स्पोर्ट्स के सामान का व्यवसाय कैसे शुरू करे | Sports Product Business In Hindi

स्पोर्ट्स के सामान का व्यवसाय कैसे शुरू करे (Sports Product Business Plan) कुल लागत, आवश्यक जगह, लाइसेंस और लाभ।

स्पोर्ट आज कल युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। हर युवा वर्ग स्पोर्ट के क्षेत्र में जाना चाहता है। स्पोर्ट एक मनोरंजन का साधन भी है और यही कारण है कि स्पोर्ट में हिस्सा लेना सभी को अच्छा लगता है। अगर खेलों की बात करे तो क्रिकेट को खेलना किसे पसंद नही है। यदि क्रिकेट की बात करे तो भारत ही नहीं विदेशों में भी यह सबसे ज्यादा देखे और खेले जाने वाला खेल है।

स्पोर्ट को और बढ़ावा देने के लिए अब तो आईपीएल भी आ गया है। इसलिए भी युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और बढ़ गई है। खेल स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभप्रद है। वो कहते है ना “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक का विकास होता है”। इसलिए भी स्पोर्ट्स के सामान की मांग इन दिनों ज्यादा ही है।

अगर आप भी कोई कम लागत में एक Small Business की शुरुआत करना चाहते है तो स्पोर्ट्स के समान का व्यवसाय आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है। इस व्यवसाय में कंपीटीशन यानी प्रतिस्पर्धा भी कम होता है।

तो चलिए जानते है कि स्पोर्ट्स के सामान का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How To Start Sports Product Business Plan In Hindi) कुल लागत, आवश्यक जगह, लाइसेंस और इसमें होने वाले लाभ के बारे पूरी जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है। इसलिए इस लेख को पूरा अंतिम तक अवश्य पढ़े।

स्पोर्ट्स के सामान की मार्केट में मांग

यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो कि सदाबहार है। स्पोर्ट्स के सामान की बिक्री हमेशा बनी रहती है और कभी कम नहीं होती। लेकिन आपको सही लोकेशन यानी दुकान के जगह चयन सही होना चाहिए। आप बैट, बाल, फुटबाल, हॉकी, स्पोर्ट पैंट, टी-शर्ट, जूता, हेलमेट, स्पोर्ट ग्लव्स, स्पोर्ट पैड, टेनिस और अन्य भी है। जिसकी मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है। इसका बिजनेस शुरू कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते है।

स्पोर्ट्स के सामान का व्यवसाय कैसे शुरू करे

स्पोर्ट्स के सामान का व्यवसाय कैसे शुरू करें

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले ये जान लेना आवश्यक होता है कि उस बिजनेस को शुरू करने के लिए हम किन किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है। स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय के लिए कुछ चीज़ों की बेहद जरूरत पड़ती है जिनके ना होने पर आप बिजनेस नही कर सकते है। स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय के लिए कुछ जरूरी चीज़े जो इस प्रकार है–

  • दुकान
  • निवेश करने के लिए पैसे (कुल लागत)
  • लाइसेंस और पंजीकरण
  • आवश्यक स्थान

स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह

अगर हम बात करें स्पोर्ट्स के सामान के लिए आवश्यक स्थान की तो इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करने के लिए आपको एक शॉप के बराबर की जगह यानी 200 से 300 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होती है।

यदि आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर से यानी शोरूम के स्तर का शुरु करना चाहते है तो आपको 500 से 1000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता पड़ सकती है। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना शोरूम को कितना बड़ा रखना चाहते है।

इन्हें भी जाने:

Tata 1mg Franchise व्यवसाय कैसे शुरू करें
पेपर कप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
बांस के बोतल का व्यवसाय कैसे शुरू करें

स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय में कुल लागत

स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय में लगने वाला लागत पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है। अगर आप इस बिजनेस की शुरुवात छोटे से दुकान से करते है तो उस दुकान में आपको इंटीरियर सेट करवाना पड़ता है जिसमे 50 से 80 हजार का खर्च आता है।

इसके अलावा 1,2 आदमी की जरूरत पड़ती है और स्पोर्ट्स प्रोडक्ट का स्टॉक खरीदना पड़ता है। इसके अतरिक्त अगर आपका खुद का शॉप है तो खर्च बचता है और यदि खुद का शॉप नही है, आपने इसे किराए में लिया है तो इस पर भी आपका खर्च बढ़ता है। तो इस तरह इस व्यवसाय में लगभग 5 लाख से 10 लाख तक की कुल लागत लग सकती है।

यही अगर आप इस व्यवसाय को बड़े पैमाने में शुरू करना चाहते है यानी आप एक शोरूम से इस बिजनेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको ज्यादा लागत लगानी होगी। इस व्यवसाय को बड़े स्तर शुरू करने के लिए आपको लगभग 40 से 50 लाख तक की लागत लगानी पड़ सकती है।

स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय के लिए माल कहां से खरीदे

आप स्पोर्ट्स प्रोडक्ट को स्पोर्ट्स की कंपनी से जा कर खरीद सकते है। आप कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके ब्रांडेड स्पोर्ट्स प्रोडक्टस को सस्ते दामों में खरीद सकते है। आज के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो स्पोर्ट्स के सामान का प्रोडक्शन करती है। आप बस उनसे कॉन्टेक्ट करना है वो सभी प्रकार के आइटम्स आपको उपलब्ध करा देंगे।

अगर आप इन प्रोडक्टों को अलग अलग खरीदना चाहे तो आप इन्हे दिल्ली, कलकत्ता, मुबई, हैदराबाद इत्यादि जगहों से होलसेल मार्केट के सस्ते दामों में इन्हें आसानी से खरीद सकते है क्योंकि इन जगहों में इन प्रोडक्टों की मैन्युफैक्चरिंग भारी मात्रा में किया जाता है। इन शहरों में आपको बल्क में बहुत ही सस्ते दामों में स्पोर्ट्स के सामान मिल जायेंगे। जिन्हे बेच कर आप मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।

स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

इस व्यवसाय को सुचारू रूप से बिना किसी रुकावट के चलाने के लिए आपको लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता पड़ती हैं। इसके लिए आपको अपने व्यवसाय को GST के अंतर्गत पंजीकृत करवाना होगा यानी अपने व्यवसाय के लिए GST Number प्राप्त करना होगा और साथ ही अपने व्यवसाय का पंजीकरण करवाना होगा।

इसके अलावा आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, एक नवीन बैक अकाउंट खाता इत्यादि चीज़ों की आवश्यकता पड़ती हैं।

स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय में लाभ

स्पोर्ट्स के सामान की बिक्री मार्केट में हमेशा बनी रहती है और कभी कम नहीं होती है। इसलिए भी इससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस बिजनेस में अगर लाभ की बात करें तो आप हर प्रोडक्ट के हिसाब से 30% से 40% तक प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते है।

वैसे तो इस बिजनेस में सभी प्रोडक्ट की प्रॉफिट मार्जिन अलग अलग है। इस व्यवसाय को शुरू करना एक सही फैसला है क्योंकि इस व्यवसाय के प्रोडक्ट्स की मांग ज्यादा है और इससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।

स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय की मार्केटिंग

किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने या उससे मोटा मुनाफा कमाने के लिए हमे अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करने की आवश्यकता पड़ती हैं। स्पोर्ट्स के सामान के व्यवसाय की मार्केटिंग के लिए आप कार्ड बनवा सकते है। आप न्यूजपेपर में अपने व्यवसाय के लिए विज्ञापन छपवा सकते है।

आप इस व्यवसाय के लिए अपने स्थानीय स्पोर्ट्स अकेडमी में अपने प्रोडक्ट का प्रोमो दिखा कर इसका प्रचार कर सकते है। आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते है। आप सोशल मीडिया में अपने प्रोडक्ट को शेयर कर के उसमे अपने कॉन्टेक्ट डिटेल्स को देके भी इसकी मार्केटिंग कर सकते है। जिससे कोई भी कस्टमर आपसे संपर्क कर आपके प्रोडक्ट को खरीद सके।

इन्हें भी जाने:

मिट्टी के बर्तन बनाने के व्यवसाय शुरू करे
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi

स्पोर्ट्स के सामान का व्यवसाय कैसे शुरू करे Conclusion:

आशा करते है कि यह लेख स्पोर्ट्स के सामान का व्यवसाय कैसे शुरू करे (Sports Product Business Plan) से संबंधित आपको सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। उम्मीद है यह लेख आपको जरूर पसंद आई होगी।

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो आप इसे सोशल मीडिया में जरूर साझा करें। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमे जरूर कॉमेंट करें।