वॉटरप्रूफ अप्रॉन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें । Waterproof Apron Making Business Plan In Hindi, कच्चा माल, लाइसेंस, मशीनरी, आवश्यक जगह, लाभ, कुल लागत (Raw Material, License, Machinery, Required Space, Profit Margin, Total Investment)
आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस की जिसे घर से शुरू कर लाखों रुपए तक कमाया जा सकता है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो मेडिकल, स्कूल, खाने पीने के समान बनाने या फिर साफ सफाई करते वक्त इसका इस्तेमाल किया जाता है। जी हां.. हम बात कर रहे है वॉटरप्रूफ अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के बारे में। जिसका व्यवसाय शुरू कर आप लाखों रुपए कमा सकते है।
तो चलिए जानते है अप्रॉन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे How To Start Waterproof Apron Making Business Plan In Hindi कच्चा माल, लाइसेंस, मशीनरी, आवश्यक जगह, लाभ और इसमें लगने वाले कुल लागत की पूरी जानकारी आज हम इस लेख में देने जा रहे है। इसलिए इसे अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें।
वॉटरप्रूफ अप्रॉन बनाने के व्यवसाय का मार्केट में मांग
इस व्यवसाय शुरू करना आपके लिए मुनाफे का सौदा होगा। क्योंकि इस व्यवसाय की मार्केट में मांग बहुत ज्यादा है। स्कूल, किचन, शेफ, मेडिकल आदि जगहों में अप्रॉन की आवश्यकता पड़ती है। इसे धोना या साफ करना काफी आसान होता है। बार बार धुलाई से भी यह जल्दी खराब भी नही होते है।
इसमें लैमिनेटेड फैब्रिक की वजह से पानी और कई तरह के लिक्विड इसमें आर पार नहीं हो पाते क्योंकि इसमें लैमिनेटेड फैब्रिक लगा होता है जो 100% वॉटरप्रूफ होता है। जिसकी मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है। जो कभी भी कम नहीं होती है, बल्कि और बढ़ती जा रही है। इस व्यवसाय में आपको कंपीटीशन भी कम ही देखने को मिलता है।
अप्रॉन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
अप्रॉन का इस्तेमाल आज के दौर में हर जगह देखने को मिल रहा है। चाहे वो स्कूल का अप्रॉन हो, किचन में खाना बनाते समय, साफ सफाई कर्मचारी हो या फिर मेडिकल में ऑपरेशन के वक्त, अप्रॉन का इस्तेमाल होता आपको हर जगह दिखाई पड़ ही जाता है। ऐसे में अगर आप अप्रॉन बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए लाभप्रद साबित होगा।
अप्रॉन कई तरह के होते है। लेकिन वॉटरप्रूफ अप्रॉन की मार्केट में बहुत ज्यादा मांग है क्योंकि वॉटरप्रूफ अप्रॉन का इस्तेमाल लोग ज्यादा करते है। इस व्यवसाय को शुरू करना काफी आसान इसे आप घर से ही शुरू कर सकते है। अगर आपके पास लागत कम है तो भी इसे आप कम में भी अपने व्यवसाय शुरू कर सकते है। जैसे जैसे आपकी कमाई या मुनाफा बढ़ता है, वैसे वैसे आप भी अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है।
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल
वॉटरप्रूफ अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के लिए आपको कुछ आवश्यक कच्चे माल की जरूरत पड़ती है। जो कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है–
- टेरी लैमिनेटेड फैब्रिक शीट्स रोल (100% वॉटरप्रूफ) (Terry Laminated Fabric Roll )
- स्ट्रिप्स कपड़ा (Strips Cloth)
- कैंची (Scissor)
- धागा (Thread)
- हुक (Hook)
कहां से खरीदे: वॉटरप्रूप अप्रॉन बनाने के व्यवसाय को शुरु करने के लिए कच्चा माल की आवश्यकता पड़ती है। इस व्यवसाय के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Indiamart, Alibaba, Amozone, इत्यादि से अच्छे दामों में खरीद सकते है। इसे आप थोक मार्केट से भी खरीद सकते है। वहां आपको सस्ते दाम में इस व्यवसाय के लिए सभी कच्चा आसानी से मिल सकती है।
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के लिए किसी खास मशीन की जरूरत नही पड़ती आप किसी दर्जी को काम में रख कर उससे हाथो से भी कैंची की मदद से कपड़ो की कटाई कर सकते है। लेकिन बिजनेस के शुरुवात में आप अपने प्रोडक्ट को धीरे धीरे बनवा सकते है। इससे आपको ज्यादा मुनाफा हासिल नहीं होता है।
वही अगर आप मशीनों का इस्तेमाल कर अपने व्यवसाय को शुरू करते है तो इससे आपके प्रोडक्ट का उत्पादन ज्यादा मात्रा में होगा और आपकी कमाई भी अच्छी होगी।
इस व्यवसाय में अगर मशीनों की बात करें तो इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कटिंग मशीन और सिलाई मशीन की आवश्यकता पड़ती है। मशीन जितना ऑटोमैटिक होगा आपके प्रोडक्ट का प्रोडक्शन उतना ही ज्यादा होगा।
कहां से खरीदे: वॉटरप्रूफ अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनों को आप ऑनलाइन वेबसाइटों जैसे Amazon, Alibaba, Indiamart इत्यादि जगहों से आप खरीद सकते है। या फिर व्होलसेल मार्केट में आप सस्ते दामों में इसे खरीद सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें (How To Start Rangoli Business In Hindi)
- पेपर बैग बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें । How To Start Paper Bag Making Business In Hindi
- पेपर कप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | Start Paper Cup Making Business In Hindi
अप्रॉन बनाने की प्रक्रिया (Process)
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय को शुरू करना बहुत आसान है। इसमें कपड़ा सिलने वाले दर्जी या घर में सिलाई करने वाली औरतों को इस व्यवसाय में काम के लिए रखा जा सकता है। इसमें किसी खास ट्रेनिंग की जरूरत नही होती है। कोई भी सिलाई करने में रुचि रखने वाला व्यक्ति इस अप्रॉन को आसानी से बना सकता है तो चलिए जानते है अप्रॉन बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में–
- सबसे पहले टेरी लैमिनेटेड फैब्रिक रोल शीट्स को अच्छी तरह से सेट किया जाता है।
- अब अपने प्रोडक्ट के डिमांड के अनुसार उसे कटिंग मशीन की सहायता से एक साथ 20 शीट्स या उससे अधिक को एक साथ एक आकार में कटिंग कर लिया जाता है।
- अब प्रोडक्ट के आकार अनुसार उसपे काटने के लिए निशान बनाया जाता है जिससे कि अप्रॉन को एक आकार मिल पाएं।
- अब बनाएं गए निशान की सहायता से एक साथ 20 शीट्स को एक साथ आकर दे के काटा जाता है।
- अब अलग अलग रंग के अप्रॉन को इसी तरह अपने डिमांड के अनुसार काट कर बंडल के रूप में तैयार कर लिया जाता है।
- अप्रॉन में स्ट्रिप्स को उसके किनारे किनारे लगा के सिला जाता है और फिटिंग के लिए हुक का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे की स्ट्रिप्स की लंबाई को छोटा बड़ा किया जा सकें।
- अप्रॉन में स्ट्रिप्स लगाने के लिए हम सिलाई मशीन की सहायता से सबसे पहले उसमे स्ट्रिप को पूरी तरह से फिट करते है।
- अब स्ट्रिप को अप्रॉन में अच्छे से सिल लेते है। सिलाई करने के बाद हुक को स्ट्रिप में अच्छे से सेट किया जाता है।
इस प्रकार अप्रॉन पूरी तरह से तैयार हो जाता है और उसे अच्छी तरह पैक करके मार्केट में बेचा जा सकता है।
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय में लाभ
इस व्यवसाय में कोई दो राय नहीं है कि यह ज्यादा मुनाफा वाला व्यवसाय है या नही। इसकी बढ़ती मांग और ज्यादा खपत के कारण इस व्यवसाय को शुरू करना काफी ज्यादा लाभकारी है। आप इस व्यवसाय को घर से शुरू कर के बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हो। इस व्यवसाय में अगर लाभ की बात करे तो आपको हर एक अप्रॉन में 100 से 150 रुपए का प्रॉफिट मार्जिन की कमाई हो सकती है।
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह
इस व्यवसाय के लिए किसी आवश्यक जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि इस बिजनेस को घर से प्रारंभ किया जा सकता है। इस व्यवसाय के लिए बस घर जितना ही जगह चाहिए होता है। जहां आप कच्चा माल, मशीनरी और तैयार माल को रखा जा सकता है।
अतः इस व्यवसाय को शुरू करने हेतु किसी आवश्यक जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। आप व्यवसाय को शुरू करने के लिए 2,3 दर्जी को रखा जा सकता है। जिससे की वो अप्रॉन की सिलाई और कटाई अच्छी तरह से कर सकें।
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस
इस व्यवसाय में अगर बात करे लाइसेंस की तो इस अप्रॉन बनाने के व्यवसाय में किसी भी लाइसेंस की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि यह व्यवसाय पूरी तरह से घर से शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुद का शॉप खोलना चाहते है तो आपको अपने दुकान का पंजीकरण करवाना होगा और साथ ही जीएसटी के पंजीकरण के साथ अपने व्यवसाय को आप बिना किसी रुकावट के शुरू कर पाएंगे।
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाले कुल लागत की आवश्यकता पड़ती है। अगर बात करे इस व्यवसाय में होने कुल खर्च की तो आपको 15000 से 25000 में 100 मीटर टेरी लैमिनेटेड फैब्रिक रोल शीट्स मिल जायेगे और 600 से 700 रुपए में 40 पीस हुक आपको मार्केट में आसानी से प्राप्त हो जाते है। अब यह पूरी तरह से आप पर तय करता है कि आप किस स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है।
यानी आप अच्छा खासा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो 40000 से 50000 में पूरा कच्चा माल का खर्च आ जाता है। जिसमें टेरी लैमिनेटेड फैब्रिक रोल शीट्स, हुक, धागा, स्ट्रिप्स कपड़ा समलित है। अगर मशीनों की कीमत की बात करें तो सिलाई मशीन की कीमत 5000 से 20000 तक की हो सकती है और 24000 रुपए में कटिंग मशीन आ जाती है।
अब यह आप पर निर्भर करती है कि आप कौन सी सिलाई मशीन का उपयोग करते है क्योंकि मार्केट में हर तरह के वैरायटी वाले मशीन आपको आसानी से मिल जाती है।
इस व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत 1 लाख तक लग सकती है। जिसमें मजदूरी, बिजली खर्च, पैकिंग, इत्यादि का खर्च भी समलित है। अगर आप व्यवसाय बहुत छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है तो इस व्यवसाय को कम से कम 10000 रुपए तक के लागत में भी इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है।
अप्रॉन बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग
किसी भी व्यवसाय के वृद्धि या प्रगति के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि आज के दौर में सभी व्यवसाय में कंपीटीशन काफी बढ़ गया है। इसलिए आपको भी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आपको आपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना चाहिए। उसके लिए आपको कपड़े के छोटे बड़े दुकान में अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता को दिखाना चाहिए। अपने प्रोडक्ट की ज्यादा खपत के लिए शुरुवात में आपको औरों से कम रेट में अपने प्रोडक्ट सेल करना होगा।
इसके अलावा आप सुपर मार्केट, माल इत्यादि में जा कर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है। आप ऑनलाइन वेबसाइटों में भी अपने प्रोडक्ट को अच्छे दामों में बेच सकते हो। आप सोशल मीडिया की मदद से भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो। इस प्रकार आप कई तरीकों से अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर इस व्यवसाय से अधिक पैसे कमा सकते हो।
इन्हें भी जाने:
मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi