PAN Card Kaise Check Kare Bana Ki Nahin Bana | PAN Card Check Status Online
PAN Card को आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से check कर सकते है। इसके check करने का प्रोसेस बहुत ही आसान होता है। PAN Card बैंक खाते, फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जैसे चीज़ों के लिए बहुत जरूरी है। भले ही आप करदाता हो या नहीं लेकिन फिर भी आपके पास PAN Card होना चाहिए।
अगर हाल ही में अपने भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आपको भी अपने PAN Card Status को जानने की उत्सुकता होगी की अपने PAN Card का Status कैसे जानें? या PAN Card कब आएगा? आज के इस लेख में इसी टॉपिक PAN Card Kaise Check Kare या PAN Card Status Kaise Check Kare इस पर बात करने वाले है और इसकी पूरी जानकारी आपको देने जा रहे है। बस इस लेख को आपको शुरू से अंत तक पढ़ने की जरूरत है।
PAN Card Kya Hai
स्थायी खाता संख्या या पैन देश में विभिन्न करदाताओं की पहचान करने का एक साधन है। पैन एक 10-अंकीय विशिष्ट पहचान वाला अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर (अक्षर और संख्या दोनों युक्त) होता है, जो ज्यादातर कर का भुगतान करने वालों को दिया जाता है।
पहचान की पैन प्रणाली एक कंप्यूटर आधारित प्रणाली है जो प्रत्येक भारतीय कर भुगतान इकाई को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करती है। इस पद्धति के माध्यम से, किसी व्यक्ति के लिए कर संबंधी सभी जानकारी एक ही पैन नंबर के लिए दर्ज की जाती है जो सूचना के दृष्टि से इसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।
इसे पूरे देश में दिया जाता है और इसलिए किसी भी दो लोगों के पास एक ही पैन नहीं हो सकता है। जब किसी संस्था को पैन दिया जाता है, तो पैन कार्ड भी आयकर विभाग द्वारा दिया जाता है। जबकि पैन एक संख्या है, पैन कार्ड एक भौतिक कार्ड है जिसमें आपका पैन नंबर के साथ-साथ नाम, जन्म तिथि (डीओबी) और फोटोग्राफ होता है।
कई जगह इसकी मांग बहुत जरूरी होती है। इस कार्ड की प्रतियां पहचान या जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में जमा की जाती हैं। पैन कार्ड पूरे जीवन के लिए एक ही पैन कार्ड मान्य होता है क्योंकि कभी ऐसा होता है की हम अपने एड्रेस को बदलना पड़ जाता है जिसकी वजह से एड्रेस भी बदल जाता है। लेकिन एड्रेस के बदलने से पैन कार्ड में कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वो तब भी मान्य होता है।
ये रही PAN Card से जुड़ी जानकारी अब हम आपको बताएंगे की PAN Card Ko Kaise Check Kare या PAN Card Status Kaise Check Kare.
Pan Card Kaise Check Kare Status
हम यहां आपको PAN Card Status Online Check करने के दो तरीकों के बारे बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन अपना PAN Card Check कर सकते है।
Online PAN card check करने के लिए आपके पास Acknowledgement Number और Coupon Number होना चाहिए जिससे आप अपना PAN Card के status को बहुत आसानी से Check कर सकते है। तो चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में–
1. Acknowledgement Number से PAN Card Status कैसे Check करें
इस method का प्रयोग करने के लिए आपके पास Acknowledgement Number होना आवश्यक है। क्योंकि Acknowledgement Number की मदद से ही आप अपना PAN Card status check कर पाएंगे। हम कुछ स्टेप आपको बता रहे जिन्हे आप फॉलो कर अपना PAN Card आसानी से check कर पाएंगे। जो निम्न है–
- सबसे पहले आप NSDL (Track your PAN/TAN Application Status) की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगी जिसको fill करना होगा।
- फॉर्म में सबसे पहले Application Type दिखाई देगा उसके सामने आपको कुछ ऑप्शन अपने अनुसार सेलेक्ट करना होगा।
- अब आप Application Type में PAN-New/Change request वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अगर आपके पास जो Acknowledgement Number है उसे fill करें।
- अब आपको एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा । ऊपर दिए गए कोड को नीचे वाले खाली डब्बे में भरना है जैसे की इमेज में बताया गया है।
- अब आपको सबमिट के बटन पे क्लिक कर देना है।
- सबमिट करते ही आपके पास दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपके पैन कार्ड की सारी डिटेल दिखाई देगी।
इस तरह से आप अपने PAN Card का स्टेटस आसानी से Check कर पाएंगे।
2. Coupon Number से PAN Card कैसे Check करें (PAN Card Status UTI)
इस method का उपयोग करने के लिए आपके पास Coupon Number या PAN Number होना चाहिए इसके बिना आप आप इस method द्वारा अपना PAN Card Check नही कर पाएंगे। PAN Card check करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप बताएंगे जिसे फॉलो कर आप आसानी से घर बैठे Check कर पाएंगे। जो निम्न है–
- सबसे पहले आपको UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा।
- अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई दे रहा होगा।
- उस फॉर्म में सबसे ऊपर Coupon Number enter करना होगा। अगर आपके पास Coupon Number नही है तो आप अपना पैन नंबर भी भर सकते है।
- दूसरे वाले बॉक्स में आपको अपना date of birth भरना होगा।
- अब लास्ट वाले बॉक्स में आपको captcha code जो दिखाई दे रहा है उसे सामने वाले बॉक्स में भरना होगा।
- Captcha code भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पे क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पे क्लिक करते है आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपने Pan card की सारी डिटेल दिखाई दे रही होगी।
इस method से भी आप अपने PAN Card का स्टेटस आसानी से Check कर पाएंगे।
FAQs About Pan Card Status
पैन कार्ड के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
पैन कार्ड के लिए आपकी उम्र काम से काम 18 वर्ष होना ज़रूरी है।
पैन कार्ड बनाने में कितना खर्च या फीस देना होता है ?
पैन कार्ड बनवाने में आपको 101 रूपए प्रति कार्ड देने होते है।
पैन कार्ड कितने दिन में आ जाता है?
पैन कार्ड बनकर आप तक पहुंचने में लगभग 45 दिनों का वक़्त लग सकता है।
Pan Card Kaise Check Kare Conclusion
आशा करते है कि PAN Card Ko Kaise Check Kare या PAN Card Status Kaise Check Kare यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। अगर इस लेख से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे जरूर कॉमेंट करें। हम आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब अवश्य देंगे।