फेंसिंग जाली बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How To Start Chain Link Fence Making Business In Hindi), कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग, लाभ (Invesment Cost, Raw Material, Area Space, License, Machinary, Profit)
आज के दौर में आपको फेंसिंग जाली या जाली तार आपको सभी जगह देखने को मिल जायेगी। किसान अपने फसल की रक्षा हेतु इस जाली का घेरा कर अपने फसलों की रक्षा करते है। ऐसे ही स्टेडियम, हॉस्पिटल, गार्डन, स्कूल या अन्य कई संस्थानों में आपको फेंसिंग जाली देखने को मिल जाती है। इस प्रोडक्ट का व्यवसाय करना काफी मुनाफे का सौदा साबित होगा।
यदि आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते तो आप फेंसिंग जाली बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है ये व्यवसाय काफी मुनाफा कमाने वाला व्यवसाय है। तो चलिए जानते है कि फेंसिंग जाली बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे, इस व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, लाइसेंस, मशीनरी और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय का मार्केट में मांग (Demand)
अगर आप भी किसान घर से या आपके गांव में भी खेती होती है तो इसकी जरूरत कभी ना कभी आपको हुई ही होगी। ऐसे में यह प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में ज्यादा है। इस व्यवसाय की मार्केट में कंपीटीशन भी कम देखने को मिलता है। इसके अलावा यह स्कूलों, स्टेडियम, जैसी कई संस्थानों में इसकी जरूरत पड़ती है। यह एक ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। इसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है और कभी भी कम नहीं होती है।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल (Raw Material)
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए अगर बात करे कच्चे माल की तो इस व्यवसाय के लिए कच्चा माल मुख्य रूप से जीआई तार ही है। बस इसी कच्चे माल से ये पूरा प्रोडक्ट तैयार होता है और किसी भी तरह का कोई भी कच्चा माल इस व्यवसाय के लिए जरूरत नहीं पड़ती है। चैन लिंक फैंस (Chain Link Fence) पूरी तरह मशीनों पर निर्भर यदि आप इसका प्रोडक्शन जल्दी चाहते है तो इसे बनाने की प्रक्रिया मशीनों से ही संभव हो सकता है ।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी (Machinery)
इस व्यवसाय के लिए मुख्य रूप से एक ही मशीन की जरूरत होती है। जो चैन लिंक फेंसिंग मशीन (Chain Link Fencing Machine) है। इसके अलावा कुछ उपकरण की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए कम से कम 5 मैन पावर की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन यह मशीन और आपके व्यवसाय के आवश्यकता पर निर्भर करता है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ती है लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है या किस स्तर के मशीन से आप इस व्यवसाय को करना चाहते है। क्योंकि यह मशीन फूली, सेमी और मैनुअल तीनों तरह की बाजार में उपलब्ध है। आप इनमें से किसी एक का चयन अपने बजट क्षमता के अनुसार कर सकते है। चैन लिंक फेंसिंग मशीन मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है–
फूली ऑटोमैटिक (Fully Automatic):
इस मशीन से फेंसिंग जाली बनाना बेहद आसान है क्योंकि की यह पूरी तरह स्वचालित यानी ऑटोमेटिक होती है। इसमें एक बार जीआई तार को अच्छे फिट करने के बाद यह मशीन पूरी तरह से फेंसिंग जाली को बना देता है। इसमें बहुत ही कम या 1 मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है। इस मशीन से प्रोडक्ट बहुत जल्दी तैयार हो जाता है और इसे रोल जैसा बना कर मार्केट में सेल करने के लिए भेज दिया जाता है।
सेमी ऑटोमैटिक (Semi Automatic):
इस मशीन से फेंसिंग जाली बनाना आसान है। यह सेमी ऑटोमैटिक होता है। मशीन की सहायता से इसमें जीआई तार को अच्छे से पहले फिट किया जाता है फिर उसके बाद यह मशीन एक निश्चित छोटे छोटे आकार देकर जीआई तार को मोड़ती हुई लंभवत उसे बाहर निकलती है। जिसे व्यवसाय के डिमांड के अनुसार उसकी एक नाप में कटिंग की जाती है। यदि आप इस मशीन का उपयोग करते है तो कम से कम 3 मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है।
मैनुअल (Manual):
इस मशीन से फेंसिंग जाली बनाने के लिए 4 से 5 मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि ये मशीन पूरी तरह मैनुअल होता है। इस मशीन को हाथों से चलाते हुए जीआई तार को एक निश्चित आकार दे कर मोड़ा जाता है और फिर इसे काटा जाता है। इसमें हाथों का प्रयोग ज्यादा होता है और प्रोडक्ट को तैयार करने में थोड़ा समय लगता है। शुरुवात में आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते है।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए मशीन कहां से खरीदे?
इस व्यवसाय के लिए आप मशीन ऑनलाइन खरीद सकते है। गूगल में आपको बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट मिल जायेगे जहां आप बहुत आसानी से उसे ऑर्डर कर सकते है। फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए मशीन आप Indiamart, Alibaba इत्यादि बड़े वेबसाइटों से ऑनलाइन मंगवा सकते है।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह (Area Space)
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता पड़ती है। जहां आप अपने प्रोडक्ट का मैन्यूफैक्चरिंग कर सके और साथ ही अपने तैयार माल और कच्चा माल को भरी मात्रा में रख सके। यदि आपकी खुद की जमीन है तो इसमें बस आपको एक शेड लगवाना पड़ सकता है। यदि आपका अपना जमीन नहीं है तो आप इसे रेंट पे भी ले सकते हो और अपने व्यवसाय की शुरुवात कर सकते हो।
इस फेंसिंग जाली का व्यवसाय के लिए 1500 से 2000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ती हैं। इस व्यवसाय में आपके मशीन और प्रोडक्ट के डिमांड के अनुसार कम से कम 4 या 5 मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस (License)
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। इस व्यवसाय के लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण करवाना होगा और इसके अलावा इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी पड़ती है। इसके साथ साथ जीएसटी के लिए भी आपको पंजीकरण करना पड़ता है। इस व्यवसाय के लिए आपको ट्रेडमार्क के लिए भी पंजीकरण करवाना पड़ सकता है।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय में कुल लागत (Invesment Cost)
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय में अगर लगने वाले कुल लागत की बात करें तो यह व्यवसाय पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना व्यवसाय किस स्तर से शुरू करना चाहते है। यदि आप आप व्यवसाय छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है यानी आप मैनुअल चैन लिंक फेंसिंग मशीन का इस्तेमाल करते है तो तो इस व्यवसाय में कुल लागत 2 से 3 लाख रुपए लग सकते है।
जिसमें कच्चा माल, मैन पावर, बिजली खर्च, कारखाने के किराए का खर्च शामिल है। मैनुअल चैन लिंक फेंसिंग मशीन (Manual Chain Link Fencing Machine) की कीमत लगभग 60 से 90 हजार रुपए तक है।
अगर आप इस व्यवसाय को बड़े पैमाने से, फूली या सेमी ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल कर यह फेंसिंग जाली बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इस फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय में कुल लागत 12 से 17 लाख रुपए लग सकते है। जिसमें कच्चा माल, मैन पावर, बिजली खर्च, कारखाने के किराए का खर्च शामिल है।
सेमी ऑटोमैटिक चैन लिंक फेंसिंग मशीन (Semi Automatic Chain Link Fencing Machine) की कीमत 5 से 8 लाख रुपए तक है और फूली ऑटोमेटिक चैन लिंक फेंसिंग मशीन (Fully Automatic Chain Link Fencing Machine) की कीमत 10 से 15 लाख रुपए तक है।
फेंसिंग जाली बनाने की प्रक्रिया (Process)
इस व्यवसाय में Chain Link Fence को बनाना बेहद आसान है। हमने आपको ऊपर फेंसिंग जाली के तीनों प्रकार के बारे में बताया और साथ ही कैसे काम करते है ये भी बताया। आप तीनों तरह के मशीन में से किसी एक का चयन कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। हम आपको तीनो में से एक सेमी ऑटोमैटिक चैन लिंक फेंसिंग मशीन द्वारा तैयार प्रोडक्ट के बनने की प्रक्रिया को बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है फेंसिंग जाली बनाने की प्रक्रिया–
- सबसे पहले मशीन में जीआई तार को एक स्टैंड में लगा कर सेट कर लिया जाता है।
- फिर उसके बाद जीआई तार को मशीन में लगे बेयरिंग में चढ़ा कर उसे अच्छी तरह से फिट किया जाता है।
- अब मशीन को चालू कर दिया जाता है और इस जीआई तार को दो प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। सबसे पहले कटिंग ऑयल जो की तार को स्मूथ बना देती है जिससे की वो जल्दी जल्दी मुड़ती है और दूसरी जो की आगे एक मेजरमेंट होता है जिससे यह पता चलता है की यहां तक तार को काटना है।
- अब इसे इकट्ठा कर के हाथों से मैनुअली इसे एक दूसरे से जोड़ते है और इसे एक जाली का रूप देते है।
- फिर इसे लपेट कर एक रोल की तरह बना कर तारों से अच्छी तरह बांध देते है और उसे मार्केट में सेल करने के लिए भेज देते है।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय में होने वाला लाभ या कमाई (Profit)
Chain link fence Manufacturing को शुरू करना काफी ज्यादा लाभकारी है। यह अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस है इसका प्रोडक्शन करना काफी आसान है। इस व्यवसाय में हर महीने प्रत्येक किलो 7 से 10 रुपए मुनाफा होता है। यह मशीन यानी सेमी ऑटोमैटिक रोज का कम से कम 400 से 500 किलो का प्रोडक्शन करती है। जिससे रोज का 3 से 3.5 हजार रुपए का मुनाफा होता है।
अगर इस व्यवसाय की डिमांड आपके एरिया में ज्यादा है तो आप फूली ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल कर सकते हो। इससे आप ज्यादा प्रोडक्शन कर सकते हो और डबल मुनाफा अर्जित कर सकते हो।
फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग (Marketing)
प्रोडक्ट बनने के बाद अपने प्रोडक्ट को कहां बेचें और इसकी मार्केटिंग कैसे करें यह समस्या हर व्यवसायी को होती है। फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग हम होलसेल मार्केट में बेच कर सकते है। हार्डवेयर की दुकान में हम अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। इसके अलावा हम अपनी खुद की शॉप खोल कर अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कर सकते है। खेती करने वाले किसान, स्कूल गार्डेनिंग, हॉस्पिटल, इत्यादि को भी अपने प्रोडक्ट को बड़े मात्रा में सेल कर सकते है।
इसके साथ साथ आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइटों में अपने प्रोडक्ट को अच्छे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते है। वहां पर अपने व्यवसाय का विज्ञापन द्वारा प्रचार कर सकते है। जिससे आपका प्रोडक्ट जिसको चाहिए वो आपसे संपर्क कर आपसे प्रोडक्ट का ऑर्डर प्राप्त कर सकता है।
इन्हें भी जाने:
मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi
फेंसिंग जाली बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे FAQs
Q. फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय में कितना खर्च लगता है?
Ans. इस व्यवसाय को छोटे स्तर से शुरू के लिए कुल लागत 2 से 3 लाख रुपए लग सकता है और बड़े स्तर से शुरू करने के लिए इस व्यवसाय में कुल लागत 12 से 17 लाख रुपए लग सकता है।
Q. फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय में कमाई कितनी होती है?
Ans. इस व्यवसाय में हर महीने प्रत्येक किलो 7 से 10 रुपए मुनाफा होता है।
Q. फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय के लिए कौन कौन सी मशीन की जरूरत पड़ती हैं?
Ans. इस व्यवसाय के लिए चैन लिंक फेंसिंग मशीन की आवश्यकता पड़ती हैं। जो तीन तरह के मशीनों में आता है फूली ऑटोमैटिक, सेमी ऑटोमैटिक और मैनुअल।