मिठाई के डिब्बे बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How To Start Sweet Box Making Business In Hindi) कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग, लाभ (Invesment Cost, Raw Material, Area Space, Process, License, Machinery, Profit)
मिठाईयों की अगर बात करें तो भारत में मिठाई खाने के शौकीन बहुत ज्यादा है। भारत में हर तरह की मिठाईयां बनाई और खाई जाती है। चाहे हो शादी हो या पार्टी मिठाइयों की जरूरत तो पड़ती ही है। बिना मिठाई के यहां कोई भी रीति रिवाज का होना असंभव सा है। भारत में मिठाईयों से ही भगवान को भोग भी लगाया जाता है। इसलिए भारत मिठाईयों का बहुत बड़ा मार्केट है। इससे जुड़ी चीज़ों यानी जो जो भी चीज इसके बनाने और पैक करने में लगती है सबका मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है।
ऐसे ही एक जरूरी चीज है जो मिठाईयों को देते वक्त उसका इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है। जी हां हम बात कर रहे है उस चीज की जिसमें मिठाई को बंद करके या पैक करके दिया जाता है। हम बात कर रहे है मिठाई के डब्बे की जिसका बिजनेस करके लोग लाखों रुपए तक कमा रहे है। मिठाई के डब्बे अगर आकर्षक है तो पहले ही पता चल जाता है की मिठाईयां कितनी स्वादिष्ट और लजीज़ होंगी।
अगर आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस (Sweet Box Making Business) आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है। तो चलिए जानते है मिठाई के डिब्बे बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय की मार्केट में मांग (Demand)
भारत में मिठाई हर वर्ग के लोगो को बहुत पसंद आती है। शादी, रीति रिवाजों, विदाई, पार्टी, जन्मदिन दिवस इत्यादि में मिठाई की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है। इसलिए भी इसका बिजनेस मार्केट भारत में बहुत बड़ा है। अगर देखा जाए तो मिठाई के डिब्बे का व्यवसाय आज के दौर में भी कम ही देखने को मिलता है और इसका कंपीटीशन भी कम देखने को मिलता है।
इसका डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। आपको इसके लिए मार्केटिंग की ज्यादा जदतोजहद नही करना होता है। आपके की क्षेत्र में आपको अपने ग्राहक आसानी से मिल जाते है। मिठाई के डिब्बे बनाने का व्यवसाय शुरू करके आप इससे बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल (Raw Material)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए रॉ मैटेरियल यानी कच्चा माल की आवश्यकता पड़ती ही है। अगर मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चे माल की बात करे तो इस व्यवसाय में मुख्य रूप से कच्चा माल प्रिंटेड हार्ड पेपर है। जिसे क्रॉफ्ट पेपर भी कहा जाता है। इसके आलावा स्टेपलर्स और पिन जैसे जरूरी अन्य सामग्री की भी आवश्यकता पड़ती है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चे माल की कीमत (Cost Of Raw Material)
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय में मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर के रोल की आवश्यकता होती है। जिसके हिसाब से 1 किलो की कीमत 38 रुपए है। आप आसानी से इस क्रॉफ्ट पेपर को खरीद कर अपने व्यवसाय की शुरवात कर सकते है। इसके अलावा अन्य सामग्री की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
कच्चा माल कहां से खरीदें: मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक स्थान (Area Space)
इस व्यवसाय के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। फिर भी 200 से 300 वर्ग फीट मे इस व्यवसाय को बहुत आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस व्यवसाय को आप कुछ सहयोगियों के मदद से भी कर सकते हो। मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए किसी विशेष कौशल की जरूरत नही पड़ती है। इसे आसानी से बनाया जा सकता है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी (Machinery)
इस व्यवसाय के लिए मुख्य रूप से दो मशीन की जरूरत होती है। पहले मशीन, स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन (Sweet Box Making Machine) जो डिब्बे के लिए क्रॉफ्ट पेपर की कटिंग करती है। इसमें अलग डाई लगा कर आप अलग अलग साइज के डब्बे इसकी सहायता से बना सकते है। दूसरी मशीन, प्रिंटर मशीन जिसकी सहायता से आप डब्बे पर अपने व्यवसाय का एड्रेस, ब्रांड नाम और आकर्षक डिज़ाइन प्रिंट कर सकते है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ती है लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है या किस स्तर के मशीन से आप इस व्यवसाय को करना चाहते है। क्योंकि स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन फूली और सेमी दोनो तरह की बाजार में उपलब्ध है। आप इनमें से किसी एक का चयन अपने बजट क्षमता के अनुसार कर सकते है।
फूली ऑटोमैटिक (Fully Automatic):
फूली ऑटोमैटिक स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन से आपका काम काफी आसान हो जाता है। इसमें ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है और इस मशीन से प्रोडक्शन काफी जल्दी होता है। अगर आप बिजनेस ज्यादा बड़े स्तर से नही करना चाहते तो इसकी जरूरत नही पड़ती है। जब आपका बिजनेस अच्छे से जम जाता है और अच्छा खासा प्रॉफिट देने लगता है तो आप बाद में भी इस मशीन को अपने व्यवसाय के लिए खरीद सकते है।
सेमी ऑटोमैटिक (Semi Automatic):
सेमी ऑटोमैटिक स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन से भी आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। लेकिन इसमें आपको कुछ सहयोगियों की मदद की आवश्यकता होती है। अगर आप इस बिजनेस को ज्यादा बड़े स्तर से नही करना चाहते तो यह मशीन आपके लिए सबसे अच्छा है। जब आपका बिजनेस अच्छे से जम जाता है और अच्छा खासा प्रॉफिट देने लगता है तो आप बाद में भी फूली ऑटोमैटिक मशीन अपने व्यवसाय के लिए खरीद सकते है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी की कीमत (Cost Of Machinery)
हमने आपको पहले भी बताया है कि इस व्यवसाय के लिए मुख्य रूप से दो मशीन की जरूरत होती है। पहला स्वीट मेकिंग मशीन और दूसरा प्रिंटर मशीन। स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन दो तरह की आती है फूली ऑटोमैटिक मशीन और सेमी ऑटोमैटिक मशीन। इन दोनो की कीमत अलग अलग है।
अगर आप अपने व्यवसाय को बड़े पैमाने या स्तर से इसकी शुरूआत करना चाहते है या आपके पास अच्छा खासा बजट क्षमता है तो इसके लिए आप फूली ऑटोमैटिक मशीन लगा कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है जिसकी कीमत 6 से 7 लाख है।
अगर आप अपने व्यवसाय को छोटे पैमाने या स्तर से इसकी शुरूआत करना चाहते है या आपके पास अच्छा खासा बजट क्षमता उतना नही है तो इसके लिए आप सेमी ऑटोमैटिक मशीन लगा कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है जिसकी कीमत 3 से 4 लाख है और बाद में जैसे ही आप उससे मुनाफा कमाने लग जाओ या आपका बिजनेस पूरी तरह सेट हो जाए तो आप बाद में फूली ऑटोमैटिक मशीन भी लगा सकते है।
इसके अतरिक्त आपको स्वीट बॉक्स प्रिंटर मशीन की भी आवश्यकता पड़ती है। जिसकी सहायता से आप मिठाई के डब्बे के ऊपर डिज़ाइन और अपनी ब्रांड के नाम की छपाई कर सकते है जिसकी मार्केट में कीमत 8 से 12 रुपए तक है।
मशीन कहां से खरीदें: मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस (License)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवान बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय के लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण उद्योग ऑफिस में करवाना होगा और साथ ही GST के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा। साथ ही जो जरूरी डिक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो है पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड इत्यादि। इन सबका होना बेहद जरूरी होता है। इन लाईसेंस और पंजीकरण के साथ आप मिठाई के डिब्बे बनाने का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते है और अपने व्यवसाय को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ा सकते है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय में कुल लागत (Investment Cost)
अगर मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय में होने वाले कुल खर्च की बात करें तो मशीनों के अलावा भी इसमें कई तरह खर्च शामिल है। अगर आप फूली ऑटोमैटिक स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन के साथ अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इस मशीन की कीमत के लिए लगभग 6 से 7 लाख रुपए की लागत लगानी पड़ेगी।
इसके अलावा साथ ही जैसे कि कच्चा माल में होने वाला खर्च, कर्मचारी में खर्च, बिजली लागत, मार्केटिंग खर्च इसके अलावा भी बहुत सी चीज़ों में लागत लगती है। इन सब खर्च को मिला कर लगभग 15 से 20 लाख रुपए का इसमें खर्च आता है।
मिठाई के डिब्बे बनाने की प्रक्रिया (Process)
मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है यह व्यवसाय पूरी तरह मशीन और कुछ सहयोगियों की सहायता पे आधारित है। इसे बनाना बेहद आसान है। इसको बनाने के लिए किसी स्किल या कला की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे घर वालो की मदद से भी बना सकते है। सेमी ऑटोमैटिक मशीन की सहायता से मिठाई के डिब्बे बनाने की प्रक्रिया जो इस प्रकार है–
- सबसे पहले क्राफ्ट पेपर को सेमी ऑटोमैटिक स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन में डालते है।
- अब इस मशीन में जिस साइज के डब्बे चाहिए उस साइज के लिए डाई लगा देते है। जिसकी मदद से वो पेपर की कटिंग कर देती है। जिससे की उस साइज के डिब्बे बनाए जा सके।
- अब इस काटे गए क्राफ्ट पेपर को प्रिंटर की सहायता से अच्छी तरह अपने ब्रांड का नाम, एड्रेस और आकर्षक डिज़ाइन उस पेपर पर अच्छे से प्रिंट करवा देते है जिससे की मिठाई का डिब्बा सुंदर और आकर्षक दिखाई दे और यह डब्बा ब्रांडेड कंपनी का लगे।
- अब इसकी पैकिंग कर आप इसे सेल करने के लिए बेच सकते है या फिर आप डायरेक्ट भी इसे बेच सकते है। अपने सहयोगियों की मदद से इस कटे हुए क्राफ्ट पेपर को डब्बे का आकार दे कर भी आप इसे बंडल बनवा कर भी बेच है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय से लाभ (Profite)
मिठाई के डिब्बे की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें। जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय में आपको 4 से 6 हजार रुपए तक की कमाई हर महीने हो सकती है। बस आपको अपने उत्पादन की बढ़ोतरी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग (Marketing)
किसी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए या ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग की बात करे तो आप लोकल मिठाई के दुकानों, बेकरी शॉप, में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हो। इसके साथ साथ आप होलसेलर्स को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो।
इसके अतरिक्त बड़े ब्रांडो को मिठाई के डब्बे में अच्छी क्वालिटी, सस्ते और आकर्षक दामों में बेच सकते हो। आप इसे इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से बात करके उनसे जुड़ सकते है। इससे भी आपको ज्यादा मात्रा में सेल आएगी और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप चाहे तो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भी बेच सकते हो जैसे कि Amazon, Alibaba, Indiamart, Trendindia जैसे ऑनलाइन वेबसाइट में भी अपनी प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है।
इन्हें भी जाने:
मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi
मिठाई के डिब्बे बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे FAQs
Q. मिठाई के डिब्बे बनाने के मशीन की कीमत कितनी है?
Ans. सेमी ऑटोमैटिक स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन की कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपए तक हो सकती है और फूली ऑटोमैटिक स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपए तक हो सकती है
Q. मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय से कितना लाभ मिल सकता है?
Ans. मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय में आपको 4 से 6 हजार रुपए तक की कमाई हर महीने हो सकती है।
Q. मिठाई के डिब्बे बनाने के व्यवसाय में कितना खर्च लगता है?
Ans. कुल लागत लगभग 15 से 20 लाख रुपए तक लग सकती है।