अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | How To Start Agarbatti Making Business 2021 In Hindi

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Agarbatti manufacturing business) कच्चा माल, आवश्यक जगह, प्रोसेस, लागत, लाइसेंस और लाभ।

भारत आस्था और पूजा पाठ में विश्वास रखने वाला धार्मिक देश है। जहां भगवान की आराधना पूरे मन से किया जाता है। भगवान की आराधना हम दीपक जला के, अगरबत्ती या धूप दिखाके करते है। अगर अगरबत्ती की बात करे तो ना की भारत में विदेशों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगरबत्ती धार्मिक स्थलों में इस्तेमाल किया जाता है।

भारत के लगभग सभी घरों में इसका इस्तेमाल होता है। अलग अलग धर्मो के लोग भी इसका इस्तेमाल करते है। यही कारण है कि इसकी मांग बहुत ज्यादा है। यदि आप भी कम लागत में किसी व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे है तो अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है।

तो चलिए आइए जानते है अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Agarbatti manufacturing business) कच्चा माल, आवश्यक जगह, प्रोसेस, लागत, लाइसेंस और इससे होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज हम इस लेख में बताएंगे। इसकी पूरे प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए आपको यह लेख अन्तिम तक पढ़ना होगा।

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय की मार्केट में मांग

भारत में अन्य देशों की अपेक्षा अगरबत्ती का इस्तेमाल ज्यादा होती है। इसकी खपत और इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में ज्यादा होती है। हर तरह के सुगंधित अगरबतियां यहां जलाए जाते है जिससे घर भी सुगंधित रहता है और हम अपने भगवान की पूजा भी कर लेते है। इस कारण भी मार्केट में इसकी मांग हाई डिमांड में रहती है और जो कभी भी कम नहीं होती। मौसम चाहे कोई भी हो इसे हर मौसम में इस्तेमाल किया जाता है।

अगरबत्ती धार्मिक और सामाजिक दोनों स्थलों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इसका व्यवसाय शुरू करते है तो आप इस व्यवसाय से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल

इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए कई तरह के कच्चे माल का इस्तेमाल होता है। अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल जो निम्नलिखित सारणी में दिया गया है।

कच्चा मालमात्रा
चारकोल डस्ट 1 किलो ग्राम
जिगात पाउडर1 किलो ग्राम
सफ़ेद चिप्स पाउडर1 किलो ग्राम
चन्दन पाउडर1 किलो ग्राम
बांस स्टिक1 किलो ग्राम
परफ्यूम1 पीस
डीइपी1 लीटर
पेपर बॉक्स1 दर्जन
रैपिंग पेपर1 पैकेट
कुप्पम डस्ट1 किलो ग्राम

कहां से खरीदे: अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल आप Indiamart या Trendindia की वेबसाइट से आप आसानी से ऑनलाइन सही दाम में खरीद सकते है।

इन्हें भी जाने:

पेपर कप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी

आमतौर पे अगरबत्ती हाथों से बनाई जा सकती है। लेकिन इसमें समय लगता है। अगर उत्पादन की मांग ज्यादा हो तो ये आपके व्यवसाय के लिए अच्छा नहीं होगा। हां लेकिन शुरुवात में इस स्तर से आप अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

अगर आप इस अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय को बड़े स्तर से शुरू करना चाहते है और मोटा मुनाफा अर्जित करना चाहते है तो आपको अगरबत्ती बनाने के लिए कुछ मशीनों की जरूरत होगी जो कम समय में आपके प्रोडक्शन ज्यादा मात्रा में निर्मित करेंगी। जो नीचे इस प्रकार है–

  • मैनुअल मशीन
  • ऑटोमेटिक या स्वचालित मशीन
  • हाई स्पीड मशीन
  • मिश्रण तैयार करने की मशीन
  • सुखाने की मशीन

कहां से खरीदें: आप इन्हे ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Indiamart या Trendindia की वेबसाइट से इन्हे आसानी से खरीद सकते है। यहां पर आपको सभी मशीनें उचित दामों में प्राप्त हो जायेगी। आप डीलर से संपर्क करके अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग भी ले सकते है।

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय को शुरू करने के लिए आवश्यक जगह की खास जरूरत नहीं होती इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना व्यवसाय किस स्तर से शुरू करना चाहते है।

यदि आप छोटे स्तर अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आप अपने इसे घर में भी शुरू कर सकते है। छोटे स्तर से अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए घर जितना जगह पर्याप्त होगा।

लेकिन आप बड़े स्तर से अपने व्यवसाय की शुरुवात करना चाहते है तो आपको कम से कम 1000 से 1200 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ती है।

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय में कुल लागत

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है तो आप इसे घर पर भी कर सकते है। इस प्रकार इस व्यवसाय में लगाने वाली कुल लागत लगभग 13 हजार रुपए तक लग सकती है और यही आप अपने बिजनेस को बड़े पैमाने में करना चाहते है तो इस व्यवसाय में कुल खर्च लगभग 5 लाख तक लग सकती है।

इसमें कच्चा माल, मशीनरी और अन्य सामग्री का खर्च समलीत है। अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय में मुनाफा ज्यादा है क्योंकि यह हाई डिमांडेड प्रोडक्ट है। इसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है। अतः इसका व्यवसाय मोटा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस है।

अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया (Full Process)

अगरबत्ती दो तरह से बनाई जा सकती है। पहला मसाला अगरबत्ती और दूसरा सुगंधित अगरबत्ती और इन दोनो के बनाने की प्रक्रिया अलग अलग है। आज हम दोनो प्रक्रियाओं के बारे में जानेंगे।

मसाला अगरबत्ती के रूप में

मसाला अगरबत्ती बनाने के लिए चारकोल पाउडर, जिगात पाउडर और लकड़ी का पाउडर इन तीनों का मिश्रण बना लेना है। इन तीनों को मिलाने के बाद अब इसमें से 2 किलो निकाल लेना है। इसमें 1 लीटर पानी मिला कर अच्छे से गुथ लेना है। इसे इस प्रकार गुथना है की ये मिश्रण कड़ा रहे।

अब इस मिश्रण को पतली लकड़ी या बांस स्टिक के ऊपर चपकाया जाता है और हाथों के माध्यम से रोल किया जाता है। इसके बाद इसे सुगंधित तेल में डुबाया जाता है फिर इसे सुखाया जाता है। सूखने के बाद इसे पैक किया जाता है। इस तरह इसे मार्केट में बिकने के लिए तैयार किया जाता है।

सुगंधित अगरबत्ती के रूप में

सुगंधित अगरबत्ती बनाने के लिए हमें बस सुगंधित परफ्यूम और डीइपी को आपस में मिलाया जाता है। फिर इसको इस मिश्रण में डूबो दिया जाता है। डुबोने के बाद इसको सुखाया जाता है। सुगंधित परफ्यूम और डीइपी की मात्रा क्रमश 4 : 1 के अनुपात में होनी चाहिए। अगरबत्तियो को सुखाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है। ये हमारा फाइनल प्रोडक्ट होता है।

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

अगर इस व्यवसाय को आप घर से शुरू करते है तो किसी भी लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप बड़े पैमाने में अपने व्यवसाय को कंपनी के रूप में चलाना चाहते है तो आपको लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता होती है।

आपको इसके लिए आरओसी के अंतर्गत अपने व्यवसाय को पंजीकृत करने की जरूरत पड़ती है। अगर लाइसेंस की बात करे तो अपने व्यवसाय के लिए स्थानीय प्राधिकारी से आवेदन करने की जरूरत होती है और इसके अलावा एसएसआई यूनिट के अंतर्गत अपने व्यवसाय का पंजीकरण आवश्यक होता है।

और साथ ही कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड इत्यादि चीज़ों की भी जरूरत पड़ती है।

इन्हें भी जाने:

मिट्टी के बर्तन बनाने के व्यवसाय शुरू करे
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें Conclusion

आज हमने आपको अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें Agarbatti manufacturing business Plan के बारे में पूरी जानकारी दी। आशा करते है कि आपको यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा।

अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो आप इसे सोशल मीडिया में जरूर शेयर ताकि इस व्यवसाय की पूरी जानकारी उन सभी को हो सके जो यह व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे है।