PMJJBY Premium Kya Hai | PMJJBY को बंद कैसे करें

PMJJBY Premium Kya Hai | PMJJBY Premium | PMJJBY Premium In Hindi | Pmjjby Kya Hai | PM Bima Yojna | PMJJBY को बंद कैसे करें | पीएमजेजेबीवाई योजना क्या है

देश में करोड़ों लोगो को बीमा पॉलिसी की सुविधा जो की सबसे कम लागत में आसानी से प्राप्त की जा सकती है, अब सरकार बीमा पॉलिसी को देश भर के लोगो तक पहुंचा रही है। इस बीमा पॉलिसी का लाभ 18 से 50 उम्र तक के लोग ले सकेगे। साथ ही इस PMJJBY Premium में बीमा प्राप्त करने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं पड़ती है। किसी दुर्घटना वश या सामान्य मौत होने पर ही बीमा कवर दी जाती है।

लेकिन PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कुछ संशोधन किया गया है। यानी PMJJBY में बीमा पॉलिसी की सालाना ली जाने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। तो चलिए जानते है PMJJBY Premium Kya Hai, PMJJBY Kya Hai, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, और इस योजना के लिए बीमा कवर प्राप्त करने हेतु आवेदन कैसे करे? इन सबकी की जानकारी आज पूरे विस्तार से जानेंगे। अतः इस लेख को अंतिम तक पुरा अवश्य पढ़े।

PMJJBY Premium Kya Hai (PMJJBY Premium In Hindi)

PMJJBY Premium Kya Hai | PMJJBY को बंद कैसे करें

केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को देश के हरेक व्यक्ति तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी।  इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष के लोग ले सकते है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी PMJJBY में जीवन बीमा प्राप्त करने के लिए किसी भी मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

इसका सालाना प्रीमियम (Premium) पहले 330 रुपए ही था लेकिन संशोधन के बाद इसे बढ़ा कर 436 रुपये कर दिया गया है। इस सालाना प्रीमियम को ही PMJJBY Premium कहा जाता है। इस प्रीमियम को 1.25 रुपए प्रति दिन के हिसाब से तय किया गया है। अब 436 रुपये सालाना बीमाधारक के बचत बैंक खाते से ऑटो डेबिट हो जाता है यानी पैसे ऑटो काट लिए जाते है। जो हर साल बीमाधारक के बैंक खाते से जून या मई महीने में ऑटो डेबिट हो जाता है।

PMJJBY Kya Hai

सरकार द्वारा इस योजना यानी PMJJBY की शुरुआत 9 मई 2015 के दिन कर दी गई थी ताकि देश के करोड़ों लोगो तक बीमा कवर का लाभ दिया जा सके। PMJJBY एक टर्म प्लान है, जिसे हर साल एक उचित राशि देकर योजना को फिर से एक्टिव किया जाता है। PMJJBY कुछ इस तरह काम करता है कि अगर कोई बीमाधारक इस योजना से जुड़ने के बाद 45 दिन के भीतर उसकी सामान्य मौत हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी (Nominee) को बीमा का लाभ नहीं मिलता है।

अगर 45 दिन के बाद मरता है तो ऐसे में बीमा का लाभ नॉमिनी (Nominee) को प्राप्त हो जाता है। अगर बीमाधारक की मौत किसी दुर्घटना में हो जाती है तो ऐसे मामलो में बीमा कवर जल्दी और पहले दिन ही मिल जाता है। अगर बीमाधारक की मौत बीमा कवर के समय के दौरान होता है तो ऐसे में नॉमिनी (Nominee) को 2 लाख की बीमा राशि दी जाती है।

PMJJBY का संक्षिप्त विवरण (PMJJBY In Hindi)

योजना का नाम PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य जीवन बीमा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/

PMJJBY के क्या लाभ है (Benifits Of PMJJBY)

PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कई लाभ जिन्हे आपको जानना बेहद ज़रूरी है जो निम्नलिखित है:–

  • इस योजना का लाभ देश के नागरिक जिनकी उम्र 18 से 50 साल की है वो PMJJBY Premium का लाभ ले सकते है।
  • PMJJBY Premium का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह सबसे न्यूनतम राशि में प्राप्त होने वाला बीमा कवर है।
  • संशोधन के बाद PMJJBY Premium 1.25 रुपए प्रत्येक दिन के हिसाब से तय किया गया है।
  • पीएमजेजेबीवाई के तहत बीमाधारक की 45 दिन के बाद सामान्य मृत्यु या किसी दुर्घटना वश मृत्यु होने पर बीमा का लाभ नॉमिनी (Nominee) को प्राप्त हो जाता है।
  • बीमाधारक की मृत्यु होने पर PMJJBY Premium के अंतर्गत नॉमिनी (Nominee) को 2 लाख रुपए की बीमा राशि प्राप्त हो जाती है।

PMJJBY की पात्रता (Eligibility)

  • PMJJBY के तहत बीमाधारक की आयु 18 से 50 वर्ष होना चाहिए।
  • PMJJBY टर्म प्लान के तहत 436 रुपए का सालाना प्रीमियम (Premium) भुगतान करना होगा।
  • इस योजना के लाभ हेतु बीमाधारक के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • बीमाधारक के बैंक खाते में 436 रुपए होने चाहिए क्योंकि यह बीमाधारक के बैंक खाते से मई या जून महीने में 436 रुपए सालाना ऑटो डेबिट कर लेता है।

PMJJBY के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • बीमाधारक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

PMJJBY के लिए आवेदन कैसे करे (Online Apply)

पीएमजेजेबीवाई यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के इस योजना के पात्र व्यक्तियों को आवेदन करने की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो अपने बैंक में जा कर इस योजना के फॉर्म को अच्छी तरह भर के जरूरी दस्तावेज भी उसके साथ अटैच कर के, बस बैंककर्मी को दे देना है बाकी का काम बैंककर्मी कर देता है। नया खाता खोलने पर बैंककर्मी आपको इस योजना से अवगत करवाते है और इस योजना का लाभ लेने हेतु आपकी सहमति लेते है। इस तरह आप इस योजना का लाभ ले सकते है या आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखत निर्देश को फॉलो कर के भी आवेदन की प्रकिया पूरी कर सकते है:–

  • सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड कर लेना होगा। तत्पश्चात फॉर्म को अच्छी तरह भर लेना होगा।
  • फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म बैंककर्मी को दे देना होगा।
  • अब इस योजना में शामिल होने के लिए सहमति पत्र को आवेदन पत्र के साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज के साथ अच्छी तरह भर के बैंककर्मी को दे देना है।
  • सहमति पत्र आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके बाद आपको प्रीमियम राशि देना होगा जो की आपके बैंक से ऑटो डेबिट हो जायेगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को बंद कैसे करें (Deactivate)

PMJJBY स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास बैक खाता होना विशेष रूप से आवश्यक होता है। PMJJBY Premium के अंतर्गत 436 रुपए सालाना मई या जून महीने में ऑटो डेबिट के माध्यम से आपके बैंक खाते से काटे जाते है। किसी कारण वश या किसी दूसरी कंपनी का बीमा पॉलिसी खरीद लेने के स्थिति में आप यदि PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करना चाहते है तो आप इसे आसानी से बंद कर सकते है। जिससे कि आपके खाते से हो रहे ऑटो डेबिट को बंद किया जा सके।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
  • ऑटो डेबिट मोड को बंद करने के लिए बैंककर्मी से इसके लिए आग्रह करना होगा।
  • बैंककर्मी पीएमजेजेबीवाई को डीएक्टिवेट कर देगा।
  • इसके बाद आपका सालाना Premium कटना बंद हो जायेगा।

PMJJBY के लिए हेल्पलाइन नंबर

PMJJBY Premium  के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001801111 या 1800110001 है जो कि एक टोल फ्री नंबर है। जिससे की आप इस योजना से संबंधित कोई भी समस्या की जानकारी इस नंबर से उनके अधिकारियों द्वारा ली जा सकेगी। इस हेल्पलाइन नंबर से आवेदन से संबंधित भी सभी जानकारियां ली जा सकती है। किसी कारण भुगतान न करने पाने पर भी आप इसकी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में PMJJBY Premium Kya Hai, PMJJBY Kya Hai, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, और इस योजना के लिए बीमा कवर प्राप्त करने हेतु आवेदन कैसे करे? के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे  comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: PMJJBY Premium क्या है?

उत्तर: PMJJBY का सालाना प्रीमियम (Premium) पहले 330 रुपए ही था लेकिन संशोधन के बाद इसे बढ़ा कर 436 रुपये कर दिया गया है। इस सालाना प्रीमियम को ही PMJJBY Premium कहा जाता है।

प्रश्न: PMJJBY का पैसा कब मिलेगा?

उत्तर: बीमाधारक की मृत्यु होने पर PMJJBY Premium के अंतर्गत नॉमिनी (Nominee) को 2 लाख रुपए की बीमा राशि प्राप्त हो जाती है।

प्रश्न: PMJJBY के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001801111 या 1800110001 है।

प्रश्न: PMJJBY को कैसे बंद करें?

उत्तर: ऑटो डेबिट मोड को बंद करने के लिए बैंककर्मी से इसके लिए आग्रह करना होगा। बैंककर्मी पीएमजेजेबीवाई को डीएक्टिवेट कर देगा। इसके बाद आपका सालाना Premium कटना बंद हो जायेगा।