Reet Level 2 Kya Hai – शैक्षिक योग्यता, सैलरी, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया

जैसे कि आप सबको पता है, की किसी भी नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको किसी ना किसी तरह की परीक्षा या किसी भी इंटरव्यू से होकर गुजरना होता है। ऐसे ही राजस्थान सरकार ने भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा और इंटरव्यू रखा है।

Reet Level 2 Kya Hai - शैक्षिक योग्यता, सैलरी, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया

जिसको पास करने वालों को ही नौकरी मिलती है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही परीक्षा के बारे में जानकारी देंगे। जिस परीक्षा को पास करने के बाद आप राजस्थान सरकार में सरकारी नौकरी में अध्यापक के पद पर कार्य कर सकते है।

इस परीक्षा का नाम “रीट लेवल- 2” है। Reet Level 2 Kya Hai, Reet Level 2 के लिए तैयारी कैसे करें, रीट लेवल- 2 परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा?, रीट लेवल- 2 की परीक्षा को पास करने के बाद सैलरी क्या मिलेगी? इन सब की जानकारी आज हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं। तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और रीट एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करे

Reet Level 2 Kya Hai

रीट लेवल- 2 एक प्रकार की परीक्षा होती है। जिसे पास करने के बाद कोई भी अध्यापक की नौकरी पाने के लिए पात्र बन जाता है। यह एग्जाम राजस्थान सरकार के अंदर आने वाले शिक्षा बोर्ड प्रणाली के द्वारा लिया जाता है। जिसे हम “Rajasthan Eligibility Examination for Teacher” कहते है।

रीट में, रीट लेवल- 1 और रीट लेवल- 2 के एग्जाम होते हैं। रीट लेवल- 1 का एग्जाम जिन उम्मीदवारों ने पास किया होता है। वह कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र माने जाते हैं। इसी तरह रीट लेवल-2 का एग्जाम को जो उम्मीदवार पास कर लेते हैं। वह प्राइमरी क्लास से ऊपर यानी कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ाने के लिए पत्र बन जाते हैं।

इसीलिए हम आसान भाषा में कह सकते है, कि अगर किसी भी व्यक्ति या महिला को राजस्थान में सरकारी अध्यापक की नौकरी प्राप्त करनी है और कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को स्कूल में पढ़ाना है। तो उसके लिए उन्हें रीट लेवल- 1 और रीट लेवल- 2 की परीक्षा को पास करना होता है।

Reet Level 2 के लिए परीक्षा तैयारी कैसे करे

अगर आप भी रीट लेवल- 2 का एग्जाम देना चाहते हैं। तो आप सबको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके बाद आप अपने रीट लेवल- 2 की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। जिसका उल्लेख हम नीचे विस्तार से करेंगे,

रीट लेवल- 2 की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको अपने आप को अपडेट रखना होगा। इसके साथ ही आपको निरंतर अखबार और सरकार से संबंधित अन्य विषयों की जानकारी को भी हासिल करना होगा।

आपको पढ़ाई से संबंधित विषयों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। जैसे कि पर्यावरण, गणित, हिंदी, इंग्लिश, समाजिक इत्यादि इन विषयों की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

इसके अलावा पिछले सालो के रीट लेवल-2 के जितने भी पेपर हुए है। आपको उन सब पेपरों की अच्छे से स्टडी करनी चाहिए। ताकि आपकी नॉलेज बड़े। इसके अलावा आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित विषय को पढ़ना चाहिए और परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करनी चाहिए।

Reet Level 2 के लिए शैक्षिक योग्यता

रीट लेवल- 2 की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शिक्षा से संबधित योग्यता का होना अनिवार्य है। जिसके बारे में हम नीचे बताएंगे।

  • रीट की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास GRADUATION और B.ED से संबंधित डिग्री होना चाहिए।
  • इसके अलावा अगर उम्मीदवार के पास BSTC, GRADUATION, B.ED की तीनों डिग्रियां हो। तो वह रीट लेवल- 1 और रीट लेवल- 2 दोनों की परीक्षाएं दे सकता है।

रीट लेवल- 2 के लिए आवेदन शुल्क

रीट लेवल- 2 की परीक्षा शुल्क फीस क्या रहती है। उसके बारे में हम नीचे विस्तार से बताएंगे।

  • रीट लेवल- 1 की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को ₹550 देने होते हैं।
  • रीट लेवल- 2 के नये उम्मीदवारों के लिए शुल्क फीस ₹750 निर्धारित की गई है।
  • यह फीस शुल्क सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के लिए मौके के अनुसार शुल्क फीस में छूट का प्रावधान है।

Reet Level 2 के लिए एग्जाम पैटर्न

रीट लेवल- 2 का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार रहने वाला है। जिसके बारे में हम नीचे बताने जा रहे है। रीट लेवल- 2 के अंतर्गत होने वाले पेपर में आपसे 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसका उल्लेख हम नीचे करेंगे

  • पर्यावरण शिक्षा से संबंधित आपसे 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • बाल विकास और शिक्षा से संबंधित आपसे 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लैंग्वेज- 1 और लैंग्वेज- 2 में आपसे अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, पंजाबी, हिंदी और संस्कृति से संबंधित भाषा से कुल 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • साइंस, सोशल साइंस और गणित से संबधित किसी एक विषय के चुनाव करने के उपरांत आपसे उसी विषय के ऊपर 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस तरह आपसे रीट लेवल- 2 के पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए आपको 150 अंक मिलेंगे। यह प्रश्न आपको 2 घंटे 30 मिनट के अंदर पूरे करने होते है।

Reet Level 2 में पास होकर नौकरी प्राप्त करने वालो की सैलरी

Reet Level 2 की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी स्कूल में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को बतौर अध्यापक पढ़ाने का मौका मिलता है या कहें की वह सरकारी स्कूल में अध्यापक की नौकरी को प्राप्त कर लेते है।

Reet Level 2 से प्राप्त हुई अध्यापक की नौकरी के लिए सैलरी ग्रेड पे के अनुसार ₹4,800 हो सकती है। जिसमें अन्य प्रकार के भत्तो को जोड़कर न्यूनतम सैलरी ₹23,700 से शुरू होकर ₹44,300 तक मिलती है।

Reet Level 2 एग्जाम फॉर्म के लिए दस्तावेज

Reet Level 2 एग्जाम फॉर्म को भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की अवश्यकता होती है। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • उम्मीदवार का शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड संख्या नंबर
  • पासपोर्ट साइज खुद का फोटो
  • कोरे कागज पर किए गए हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी संख्या नंबर इत्यादि

Reet Level 2 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे

जो भी उम्मीदवार रीट लेवल- 2 का एग्जाम देना चाहते हैं। वह अपने आवेदन फॉर्म को हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए आसानी से भर सकते हैं। जिसका विस्तार पूर्वक वर्णन हम नीचे करेंगे।

रीट लेवल- 2 के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान की रीट एग्जाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे। जहां पर आपको रीट लेवल- 2 एग्जाम का लिंक दिखाई देगा। आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे। इन ऑप्शन में से आपको “Fill Application Form” वाले लिंक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने रीट लेवल- 2 एप्लीकेशन फॉर्म पूरा खुलकर आ जाएगा।
अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर भर देना है। और फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी के विवरण को सही रूप से भर देना है। जैसे कि उम्मीदवार का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर इत्यादि प्रकार दस्तावेज की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

इसके बाद आपको अपनी फीस शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड पर ही कर देना है।
अब एक बार अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लेना है। अगर आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई कमी दिखाई देता है। तो आप उसे तुरंत ठीक कर सकते हैं और अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट या प्रोसीड कर देना है।

अब आपको एक रसीद प्राप्त होगी। जिसका आपको प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सबूत के तौर पर सुरक्षित रख लेना है। इस तरह आप Reet Level – 2 के फॉर्म को सफलतापूर्वक भर सकते है।

Reet Level 2 Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में Reet Level 2 Kya Hai, Reet Level 2 के लिए तैयारी कैसे करें, रीट लेवल- 2 परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा?, रीट लेवल- 2 की परीक्षा को पास करने के बाद सैलरी क्या मिलेगी? इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई।

अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।