P20 Summit | P20 सम्मेलन क्या है | P20 Kya Hai | पार्लियामेंट स्पीकर सम्मेलन | P20 Summit से क्या फायदा होगा
भारत देश दुनिया में विश्व स्तर पर अपनी पैठ इस कदर बना रहा है, जिससे बाकी देशों में होने वाले महत्वपूर्ण मीटिंग्स या कहें कार्यक्रम अब भारत में भी होने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिन पहले आपने G20 सम्मेलन का सफलतापूर्वक संपन्न होते हुए देखा है। यह सभी सम्मेलन जो भारत में हो रहे हैं, वह भारत के गौरव सम्मान और भारतीय जनता के ग़ौरतलब के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक समय है। जिसमें भारत का नाम विश्वस्तर पर सम्मान के साथ देखा जा रहा है।
इसी के तहत अब P20 Summit का शुभारंभ भी भारत में होने जा रहा है। G20 सम्मेलन की तरह ही P20 Summit है। आप में से अधिक लोग शायद ही P20 सम्मेलन की पूरी जानकारी रखते होंगे। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको P20 सम्मेलन से संबंधित पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे कि P20 Summit Kya Hai, आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
P20 Summit Kya Hai
P20 समिट को “पार्लियामेंट स्पीकर” सम्मेलन कहकर भी संबोधित किया जाता है। P20 समिट एक G20 अध्यक्षों के संसद सभापतियों का ही एक समूह है, जिसका उद्देश्य विश्वस्तर पर सांसद सांसदियों को एक ही सूत्र में पिरोना है। ताकि वह सब मिलकर किसी खास एजेंडा के तहत विश्व के प्रति सचेत हो सके अर्थात विश्वस्तर पर होने वाले किसी भी प्रकृति कार्य के तहत काम कर सके।
P20 सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य
P20 सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य “One Earth One Family and One Future” के तहत संसद सत्र रखा गया है, जिसमें G20 देश के अध्यक्षों के सभापति पीठासन और अन्य देशों के सभापति पीठासन आएंगे। यह दो दिवसीय विश्वस्तरीय कार्यक्रम के तहत आने वाले 25 वक्ता, 10 उपसभापति समेत 50 संसद सदस्य तथा अन्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का नेतृत्व भारत संसद के लोक सभापति श्री.ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति श्री. जगदीश धनखड़ जी करेंगे, जिसमें वह सभी देशों को “One Earth One Family and One Future” के तहत रखेंगे कार्यक्रमों को पूरा करेंगे।
P20 सम्मेलन की मेजबानी कौन करने जा रहा है
P20 सम्मेलन का यह 9वां शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। साल 2023 में P20 सम्मेलन की मेजबानी भारत देश करने जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत और विश्वस्तर में उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण भारत में एक ही साल में दो बड़े शिखर सम्मेलन होने जा रहे हैं। इससे पहले G-20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। अब P20 सम्मेलन का उद्घाटन श्री.नरेंद्र मोदी जी 12 अक्टूबर 2023 को करेंगे। यह सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गौरव पूर्ण पल है।
P20 Summit कहां होने जा रहा है
P20 सम्मेलन का आयोजन भारत के अंदर होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के द्वारिका में बने यशोभूमि अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (Yashobhoomi Convention Center) में P20 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में G20 के सदस्य देशों की संसदों के पीठासीन सभापतियों समेत अन्य और देशो के प्रतिनिधित्व सभापति भी आएगें। यह सम्मेलन दो दिवसीय का होगा।
12 अक्टूबर 2023 को इसका शुभारंभ किया जाएगा। जिसका मुख्य कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2023 से लेकर 14 अक्टूबर 2023 के बीच में होंगे, जिसमें G20 अध्यक्षों वाले समूह के सांसदों के सभापति पीठासन और अफ्रीका देशों समेत अन्य देशों के भी सांसद सभापति पीठासन के साथ विश्व स्तरीय एक सांसद का आयाम विश्व स्तरीय मुद्दों आपस में पर बात करेगा।
P20 Summit संसद में कितने सत्र होगें
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की P20 सम्मलेन में 4 सत्र रखे गए हैं, जो निम्नलिखित इस प्रकार है। जिसका उल्लेख हम नीचे करेंगे
- पहले सत्र में SDG के तहत एक एजेंडा सेट किया जाएगा, जिसमें (UN) के द्वारा 2030 तक विश्वस्तरीय विकास के लक्षण के ऊपर आधारित है। जिसमें उपलब्धियों का प्रदर्शन करना और प्रकृति को तेज गति से आगे बढ़ना होगा। यह लक्ष्य 2030 तक UN के प्लेटफार्म के तहत किया जाएगा
- दूसरे सत्र में “सतत ऊर्जा परिवर्तन” और “हरित क्रांति भविष्य” की ओर कैसे बड़ा जाए? इन विषय के ऊपर गंभीरता और गहनता से चर्चा होगी।
- इस सम्मेलन का तीसरा सबसे अहम सत्र जो महिला विषय पर आधार होगा। कि कैसे महिलाओं को मुख्य धारा में लाया जाए? नारी शक्ति को विकास के पथ पर लाकर नेतृत्व दिया जाए, ताकि विश्व स्तर में महिलाएं या कहें नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व बड़ा ही शानदार रहे।
- चौथे सत्र में सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे विश्व पर चर्चा की जाएगी। ताकि लोगों की लाइफस्टाइल को बदल जाए। उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ जागरूक किया जाए।
- यह P20 में होने वाले चार विषय के ऊपर गंभीर चर्चा होने जा रही है। क्योंकि आज के दौर में यह विषय हर देश और विश्व के लिए अहमियत रखते हैं, जिन्हें P20 सम्मेलन के तहत एक सूत्र में पिरोया जाना है। ताकि सभी देश इन विषयों के ऊपर चर्चा करते हुए इसे आगे बढ़ाकर काम करें।
P20 Summit के तहत क्या-क्या रहेगा बाधित
P20 सम्मेलन के तहत होने जा रहे हैं कार्यक्रम में तरकीबन 27 से अधिक देशों के सभापति पीठासन और सांसद आने वाले हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली में बहुत से रूट बदले जाएंगे और बहुत से होटल को रिजर्व किया जाएगा। ताकि इन सभापतियों को उन होटलों में विश्राम के लिए रखा जाए।
यातायात ट्रैफिक को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने एक अधिसूचना जारी किया है, जिसमें दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि 12 अक्टूबर 2023 से लेकर 14 अक्टूबर 2023 की शाम तक और सुबह 7:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा और कुछ जगहों पर बाधित भी किया जाएगा। जिससे P20 सम्मेलन की पुख्ता सुरक्षा और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि जनता को सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कुछ रोड्स के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा और कुछ रूट बदले जाएंगे, जो इस प्रकार है। जैसे की अकबर रोड, हवाई अड्डे के पास स्थित मेहराम नगर क्षेत्र, सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर और धूलसिरस चौक से पालम फ्लाईओवर तक सुबह 7:00 से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा
इसीलिए दिल्ली अधिकारियों ने जनता के लिए एक अधिसूचना जारी की है। कि वह सार्वजनिक यातायात वाहनों में सफर करें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई भी असुविधा न हो।
रेलवे स्टेशन और अस्पताल आने-जाने वाले यात्रियों से निवेदन की गई है कि वह समय से पहले निकले। ताकि वह समय पर अपने घर और उन जगह पर पहुंच सके और उन्हें किसी भी तरह की कोई देरी न हो।
P20 Summit Kya Hai निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में P20 Summit Kya Hai, P20 Summit कहां होगा व मुख्य उद्देश्य इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई।
अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।