
  • जितनी बार आपका नाच वाउंस होगा आपको उतनी ही बार आपको बैंक को चार्जेस देने होंगे। जिससे आपके CIBIL पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिलता है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में नाच मैंडेट क्या होता है? Nach Mand Reg चार्जेस क्या है? नाच मैंडेट के नुकसान और फायदे क्या है? के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

Q. मैंडेट रजिस्ट्रेशन चार्ज क्या है?

Ans. आपके अकाउंट में भुगतान करने लायक किस्त का पैसा ना हो तो आपको कुछ चार्जेस भी लगाए जा सकते है। NACH भी अन्य बैंकिंग टूल की भांति एक सुरक्षित पैसे को ट्रांसफर करने वाला सिस्टम है। जिसे आज के दौर में अत्यधिक बैंकिंग सेक्टर के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है।

Q. Nach का पूरा नाम क्या है?

Ans. NACH को अंग्रेजी में “National Automated Clearing House” कहते है।

Q. Nach Mandate एक्टिव होने में कितना समय लगता है?

Ans. नाच मैंडेट सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक 15 दिन का समय लगता है।

1 thought on “Nach Mand Reg Charges Kya Hai – एक्टिवेट कैसे करे, फायदे और नुकसान”

Comments are closed.