अनु रानी का जीवन परिचय – World Athletics Championships Oregon 2022

अनु रानी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, भाला फेंक एथलीट, रिकॉर्ड, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म, किस समाज से है, कहां के रहने वाले है, संबंधित खेल, हाईट, भाले का वजन, जन्म, माता-पिता का नाम [Annu Rani Biography, Javelin Throw in Hindi] (World Athletics Championship Oregon 2022, Gold Medal, Personal Best, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Salary, Religion, Caste)

अनु रानी भारत की वह महिला Javline Throw यानी भाला फेंक खिलाड़ी है जिन्होंने अभी हाल ही में हुए World Athletics Championships Oregon 2022 में कांस्य पदक जीतकर फाइनल में प्रवेश किया और इतिहास रचने से कुछ ही कदम दूर रह गई। आपको बता दे की World Athletics Championships के फाइनल में प्रवेश करने और 62 मीटर दूर भाला फेंकने वाली पहली भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी बन गई है। आइए जानते है अनु रानी के जीवन परिचय, बायोग्राफी, भाला फेंक एथलीट, रिकॉर्ड, जन्म, माता-पिता का नाम इत्यादि के बारे  पूरी जानकारी जो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।

अनु रानी का जीवन परिचय

Table of Contents

अनु रानी का जीवन परिचय (Annu Rani Chopra Biography in Hindi)

नामअनु रानी
जन्म28 अगस्त 1992
जन्म स्थान गांव बहादरपुर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
उम्र29 साल (July 2022)
मातामुन्नी देवी
पिताअमरपाल सिंह
भाईउपेंद्र कुमार
बेस्ट थ्रो62.34 m
शिक्षाश्री गांधी स्मारक इंटर कालेज, दबथुआ
कोचकाशीनाथ नाइक
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रैंकिंग7
पेशाजैवलिन थ्रो
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय

अनु रानी का जन्म एवं परिवार (Birth and Family)

भाला फेंक एथलीट अनु रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सरधना के निकट करनाल रोड पर बहादुरपुर गांव में हुआ था। अनु रानी के पिता का नाम अमरपाल सिंह है और इनकी माता का नाम मुन्नी देवी है। अन्नू की तीन बहने और दो भाई है। जिनमें अनु सबसे छोटी हैं। इंटरनेशनल फेम की जैवलीन थ्रोअर 30 वर्षीय अन्नू रानी किसान परिवार में जन्मी थीं। इनका जीवन भी संघर्षों से भरा रहा। लेकिन खेल के प्रति लगन के कारण अनु ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अन्नू रानी की तीन बहने और दो भाई है। सबसे बड़े भाई का उपेंद्र कुमार है। उपेंद्र कुमार 5000 मीटर के धावक थे और साथ ही विश्वविद्यालय लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले चुके हैं। इसके कारण अनु रानी का भी खेलो के प्रति आकर्षण बढ़ने लगा और बड़े भाई उपेंद्र कुमार के साथ चार बजे सुबह उठकर गांव के रास्तों में दौड़ने के लिए साथ में जाया करती थी।

अनु रानी की शिक्षा (Education)

मेरठ जिले के बहादुरपुर गांव की रहने वाली अन्नू रानी तीन बहन और दो भाइयों में सबसे छोटी हैं। भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मेरठ से ही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। इन्होंने कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुआ से की और अपनी प्रारंभिक पढ़ाई के बाद गांव में ही डिग्री कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा किया।

अनु रानी के कोच (Coach)

भाला फेंक एथलीट अनु रानी को शुरुआत में सही प्रशिक्षण की जरूरत थी। जैसे कि भाले को किस एंगल यानी किस कोण में फेकना है, भाले को हाथ से छोड़ने का सही समय कब है यानी रिलीज प्वाइंट क्या है उसका? और ट्रांजेक्टी की सही तकनीक का पता होना एक भाले को फेकने के वाले को जानना बहुत ही आवश्यक होता है। इस कमी को दूर करने के लिए 2010 कॉमनवेल्थ कांस्य पदक विजेता और भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी काशीनाथ नाइक से अनु रानी ने तकनीक सीखने के लिए प्रशिक्षण लिया।

काशीनाथ नाइक बतौर कोच होते हुए उनके इस कमी को देखा और उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण दिया। कोच काशीनाथ नाइक ने अन्नू को थ्रो एंगल, रिलीज प्वाइंट और ट्रांजेक्टी की तकनीक का प्रशिक्षण दिया और सीखा के भाला फेंक एथलीट के रूप में निखारा भी है।

अनु रानी उम्र एवं व्यक्तिगत जानकारी (Age and Personal Detail)

भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी की वर्तमान में 30 साल (2022 में) उम्र है, हालांकि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। अनु अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी लक्ष्य की प्राप्ति की ओर लगा रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अनु को बचपन में क्रिकेट बहुत पसंद था। वो अक्सर अपने परिवार के साथ बचपन में क्रिकेट खेला करती थी। एक दिन क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद को आसानी से फेकने में उन्हे अपने एक नए स्किल यानी भला फेकने के बारे में मालूम हुआ। क्रिकेट के मैदान ने उन्हे एक नई मंजिल दी। वहां से अनु को अपने नए हुनर का पता चला।

अनु रानी करियर भाला फेंक एथलीट (Javelin Throw Athlete)

भाला फेक खिलाड़ी अनु रानी ने स्कूल के दिनो से ही भाला फेंकना प्रारंभ कर दिया था। अनु एक सामान्य परिवार से है। अनु को भाला फेंक खेल के लिए एक अच्छे भले की जरूरत थी। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए थी और एक सामान्य परिवार में होने कारण वह भला खरीदने में असमर्थ थी। उस समय अनु ने गन्ने, बांस और गेंद को फेंककर अभ्यास करती थी। स्कूल के दिनो मे अन्नू 25 मी. भाला फेंक पाती थी।

उनके बड़े भाई उपेंद्र ने अनु के इस प्रतिभा को पहचान लिया था और बढ़ते रुचि को देखते हुए 2009-2010 में मेरठ के गुरुकुल प्रभात आश्रम टीकरी में बेहतर प्रशिक्षण के लिए अनु को वहां भेजा। अनु रोजाना साइकिल से  20 किमी. आश्रम जाकर अभ्यास करा करती थी। गुरुकुल प्रभात आश्रम के स्वामी विवेकानंद सरस्वती अनु रानी के पहले गुरु है, जिन्होंने अनु को एक बेहतरीन भाला फेंक खिलाड़ी बनाया।

अन्नू रानी ने अपने करियर की शुरुआत डिस्कस, शॉटपुट और जैवलिन से किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में अनु रानी ओलिंपिक में जाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। अनु अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को 7 बार ब्रेक कर चुकीं है और वर्ल्ड रैकिंग की वजह से टोक्यो ओलिंपिक का पद हासिल किया। अनु को इंडियन क्वीन ऑफ जैवलिन के नाम भी लोग जानते है और यह नाम काफी मशहूर भी है। अनु रानी ने 60 मीटर से दूर भाला फेक कर भारत की पहली महिला भाला फेंक एथलीट बनी और अपने नाम एक नया इतिहास भी दर्ज किया है।

अनु रानी के रिकॉर्ड (Record)

  • साल 2014 में अनु रानी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 58 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था
  • साल 2014 में ही अनु रानी ने इचियोन एशियन गेम्स में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 59 मीटर भाला फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • साल 2016 में नेशनल एथलेटिक्स में अनु रानी ने फिर से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 मीटर का नया रिकॉर्ड कायम किया।
  • साल 2019 के नेशनल चैंपियनशिप में इन्होंने अपने भाला फेंक सफर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमे वो 62 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड बनाया।
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारत की पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अनु रानी वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप 2022 (World Athletics Championships 2022)

वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप 2022 में फाइनल तक पहुंच कर अनु रानी गोल्ड मेडल लाने से चूक गई। इस चैंपियनशिप में अनु रानी सातवे स्थान हासिल किया। अनु रानी ने फाइनल के पहले अटैंप में 56 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर अपने मिशन को शुरू किया था। इसमें अनु रानी का दूसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ अटेम्प्ट 62 मीटर की दूरी वाला था। इसके साथ ही अनु रानी भारत की पहली 62 मीटर भाला फेंकने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्लेयर बन गई। बाकी के बचे चार अटेम्प्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाती और उन्हें सातवे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

अनु रानी बेस्ट थ्रो (Best Throw)

अनु रानी का अबतक का सबसे बेस्ट थ्रो साल 2019 के नेशनल चैंपियनशिप से निकलकर सामने आया, तब अनु रानी ने 62.34 मीटर भाला फेंक कर एक नया इतिहास रचा था और वह भारत की ऐसा करने वाली पहली महिला एथलीट प्लेयर के रूप में सामने आई थी।

अनु रानी वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking)

विश्‍व एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स 2022 में भारत की अनु रानी महिला जेवलिन थ्रो के फाइनल तक वह अपने आप को टॉप 10 लिस्ट में बरकरार रखा और इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में अनु रानी सातवें स्‍थान पर रहीं। ट्विटर हैंडल से बहुत से लोगों ने bravo 7th place लिखकर अनु रानी का उत्साह वर्धन किया और उनको बधाई भी दी।

अनु रानी को मिले हुए पुरस्कार (Medal and Award)

सालमैडल व पुरस्कार
2014राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2015एशियाई चैंपियनशिप कांस्य पदक
2017एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक
2019एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप रजत पदक
2020एथलेटिक्स में स्पोर्ट्सस्टार एस स्पोर्स्टवूमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

अनु रानी ने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया

  • अनु रानी भारत की पहली महिला भाला फेंक एथलीट है जिन्होंने 60 मीटर से ऊपर भाला फेंका हो।
  • वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी।
  • 14 सालो तक भारत की कोई भी महिला एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं पहुंची थी। 2014 में स्वर्ण पदक जीतकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
  • 2015 व 2016 में हुए चैंपियनशिप में अनु रानी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 मीटर से अधिक दूरी पर भाला  फेंका।
  • नेशनल चैंपियनशिप 2019 में अनु रानी फिर से एक नया इतिहास रचते हुए 62 मीटर से अधिक दूरी पर भाला फेंका।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में अनु रानी” का जीवन परिचय तथा इनसे जुड़े सभी ताजातरीन खबरों के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: अनु रानी कौन है ?

उत्तर: भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी

प्रश्न: अनु रानी का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर: 28 अगस्त 1992

प्रश्न: अनु रानी की उम्र कितनी है ?

उत्तर: 29 साल

प्रश्न: अनु रानी का वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप का बेस्ट थ्रो कितना है ?

उत्तर: 62.34 मीटर

प्रश्न: अनु रानी कहां के रहने वाले हैं ?

उत्तर: बहादुरपुर गांव, उत्तर प्रदेश

प्रश्न: अनु रानी किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर: भाला फेंक