Vaishali Takkar Suicide News, Vaishali Takkar Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Vaishali Takkar Sasural Simar Ka, Vaishali Takkar Serials
Vaishali Takkar एक बहुत ही प्रतिभाशाली एक्ट्रेस थी टीवी सीरियल्स में काम करने वाली, जिन्होंने कही सारे सीरियल्स में अपने अहम भूमिका निभाते हुए लोगो को मनोरंजित किया और खूब वाहवाही भी अपने नाम किया। हाल ही में बड़ा ही दुखद खबर आया है की ये खुश रहने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब नही रही। यह खबर फैलते ही उनके फैंस और लोगो को काफी सदमा लगा और अब लोग ये जानना चाहते है की आखिर वैशाली ने ऐसा क्यों किया तो चलिए जानते है हमारे इस आर्टिकल द्वारा की Vaishali Takkar Kaun Thi, Vaishali Takkar Ne Suicide Kyon Kiya और इनसे जुड़ी सारी बारे में विस्तार से, आगे जरूर पढ़े।
Vaishal Takkar Kaun Hai (Who Is Vaishali Takkar)
वैशाली ठक्कर एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस थी। इन्होंने फेमस टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” और “ससुराल सिमर का” में काम कर चुकी है। आपको बता दे 29 वर्षीय वैशाली ठक्कर ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अंजली भारद्वाज का किरदार अपनाया था और ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में संजना का किरदार बखुभी निभाया था। वैशाली ठक्कर ने फेमस सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में साल 2015 से 2016 तक काम किया था।
इनके काम को बहुत ही सहराया भी गया था और ऐसे कई लोकप्रिय सीरियल की वजह से इन्हें जाना जाता था। मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने ऐसे बहुत से फेमस सीरियलो में काम कर चुकी थी। वैशाली ने “ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, सुपर सिस्टर्स, विश या अमृत, ससुराल सिमर का, “लाल इश्क”, मनमहोनी 2′ और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” जैसे कई तरह के सीरियल में काम चुकी है।
Vaishali Takkar Ne Suicide Kyon Kiya
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की अचानक मौत की खबर सुन कर उनके फैंस और उनके चाहने वालों के लिए इस बात पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल था। फेमस टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” और “ससुराल सिमर का” में काम कर चुकी वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
अब उसमे क्या लिखा है ये जांच का विषय है। जांच के बाद ही पूरे मामले का पता लग सकता है। 29 वैशाली ठक्कर करीब एक साल से इंदौर में ही रह रही थी। वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी और इसकी शुरुआती जांच के आधार पर यह पता चला है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। खैर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Vaishali Takkar Ne Aakhiri Post Mein Kya Kaha
जैसा की आप जानते है की Vaishali Takkar ने कई सारे टीवी शो में काम किया है, यह तक की इनको Sasural Simar Ka टीवी शो में Best Negetive रोल का अवार्ड भी मिल चुका है। वैशाली ठक्कर सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती थी और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी थी। अपने इंस्टाग्राम पेज पर वैशाली काफी मजाकिया और मनोरंजन वाली वीडियो को अक्सर पोस्ट किया करती थी।
वैशाली हमेशा ही हंसती रहती और दुसरो को भी खूब हंसाती रहती थी, ये सब देख कर आपको कभी ऐसा लग ही नहीं सकता ही ये एक्ट्रेस भी कभी इस तरह से सुसाइड कर सकती है। Vaishali Takkar ने मरने से पांच दिन पहले अपना एक आखिरी वीडियो डाला था। इस वीडियो में भी वो काफी मजाकिया अंदाज में मरने की बाते कर रही थी।
लेकिन मजाक करते करते किसको पता था को ये सच में किसी दिन हो जाएगा और बहुत ही कम उम्र लगभग 29 साल में सुसाइड कर देंगी। हमने Vaishali Takkar के इंस्टाग्राम पर डाले गए लास्ट वीडियो को नीचे से दिया है आप भी देखे ये आखिरी वीडियो वैशाली ठक्कर का।
Vaishali Takkar Ki Hone Wali Thi Shaadi
Vaishali Takkar की शादी भी होने वाली थी लेकिन किसी वजह के कारण होने से पहले ही टूट गई। आपको बता दे की वैशाली सोशल मीडिया पर अपने रोके का वीडियो डाला था और अपने फैंस को अच्छी खबर देते हुए इसको पोस्ट किया था। वैशाली ठक्कर की सगाई हो चुकी थी लेकिन कुछ कारणों एक महीने के बाद ही इस एक्ट्रेस ने अपनी सगाई तोड़ दी और उन्होंने बताया ही अब वो ये शादी नही करेंगी।
शादी टूटने के बाद Vaishali Takkar ने सोशल मीडिया से अपने रोकें के videos को डिलीट कर दिया। लेकिन शादी के टूटने का गम उनके चेहरे पर कभी नही झलका। हालांकि अभी असली वजह क्या है सुसाइड की ये पुलिस पता लगाने में जुटी है। जैसे ही कोई खबर आती है Vaishali Takkar Suicide News से जुड़ी तो हम आपको अपडेट अपने इस आर्टिकल द्वारा देते रहेंगे।
Vaishali Takkar Yeh Rishta Kya Kehlata Hai निष्कर्ष:
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में Vaishali Takkar Kaun Thi, Vaishali Takkar Ne Suicide Kyon Kiya और इनसे जुड़ी सारी बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।
प्रश्न: Vaishali Takkar का पहला टीवी सीरियल कौन सा था?
उत्तर: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
प्रश्न: Vaishali Takkar ने किन किन फेमस सीरियल में काम किया?
उत्तर: वैशाली ने “ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, सुपर सिस्टर्स, विश या अमृत, ससुराल सिमर का, “लाल इश्क”, मनमहोनी 2′ और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” जैसे कई तरह के सीरियल में काम चुकी है।
प्रश्न: Vaishali Takkar Age क्या थी?
उत्तर: लगभग 29 साल।