विशेषीकृत पत्रकारिता क्या है – विशेषीकृत पत्रकारिता का महत्व और प्रकार

दोस्तो अपने बहुत प्रकार की पत्रकारिता के बारे में सुना होगा और अखबारों या फिर चैनलों के माध्यम से ऐसी न्यूज़ को भी देखा होगा। लेकिन आज हम आपके सामने या कहें इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी पत्रकारिता से जुड़ी हुए चरण का उल्लेख करेंगे। जिसे हम विशेषीकृत पत्रकारिता कहते हैं।

विशेषीकृत पत्रकारिता क्या है, विशेषीकृत पत्रकारिता को क्यों महत्व दिया जाता है, विशेषीकृत पत्रकारिता के प्रकार के संदर्भ में पूरी जानकारी देने का प्रयास हम अपने इस आर्टिकल में आपको देंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और विशेषकृत पत्रकारिता के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Visheshkrit Patrakarita Kya Hai

विशेषीकृत पत्रकारिता क्या है (Visheshkrit Patrakarita In Hindi)

विशेषकृति पत्रकारिता एक ऐसी पत्रकारिता होती है। जिस में विशेष मुद्दों को लेकर पत्रकारिता की जाती है। उसे हम विशेषीकृत पत्रकारिता के रूप में देखते हैं। जैसे कि किसी विशेष मुद्दे के ऊपर गहन चर्चा हो। उदाहरण के लिये जैसे की CAA, तीन तलाक का मुद्दा, 370 धारा का मुद्दा इत्यादि प्रकार के मुद्दे। इन सब पर हर तरफ गहन चर्चा होती रही है।

एक पार्टिकुलर मुद्दे को उठाकर उस पर टी.वी चैनल वाले पूरी डिबेट करते हैं। जिससे वह अपने मुद्दे से भटकते नहीं है मतलब वह किसी एक ही मुद्दे पर बातचीत करते रहते हैं। ऐसे मुद्दों को हम या कहें ऐसी पत्रकारिता को विशेषकृत पत्रकारिता की श्रेणी में रखते हैं या वह विशेषीकृत पत्रकारिता होती है।

विशेषीकृत पत्रकारिता को क्यों महत्व दिया जाता है

विशेषीकृत पत्रकारिता इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि विशेषीकृत पत्रिका के माध्यम से किसी भी विषय के तहत पत्रकारिता करते हुए उस विषय की तह तक जाना और उस के संदर्भ में उस से जुड़े हुए तथ्यों को उजागर करके आम मानस के सामने लाना। ताकि जनता को उन मुद्दों के ऊपर से चर्चा करवाई जाये। इसीलिए विशेषीकृत पत्रिका को विशेष रूप से मुद्दों के ऊपर स्पष्टीकरण करने के लिए महत्व दिया जाता है।

विशेषीकृत पत्रकारिता के प्रकार

विशेषीकृत पत्रकारिता के कुछ ऐसे प्रकार हैं या कह सकते हैं हम अलग-अलग मुद्दों पर या अलग-अलग जगत पर पत्रकारिता के रूप में उन्हें एक प्रकार माना जाता है। जिनके विषय को समझते हुए उन पर पत्रकारिता करना आसान हो जाता है। अगर आप उन विषयों के बारे में गहनता से सोच विचारकर या समझ की परख नहीं रखते हैं। तो उन विषयों पर पत्रकारिता करना बेहद ही मुश्किल होता है। ऐसे ही कुछ पत्रकारिता के क्षेत्र हैं। जिनका हम नीचे वर्णन करेंगे–

संसदीय पत्रकारिता, आर्थिक पत्रकारिता, अपराध पत्रकारिता, न्यायालय पत्रकारिता, खेल पत्रकारिता, फैशन फ़िल्म पत्रकारिता तथा विज्ञान और विकास पत्रकारिता।

संसदीय पत्रकारिता

इस प्रकार की पत्रकारिता में हम संसद के बारे में जानकारी को लिखते हैं। जिसमें हमने संसदीय क्षेत्र को विशेषीकृत पत्रकारिता हुए, तथ्यों के साथ लिखकर सही गलत की पहचान करते हुए, सबूतों के प्रमाण पर उजागर करते हुए प्रश्नों को उठाते हैं और जनता के समक्ष रखते हैं।

आर्थिक पत्रकारिता

इस तरह की पत्रकारिता करने वालों को आर्थिक पत्रिका के अंतर्गत आर्थिक मुद्दों से जुड़े हुए विषय को उठाना होता है। जिसमें हमारी आंतरिक आर्थिक स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्रा स्थिति क्या है? इन सब से जुड़े हुए प्रश्न होते हैं। जिनका सवाल और जवाब न्यूज़ एंकर हमेशा टेलीविजन पर तथ्यों के आधार पर करते रहते हैं।

अपराध पत्रकारिता

इस तरह की पत्रकारिता में हमेशा अपराध से जुड़े हुए मुद्दों को ही पाया जाता है। जैसे कि कोई रेपिस्ट हो या कोई मर्डर स्टोरी हो या फिर कोई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो। तब न्यूज़ एंकर या कहें न्यूज़ चलाने वाले इनमें से एक विषय के ऊपर न्यूज़ चलाते हैं। जिसे हम अपराधिक पत्रकारिता की श्रेणी में रखते हैं।

न्यायालय पत्रकारिता

इस तरह की पत्रकारिता करने वालों को न्यायपालिका से संबंधित न्यूज़ का विवरण देना होता है। जैसे कि न्यायपालिका के अंदर किसी खास केस का निर्णय आने वाला हो या न्यायपालिका ने सरकार को फटकार लगाई हो या न्यायपालिका ने किसी खास मुद्दे पर अपनी राय दी हो।

अब इस तरह की न्यूज़ टी.वी चैनलों पर आकर्षण का केंद्र बन जाती है और उन्हें न्यूज़ चैनल अपने न्यूज़ में हेडिंग के रूप में चलाते हैं या अपने किसी भी न्यूज़ को रोक कर इस न्यूज़ को पहले चलाते हैं। इस तरह की न्यूज़ जो न्यायपालिका से जुड़ी हो उसे अपने नगरपालिका पत्रकारिता कहते हैं।

खेल पत्रकारिता

खेल पत्रकारिता के अंदर खेल से जुड़े हुए न्यूज़ का विवरण होता है। जिसमें किसी भी खिलाड़ी का पूर्ण रूप से विवरण होता है। जैसे कि किस खिलाड़ी ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया? कौन सा खिलाड़ी टॉप पर चल रहा है? विश्व का कौन सा खिलाड़ी टॉप के रैंकिंग पर है? पहले 10 रैंकिंग में कौन-कौन से खिलाड़ी है? अगर कोई मैच चल रहा है तो उस मैच में कौन सा देश विजेता हुआ? इस तरह की पत्रकारिता करने वाले को हम खेल पत्रकारिता की श्रेणी में रखते हैं।

फैशन फ़िल्म पत्रकारिता

कुछ ऐसी न्यूज़ भी होती है। जो फैशन और फिल्म जगत से होती है। इन पर भी पत्रकारिता की जाती है और उनसे जुड़े हुए सभी प्रकार के न्यूज़ को टी.वी चैनल के माध्यम से और समाचार पत्र के माध्यम से दिखाया जाता है। जिसमें न्यूज़ को कवर करने वाले संवाददाता उसका पूरा विवरण देते हैं।

विज्ञान और विकास पत्रकारिता

ऐसी खबर या कहे पत्रकारिता जिसका संबंध विज्ञान और विकास जगत से हो। उन न्यूज को हम विज्ञान और विकास पत्रकारिता से जोड़कर देखते हैं। जिसके अंदर विज्ञान के क्षेत्र में क्या नया हुआ है और विकास के क्षेत्र में क्या प्रकृति हुई है? इस तरह की खबरों को भी टी.वी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाता है। जिसे हमारे समक्ष एक खास न्यूज़ के तहत स्टोरी बनाकर न्यूज़ एंकर पेश करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

विशेषीकृत पत्रकारिता क्या है निष्कर्ष

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में विशेषीकृत पत्रकारिता क्या है, विशेषीकृत पत्रकारिता को क्यों महत्व दिया जाता है, विशेषीकृत पत्रकारिता के प्रकार इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: विशेषीकृत पत्रकारिता से आपका क्या अभिप्राय है?

उत्तर: विशेषकृति पत्रकारिता एक ऐसी पत्रकारिता होती है। जिस में विशेष मुद्दों को लेकर पत्रकारिता की जाती है। उसे हम विशेषीकृत पत्रकारिता के रूप में देखते हैं।

प्रश्न: विशेषीकृत पत्रकारिता को क्यों महत्व दिया जाता है?

उत्तर: विशेषीकृत पत्रिका के माध्यम से किसी भी विषय के तहत पत्रकारिता करते हुए। उस विषय की तह तक जाना और उस के संदर्भ में उस से जुड़े हुए तथ्यों को उजागर करके आम मानस के सामने लाना।

प्रश्न: विशेषीकृत पत्रकारिता के प्रकार क्या है?

उत्तर: संसदीय पत्रकारिता, आर्थिक पत्रकारिता, अपराध पत्रकारिता, न्यायालय पत्रकारिता, खेल पत्रकारिता, फैशन फ़िल्म पत्रकारिता तथा विज्ञान और विकास पत्रकारिता।