एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | LED Bulb Making Business In Hindi

LED Bulb Kaise Banate Hai, LED Bulb Making Machine Price, LED Bulb Making Work From Home, LED Bulb Business Plan, एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, LED Bulb Business Idea In Hindi

पहले के समय में लोग कम पैसे में देसी लाइट आसानी से प्राप्त कर लेते थे और उसको ही जलाते थे। लेकिन बदलते ज़माने के साथ अब बल्ब भी मॉर्डन हो चुका है। अब देसी बल्ब की जगह एलईडी लाइट (LED Light) का उपयोग किया जाता है। देसी बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब में बिजली खपत 90% तक कम होती है और एलईडी बल्ब ज्यादा रोशनी भी देता है। देसी बल्ब या नॉर्मल बल्ब की अपेक्षा एलईडी बल्ब की रोशनी ज्यादा कुल और चमकीली होती है।

एलईडी बल्ब को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी बल्ब को सस्ते दामों में वितरण कराने हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना का भी निर्माण किया है। ग्रामीण हो या शहरी इलाका हो अब एलईडी बल्ब हर जगह जलाया जाता है। इससे बिजली खपत और प्रदूषण काफी कम होता है। जिसके वजह से मार्केट में एलईडी बल्ब की मांग पहले से ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे में अगर आप एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस शुरू करे तो यह बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाले व्यवसायों में से एक होगा। क्योंकि इसकी मांग काफी ज्यादा है और आप एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।

एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे

Table of Contents

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस का मार्केट में मांग (Demand)

भारत में चाहे ग्रामीण हो या शहरी अब हर जगह एलईडी बल्ब की मांग बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह कम बिजली की खपत करती है और इसकी रोशनी और बल्ब की तरह धूमिल नही होती है। एलईडी बल्ब की रोशनी चमकीली और तेज होती है और भारत में लगभग सभी घरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए भी इसका बिजनेस मार्केट भारत में बहुत बड़ा है।

अगर देखा जाए तो एलईडी बल्ब बनाने का व्यवसाय आज के दौर में बहुत ज्यादा देखने को मिलता है और इसका कंपीटीशन भी ज्यादा देखने को मिलता है। हो सकता है आप जिस शहर में रहते हो वहा एलईडी बल्ब को बनाने का बिजनेस बहुत कम लोग करते हो। ऐसे में आप एलईडी बल्ब बनाने का व्यवसाय शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। क्योंकि कच्चा माल आप बल्क में खरीद कर इसे बना कर, होलसेलर और खुद की दुकान में अच्छे दामों में बेच सकते है।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल (LED Bulb Raw Making Business Raw Material)

एलईडी बल्ब बनाने के लिए कई तरह के रॉ मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। इसको बनाने के लिए थोड़ी अभ्यास और ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप इस बिजनेस को कम लागत या छोटे स्तर से इसकी शुरुआत करना चाहते है तो आप शुरू में अकेले ही इसे बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। एलईडी बल्ब को अच्छा और लंबे समय तक टिकाऊ बनाने के लिए आपको मशीनों और उपकरणों का प्रयोग करना आवश्यक होता है। एलईडी बल्ब बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल जो निम्नलिखित है–

  • एलईडी बल्ब हाउसिंग (LED Bulb Housing)
  • एलईडी बल्ब डिफ्यूजर (LED Bulb Diffuser)
  • एल्यूमीनियम B22 कैप (Aluminium B22 Cap)
  • एल्यूमीनियम हीट सिंक प्लेट (Aluminium Heat Sink Plate)
  • एलईडी बल्ब ड्राइवर (LED Bulb Driver)
  • एलईडी ड्राइवर आईसी (LED Driver IC)
  • एलईडी डीओबी (LED DOB)
  • हीट सिंक कंपाउंड (Heat Sink Compound)
  • स्क्रू (Screw)
  • सोल्डरिंग पेस्ट फ्लक्स
  • सोल्डरिंग तार
  • पैकिंग मैटेरियल

कच्चा माल कहां से खरीदें: एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba, Amazon, Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए मशीनरी और उपकरण (Machinery And Equipment)

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए दो मशीनरी और कई तरह के उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी व्यवसाय के विकास के लिए या उससे निर्मित उत्पादन की बिक्री और उसकी अच्छी गुणवत्ता के लिए मशीनों और उसमे उपयोग होने वाले उपकरणों का अहम हिस्सा होता है। एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण जो इस प्रकार है–

  • एलईडी बल्ब पंचिंग मशीन (LED Bulb Punching Machine)
  • एलईडी बल्ब टिक्की फिटिंग मशीन (LED Bulb Tikki Fitting Machine)
  • स्क्रूड्राइवर (Screwdriver)
  • सोल्डरिंग आयरन किट (Soldering Iron Kit)
  • डिजिटल मल्टीमीटर
  • टेस्टर (Tester)
  • हैंड टूल्स

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए मशीनों की कीमत (LED Bulb Business Machine Price)

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए मुख्य रूप से दो मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। जिससे की अच्छी गुणवत्ता वाले एलईडी बल्ब बनाई जाती है। एलईडी बल्ब बनाने के लिए पंचिंग और फिटिंग मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। इन दोनो मशीनों की कीमत अलग अलग है। एलईडी बल्ब पंचिंग मशीन की कीमत (LED Bulb Punching Machine Price) 1000 से 2000 रुपए तक होती है जो कि आसानी से मार्केट में मिल जाती है और एलईडी बल्ब टिक्की फिटिंग मशीन की कीमत (LED Bulb Tikki Fitting Machine) 1000 से 3000 रुपए तक होती है जो कि ये भी आसानी से मार्केट में मिल जाती है।

कहां से खरीदे: एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनें आप ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Indiamart, Alibaba, Amazon, Flipkart इत्यादि जैसे वेबसाइटों से आसानी से खरीद सकते है।

एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह (Area Space)

अगर हम बात करे एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह की तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी खास जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि ये घर जितने कमरे यानी LED Bulb Making Business At Home से भी शुरू किया जा सकता है। कम लागत में घर से ही छोटे स्तर से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

अगर आप इस एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस को बड़े स्तर इसकी शुरुआत करना चाहते है तो कम से कम आपको 200 से 300 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें आपका कच्चा माल स्टोरेज, उत्पादन के लिए पर्याप्त जगह, मशीनरी लिए आवश्यक जगह शामिल है। एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए थोड़ा विशेष कौशल की जरूरत पड़ती है। जिससे की आपका प्रोडक्ट आसानी से बनाया जा सकता है।

एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए मैनपॉवर (Manpower)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो इस एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस में आप अकेले ही सभी काम कर सकते है। अगर आप इसे बड़े स्तर से शुरू करने की सोच रहे है तो इस एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए कम से कम 4 से 5 मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ेगी।

किसी भी व्यवसाय के लिए मैनपॉवर, व्यवसाय के उत्पादन और मशीनरी पर पूरी तरह निर्भर करता है। ऐसे ही एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनों के संचालन, उसकी सफाई और पैकिंग के लिए वर्कर की आवश्यकता होती है।

एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (License And Registration)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें। लेकिन अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर यानी घर से करना चाहते है तो इस बिजनेस में लाइसेंस की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है।

अगर आप इस एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस की शुरुआत बड़े स्तर से यानी खुद के दुकान से करना चाहते है तब आपको यहां लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता पड़ती है। एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण जो निम्नलिखित है:–

  • एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए आपको अपने फर्म का पंजीकरण उद्योग ऑफिस में करवाना होगा। अपने बिजनेस का पंजीकरण सोल प्रोपराइटरशिप, रजिस्टर पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में भी कर सकते है।
  • इसके साथ ही GST के अंतर्गत भी आपको पंजीकरण करवाना होगा।
  • एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए कुछ जरूरी डिक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो है पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड इत्यादि।
  • इसके अलावा आपको ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता भी होती है।
  • इसके साथ साथ आपको इस तरह के बिजनेस के लिए ब्यूरो एनर्जी एफिशिएंसी सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ती है।
  • इस व्यवसाय के लिए आपको राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी होगी।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस में लगने वाले कुल लागत (LED Bulb Manufacturing Business Cost)

अगर बात करे एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय में लगने वाले कुल लागत की तो इस बिजनेस में लगभग 40 से 50 हजार रुपए लगाने की लागत लगती है। जिसमें 1 मैनपावर का वेतन, कच्चा माल, मशीनरी और उपकरण शामिल है। अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर से करना चाहते है तो यह पूरी तरह आपके लागत क्षमता और आपके क्षेत्र में एलईडी बल्ब की बिक्री पर निर्भर भी करता है। तो ऐसे में आप अपने बजट क्षमता के अनुसार कच्चा माल बल्क में भारी मात्रा में खरीद कर इस बिजनेस की शुरुआत करके मोटा मुनाफा कमा सकते है।

एलईडी बल्ब बनाने की पूरी प्रक्रिया (Process)

LED Bulb Making Business या एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए इसे बनाने की ट्रेनिंग का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। एलईडी बल्ब बनाने के लिए थोड़ी प्रशिक्षण की जरूरत होती है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन रोज के अभ्यास से आप इसका उत्पादन अच्छी तरह कर सकते है। इसको बनाने के लिए मशीनों की मदद ली जाती है। तो चलिए जानते है एलईडी बल्ब बनाने की पूरी प्रक्रिया जो निम्नलिखित दी गई है:–

  • सबसे पहले एल्यूमीनियम B22 कैप को एलईडी बल्ब हाउसिंग से जोड़ा जाता है। एक दूसरे को जोड़ने के लिए पंचिंग मशीन से पंच कर लिया जाता है।
  • फिर उसके बाद हीट सिंक प्लेट को हाउसिंग से जोड़ा जाता है। हीट सिंक प्लेट को हाउसिंग से जोड़ने से पहले B22 कैप के तारों को ड्राइवर के तारो से अच्छी तरह जोड़ा जाता है ।
  • अब ड्राइवर के दोनो तारो को हीट सिंक प्लेट में बने दो छेदों में से दोनो तारो को बाहर निकाल लिया जाता है। तब जा कर हीट सिंक प्लेट को हाउसिंग से एलईडी बल्ब टिक्की फिटिंग मशीन से फिट कर लिया जाता है।
  • हीट सिंक प्लेट को हाउसिंग में अच्छी तरह फिट करने के लिए टिक्की फिटिंग मशीन या प्रेसिंग मशीन के नीचे डाई की मदद से दोनो को अच्छी तरह मशीन द्वारा दबाव डाल कर एक दूसरे से जोड़ा जाता है।
  • अब डीओबी के पीछे हीट सिंक कंपाउंड को लगा दिया जाता है। जिससे की हीट होने पर बल्ब में ज्यादा प्रभाव नहीं होगा और हीट सिंक प्लेट भी हीट को अवशोषित करता है। जिससे बल्ब की सेल्फलाइफ और ज्यादा बढ़ जाती है और बल्ब जल्दी खराब नही होती है।
  • अब डीओबी को हीट सिंक प्लेट के ऊपर रखते है और तारों को डीओबी पे बने दो छेदों से दोनो तारो को बाहर निकाल लेते है।
  • अब अच्छी तरह से स्क्रूड्राइवर की मदद से डीओबी के ऊपर स्क्रू को अच्छी प्रकार फिट कर लेते है।
  • डीओबी से बाहर निकले तारो को डीओबी के ऊपर दिए पॉजिटिव और नेगेटिव सिंबल बना होता है उसी पे इन दोनो को सोल्डरिंग आयरन की मदद से चिपका दिया जाता है।
  • अब आईसी को भी सोल्डरिंग आयरन की मदद से चिपका दिया जाता है। आईसी को बल्ब में इसलिए लगाया जाता है कि बिजली कभी तेज या कम आती है तो ये आईसी बिजली के दबाव को नियंत्रित करने के काम में आता है।
  • अब इस तरह एलईडी बल्ब बन कर तैयार हो जाता है।
  • अब बारी आती है इसके लाइट को टेस्ट करने की जो की हम टेस्टर की मदद से कर लेते है।
  • जब एलईडी बल्ब अच्छा प्रकाश देता है तो अब आखरी काम ये होता है कि डिफ्यूजर को हाउसिंग में अच्छे से दबा कर फिट कर लिया जाता है और अब उसे पैक कर के आसानी से बेचा जा सकता है।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए ट्रेनिंग कोर्स (LED Bulb making Training Course)

अगर आप एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो LED बल्ब का बिजनेस शुरू करना आपके लिए मुनाफे का सौदा होगा। लेकिन बिजनेस शुरू करने से पहले इसकी ट्रेनिंग बहुत आवश्यक है। बिना ट्रेनिंग या अभ्यास के आप एलईडी बल्ब नही बना सकते है। इसलिए इसकी ट्रेनिंग लेना बेहद जरूरी है। मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME Ministry) के तहत कई संस्थान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। आप यहां से एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए ट्रेनिंग आसानी से ले सकते है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए लोन (Loan)

अगर आप इस एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस को लोन ले कर शुरू करना चाहते है तो सरकार ने खास कर उधमियों के लिए कई तरह की लोन योजनाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ आपको इस पर सब्सिडी भी मिलती है। एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए सरकार एमएसएमई के तहत लोन और सब्सिडी आपको मुहैया कराती है।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस से होने वाला लाभ या कमाई (LED Bulb Business Profit)

एलईडी बल्ब की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें। जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस में आपको प्रत्येक बल्ब पर 20 से 25 रुपए का मुनाफा होता है। बस आपको अपने उत्पादन की बढ़ोतरी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए पैकिंग (Packing)

एलईडी बल्ब बनाने के बाद उसकी पैकिंग होती है। पैकिंग के लिए पैकिंग बॉक्स की जरूरत होती है। जिसमे एलईडी बल्ब को पैक कर के मार्केट में बेचा जा सकता है। एलईडी बल्ब की पैकिंग बेहद जरूरी होती है क्योंकि अच्छी पैकिंग से प्रोडक्ट पर ग्राहकों का अच्छा ट्रस्ट बनता है। यदि आप चाहे तो पैकिंग बॉक्स अपने ब्रांड का छपवा कर ऑर्डर में मंगवा सकते है या आप खुद अपने लोगो और डिजाइन का चयन कर पैकिंग बॉक्स की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते है। लेकिन इससे आपका खर्च बढ़ जाएगा।

एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए मार्केटिंग (Marketing)

किसी बिजनेस को सफल बनाने के लिए या ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग की बात करे तो आप लोकल दुकानों में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हो। इसके साथ साथ आप होलसेलर्स और इस प्रोडक्ट से सम्बन्धित शॉप रिटेलर को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो। होलसेलर्स और डिस्टीब्यूटर को अपना प्रोडक्ट पहले ज्यादा मार्जिन में सेल करे। जैसे जैसे आपके रोज के ग्राहक हो जाए वैसे ही आप सही दामों में अपने प्रोडक्ट को बेचे।

इससे भी आपको ज्यादा मात्रा में सेल आएगी और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप चाहे तो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भी बेच सकते हो जैसे कि Amazon, flipkart इत्यादि वेबसाइटों में भी बड़े पैमाने में बेच सकते है। आप चाहे तो B2B platforms जैसे Alibaba, Indiamart, Trendindia ऑनलाइन वेबसाइट में भी अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक (मेटा), इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप इत्यादि की मदद से भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते है और मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:

मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs

Q. एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस में कितना खर्च लगता है?

Ans. एलईडी बल्ब बनाने के व्यवसाय में लगने वाले कुल लागत की तो इस बिजनेस में लगभग 40 से 50 हजार रुपए लगाने की लागत लगती है।

Q. एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस में कमाई कितनी होती है?

Ans. एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस में आपको प्रत्येक बल्ब पर 20 से 25 रुपए का मुनाफा होता है।

Q. एलईडी बल्ब बनाने के बिजनेस के लिए कौन कौन सी मशीन की जरूरत पड़ती हैं?

Ans. इस बिजनेस के लिए एलईडी बल्ब पंचिंग मशीन और एलईडी बल्ब टिक्की फिटिंग मशीन की आवश्यकता पड़ती है।