NPS Account Kya Hota Hai, NPS Full Form, NPS Calculator, NPS Subscriber Registration Form, NPS Scheme
भारत सरकार पेंशन की दृष्टि से बहुत सारी योजनाएं या स्कीम ले कर आती रहती है। रिटायरमेंट के बाद अपने आमदनी को एक नियमित रूप से बनाए रखना हर कोई इसके बारे सोचता है। इसके लिए एक अच्छी रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी होती है। इसके लिए अलग अलग जगहों पर निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। अगर अच्छी प्लानिंग ना हो तो वृद्धावस्था में गरीबी के जोखिम को टालना मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम रिटायरमेंट प्लानिंग के दृष्टि से निवेश का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
जी हां हम बात कर रहे है एनपीएस अकाउंट ( NPS Account ) की। जिसके माध्यम से निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। तो चलिए आइए जानते है कि एनपीएस अकाउंट क्या होता है ( NPS Account Kya Hota Hai ), इसके क्या फायदे है, NPS Account कैसे खोले इत्यादि की संपूर्ण जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।
एनपीएस अकाउंट क्या होता है ( NPS Account Kya Hota Hai )
एनपीएस अकाउंट सरकार द्वारा प्रायोजित पेंशन खाता है। एनपीएस दीर्घकालीन यानी लंबी अवधि का निवेश खाता होता है। कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम होने के कारण NPS में निवेश करने पर खाताधारक के रिटायरमेंट होने पर एक बड़े फंड की राशि इकठ्ठी खाताधारक को दी जाती है। यदि आप एक एनपीएस खाताधारक हैं तो आपके Annuity की राशि और उस के प्रदर्शन के आधार पर ही आपको पेंशन हर महीने प्राप्त होती है।
आसान भाषा में समझे तो एनपीएस अकाउंट एक ऐसी योजना है जिसके तहत आपको बूढ़े होने पर आर्थिक रूप से कमजोर होने की स्थिति पैदा नहीं होने देगी। यानी नौकरी में जितनी सैलरी या राशि मिल रही थी, उतनी ही राशि बूढ़े होने पर या रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन के रूप में दी जाती है।
एनपीएस का पूरा नाम ( NPS Full Form)
NPS का फुल फॉर्म National Pension Scheme होता है। इसे हिंदी में नेशनल पेंशन योजना या राष्ट्रीय पेंशन योजना कहा जाता है।
एनपीएस अकाउंट के प्रकार (Types of NPS Account)
नेशनल पेंशन योजना या एनपीएस अकाउंट दो प्रकार के होते है। पहला टियर 1 और दूसरा टियर 2, जो हमने नीचे सारणी में दोनो के विषय में पूरी जानकारी दी है, जो निम्नलिखित है:–
टियर I | टियर II |
यह पेंशन खाता होता है | यह बचत खाता होता है |
न्यूनतम प्रारंभिक राशि 250 रुपए | न्यूनतम प्रारंभिक राशि 500 रुपए |
निकासी की अनुमति नहीं है | 5 वर्षों में 3 बार तक निकासी की अनुमति है |
कोई भी खाता खोल सकता है | खाता तभी खुल सकता है जब आपके पास टियर-1 खाता हो |
निवेश पर टैक्स छूट मिलता है | इसमें कोई छूट नहीं मिलता है |
एनपीएस अकाउंट के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
NPS Account खोलने के लिए आप इसके पात्र होना चाहिए, तभी आप एनपीएस अकाउंट को खोल सकते और इसका लाभ उठा सकते है। इसलिए एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए खाताधारक के पास कुछ पात्रता मापदंड होना अनिवार्य है।
- एनपीएस में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।
- इस स्कीम के तहत निवेश के लिए खाताधारक की उम्र 18 से 70 साल की होनी चाहिए।
- सभी खाताधारकों को सब्सक्राइबर पंजीकरण फॉर्म में केवाईसी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है।
- एनपीएस अकाउंट को खोलने के लिए केवाईसी को वेरिफाई कराने के साथ साथ वेरिफाई के लिए सभी दस्तावेजों को जमा करना आवश्यक है।
- एनपीएस अकाउंट में प्रवासी भारतीय यानी NRI भी निवेश कर सकते है।
- प्रवासी भारतीय यानी NRI द्वारा किए गए निवेश, RBI और फेमा द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं।
एनपीएस अकाउंट में निवेश (Investment In NPS Account)
एनपीएस अकाउंट में निवेश भारत के सभी नागरिक कर सकते है जिसकी उम्र 18 से 70 साल की होनी चाहिए। नेशनल पेंशन योजना या एनपीएस अकाउंट में निवेश केंद्रीय और राज्य सरकार के सभी कर्मचारी, प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारी और आम लोग इस स्कीम में आसानी से रिटायरमेंट होने पर एक बड़े फंड की राशि इकठ्ठी पेंशन के तौर पर दी जाती है।
एनपीएस अकाउंट से फायदा (Benefits Of NPS Account)
नेशनल पेंशन योजना या एनपीएस अकाउंट में निवेश करने पर खाताधारक को बहुत से लाभ यानी फायदे मिलते है जो निम्न है:–
- एनपीएस अकाउंट से पूरी निकासी पर 60 प्रतिशत की राशि पर कोई भी टैक्स नही लगता है।
- सरकारी कर्मचारियों के एनपीएस खाते की निवेश सीमा 14 प्रतिशत होती है।
- आयकर एक्ट की धारा 80 सी के तहत सब्सक्राइबर्स को एनपीएस अकाउंट में निवेश हेतु 1.5 लाख रुपए से अधिक की राशि के लिए टैक्स छूट प्राप्त हो सकती है ।
- धारा 80 सी के तहत सब्सक्राइबर्स 50 हजार रुपये से अधिक पर डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।
- Annuity के खरीदे जाने पर निवेश की गई राशि पर भी टैक्स पर पूरी तरह छूट प्राप्त होती है ।
एनपीएस अकाउंट कैसे खोले (How To Open NPS Account)
एनपीएस अकाउंट को दो तरीके से खोला जा सकता है और इसका लाभ उठाया जा सकता है। पहला प्रक्रिया है ऑफलाइन और दूसरी प्रक्रिया है ऑनलाइन जिसके माध्यम से नेशनल पेंशन योजना या एनपीएस अकाउंट को आसानी से खोला जा सकता है। तो चलिए जानते है दोनो प्रक्रिया के बारे में, जो निम्न है:–
एनपीएस अकाउंट खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया (Offline Process)
- एनपीएस अकाउंट ऑफलाइन खोलने के लिए सबसे पहले नजदीकी POP सेंटर जैसे SBI bank, ICICI Bank, HDFC Bank इत्यादि बैंक में जाए।
- अब POP सेंटर से एक सब्सक्राइबर फॉर्म ले ले और इसे केवाईसी पेपर्स के साथ जमा कर दे।
- जब खाताधारक पहली बार निवेश करता है तो PoP के माध्यम से PRAN यानी (स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या) खाताधारक को प्रदान करता है।
- PoP के माध्यम से प्राप्त संख्या और पासवर्ड की सहायता से खाते को चलाया जा सकता है और निवेश की राशि को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।
- जानकारी के लिए बता दे कि टियर 1 में शुरुआती निवेश कम से कम 500 रुपये का कर सकते है। वही टियर 2 में शुरुआती निवेश कम से कम 1 हजार रुपये का कर सकते हैं। अगर देखा जाए सालाना की तो टियर 1 खाते में कम से कम 1 हजार का और टियर 2 में 250 रुपये का कम से कम निवेश करना अनिवार्य है।
- एनपीएस अकाउंट खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए 125 रुपये का भुगतान करना होगा।
एनपीएस अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process)
- सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको Individual Category पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे पैनकार्ड का नंबर डाल देना है। नंबर डालने एक बाद आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगी उसे डाल कर वेरिफाई पर क्लिक कर देना है।
- अब Acknowledgments Number प्राप्त करने के लिए फॉर्म में मांगी हुई सभी जानकारी को भर देना होगा और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- अब किसी एक पेंशन फंड मैनेजर को सेलेक्ट करने के बाद निवेश किससे करना है उसको सेलेक्ट कर लेना है।
- सेलेक्ट करने के बाद सही नॉमिनी को भर देना है।
- अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर देना है।
- अपलोड करने के बाद अब आप जिस भी टियर के तहत शुरुआती निवेश करना चाहते है कर सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि टियर 1 में शुरुआती निवेश कम से कम 500 रुपये का कर सकते है। वही टियर 2 में शुरुआती निवेश कम से कम 1 हजार रुपये का कर सकते हैं। ये करना अनिवार्य है।
- अब इसके बाद आपको एक PRAN यानी (स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या) मिल जायेगी। जिसके माध्यम से आप आसानी से एनपीएस अकाउंट में लॉगिन हो सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
NCS Portal Kya Hai
PMS Fund Kya Hai
डीबीटीएल फंड क्या है
Neftinward Kya Hai
जन समर्थ क्या है
NPS Account Kya Hota Hai निष्कर्ष:
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में एनपीएस अकाउंट क्या होता है ( NPS Account Kya Hota Hai ), इसके क्या फायदे है, NPS Account कैसे खोले इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।
FAQs
प्रश्न: एनपीएस अकाउंट क्या है?
उत्तर: एनपीएस अकाउंट सरकार द्वारा प्रायोजित पेंशन खाता है। एनपीएस दीर्घकालीन यानी लंबी अवधि का निवेश खाता होता है। कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम होने के कारण NPS में निवेश करने पर खाताधारक के रिटायरमेंट होने पर एक बड़े फंड की राशि इकठ्ठी खाताधारक को दी जाती है।
प्रश्न: NPS खाता कौन खोल सकता है?
उत्तर: एनपीएस में भारत का कोई भी नागरिक निवेश या खाता खोल कर सकता है।
प्रश्न: एनपीएस के क्या फायदे हैं?
उत्तर: एनपीएस अकाउंट से पूरी निकासी पर 60 प्रतिशत की राशि पर कोई भी टैक्स नही लगता है।